जन प्रहरी पर मकान खरीदना बेचना, टू व्हीलर फोर व्हीलर खरीदना बेचना, मकान किराए से देना एवं लेना , जन्म दिवस एवं शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं निशुल्क लगाई जाएगी हमें whatsapp करें विनोद गोठवाल 9827005725


Home    About Us    Privacy Policy    Contact Us    News Publisher
शासकीय जमीनों के संरक्षण का अभियान राजस्‍व टीम ने रामपुरा के मान्या खेड़ी में 0.50 हेक्‍टेयर शासकीय जमीन से हटाया अवैध अतिक्रमण तीस लाख रुपए मूल्य की जमीन अतिक्रमण मुक्त
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
16/07/2025
नीमच कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में नीमच जिले में राजस्‍व विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा शासकीय जमीनों के सरंक्षण एवं अवैध अतिक्...
पूरा पढ़िए
16/07/2025
नीमच कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में नीमच जिले में राजस्‍व विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा शासकीय जमीनों के सरंक्षण एवं अवैध अतिक्रमण हटाने के अभियान के तहत एसडीएम मनासा श्री पवन बारिया के निर्देशन में राजस्‍व विभाग की टीम ने शुक्रवार को ग्राम मान्यखेड़ी में शासकीय जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाकर, 30 लाख रुपए मूल्य की शासकीय जमीन का अवैध कब्‍जे से मुक्‍त करवाया हैं। एसडीएम पवन बारिया ने बताया, कि तहसीलदार रामपुरा मृगेन्‍द्र सिसोदया एवं राजस्‍व विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से मंगलवार को ग्राम मान्याखेड़ी में जे.सी.बी. की सहायता से लगभग 0.50 हैक्टेयर शासकीय जमीन पर कुछ ग्रामीणों द्वारा मिट्टी डालकर, बाड़ा बनाकर, अवैध कब्‍जा कर रखा था, जिसे हटा दिया गया हैं। अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन का मूल्य लगभग 30 लाख रुपए है। ... Read Less
जिले में 13 सितम्बर, शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
16/07/2025
नीमच जिला मुख्यालय नीमच तथा तहसील मुख्यालय मनासा, जावद एवं रामपुरा न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशान...
पूरा पढ़िए
16/07/2025
नीमच जिला मुख्यालय नीमच तथा तहसील मुख्यालय मनासा, जावद एवं रामपुरा न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार वर्ष 2025 की तीसरी नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 सितम्बर, 2025 शनिवार को किया जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री वीरेन्द्र सिंह राजपुत के मार्गदर्शन में आयोजित इस नेशनल लोक अदालत में नीमच, मनासा, जावद एवं रामपुरा के न्यायालयों में विचाराधीन समझौता योग्य समस्त दाण्डिक, सिविल, विविध, मोटर दुर्घटना दावा, विद्युत अधिनियम, नगरपालिका, नगर पंचायतों, श्रम, बैंक, इत्यादि के प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह और समझौते से किया जायेगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सुश्री शोभना मीना ने पक्षकारों से आग्रह है, कि उपरोक्त श्रेणी के समझौता योग्य प्रकरणों का निराकरण नेशनल लोक अदालत के माध्यम से कराने हेतु अपने अभिभाषकों से सम्पर्क करें व सम्बन्धित कार्यालयों में सहमति प्रस्तुत करें। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
जिले में अब तक औसत 376.7 मि.मी. वर्षा दर्ज
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
16/07/2025
नीमच जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक औसत  376.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में औसत 240 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।
    अधीक्षक भू-...
पूरा पढ़िए
16/07/2025
नीमच जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक औसत  376.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में औसत 240 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।
    अधीक्षक भू-अभिलेख नीमच से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार जिले में एक जुन से इस वर्ष अब तक नीमच में 330.5 मि.मी., जावद में 433 मि.मी., सिंगोली में 479.4 मि.मी. एवं मनासा में 246 मि.मी.वर्षा दर्ज की गई हैं। जबकि गत वर्ष इस अवधि में नीमच में 240 मि.मी.जावद में 239 मि.मी.एवं मनासा में 241 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई हैं।
    जिले में 16  जुलाई 2025 को प्रात: 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में औसत 4.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में सिंगोली में 18.3 मि‍.मी. वर्षा दर्ज की गई है। नीमच जावद एवं मनासा में कोई वर्षा दर्ज नही हुई हैं।  ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
संयुक्त संचालक मेहरा ने की नीमच में विभागीय समीक्षा
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
16/07/2025
नीमच मंगलवार को संभागीय संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास उज्‍जैन राजेश मेहरा ने नीमच जिले में परियोजना अधिकारी एवं ब्लॉक समन्वयको की बैठक ...
पूरा पढ़िए
16/07/2025
नीमच मंगलवार को संभागीय संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास उज्‍जैन राजेश मेहरा ने नीमच जिले में परियोजना अधिकारी एवं ब्लॉक समन्वयको की बैठक में विभागीय समीक्षा। बैठक में संयुक्त संचालक राजेश मेहरा ने एफ.आर.एस.,ई-केवाइसी,फेस मेंचिग,शारीरिक माप दिवस आयोजन, सह वास्तविक प्रविष्टि, सैम, मेम चिन्हांकन, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना,मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना,पोषण पुनर्वास केंद्र, पंख अभियान तथा अन्य बिन्‍दुओं पर समीक्षा कर आवश्यक निर्देश बैठक में कार्यक्रम अधिकारी म.बा.वि.सुश्री अंकिता पंड्या, परियोजना अधिकारी श्रीमती कविता चौहान, जिला समन्वयक नितेश दुबे,जिला परियोजना सहायक महेश कारपेंटर, अधीक्षक सुभाष गवई, प्रभारी परियोजना अधिकारी संजय मसानिया, श्रीमती आभा पाटीदार,श्रीमती दीपिका नामदेव,श्रीमती सपना बैरागी सहित सभी छह: परियोजनाओं के ब्लॉक समन्वयक उपस्थित थे। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
51 ग्राम एम.डी. मोली पाउडर जप्त , 2 आरोपी गिरफतार
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
16/07/2025
विनोद गोठवाल(जन प्रहरी मालवा मेवाड़ न्यूज)
चित्तौड़गढ़, जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि अवैध मार्दक पदार्थों की धरपकड अभियान के तह...
पूरा पढ़िए
16/07/2025
विनोद गोठवाल(जन प्रहरी मालवा मेवाड़ न्यूज)
चित्तौड़गढ़, जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि अवैध मार्दक पदार्थों की धरपकड अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह व डीएसपी गंगरार प्रभूलाल कुमावत वृत्ताधिकारी के निर्देशानुसार थानाधिकारी डी पी दाधिच मय टीम द्वारा दौराने नाकाबन्दी के यात्री परिवहन बसो कि चैकिंग के दौरान दो व्यक्तियो को गिरफतार कर उनके कब्जे से 51 ग्राम एमडी (मोली पाउडर) जप्त किया जाकर प्रकरण दर्ज अग्रीम अनुसन्धान जारी है।
गिरफ्तार आरोपी :-
1. सुनिल डुडी पिता ओमप्रकाश डुडी निवासी कुम्हारो का मोहल्ला गंगाशहर थाना गंगाशहर जिला बीकानेर
2. दिनेश पिता रामलाल जाट निवासी कुम्हारो का मोहल्ला गंगाशहर थाना गंगाशहर जिला बीकानेर
पुलिस टीमः-
डी. पी. दाधिच थानाधिकारी , एएसआई शिवलाल ,कानि रामहंस, श्योपत, नन्दराम, चालक भैरू लाल... Read Less
महिला वकील रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त के हत्थे चढ़ी
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
16/07/2025
विनोद गोठवाल (जन प्रहरी मालवा मेवाड़ न्यूज़)
जबलपुर लोकायुक्त ने कार्यवाही करते हुए एक महिला वकील को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है पुलिस ...
पूरा पढ़िए
16/07/2025
विनोद गोठवाल (जन प्रहरी मालवा मेवाड़ न्यूज़)
जबलपुर लोकायुक्त ने कार्यवाही करते हुए एक महिला वकील को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश पर जबलपुर लोकायुक्त इकाई की ट्रेप कार्यवाही :-
आवेदक - बिहारी लाल रजक पिता स्वर्गीय नर्मदा प्रसाद रजक निवासी सिविल लाइन जबलपुर आरोपी- श्रीमती कुक्कू दत्त पिता स्वर्गीय डी .दत्त उम्र 59 वर्ष पद - अतिरिक्त लोकअभियोजक ,कार्यालय अतिरिक्त लोक अभियोजक जिला न्यायालय जिला जबलपुर घटना दिनांक--15-07-2025 घटनास्थल- आरोपिया का घर सिविल लाइंस जबलपुर रिश्वत राशि- ₹15000/- विवरण . आवेदक ने वर्ष 2022 में अपराध पंजीकृत करवाया था जिसका विचारण पूर्ण होकर उस प्रकरण में आरोपी बेगुनाह साबित हो चुके थे उक्त प्रकरण में पैरवी कुक्कू दत्त ने की थी ।आरोपी के दोषमुक्त हो जाने से शासन की तरफ से अपील हेतु कुक्कू दत्त को आदेश प्राप्त हुए थे जिसकी अपील प्रार्थी के पक्ष में बनाने हेतु आवेदक से 15000 की रिश्वत मांग की जा रही थी आज दिनांक को ₹15000 लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण  अधिनियम1988 (संशोधन)2018 की धारा-7, 13(1)B, 13(2) के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है । ट्रेप दल सदस्य-दल प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक नीतू त्रिपाठी, निरीक्षक शशि मर्सकोले, निरीक्षक रेखा प्रजापति, निरीक्षक नरेश बेहरा एवम् लोकायुक्त जबलपुर का दल।... Read Less
थड़ोद आयुष शिविर में 65 रोगियों को किया लाभांवित
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
16/07/2025
नीमच जिला आयुष अधिकारी डॉ आशीष बोरना के मार्गदर्शन में मंगलवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर थडोद द्वारा आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर आयोजित किया ग...
पूरा पढ़िए
16/07/2025
नीमच जिला आयुष अधिकारी डॉ आशीष बोरना के मार्गदर्शन में मंगलवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर थडोद द्वारा आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में आमवात संधिवात चर्मरोग विबन्ध श्वास कास प्रतिश्याय रक्ताल्पता अर्श उच्च रक्तचाप मधुमेह अग्निमांद्य आदि के 65 रोगियों का परीक्षण कर नि:शुल्क औषधियों का वितरण किया गया। शिविर में उच्च रक्तचाप मधुमेह एवं रक्ताल्पता की जांच निशुल्क की गई एवं आवश्यक परामर्श दिया गया। शिविर में वर्षा ऋतु में होने वाली मौसमी बीमारियों से बचाव के बारे में बताया और कृषकों को औषधीय पौधों की खेती करने के लिए प्रेरित किया गया।... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
शिव परिवार पारिवारिक एकता के संस्कार का संदेश देता है -गुरुदेव रुद्रदेव त्रिपाठी
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
16/07/2025
नीमच भगवान शिव के गले में नाग देवता विराजित है दूसरी ओर मोर विराजित है तो दोनों एक दूसरे के दुश्मन होने के बाद भी एक साथ शंकर भगवान के साथ रहते है...
पूरा पढ़िए
16/07/2025
नीमच भगवान शिव के गले में नाग देवता विराजित है दूसरी ओर मोर विराजित है तो दोनों एक दूसरे के दुश्मन होने के बाद भी एक साथ शंकर भगवान के साथ रहते हैं इसी प्रकार गणेश जी बुद्धि के देवता है । शंकर के साथ रहते हैं ।माता पार्वती शक्ति का परिचायक है। नांदिया पशु होने के बावजूद भी शिव की सवारी है। इस प्रकार शिव का परिवार पारिवारिक विभिन्नता में एकता का संदेश देता है।यह बात गुरुदेव रुद्रदेव त्रिपाठी (जावद वाले) ने कहीं।वे श्री हरि सत्संग मंडल एवं भक्तगण के तत्वाधान में गोमाबाई रोड स्थित लायन्स डेन सभागार में 11 जुलाई से 6 अगस्त तक आयोजित 27 दिवसीय संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा एवं पर्वतीय शिवलिंग पूजन अभिषेक एवं रुद्राक्ष वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे उन्होंने कहा कि शिव की भक्ति प्रार्थना पवित्र आत्मा से होनी चाहिए दिखावे से नहीं, इससे हमें आत्म बल मिलता है और व्यक्ति ईश्वर के पास पहुंचता है। व्रत का अर्थ केवल भूखे रहना नहीं है बल्कि मन वचन और कर्म से भक्ति करना है। श्रद्धा और विश्वास हो तो परमात्मा दूर नहीं रहते हैं। मार्कंडेय ऋषि की कथा सुनाते हुए उन्होंने कहा कि विश्वास से यमराज भी पराजित हो सकते हैं ।शिव की तीसरी आंख ज्ञान और विवेक का प्रतीक है। शिव कथा से वह जाग भी सकती है ।कथा में महाराज श्री ने बिल्वपत्र ,14 रुद्राक्ष ,भस्म,तिलक के महत्व पर प्रकाश डाला।शिव महापुराण पोथी पूजन आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।कार्यक्रम की श्रृंखला में सुबह 8 से 8:30 बजे तक वेद पाठ, 9 से 10 बजे तक हवन ,दोपहर 1 से 3 बजे शिव पुराण कथा, 3 से 4:30 बजे तक 27हजार रुद्राक्ष शिवलिंग पूजन अभिषेक, सोमवार नागपंचमी, प्रदोष, हरियाली अमावस्या पर पार्थिव पूजन अभिषेक,सवालाख महामृत्युंजय मंत्र जाप, काल सर्प पूजन हवन शांति सहित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जा रहे हैं। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
आत्मा की चेतना जागृति के बिना मोक्ष मार्ग नहीं मिलता है-साध्वी अपूर्व प्रज्ञा श्री जी मसा
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
16/07/2025
नीमच परमात्मा की भक्ति तपस्या आत्मा से होनी चाहिए आडंबर से नहीं, आत्मा की बात मानने से आत्म बल मिलता है और व्यक्ति परमात्मा के करीब पहुंचता है। ...
पूरा पढ़िए
16/07/2025
नीमच परमात्मा की भक्ति तपस्या आत्मा से होनी चाहिए आडंबर से नहीं, आत्मा की बात मानने से आत्म बल मिलता है और व्यक्ति परमात्मा के करीब पहुंचता है। तपस्या में दिखावा नहीं होना चाहिए बल्कि मन वचन और कर्म से करना है। संयम नियम के पालन बिना जीवन अधूरा रहता है। भक्ति के प्रति समर्पण और श्रद्धा हो तो तपस्या का फल अवश्य मिलता है आत्मा की चेतना जागृति के बिना मोक्ष मार्ग नहीं मिलता है। यह बात साध्वी अपूर्व प्रज्ञा श्री जी महाराज साहब ने कहीं ।वे श्री वर्धमान जैन स्थानकवासी श्रावक संघ के तत्वाधान में जैन कॉलोनी वीर पार्क रोड स्थित जैन स्थानक भवन में आयोजित चातुर्मास धर्म प्रवचन श्रृंखला में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि संसार में रहते हुए ग्रहस्थ में मर्यादा के साथ जीवन जिए तो 18 पापों से बच सकते हैं। हम साधु संतों को हाथ जोड़कर अरिहंत को वंदन करते हैं तो हमारे पापों के बंधन कट जाते हैं। तीर्थंकरों ने तपस्या के माध्यम से जीवों के कल्याण के लिए सदैव पुण्य कर्म का कार्य किया है।मन रूपी दुर्योधन हमें धर्म करने से रोकता है आत्मा रूपी अर्जुन हमें धर्म की ओर अग्रसर करता है हम मन को दुर्योधन नहीं आत्मा को अर्जुन बनाएं तभी हमारे जीवन का कल्याण हो सकता है। 5 करोड़ का दान देना सरल है रक्तदान करना सरल है लेकिन ₹500 का दान देना कठिन है चिंतन का विषय है मन शास्त्र भी है मन बड़ा चंचल है इसे कैसे बचा जाए। मन को ओवरटेक कर आत्मा की चेतना से ही जीत सकते हैं। जैन दिवाकरीय, स्पष्ट वक़्ता, दृढ़ संयमी, पूज्य गुरुदेव श्री धर्ममुनिजी म. सा. की आज्ञानुवर्तिनी महासाध्वीजी हरियाणा सिंहनी महासाध्वी श्री अपूर्व प्रज्ञाजी म. सा.... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
धर्म आगम के स्वाध्याय बिना आत्म कल्याण का मार्ग नहीं मिलता है -आचार्य प्रशमेशप्रभ सुरीश्वर जी
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
16/07/2025
नीमच सभी धर्म में अहिंसा को परमो धर्म माना गया है। मुस्लिम धर्म में भी इसका उल्लेख है। जो दूसरों की पीड़ा को अपनी पीड़ा समझे उसका पुण्य फल उसको ...
पूरा पढ़िए
16/07/2025
नीमच सभी धर्म में अहिंसा को परमो धर्म माना गया है। मुस्लिम धर्म में भी इसका उल्लेख है। जो दूसरों की पीड़ा को अपनी पीड़ा समझे उसका पुण्य फल उसको मिलता है।धर्म शास्त्रों के स्वाध्याय बिना आत्म कल्याण का मार्ग नहीं मिलता है। ।यह बात आचार्य प्रशमेश प्रभ सुरीश्वर जी महाराज ने कही। वे श्री जैन श्वेतांबर भीड भंजन मंदिर मंडल ट्रस्ट पुस्तक बाजार नीमच के तत्वाधान में जैन भवन मेंआयोजित चातुर्मास अमृत प्रवचन श्रृंखला की धर्म सभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि स्त्री शक्ति धैर्य व सहनशील होती है वह महान होती है। जो दो परिवारों की रक्षा के कर्तव्य का निर्वहन करती है। पाप के मार्ग पर चलने वाले पति को भी धर्म के मार्ग पर चला दे वह धर्मपत्नी कहलाती है। माता-पिता व परिवार जिनके साथ‌ वह 20 वर्ष तक रहती है। विवाह के बाद अंजान परिवार में जाकर भी दूसरे परिवार को भी अपना बना लेती है वह स्त्री महान होती है। आचार्य भगवंत श्री विजय प्रशमेश प्रभ सूरीश्वरजी मसा एवं मुनिराज श्री नीति प्रभ विजयजी मसा आदि ठाणा 2 एवं साध्वी जी श्री श्रुतवर्धना श्रीजी मसा एवं साध्वी जी श्री विरति‌ प्रिया श्रीजी मसा आदि ठाणा 9 का का चातुर्मास में सानिध्य प्राप्त हो रहा है ।आचार्य श्री के प्रवचन जैन भवन में सुबह 9 बजे होंगे , । इस अवसर पर वरिष्ठ श्री संघ पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे। ।श्री भीड़ भंजन श्रीसंघ में चातुर्मास के लिए पधारे आचार्य भगवंत नुतन आराधना भवन पर विराजित पूज्य आचार्य भगवंत एवं साध्वी जी मसा के प्रवचन में समय पर पधारकर दर्शन वंदन का धर्म पुण्य लाभ लेवें ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
जिनवाणी कठोर से कठोर व्यक्ति का हृदय परिवर्तन कर देती है- साध्वी सौम्या प्रभा जी
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
16/07/2025
नीमच मनुष्य को जहां भी अवसर मिले उसे जिनवाणी का श्रवण अवश्य करना चाहिए। जिनवाणी मनुष्य को सत्कर्म करने हेतु प्रेरित करती है यदि पापी व्यक्ति उस...
पूरा पढ़िए
16/07/2025
नीमच मनुष्य को जहां भी अवसर मिले उसे जिनवाणी का श्रवण अवश्य करना चाहिए। जिनवाणी मनुष्य को सत्कर्म करने हेतु प्रेरित करती है यदि पापी व्यक्ति उसका श्रवण करता है वह पाप कर्म छोड़कर पुण्य कर्म करने की और प्रवत होने लगता है। यदि हमारा परमात्मा के प्रति प्रेम होता है तो परमात्मा हमारी हर बात हृदय से मानेंगे। देवगुरु धर्म के प्रति श्रद्धा और विश्वास को कभी तोड़ना नहीं चाहिए।यह बात साध्वी सौम्या दर्शना श्री जी महाराज साहब ने कहीं। वे श्री जैन श्वेतांबर महावीर जिनालय ट्रस्ट एवं चातुर्मास समिति विकास नगर के तत्वाधान में साध्वी सौम्या प्रभा श्री जी महाराज साहब आदि ठाणा 4के चातुर्मास में आयोजित धर्म सभा में बोल रही थे। उन्होंने कहा कि यदि हमारे जीवन का कल्याण करना है तो सृष्टि नहीं दृष्टि बदलनी चाहिए। दृष्टि नहीं बदली तो सम्यक भी मिथ्या में चला जाएगा। जिन शास्त्रों के उपदेश से आत्मा की रक्षा होती है वे शासन को अनुशासन की प्रेरणा देते हैं। भगवान का उपदेश उत्तम होता है इसलिए दूसरों को भी सन्मार्ग पर जाने की राह दिखाते हैं। जगत को अच्छा करना है तो हमको भी अच्छा होना चाहिए हमको सुखी होना है तो जगत को सुखी करना होगा। भगवान के प्रति श्रद्धा और विश्वास नहीं होगा तो हमें एक शब्द भी समझ में नहीं आएगा। दूसरों को मारने से बचाने वाला श्रेष्ठ होता है। बुरी बात कहने वाले को कोई नहीं अपनाता है उनकी अंत में दुर्गति निश्चित होती है संसार में कोई भी व्यक्ति दुःखी है यदि आपके पास आए तो उसकी पीड़ा को सुनना चाहिए इससे सामने वाले का दुःख दर्द कम होता है। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
युवा वर्ग पीड़ित मानवता की सेवा में जुड़ना राष्ट्र विकास का प्रमुख आधार- मंडला अध्यक्ष सुशील मल्होत्रा
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
16/07/2025
नीमच पीड़ित मानवता की सेवा राष्ट्र विकास का प्रमुख आधार है और यदि देश का अधिकतर युवा वर्ग तकनीकी रोजगार के साथ वह यदि पीड़ित मानवता की सेवा के क...
पूरा पढ़िए
16/07/2025
नीमच पीड़ित मानवता की सेवा राष्ट्र विकास का प्रमुख आधार है और यदि देश का अधिकतर युवा वर्ग तकनीकी रोजगार के साथ वह यदि पीड़ित मानवता की सेवा के क्षेत्र में जुड़ रहा है तो यह राष्ट्र विकास का प्रमुख आधार होता है। यह बात रोटरी क्लब 3040 के मंडल अध्यक्ष सुशील मल्होत्रा ने कही वे रोटरी सामुदायिक भवन में सोमवार रात को रोटरी क्लब नीमच केंट के सत्र 2025-26 के पद ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि अब रोटरी समाज सेवा के साथ मनोरंजन पर भी अपना फोकस कर रहा है ताकि सेवा के क्षेत्र में युवा वर्ग अधिक उत्साह के साथ जुड़े और देश के लोगों की सेवा कर खुशियां ढूंढने से मिलती है। स्थाई सेवा प्रकल्प प्रारंभ करें तो हमारी खुशियां भी निरंतर बढ़ती रहेगी जो संतुष्टि हमें पीड़ित मानवता की सेवा से मिलती है वह संसार के किसी अन्य क्षेत्र में नहीं मिलती है। बालिका आत्मरक्षा का कोर्स के लिए क्लब शिविर आयोजित करें और बालिकाओं को अपनी आत्मरक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएं। रोटरी मंडल शीघ्र ही दो इंटरसिटी और पांच चौपाल का आयोजन करेगा जिसमें पूरे मंडल के सभी रोटरी सदस्यों की सहभागिता सुनिश्चित होगी। चौपाल में ग्रामीण क्षेत्र की क्लब से बाहर के लोगों की सहभागिता प्रतिनिधित्व 30 प्रतिशत रखने पर फोकस किया जाएगा 70 प्रतिशत लोग रोटरी के सदस्य होंगे। क्लब की नवीन कार्यकारिणी में महिलाओं को भी जोड़े तो स्थाई सेवा प्रकल्प अभियान में और वृद्धि हो सकती है। जिन लोगों के हाथ पैर कटे हुए हैं उन्हें निशुल्क उपकरण सामग्री प्रदान करने का एक शिविर तथा महिला वर्ग के लिए स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर का चिकित्सा शिविर भी आयोजित किया जाएगा।युवा वर्ग पीड़ित मानवता की सेवा के लिए भामाशाह की तरह दान करना भी सीखे और दानी बने तो उनके जीवन में सफलताएं निरंतर मिलती रहेगी। शपथ अधिकारी संस्कार कोठारी ने कहा कि रोटरी क्लब नीमच कैंट 2002 में लगाया पौधा अब वट वृक्ष बनने की ओर अग्रसर है। रोटरी क्लब नीमच कैंट को विभिन्न अवार्ड मिले हैं उन्होंने परिश्रम किया है तो सफलता मिली है। पूर्व जिला गवर्नर दर्शन गांधी ने कहा कि रोटरी क्लब का सेवा प्रकल्प 120 वर्ष की यात्रा पर निरंतर अग्रसर है। विश्वास सार्थकता से निरंतर मैत्री और सेवाभाव के साथ आगे बढ़ रहा है। रोटरी एकमात्र संगठन है जिसमें प्रतिवर्ष सीईओ बदलता है। रीजनल कोऑर्डिनेटर आशीष गर्ग ने कहा कि छोटे-छोटे समूह मिलकर एक बड़ा आयोजन करें तो कठिन से कठिन और बड़े से बड़ा सेवा कार्य भी सरलता से पूरा हो सकता है।असिस्टेंट गवर्नर मुकेश बाहेती ने कहा कि रोटरी में कभी भी व्यक्ति निवृत्ति मान नहीं रहता है वह सदैव रात दिन रोटरी के माध्यम से समाज की सेवा के लिए तेजी से दौड़ता रहता है। जिस प्रकार राम ने 14 वर्ष वनों वनवास रहकर सृष्टि की रक्षा कर सेवा की। इस प्रकार में डिस्ट्रिक्ट मंडलाध्यक्ष 3040 के साथ लक्ष्मण के रूप में सदैव साथ रहूंगा और सी एस आर व मेंबर शिप ग्रोथ पर इसवर्ष हमें काम करना है। रोटरी क्लब नीमच कैंट के निवृतमान अध्यक्ष संदेश माहेश्वरी ने विगत सत्र की उपलब्धियां प्रतिवेदन रिपोर्ट प्रस्तुत की। नवीन अध्यक्ष आशीष दरक ने अपनी आगामी सेवा गतिविधियों की योजनाओं पर प्रकाश डाला। नवीन कार्यकारिणी को क्लब के माध्यम से समाज सेवा की शपथ का संकल्प शपथ अधिकारी संस्कार कोठारी ने दिलाया। कार्यक्रम में हितग्राही‌ सिलाई करकर रोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए रोटरी क्लब नीमच कैंट द्वारा श्रीमती प्रेमा टेकम तथा श्रीमती देवकन्या मेघवाल कनावटी‌ दोनों को सिलाई मशीन प्रदान की गई। इस अवसर पर निवृत्ति मान अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष ने वर्तमान को पिन का आदान प्रदान किया। नए सदस्यों राकेश खंडेलवाल, डॉक्टर हेमंत अग्रवाल, घनश्याम पाटीदार ,अनिल अजमेरा, उमेश मालवीय, निलेश गोधा, पवन गुप्ता ,लोकेश जैन एवं कन्हैया दरक आदि का परिचय एवं उनका पिन प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं पाल पी हेरीस के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीपक प्रज्जवलन कर अतिथियों द्वारा किया गया। रोटरी चतुर्विद मंत्र का वाचन श्रीमती कोमल बाहेती ने, राष्ट्रगान का वाचन श्रीमती निधि आयुष दरक तथा सरस्वती वंदना वैष्णवी महेश्वरी व वेरोनिका बाहेती द्वारा की गई। प्रस्तुत किया। मंडला अध्यक्ष सुशील मल्होत्रा का परिचय निलेश पाटीदार ,संस्कार कोठारी का परिचय उमेश शर्मा, तथा मुकेश बाहेती का परिचय गोपाल स्वर्णम ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय जायसवाल सर्व वर्गीय महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अर्जुन सिंह जायसवाल, एडवोकेट विजय जोशी, विमल सरावगी, प्रदीप ओसवाल, कविश छाबड़ा ,सुरेश सैनी, जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती, नीलेश पाटीदार, डायमंड अध्यक्ष सौरभ शर्मा सचिव आशीष सैनी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट चंचल बाहेती ने किया तथा आभार सचिव विशाल जैन ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में रोटरी परिवार के सदस्य पीडीजी लोकेन्द्र पापालाल तथा गिरधारी लाल गोयल की धर्मपत्नी श्रीमती लीला गोयल के आकस्मिक अवसान के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। ... Read Less
आज का राशिफल
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
16/07/2025
मेष:- आज का दिन आपके लिए मौज-मस्ती से भरा रहने वाला है। आप अपने बजट पर ध्यान देकर खर्च करें, क्योंकि आप शौक और मौज की चीजों में अच्छा खासा धन खर्च कर...
पूरा पढ़िए
16/07/2025
मेष:- आज का दिन आपके लिए मौज-मस्ती से भरा रहने वाला है। आप अपने बजट पर ध्यान देकर खर्च करें, क्योंकि आप शौक और मौज की चीजों में अच्छा खासा धन खर्च कर सकते हैं। नौकरी में आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी। आपको किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर करने से बचना होगा

वृषभ:- आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। विद्यार्थी अपने ज्ञान में वृद्धि करने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देंगे। आपको अपने अनुभवों से फायदा मिल सकता है। प्रॉपर्टी से संबंधित यदि कोई काम अटका हुआ था, तो उसके भी पूरे होने की संभावना है।

मिथुन:- आज का दिन आपको अपने कामों को थोड़ा संभलकर चलने की आवश्यकता है। आप अपनी मेहनत से बिल्कुल जी ना चुराए और आपको अपने आलस्य को दूर भगाने की आवश्यकता है। धार्मिक आस्था बढे़गी। पिछले अनुभवों से सबक लेकर रावणे बढ़ें। साहसिक कार्य बनेगा। किसी व्यक्ति से प्रसननता होगी। दायित्वों की पूर्ति होगी।

कर्क:- आज का दिन आपके लिए मिला जुला रहने वाला है। आपकी इनकम बढ़ने से खुशी होगी। जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आप दोस्तों और सगे संबंधियों से तालमेल बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।जोखिम के कार्यो से दूर रहें। बातचीत में नरमी बरतें। किसी परीक्षा में सफलता मिलेगी। रोगी की चिन्ता रहेगी। खर्च विशेष होगा।

सिंह:- आज का दिन आपके लिए खर्चों से भरा रहने वाला है। आपको बेवजह तनाव लेने से बचना होगा। आप किसी अजनबी पर भरोसा करने से बचें। आपको अपने काम को लेकर योजना बनाकर चलने की आवश्यकता है। आपको किसी सहयोगी से कोई बात सोच समझकर बोलने की आवश्यकता है। आप तरक्की की राह में आगे बढ़ने के लिए रहेगा।

कन्या:- आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्यों में आगे बढ़ाने के लिए रहेगा। आप अपनी मेहनत से कामों को करेंगे। किसी से बेवजह सलाह लेने से आपको बचना होगा। आप अपनी आय के सोर्सो पर पूरा ध्यान दें। आज का दिन आपके लिए आनंद में रहने वाला है।

तुला:- आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। सरकारी क्षेत्रों में कोई काम करना आपके लिए अच्छा रहेगा। नौकरी की तलाश में आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

वृश्चिक:- आज का दिन आपके लिए टेंशनों से भरा रहने वाला है। विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे। आप अपने काम से जी बिल्कुल ना चुराएं। आपको आर्थिक स्थिति पर पूरा ध्यान देना होगा। कार्यक्षेत्र में आपको अपने कामों को लेकर संयम बनाए रखने की आवश्यकता है।

धनु:- पारिवारिक आयोजन प्रसन्नतादायक रहेगा। लक्ष्य की अधिकता रहेगी। अनावश्यक कार्यो कोटालें। खर्च की अधिकता रहेगी।

मकर:- आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा। कार्यक्षेत्र में आप अपने काम को लेकर सहयोगियों से बातचीत कर सकते हैं। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

कुंभ:- आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। दान और धर्म के कार्य में आपकी काफी रुचि रहेगी। आप अपने मनपसंद भोजन का आनंद लेंगे। सरकारी क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं।

मीन:- आज का दिन आपके लिए सुखमय रहने वाला है। आप अपने व्यवहार से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहेंगे, जिससे आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा। कार्यक्षेत्र में भी आपका बोलबाला रहेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को अपने साथी का सहयोग मिलेगा। ... Read Less
एससी एसटी न्यायालय का विशिष्ट लोक अभियोजक 500 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार।
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
15/07/2025
विनोद गोठवाल (जन प्रहरी मालवा मेवाड़ न्यूज)
जयपुर, , मंगलवार, ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. चौकी बीकानेर एसयू इकाई द्वारा आज कार्यवाही क...
पूरा पढ़िए
15/07/2025
विनोद गोठवाल (जन प्रहरी मालवा मेवाड़ न्यूज)
जयपुर, , मंगलवार, ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. चौकी बीकानेर एसयू इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये आरोपी जगदीश कुमार पुत्र जियाराम हाल विशिष्ट लोक अभियोजक एससी/एसटी न्यायालय बीकानेर को 500 रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि ए.सी.बी. चौकी बीकानेर एसयू को एक शिकायत इस आशय की मिली कि परिवादी के मुकदमें में ट्रायल के दौरान गवाह के सही बयान करवाने की एवज में आरोपी श्री जगदीश कुमार विशिष्ट लोक अभियोजक ने 1000 रूपये रिश्वत की मांग कर 500/- रूपये पूर्व में सत्यापन के दौरान प्राप्त करना व आज दिनांक 15.07.2025 को परिवादी से मांग के अनुसरण में 500 रूपये रिश्वत के प्राप्त किये। जिस पर राजेश सिंह उप महानिरीक्षक पुलिस तृतीय, के सुपरवीजन में ए.सी.बी. चौकी बीकानेर एसयू के श्री आशीष कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आज इन्द्र कुमार, पुलिस निरीक्षक मय टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी जगदीश कुमार, हाल विशिष्ट लोक अभियोजक एससी/एसटी न्यायालय बीकानेर को 500 रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।... Read Less
मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक के पुत्र ने तीव्र गति से गाड़ी चलाते हुए पुलिसकर्मी को मारी टक्कर,उपचार जारी , कांग्रेस विधायक भाभी देवर की दबंगता
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
15/07/2025
विनोद गोठवाल (जन प्रहरी मालवा मेवाड़ न्यूज़)
मध्य प्रदेश की जोबट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले थाना क्षेत्र में एक घटनाक्रम घटित हुआ अलीर...
पूरा पढ़िए
15/07/2025
विनोद गोठवाल (जन प्रहरी मालवा मेवाड़ न्यूज़)
मध्य प्रदेश की जोबट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले थाना क्षेत्र में एक घटनाक्रम घटित हुआ अलीराजपुर एसपी राकेश व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 12/ 13 जुलाई की दरमियानि मध्य रात्रि जब पुलिस गश्त दे रही थी तभी एक काले कलर की गाड़ी फॉर्च्यूनर जिसे पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया जाता है पर वह रुकती नहीं है और रात्रि गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों को टक्कर मारते हुए निकल जाती है, जैसे तैसे इधर-उधर होकर पुलिसकर्मी अपनी जान बचाते हैं इस घटनाक्रम में एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है जिसका नाम राकेश गुजरिया बताया जा रहा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी पुष्कर राज सिंह जो कि जोबट वर्तमान कांग्रेसी विधायक सेना महेश पटेल का पुत्र और अलीराजपुर से विधायक मुकेश पटेल का भतीजा है यह परिवार जो की वेसता पटेल की राजनीतिक विरासत को संभाल रहा है, इस परिवार को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस और प्रदेश को गर्त में पहुंचाने वाले दिग्विजय सिंह का प्रश्रय प्राप्त है। सूत्र यह भी बताते हैं कि पुष्पराज सिंह पर पिछले वर्ष एक 25 वर्षीय युवती को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का भी मामला पुलिस थाने में दर्ज है, अब आप देखिए कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायकों के सुपुत्र की हालात ऐसी है कि मानवीयता को दरकिनार करते हुए किसी प्रशासनिक ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी को टक्कर मारने के बाद रुकने के बजाय उसको उपचार के लिए अस्पताल ले जाने के बजाय गाड़ी लेकर भाग जाना एक जिम्मेदार पद पर रहे विधायक के पुत्र का कितना गैर कानूनी और शर्मसार करने वाला रवैया दिखाई देता है आपको बता दें कि कुछ वर्ष पूर्व मध्य प्रदेश के नीमच जिले के विधायक जो की चार बार से विधायक रह चुके हैं के पुत्र के वाहन द्वारा किसी व्यक्ति को टक्कर लग जाती है उनसे कुछ आगे विधायक का वाहन जा रहा था तभी उन्हें सूचना मिलती है वह अपना भोपाल कार्यक्रम स्थगित कर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर एक सामान्य नागरिक की तरह अपनी मानवीयता का परिचय देते हुए उपरोक्त व्यक्ति को देखने अस्पताल जाते हैं और उनके परिवार को ढाढस बधाते हैं अब मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के विधायकों में कितना फर्क है आप ही देखें । जोबट अलीराजपुर में पुलिस कर्मी को टक्कर मारने वाला घटनाक्रम के बाद जब हमने अलीराजपुर पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन लगाया तो उनके द्वारा जानकारी देने पर बताया गया कि हमारे वरिष्ठ अधिकारी ही इस मामले में आपको कोई जानकारी दे सकते हैं तब हमने थाना प्रभारी सोनू सीतोले को फोन लगाया उन्होंने भी हमें यही जवाब दिया कि हमारे वरिष्ठ अधिकारी इस मामले में जवाब देंगे आप एसडीओ साहब से पूछिए तब हमने एसडीओ अश्विन कुमार को फोन लगाया तो उन्होंने बताया कि आप थाना प्रभारी से पूछिए तब हमने उन्हें कहा कि हमने उनसे बात कर ली है उन्होंने आपके लिए ही कहा है तब उन्होंने कहा मैं ऑफिस जाकर बताता हूं तब 1 घंटे बाद जब हमने उनसे फिर फोन लगाकर चर्चा करना चाहि तब उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा इसके पश्चात हमने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल को फोन लगाया तो उनके द्वारा भी यही कहा गया कि आप एसपी साहब से पूछिए तब जाकर हमने एसपी साहब राजेश व्यास को फोन लगाया तब जाकर उन्होंने पूरी जानकारी हमें दी और उन्होंने बताया है की अति शीघ्र आरोपी गिरफ्तार किया जाएगा उक्त मामले में पुलिस थाने में प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच अनुसंधान किया जा रहा है। और यह भी बताया है कि पुष्पराज पर पूर्व में भी अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है।... Read Less
मनासा में विधायक मारू ने किया नशामुक्ति‍ अभियान का शुभारंभ नशे से दूरी है जरूरी जागरूकता रैली को किया रवाना
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
15/07/2025
नीमच मनासा में मंगलवार को विधायक अनिरुद्ध मारू ने पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार आयोजित नशा मुक्ति अभियान नशे से दूरी है जरूरी, का शुभारंभ क...
पूरा पढ़िए
15/07/2025
नीमच मनासा में मंगलवार को विधायक अनिरुद्ध मारू ने पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार आयोजित नशा मुक्ति अभियान नशे से दूरी है जरूरी, का शुभारंभ किया। विधायक अनिरुद्ध माधव मारु ने अपने उद्बोधन में नशे के दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए समाज में नशे से मुक्ति के लिए व्यापक जन जागरूकता पर बल दिया। उन्होंने उपस्थित जनों से नशा मुक्त समाज निर्माण में अपना योगदान देने और भावी पीढ़ी को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करने का आव्हान किया। इस अवसर पर अजय तिवारी एसडीम पवन बारिया एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर मनासा में नशा मुक्ति जन जागरूकता रैली भी निकाली गई। इस रैली में बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लेकर नशामुक्त समाज निर्माण में योगदान देने और नशे से दूर रहने के संबंध में संदेश दिया।... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
जिले में अब तक औसत 372.1 मि.मी. वर्षा दर्ज
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
15/07/2025
नीमच  जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक औसत 372.1 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में औसत 235 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।     अधीक्षक भू अ...
पूरा पढ़िए
15/07/2025
नीमच  जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक औसत 372.1 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में औसत 235 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।     अधीक्षक भू अभिलेख नीमच से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार जिले में एक जुन से इस वर्ष अब तक नीमच में 330.5 मि.मी., जावद में 433 मि.मी., सिंगोली में 479.1 मि.मी. एवं मनासा में 246 मि.मी.वर्षा दर्ज की गई हैं। जबकि गत वर्ष इस अवधि में नीमच में 232 मि.मी.जावद में 239 मि.मी.एवं मनासा में 234 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई हैं।
    जिले में 15  जुलाई 2025 को प्रात: 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में औसत 14.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में  जावद में 20 मि.मी., मनासा में 18 मि.मी व सिंगोली में 21.1 मि‍.मी. वर्षा दर्ज की गई है। नीमच में कोई वर्षा दर्ज नही हुई हैं। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
जिले में नशामुक्ति अभियान प्रारंभ-नशे से दूरी है जरूरी नारकोटिक्‍स प्रकोष्‍ठ द्वारा नशा मुक्ति‍ अभियान प्रारंभ
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
15/07/2025
नीमच नारकोटिक्‍स विंग, पुलिस मुख्‍यालय भोपाल द्वारा संपूर्ण प्रदेश में 15 जुलाई 2025 से 30 जुलाई 2025 तक 15 दिवसीय नशामुक्ति अभियान नशे से दूरी है जरूर...
पूरा पढ़िए
15/07/2025
नीमच नारकोटिक्‍स विंग, पुलिस मुख्‍यालय भोपाल द्वारा संपूर्ण प्रदेश में 15 जुलाई 2025 से 30 जुलाई 2025 तक 15 दिवसीय नशामुक्ति अभियान नशे से दूरी है जरूरी का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत सभी विभागों के आपसी समन्‍वय से आम जनता को नशा मुक्ति‍ के लिए जागरूक किया जा रहा हैं। इस जागरूकता अभियान तहत विभिन्‍न संचार माध्‍यमों से नशामुक्ति के संदेश का प्रचार प्रसार किया जा रहा हैं। साथ ही नशामुक्ति‍ जनजागरूकता कार्यक्रम, रैली आदि भी आयोजित की जा रही है। यह जानकारी नारकोटिक्‍स प्रकोष्‍ठ नीमच के प्रभारी तेजेन्‍द्र सिह सेंगर द्वारा दी गई। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
दिव्‍यांग मुकेश मईड़ा को एक सप्‍ताह में मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति‍ - चंद्रा
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
15/07/2025
नीमच दिव्‍यांग मुकेश मईड़ा को एक सप्‍ताह में सहायक ग्रेड-3 के पद अनुकंपा नियुक्ति का आदेश प्रदान किया जाए। यह निर्देश कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा...
पूरा पढ़िए
15/07/2025
नीमच दिव्‍यांग मुकेश मईड़ा को एक सप्‍ताह में सहायक ग्रेड-3 के पद अनुकंपा नियुक्ति का आदेश प्रदान किया जाए। यह निर्देश कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को जनसुनवाई में दिव्‍यांग मुकेश मईड़ा के आवेदन पर कार्यवाही करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी नीमच व प्रभारी अधिकारी स्‍थापना कलेक्‍टोरेट नीमच को दिए। जनसुनवाई में मुकेश मईड़ा ने शिक्षा विभाग में कार्यरत अपने पिता दलसिह मईड़ा की मृत्‍यु के उपरांत काफी दिनों से अनुकम्‍पा नियुक्ति नहीं मिलने पर अनुकंपा नियुक्ति दिलाने का अनुरोध कलेक्‍टर से किया। इस पर कलेक्‍टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से प्रकरण की जानकारी लेकर एक सप्‍ताह में सभी कार्यवाही नियमानुसार पूरी कर मुकेश मईड़ा को नियुक्ति प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
बालक हसन का अरविंदो में होगा नि:शुल्‍क उपचार चक ब्‍लॉक को भी मिलेगी हर घर नल से जल की सुविधा
जनसुनवाई में कलेक्‍टर चंद्रा ने सिंगोली निवासी समीर खान पिता बरकत हुसैन के आवेदन पर समीर के पुत्र हसन के ह्दय का उपचार अरविंदो इंदौर में नि:शुल्‍क करवाने की व्‍यवस्‍था की गई है। समीर के पुत्र हसन का आर.बी.एस.के.तहत अरविंदों हास्पिटल में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा नि:शुल्‍क दिल में छेद का आपरेशन करवाया गया था। परंतु आपरेशन होने के कुछ दिनों बाद हसन को स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी समस्‍याएं होने लगी। इस पर जनसुनवाई में समीर ने पुत्र के उपचार का कलेक्‍टर से अनुरोध किया। कलेक्‍टर चंद्रा ने अरविंदो के प्रबंधक से चर्चा कर शिशु हसन को पुन: नि:शुल्‍क उपचार सुविधा उपलब्‍ध करवाने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी को भी हसन के उपचार के लिए अरविंदो में निरंतर फालोअप करने के निर्देश दिए। इस तरह जनसुनवाई में अपने नन्‍हे पुत्र हसन के उपचार की व्‍यवस्‍था हो जाने पर समीर व उसकी पत्नि खुशी-खुशी, कलेक्‍टर श्री चंद्रा को धन्‍यवाद देते हुए अपने घर सिंगोली रवाना हो गये।
जनसुनवाई में चक ब्‍लाक (रामनगर, सुठोली) की महिलाओं ने कलेक्‍टर से गांव कनेरा में जाने वाले मार्ग पर कच्‍ची सड़क को दुरस्‍त करवाने और गांव में हर घर नल से जल योजना में शामिल करने का अनुरोध किया। इस पर कलेक्‍टर ने पंचायत के माध्‍यम से सड़क निर्माण करवाने की बात कही और ग्रामीण महिलाओं को विश्‍वास दिलाया, कि गांधी सागर समूह प्रदाय योजना में उनका गांव, मजरा भी शामिल कर लिया गया है। उनके गांव के सभी घरों में नल कनेक्‍शन प्रदान किए जाएंगे। कोई भी घर छूटेगा नहीं। कलेक्‍टर श्री चंद्रा की समझाईश पर सभी ग्रामीण महिलाएं आश्‍वस्‍त होकर, अपने घर को रवाना हो गई।
कलेक्‍टर ने की जनसुनवाई- 129 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं
कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए 129 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण करने के संबंधित अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्‍णव, एसडीएम संजीव साहू, संयुक्‍त कलेक्‍टर डॉ.ममता खेड़े, राजेश शाह, डिप्‍टी कलेक्‍टर चंद्र सिह धार्वे, सुश्री किरण आंजना, डॉ.रश्मि श्रीवास्‍तव, सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में खोर के बलराम जाट, भाटखेड़ी के दुर्गेश राव, नीमच सिटी के बलवंतसिह यादव, कुकडेश्‍वर के मनोहरदास, अरनिया बोराना के गोर्वधन लाल, लुमड़ी की उर्मिला, बांगरेड़ के लक्ष्‍मण, नलखेड़ा के जगदीश शर्मा, भदाना की सलीम बेगम, सिंगोली के ओमप्रकाश ने अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत किए। इसी तरह बघाना के विष्‍णु कुमार, कुचड़ोद की रूकमणबाई, दुदरसी की सागरबाई, मनासा के लखनसिह, ग्‍वालटोली नीमच की रूकमणीबाई, नाका नं.4 नीमच के मुन्‍ना खां, बागपिपल्‍या की संगीता, लेवड़ा के जसवंतसिह आदि ने अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत किए। जिस पर कलेक्‍टर ने संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। ... Read Less
नीमच जिले में बारिश की स्थिति 15/07/2025
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
मुख्यमंत्री डॉ.यादव की मंशानुरूप 04 जनजातीय समूहों के कलाकारों ने सवारी में मनमोहक प्रस्तुतियां देकर किया बाबा श्री महाकाल का स्वागत
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
15/07/2025
श्रावण माह के प्रथम सोमवार पर भगवान श्री महाकालेश्‍वर मनमहेश स्‍वरूप में नगर भ्रमण पर निकले। सवारी के निकलने के पूर्व श्री महाकालेश्‍वर मंदि...
पूरा पढ़िए
15/07/2025
श्रावण माह के प्रथम सोमवार पर भगवान श्री महाकालेश्‍वर मनमहेश स्‍वरूप में नगर भ्रमण पर निकले। सवारी के निकलने के पूर्व श्री महाकालेश्‍वर मंदिर परिसर के सभामंडप में सर्वप्रथम भगवान श्री महाकालेश्‍वर का षोड़षोपचार पूजन-अर्चन किया गया। उसके पश्चात आरती संपन्न हुई | पूजन-अर्चन व आरती शासकीय पुजारी पं.घनश्‍याम शर्मा द्वारा संपन्‍न कराई गई। आरती उपरांत उज्जैन के प्रभारी मंत्री डॉ.गौतम टेटवाल, मध्‍य प्रदेश शासन के जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट , पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और श्रम विभाग मंत्री श्री प्रहलाद पटेल , राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने भगवान श्री महाकालेश्‍वर का पूजन-अर्चन किया और आरती की। इस अवसर पर विधायक श्री सतीश मालवीय , श्री महेश परमार , श्री जीतेंद्र पंड्या , नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता, सहित अन्य अधिकारियों ने सभामंडप में भगवान श्री मनमहेश का पूजन किया। सभामंडप में पूजन उपरांत अवंतिकानाथ भगवान श्री मनमहेश के स्वरूप में पालकी में सवार होकर अपनी प्रजा का हाल जानने और भक्‍तों को दर्शन देने के लिए नगर भ्रमण पर निकले। पालकी जैसे ही श्री महाकालेश्‍वर मंदिर के मुख्‍य द्वार पर पहुंची, सशस्‍त्र पुलिस बल के जवानों द्वारा पालकी में विराजित भगवान श्री मनमहेश को सलामी (गार्ड ऑफ ऑनर) दी गई। सवारी मार्ग के दोनों ओर हजारों की संख्या में दर्शनार्थियों ने पालकी में विराजित श्री मनमहेश भगवान के भक्तिभाव से दर्शन लाभ लिये। गार्ड ऑफ ऑनर के बाद सवारी श्री महाकालेश्वर मंदिर से गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाडी, होते हुए रामघाट पहुंची। भगवान महाकालेश्वर जी श्री मनमहेश के स्वरुप में अपने भक्तों को आशीर्वाद देने के लिए माँ क्षिप्रा के तट पर पहुँचे। रामघाट पर भगवान श्री महाकालेश्वर का पूजन अर्चन और जलाभिषेक पुजारी श्री आशीष गुरु के द्वारा संपन्न कराया गया । इस दौरान प्रभारी मंत्री श्री गौतम टेटवाल ,जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने भगवान श्री महाकालेश्‍वर का पूजन-अर्चन किया और आरती की। श्री महाकालेश्वर भगवान की श्रावण भादो मास की प्रथम सवारी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुरूप वैदिक उदघोष के साथ श्री महाकालेश्वर भगवान की प्रथम सवारी का स्वागत किया गया | रामघाट पर भगवान श्री मनमहेश के पूजन उपरांत सवारी रामघाट से पुन: सवारी रामानुजकोट, मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, खाती समाज मन्दिर, सत्यनारायण मन्दिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मन्दिर, पटनी बाजार, गुदरी बाजार होती हुई श्री महाकालेश्वर मन्दिर में वापस पहुंची। सवारी के आगे-आगे घुड़सवार, पुलिस बल, विभिन्न भजन मण्डलियां, जनजातीय नृत्य दल आदि भगवान भोलेनाथ के गुणगान एवं भजन-कीर्तन करते हुए साथ चल रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ.यादव की मंशानुरूप गतवर्षानुसार संस्कृति विभाग भोपाल, जनजातीय लोक कला एवं बोली विकास अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद व ‍त्रिवेणी कला एवं पुरातत्व संग्रहालय के माध्यम से भगवान श्री महाकालेश्वर जी की सवारी में जनजातीय कलाकारों का दल ने श्री महाकालेश्वर भगवान की प्रथम सवारी में सहभागिता की | 4 जनजातीय दलों द्वारा मनमोहक प्रस्तुती देकर भगवान श्री महाकालेश्वर भगवान की प्रथम सवारी में पालकी के आगे प्रस्तुति देते हुए सम्मिलित हुए | सवारी मार्ग पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल पर पुष्पवर्षा कर दर्शन लाभ लिये, सवारी मार्ग पर चहुंओर दर्शन के लिये भारी संख्या में जन-समूह उपस्थित रहा। भजन मण्डलियों में सैंकड़ों महिलाओं ने शिव स्तुतियां की। सवारी में सम्मिलित भजन मंडलियां उत्साहपूर्वक डमरू और मजीरे बजाते हुए सवारी में आगे-आगे चले। विशाल ध्वज के साथ बाबा श्री महाकाल की पालकी निकाली गयी । समाचार लिखे जाने तक शाम 7 बजे तक सवारी गोपाल मंदिर तक पहुंच चुकी थी ।... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
नीमच जायसवाल समाज समिति नीमच का स्नेह मिलन समारोह मनाया
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
15/07/2025
नीमच नीमच जायसवाल समाज समिति नीमच का स्नेह मिलन समारोह नीमच सिटी रोड स्थित पारसमणी गार्डन सभागार में 13 जुलाई रविवार को शाम 5 बजे समाज के आराध्य ...
पूरा पढ़िए
15/07/2025
नीमच नीमच जायसवाल समाज समिति नीमच का स्नेह मिलन समारोह नीमच सिटी रोड स्थित पारसमणी गार्डन सभागार में 13 जुलाई रविवार को शाम 5 बजे समाज के आराध्य देव श्री राज राजेश्वर सहस्त्रार्जुन देव के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर अतिथियों द्वारा किया गया। वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूजा एवं आरती के साथ आयोजित की गई। शांति पाठ से समारोह का विश्राम किया गया।इस अवसर पर समाज जनों द्वारा समाज विकास कार्यों पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर नीमच जायसवाल समाज समिति नीमच (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुरेश सिंह जायसवाल, सचिव अनिल जायसवाल फोटो, जायसवाल समाज नीमच के राजेश जायसवाल , रमेश जायसवाल पूजा टेंट, एडवोकेट विजय जायसवाल, राकेश (बबलू) जायसवाल चक्की, प्रोफेसर अल्केश जायसवाल, संजय जायसवाल, भगवती प्रसाद जायसवाल, राजेश जायसवाल पूनम चन्द्र, डॉ यशपाल पप्पू भाई , घनश्याम भाई ,भगवान भाई (सम्राट) जायसवाल, सिद्धार्थ जायसवाल व अनेक स्वजनों की बड़ी संख्या में उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
जैन धर्म का मूल अहिंसा -साध्वी अपूर्व प्रज्ञा श्री जी मसा
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
15/07/2025
नीमच जैन धर्म का मूल सिद्धांत अहिंसा है। संत का दायित्व बनता है कि चातुर्मास में धर्म की ज्ञान गंगा बहाए है जहां संत आते हैं वहां बसंत अपने आप आ ...
पूरा पढ़िए
15/07/2025
नीमच जैन धर्म का मूल सिद्धांत अहिंसा है। संत का दायित्व बनता है कि चातुर्मास में धर्म की ज्ञान गंगा बहाए है जहां संत आते हैं वहां बसंत अपने आप आ जाता है। यह बात साध्वी अपूर्व प्रज्ञा श्री जी महाराज साहब ने कहीं ।वे श्री वर्धमान जैन स्थानकवासी श्रावक संघ के तत्वाधान में जैन कॉलोनी वीर पार्क रोड स्थित जैन स्थानक भवन में आयोजित चातुर्मास धर्म प्रवचन श्रृंखला में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि मनुष्य जीवन बड़ी कठिनाइयों के बाद मिलता है इसलिए अपने को प्रभु भक्ति तपस्या दान करने के कार्य में लगाना चाहिए ।जीवन में हम अभी पाप कर्म कर ले और बाद में पुण्य कर्म करेंगे ऐसा विचार भी मत करो क्योंकि जीवन में मृत्यु का कोई भरोसा नहीं है । इसलिए सदैव पुण्य कर्म करते रहना चाहिए मृत्यु का कोई भरोसा नहीं कब मृत्यु आ जाए। जैन दिवाकरीय, स्पष्ट वक़्ता, दृढ़ संयमी, पूज्य गुरुदेव श्री धर्ममुनिजी म. सा. की आज्ञानुवर्तिनी महासाध्वीजी हरियाणा सिंहनी महासाध्वी श्री अपूर्व प्रज्ञाजी म. सा. साध्वी श्री चिंतन प्रज्ञाजी म. सा.साध्वी श्री समर्पण प्रज्ञाजी म. सा. साध्वी श्री जिज्ञासा प्रज्ञाजी म. सा. आदि ठाणा -4 म. सा. श्री जैन स्थानक की ऊपरी मंजिल पर विराजित हैं। प्रार्थना प्रवचन प्रतिदिन सुबह 8:15 से 9:15 तक जैन स्थानक जैन कॉलोनी नीमच पर होंगे। ज्ञान चर्चा प्रतिदिन दोपहर 3 से 4 बजे तक रहेगी। नवकार महामंत्र के जाप 11 जुलाई 2025 से घर घर प्रतिदिन सुबह 6 बजे से शाम को 6 बजे तक हों रहें हैं।सभी धर्मानुरागी दर्शन, सेवा, प्रार्थना, प्रवचन, जाप, का लाभ लेवे। ... Read Less
जटा से निकली गंगा, आंवला औषधि युक्त पत्तों व हरी घास की झोपड़ी में दर्शन दिए मनोकामना महादेव ने
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
15/07/2025
नीमच 167 साल पुराने मनोकामना महादेव मंदिर भोलेनाथ पर सावन सोमवार के उपलक्ष्य में भोलेनाथ पर हरी घास अवल की औषधि के पत्तों से श्रृंगारित झोपड़ी में...
पूरा पढ़िए
15/07/2025
नीमच 167 साल पुराने मनोकामना महादेव मंदिर भोलेनाथ पर सावन सोमवार के उपलक्ष्य में भोलेनाथ पर हरी घास अवल की औषधि के पत्तों से श्रृंगारित झोपड़ी में भोलेनाथ को विराजित किया एवं महादेव के सर से गंगा निकालती रही आम जनता श्रद्धालु सुबह 5बजे से भोलेनाथ का अभिषेक दोपहर 2 बजे तक किया गया उसके पश्चात श्रद्धालुओं ने झांकी के दर्शन कर आनंद लिया ।नीमच सिटी रोड मनोकामना महादेव मंदिर बैकुंठ धाम बड़ी पुलिया के नीचे भव्य मंदिर आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
हमें सुखी रहना है तो जगत के सुखी होने की कामना करें-आचार्यश्री प्रशमेशप्रभ सुरीश्वर जी
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
15/07/2025
नीमच यदि हम दूसरों के मंगल होने की कामना करते हैं तो उसमें हमारा मंगल भी निहित स्वयं ही हो जाता है। संसार के सभी जीवो की रक्षा के लिए हमें जीव दया ...
पूरा पढ़िए
15/07/2025
नीमच यदि हम दूसरों के मंगल होने की कामना करते हैं तो उसमें हमारा मंगल भी निहित स्वयं ही हो जाता है। संसार के सभी जीवो की रक्षा के लिए हमें जीव दया का पालन करना चाहिए। संसार में रहते हुए यदि हमें सुखी जीवन रहना है तो हम संसार के सुखी होने की कामना करें।यह बात आचार्य श्री प्रशमेश प्रभ सुरीश्वर जी महाराज ने कही। वे श्री जैन श्वेतांबर भीड भंजन मंदिर मंडल ट्रस्ट पुस्तक बाजार नीमच के तत्वाधान में जैन भवन मेंआयोजित चातुर्मास अमृत प्रवचन श्रृंखला की धर्म सभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि यदि हमारा आहार स्वस्थ है तो हमारा शरीर स्वस्थ रहेगा जिस प्रकार हम व्यापार में नुकसान की तैयारी योजना बना कर रखते हैं उसी प्रकार यदि भक्ति तपस्या में भी कोई नुकसान हो जाए तो उसकी भी तैयारी हमें पहले से रखना चाहिए तभी हमारी तपस्या सफल हो सकती है। संसार में किसी की भी शक्ति नहीं है कि वह हमें दुख दे सके। यदि हमारे भाग्य में पुण्य कर्म है तो किसी की ताकत नहीं कि हमारा कुछ बिगाड़ सके। हमारी दूसरों के प्रति हमेशा अच्छी भावना रहेगी तो हमारा सदैव अच्छा ही होगा। परमात्मा की वाणी को श्रवण करने वाले का मन पवित्र हो जाता है इसलिए हमें प्रवचन में नियमित समय पर पहुंचना चाहिए और परमात्मा की वाणी का श्रवण करना चाहिए। प्राचीन काल में गुरुकुल में ऋषि मुनि जब प्रवचन देते थे तो विद्यार्थी अध्ययन करने के बाद कक्षा में आते थे। विद्यार्थी अपनी गणवेश में आते थे। आधुनिक युग में श्रावक प्रवचन सुनने आते हैं और साधु संतों को अध्ययन कर आना होता है। साधु संत गणवेश में आते हैं और श्रावक श्राविकाओं की कोई गणवेश नहीं होती है चिंतन का विषय है। हम किधर जा रहे है हमें चिंतन करना होगा। आचार्य भगवंत श्री विजय प्रशमेश प्रभ सूरीश्वरजी मसा एवं मुनिराज श्री नीति प्रभ विजयजी मसा आदि ठाणा 2 एवं साध्वी जी श्री श्रुतवर्धना श्रीजी मसा एवं साध्वी जी श्री विरति‌ प्रिया श्रीजी मसा आदि ठाणा 9 का का चातुर्मास में सानिध्य प्राप्त हो रहा है ।आचार्य श्री के प्रवचन जैन भवन में सुबह 9 बजे होंगे । इस अवसर पर वरिष्ठ श्री संघ पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे।श्री भीड़ भंजन श्रीसंघ में चातुर्मास के लिए पधारे आचार्य भगवंत नुतन आराधना भवन पर विराजित पूज्य आचार्य भगवंत एवं साध्वी जी मसा के प्रवचन में समय पर पधारकर दर्शन वंदन का धर्म पुण्य लाभ लेवें ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
मन को पवित्र किए बिना शिव भक्ति सफल नहीं होती है -रुद्र देव त्रिपाठी
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
15/07/2025
नीमच हम घर परिवार में सभी परिवार जनों के प्रति पवित्र और अच्छे भाव रखें किसी के भी प्रति मन में खारा भाव नहीं रखें चाहे हम खारा नमक खा ले लेकिन दू...
पूरा पढ़िए
15/07/2025
नीमच हम घर परिवार में सभी परिवार जनों के प्रति पवित्र और अच्छे भाव रखें किसी के भी प्रति मन में खारा भाव नहीं रखें चाहे हम खारा नमक खा ले लेकिन दूसरों के प्रति पुण्य परमार्थ का भाव रखें।मन को पवित्र किए बिना शिव भक्ति सफल नहीं होती है। कभी उसे घर परिवार में मंगल आते हैं ,मंगल बुद्धि का परिचय एक है।यह बात गुरुदेव रुद्रदेव त्रिपाठी (जावद वाले) ने कहीं।वे श्री हरि सत्संग मंडल एवं भक्तगण के तत्वाधान में गोमाबाई रोड स्थित लायन्स डेन सभागार में 11 जुलाई से 6 अगस्त तक आयोजित 27 दिवसीय संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा एवं पर्वतीय शिवलिंग पूजन अभिषेक एवं रुद्राक्ष वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे उन्होंने कहा कि और यदि मनुष्य के जीवन में बुद्धि अच्छी हो तो गुरु अपने द्वारा स्वयं चलकर आते हैं। यदि हम ब्रह्मचर्य का पालन पवित्रता के साथ करें तो शुक्र ग्रह की रक्षा स्वयं होती है। निस्वार्थ भाव से सेवा करें तो भोले बाबा हमेशा साथ रहते हैं। कलयुग में पार्थिव शिवलिंग का पूजन श्रेष्ठ होता है। शिव की भक्ति मंत्र जाप बिना दान के धार्मिक अनुष्ठान सफल नहीं होते हैं।शिव महापुराण पोथी पूजन आरती में प्रेम नारायण गुप्ता राजेंद्र त्रिवेदी घनश्याम सेठिया दिलीप चौबे ,एम एल परिहार, दिलीप दुबे, विजय जोशी, दिनेश लढ़ा, जगदीश माहेश्वरी, मुकेश पोरवाल, शांतिलाल पोरवाल, हरगोविंद दीवान, डॉक्टर अनिल सोनी, बीएल धनोतिया,आदि बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।कार्यक्रम की श्रृंखला में सुबह 8 से 8:30 बजे तक वेद पाठ, 9 से 10 बजे तक हवन ,दोपहर 1 से 3 बजे शिव पुराण कथा, 3 से 4:30 बजे तक 27हजार रुद्राक्ष शिवलिंग पूजन अभिषेक, सोमवार नागपंचमी, प्रदोष, हरियाली अमावस्या पर पार्थिव पूजन अभिषेक,सवालाख महामृत्युंजय मंत्र जाप, काल सर्प पूजन हवन शांति सहित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जा रहे हैं। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
धर्म संस्कार के बिना आत्म कल्याण का मार्ग नहीं मिलता है-साध्वी सौम्या प्रभा जी
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
15/07/2025
नीमच माता-पिता जिन धार्मिक संस्कारों का पालन करते हैं बच्चे देखकर जल्दी सीखते हैं इसलिए सभी माता-पिता को धार्मिक संस्कारों का पालन करना चाहिए। ...
पूरा पढ़िए
15/07/2025
नीमच माता-पिता जिन धार्मिक संस्कारों का पालन करते हैं बच्चे देखकर जल्दी सीखते हैं इसलिए सभी माता-पिता को धार्मिक संस्कारों का पालन करना चाहिए। धर्म संस्कार के बिना बच्चों का सर्वांगीण विकास नहीं हो सकता है। धर्म संस्कारों के पालन बिना आत्मा का कल्याण नहीं होता है।यह बात साध्वी सौम्या दर्शना श्री जी महाराज साहब ने कहीं। श्री जैन श्वेतांबर महावीर जिनालय ट्रस्ट एवं चातुर्मास समिति विकास नगर चातुर्मास में आयोजित धर्म सभा में बोल रही थे। उन्होंने कहा कि हम बच्चों को तकनीकी शिक्षा प्रदान कर डॉक्टर इंजीनियर वकील तो बना रहे हैं लेकिन संसार में पैसा ही सब कुछ नहीं होता है धर्म संस्कारों के बिना संतान माता-पिता से दूर हो जाती है। धार्मिक संस्कार प्रबल होंगे तो संतान माता-पिता का आदर करेगी और उनकी आज्ञा का पालन करेगी। बच्चों को बचपन से ही धार्मिक और ऐतिहासिक कहानी सुनना चाहिए ताकि बच्चों में संस्कार बचपन से ही सिख जाए और बच्चे धार्मिक कार्यक्रमों से जुड़ते रहे। रविवार को आयोजित धार्मिक पाठशाला में बच्चों को संस्कार का अध्ययन करने के लिए आवश्यक भेजना चाहिए तभी वह धर्म का पालन कर सकेंगे। माता-पिता से दूर हो जाती है। धार्मिक संस्कार प्रबल होंगे तो संतान माता-पिता का आदर करेगी और उनकी आज्ञा का पालन करेगी। बच्चों को बचपन से ही धार्मिक और ऐतिहासिक कहानी सुनना चाहिए ताकि बच्चों में संस्कार बचपन से ही सिख जाए और बच्चे धार्मिक कार्यक्रमों से जुड़ते रहे। रविवार को आयोजित धार्मिक पाठशाला में बच्चों को संस्कार का अध्ययन करने के लिए आवश्यक भेजना चाहिए तभी वह धर्म का पालन कर सकेंगे। ... Read Less
आज का राशिफल
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
15/07/2028
मेष:- आज का दिन आपके लिए तरक्की की राह पर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। करियर में आपको अच्छा उछाल देखने को मिलेगा और आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपक...
पूरा पढ़िए
15/07/2028
मेष:- आज का दिन आपके लिए तरक्की की राह पर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। करियर में आपको अच्छा उछाल देखने को मिलेगा और आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको अच्छी सफलता मिलेगी। आपको बड़े बुजुर्गों का भी पूरा साथ मिलेगा।

वृषभ:- आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। सामाजिक कार्यक्रमों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा और आपका कोई कानूनी मामला भी सुलझता दिख रहा है। किसी धार्मिक आयोजन में आप सम्मिलित हो सकते हैं।

मिथुन:- आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको अपने कामकाज पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा। धर्म-कर्म के कार्यो में आपकी काफी रुचि रहेगी। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप अपने मन में किसी के प्रति आज ईर्ष्या की भावना ना रखें।

कर्क:- आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपको जल्दबाजी में कोई काम करने से बचना होगा।अधिकारी वर्ग खुश रहेगा। शिक्षा संतान के कार्य में सफलता मिलेगी। अनायास शुभ प्रसंग सामने आ सकता है।

सिंह:- आज का दिन आपके लिए अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चलने के लिए रहेगा। आपका मनोबल भी ऊंचा रहेगा। आप लेनदेन से संबंधित मामलों में अपनी आंखों और कान खुले रखें, क्योंकि आपको आज धोखा मिलने की संभावना है।

कन्या:- आज का दिन आपके लिए करियर के मामले में अच्छा रहने वाला है। आप अपना कामों को समय से निपटाएंगे और आपकी निर्णय लेने की क्षमता भी बेहतर रहेगी। आप अपने कामकाज पर पूरा फोकस बनाएंगे। किसी नए काम की शुरुआत करना आपके लिए अच्छा रहेगा।

तुला:- आज का दिन आपके लिए किसी बड़े लक्ष्य की पूर्ति के लिए रहेगा। आपकी प्रभावशाली लोगों से मुलाकात होगी। मनमौजी सोच आपके लिये नुकसानदायक हो सकती है। पारिवारिक विवादों को टालें। स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें। रोजगार की प्राप्ति होगी।

वृश्चिक:- आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को करने के लिए रहेगा। आपको अपने घरेलू कामों को समय से निपटाने की आवश्यकता है। सपने साकार करने का समय है, परिश्रम की कटौती न करें। अड़चने धीरे धीरे सुलझेंगी। विलासिता की वस्तुओं का संग्रह होगा।

धनु:- आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में कामयाब रहेंगे। पारिवारिक रिश्तों में एकता बनी रहेगी और आपने यदि किसी से कुछ कर्ज लिया था ।

मकर:- आज का दिन आपके लिए किसी नए घर आदि की खरीदारी के लिए अच्छा रहेगा। बिजनेस में भी आपको अच्छा मुनाफा मिलने से खुशी होगी। आप किसी सरकारी योजना में धन का इन्वेस्टमेंट भी कर सकते हैं। शेयर मार्केट से जुड़े लोगों को एक्सपर्ट की सलाह से इन्वेस्टमेंट करना बेहतर रहेगा।

कुम्भ:- आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आपके कुछ नए प्रयास रंग लाएंगे। आपकी महत्वपूर्ण कामों के प्रति रुचि बढ़ेगी। आप अपनी वाणी और व्यवहार में मधुरता बनाए रखें, नहीं तो आपके बेवजह के लड़ाई झगड़ें बढ़ सकते हैं।

मीन:- आज का दिन आपके लिए कामकाज के मामले में अच्छा रहने वाला है, लेकिन आप अपने खर्चो को नियंत्रण में कोशिश करने की कोशिश करें, जिनके लिए आपको बजट बनाकर चलने की आवश्यकता है। आप किसी को धन उधार देने से बचें। ... Read Less
108 एंबुलेंस में एमडी ड्रग्स तस्करी करते हुए 2 आरोपी गिरफ्तार
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
14/07/2025 विनोद गोठवाल (जन प्रहरी मालवा मेवाड़ न्यूज़),
जावरा, रतलाम जिले के रिंगनोद थानांतर्गत पुलिस ने108 एम्बुलेंस में तस्करी कर ले जाई जा रही एमडीएमए ड्र...
पूरा पढ़िए
14/07/2025 विनोद गोठवाल (जन प्रहरी मालवा मेवाड़ न्यूज़),
जावरा, रतलाम जिले के रिंगनोद थानांतर्गत पुलिस ने108 एम्बुलेंस में तस्करी कर ले जाई जा रही एमडीएमए ड्रग्स जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बरामद ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपए आंकी गई है। रिंगनोद पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती देर रात्रि रिंगनोद पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सीतामऊ की ओर से आ रही 108 एंबुलेंस को रोककर तलाशी ली। इस दौरान पुलिस को गाड़ी में से 100 ग्राम अवैध एमडीएमए मादक पदार्थ मिला। पुलिस ने वाहन में सवार दोनों युवकों से इस बारे में पूछताछ की तो वे सन्तोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इस पर पुलिस ने दोनों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। आरोपियों के नाम ललित पिता ईश्वर लाल पाटीदार उम्र 30 वर्ष निवासी दलौदा व सुभाष पिता किशोर दास बैरागी उम्र 39 वर्ष निवासी कोटडा गांव बहादुर नाहरगढ़ थाना जिला मंदसौर का रहने वाला है इस घटनाक्रम का घटनास्थल यात्री प्रतीक्षालय मामा मिल के फंटा के आगे का होना बताया गया है उक्त मामले में एनडीपीएस की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर रिंगनोद पुलिस की जांच विवेचना जारी है।... Read Less
सात वर्षों से फरार, 40 हजार रूपये का ईनामी, मारवाड़ के तस्करों का मध्यप्रदेश में मुख्य मददगार समाज को जहर परोसता अपराधी खुद माता के मन्दिर में प्रसाद पाने की आस में पकड़ा गया।
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
14/07/2025
पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि साईक्लोनर टीम को मारवाड़ क्षैत्र के तस्करों के होते सफाये के बीच तस्करों का मारवाड़ एवं मेवाड़ के तस...
पूरा पढ़िए
14/07/2025
पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि साईक्लोनर टीम को मारवाड़ क्षैत्र के तस्करों के होते सफाये के बीच तस्करों का मारवाड़ एवं मेवाड़ के तस्करों के मध्यप्रदेश के मुख्य मददगार को दबोचने में सफलता मिली है।साइक्लोनर टीम ने मादक द्रव्यों की तस्करी के मध्यप्रदेश की मुख्य कड़ी आरोपी कन्हैयालाल पुत्र मनोहरलाल जाति ब्राह्मण उम्र 40 साल निवासी घसुण्डी बामणी, पुलिस थाना नीमच केन्ट, जिला नीमच को दस्तयाब करने में सफलता पाई है। आरोपी कन्हैयालाल की गिरफ्तारी पर 40 हजार रूपये का ईनाम घोषित था ।अब तक पकड़े गये मारवाड़ के मादक द्रव्यों की सप्लाई के मुख्य सरगनाओं से मध्यप्रदेश राज्य का एक सरगना का लिंक साईक्लोनर टीम को मिलता रहा है।साईक्लोनर टीम की नजर अब मध्यप्रदेश क्षेत्र से मारवाड़ एवं मेवाड़ के तस्करों की मददगारों पर । मेवाड़ क्षैत्र से एक के बाद एक मादक द्रव्यों के कई बड़े सप्लायरों की दस्तयाबी के बाद साइक्लोनर टीम को एक मुख्य लिंक मिल रहा था। साईक्लोनर टीम लम्बे समय से उक्त सुराग पर कार्य करते हुए मेवाड़ क्षैत्र में तस्करों के गढ़ तक पंहुचने की फिराक में थी ।साईक्लोनर टीम ने मेवाड़ क्षैत्र में तस्करों की जड़ तक पंहूचने के लिए लम्बे प्रयास के बाद आरोपी के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे।साईक्लोनर टीम ने छोटे से सुराग से पुरी सुरंग बनाते हुए आरोपी की पुरी कुण्डली खोज निकाली ।
कन्हैया के काले कारनामे
आरोपी कन्हैयालाल का पुरा परिवार कर्मकांडी पर स्वयं पूजा पाठ छोड़ अवैध अफीम और डोडा पोस्त की तस्करी को अपना पेशा बनाया ।आरोपी कक्षा आठवी तक पढ़ा लिखा पर व्यवहार ऐसा कि एक बार किसी तस्कर से हाथ मिला दिया तो चाहे पुलिस आये या एन.सी.बी, नफा हो या नुकसान पुरी जोखिम पण्डित जी की । अपने इसी व्यवहार के चलते मारवाड़ के तस्करों का चहेता बन गया आरोपी कन्हैया ।आरोपी कन्हैया के पिता ने दुध के डेयरी खुलवाई पर कन्हैया की रूचि डेयरी के दूध में नही, अफीम के काले दूध में थी ।आरोपी कन्हैया की बचपन के सहपाठी राकेश के साथ अच्छी दोस्ती थी, दोस्त राकेश का मौसी का लड़का भाई कमल राणा मेवाड़ क्षैत्र का अवैध मादक द्रव्यों की तस्करी का कुख्यात सरगना था।दोस्त राकेश से कन्हैया कमल राणा के कारनामों को सुनते-सुनते बचपन से ही बड़ा धन्धेबाज होने के ख्वाब देख रहा था ।अपने अवैध धन्धे की शुरूआत में कन्हैया तस्करों को पुलिस की नाकाबंदी की सूचना देने के लिए तस्करो से सम्पर्क करता हुआ तस्करों किसानों से अवैध मादक द्रव्य लेकर तस्करों को उपलब्ध करवाने का मुख्य गठजोड़ बन गया ।अपने गुप्त ठिकानों पर किसानों से खरीदा गया अवैध डोडा पोस्त एवं अफीम छुपा कर रखता हुआ आरोपी मारवाड़ क्षैत्र के तस्करों को उपलब्ध करवाता था ।साइक्लोनर सेल द्वारा पकड़े गये बड़े अपराधियों में से अधिकांश ने मध्यप्रदेश के कन्हैया का नाम बताया था। आरोपी ने वर्ष 2018 में बाड़मेर के मादक द्रव्यों के कुख्यात तस्कर कंवराराम को फोरच्यूनर गाड़ी में 250 किलो डोडा पोस्त भरवाया था । उक्त फोरच्यूनर गाड़ी पुलिस थाना बगाना जिला नीमच में मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा पकड़ी गई थी। आरोपी कन्हैयालाल उक्त प्रकरण में भी वांछित होकर फरार चल रहा था। वर्ष 2022 में बाड़मेर निवासी तेजाराम को 26.50 क्विंटल अवैध डोडा पोस्त ट्रक में भरवाया था । उक्त ट्रक पुलिस थाना पिण्डवाड़ा जिला सिरोही में पुलिस द्वारा पकड़ा गया था। उक्त प्रकरणे में वांछित होने पर आरोपी की गिरफ्तारी पर रूपये 40 हजार का ईनाम घोषित किय गया था ।
साइक्लोनर टीम के नाम से बहुत डरता था आरोपी
आरोपी कन्हैयालाल ने दस्तयाबी के बाद बताया कि वह पिछले सात सालों से फरार चल रहा था, इस दौरान घर पर आने जाने, अपने अवैध धन्धे चलाने में कोई समस्या नही हुई।साईक्लोनर टीम के गठन के बाद अपराधियों के लगातार हो रही धरपकड़ के बाद आरोपी ने अपने घर आना-जाना छोड़ दिया । आरोपियों की लगातार हो रही धरकपड़ के बाद आरोपी बहुत सतर्क और भय में था ।
अपने घर पर बहुत सर्तकता से कभी कभार ही घर आता था।
मारवाड़ क्षैत्र के मादक द्रव्यों के तस्करों की आंख का तारा बने आरोपी को सभी तस्कर साईक्लोनर टीम से बचने की सलाह देते रहते थे ।
इस तरह बिछाया साईक्लोनर ने अपना जाल-
साईक्लोनर टीम ने करीब 4 माह शोध किया एवं करीबन 15 दिन तक आरोपी के क्षेत्र में ही कुण्डली मारकर बैठी रही। आरोपी की हर गतिविधि पर अपनी बाज की नजर जमाये बैठी थी साइक्लोनर टीम | आरोपी को डर था कि मारवाड़ क्षैत्र में जाने पर साईक्लोनर टीम उसे धर सकती है, इस डर से वह मारवाड़ आना छोड़ चुका था । आरोपी की गिरफ्तारी के लिए साईक्लोनर टीम ने आरोपी की पुरी कुण्डली खंगाली तो जानकारी में आया कि आया कि आरापी आंतरी माता का भक्त है, आरोपी चांदी का मोटा कड़ा हाथ में पहने रखता I आरोपी को भी पुलिस टीम आने की भनक थी, पर साईक्लोनर टीम नीमच तक आ पंहूचेगी ऐसा अन्देशा नही था । साईक्लोनर टीम पिछले सात दिनों से आरोपी की दस्तयाबी हेतु नीमच जिले में आरोपी के गढ़ में डेरा जमाये बैठी थी । साईक्लोनर टीम 15 दिनों तक आरोपी के गढ़ में डेरा जमाये बैठी रही, आरोपी ने भी स्वयं को अपने क्षैत्र में सुरक्षित समझते हुए बाहर नही निकलना तय किया । साईक्लोनर टीम ने आरोपी कन्हैया को पकड़ने के लिए तीन अलग-अलग टीमें बनाकर कार्डन तैयार किया ।इसी दौरान गुरु पुर्णिमा के अवसर पर आरोपी के आंतरी माता का भक्त होने के चलते माता के दर्शन करने हेतु आने तथा उसके बाद अपनी बहिन से मिलने जाने की सूचना मिली ।
साईक्लोनर टीम आरोपी के पिछे-पिछे आंतरी माता मन्दिर के आस-पास पंहूची तो आरोपी को भनक लग गयी।आरोपी कन्हैयालाल फरारी के दौरान पॉवर बाईक का उपयोग करता था, इसी बलबुते पर वर्ष 2018 से पुलिस की पकड़ में आने से पहले फरार हो जाता था।आंतरी माता मन्दिर में दर्शन करने जाने के दौरान बाहरी व्यक्ति की भनक लगते ही आरोपी पॉवर बाईक लेकर फरार होने की फिराक में था । शातिर कन्हैया को कार्डन में फंसा होने का अंदेशा लग गया। अपनी पॉवर बाईक से भागने ही वाला था कि साईक्लोनर टीम के मांगीलाल जो स्वयं भी बाईक पर ही था, ने रूकवा लिया परन्तु कन्हैया अपनी बाईक पटक कर खेतों में फरार हो गया। साईक्लोनर टीम के मांगीलाल ने करीब 1 कि.मी. पिछा कर उसे पकड़ लिया। इनते में दुसरी टीम भी वहां पंहुच गई। आरोपी के हमनाम कन्हैयालाल सेठिया राजस्थानी भाषा के विख्यात साहित्यकार रहे है, जिनकी साहित्य अकादमी से पुरष्कृत रचना का नाम है लीलटांस । लीलटांस पक्षी की गर्दन विष के प्रभाव से नीली रहती है तथा यह कभी जमीन पर नही रखता ।कन्हैयालाल भी अपने सपने लेकर आसमान में उड़ता रहता था और समाज में जहर बांटने का कार्य करता था। अतः हमनाम कवि की रचना लीलटांस के आधार पर इस अभियान का नाम लीलटांस रखा गया । ... Read Less
लीलादेवी हत्याकाण्ड : विधायक परिहार ने त्वरित कार्यवाही के लिए एसपी को दिया धन्यवाद
विधायक परिहार ने की हत्याकाण्ड का पर्दाफाश करने वाले टीम को 21 हजार रूपए पुरस्कार की घोशणा
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
14/07/2025
नीमच शहर के बंसल चौराहे के पास आशीर्वाद मल्टी में सनसनीखेज लीलादेवी हत्याकाण्ड को अंजाम देकर शहर की शान्त फिजां में जहर घोलने वाले आरोपियों प...
पूरा पढ़िए
14/07/2025
नीमच शहर के बंसल चौराहे के पास आशीर्वाद मल्टी में सनसनीखेज लीलादेवी हत्याकाण्ड को अंजाम देकर शहर की शान्त फिजां में जहर घोलने वाले आरोपियों पर कठोर कार्यवाही के लिए विधायक दिलीपसिंह परिहार ने जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल से चर्चा कर निर्देश दिए। साथ ही हत्याकाण्ड का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को 21 हजार रूपए पुरस्कार की घोशणा की। ज्ञातव्य है कि दिल दहला देने वाले उक्त जघन्य हत्याकाण्ड की सूचना मिलते ही विधायक श्री परिहार ने तत्काल जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल से चर्चा कर हत्याकाण्ड को अंजाम देकर शहर का अमन चैन और सौहार्द्र बिगाडने वाले आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। जिला पुलिस प्रशासन ने जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के नेतृत्व में गंभीरता से कार्य करते हुए दो दिन में हाईप्रोफाइल लीलादेवी हत्याकाण्ड के आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। पुलिस टीम ने दिन-रात अथक प्रयास कर शहर के अलग अलग चौराहों और गलियों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपी की पहचान कर आरोपी अर्जुन मीणा को बघाना स्थित उसके निवास से गिरफ्तार किया। पुलिस प्रशासन की सूझबूझ, मेहनत और त्वरित कार्यवाही के लिए जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल को धन्यवाद देते हुए विधायक दिलीपसिंह परिहार ने कहा कि नीमच शहर की फिजां शान्ति और अमन की रही है, इसका अमन-चैन और सौहार्द्र खराब करने वाले असामाजिक तत्वों पर त्वरित एवं कठोरतम कार्यवाही की जानी चाहिए ताकि भविश्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो और असामाजिक तत्वों पर अंकुश लग सके। विधायक श्री परिहार ने समाज की सौम्य शक्ति से अपील की है कि अनावश्यक असामाजिक तत्व यदि किसी भी प्रकार से परेशान करता है तो तत्काल एस.पी. व विधायक को अवगत कराएं। माननीय मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने असामाजिक तत्वों पर कठोरता से अंकुश लगाया है एवं दिनांक 15 से 30 जुलाई तक नशामुक्ति अभियान सरकार के निर्देश से चलाया जा रहा है, जो प्रशंसनीय है। परिहार ने नशामुक्ति अभियान में आम जनता से बढचढकर भाग लेने की अपील भी की। ... Read Less
जिले में अब तक औसत 357.3 मि.मी. वर्षा दर्ज
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
14/07/2025
नीमच जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक औसत 357.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में औसत 215.3मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।
अधीक्षक भू अभ...
पूरा पढ़िए
14/07/2025
नीमच जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक औसत 357.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में औसत 215.3मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।
अधीक्षक भू अभिलेख नीमच से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार जिले में एक जुन से इस वर्ष अब तक नीमच में 330.5 मि.मी., जावद में 413 मि.मी., सिंगोली में 458 मि.मी. एवं मनासा में 228 मि.मी.वर्षा दर्ज की गई हैं। जबकि गत वर्ष इस अवधि में नीमच में 198 मि.मी.जावद में 238 मि.मी.एवं मनासा में 210 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई हैं।
जिले में 14 जुलाई 2025 को प्रात: 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में औसत 9.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में नीमच में 20 जावद में 3 एवं मनासा में 5 मि.मी व सिंगोली में 9 मि‍.मी. वर्षा दर्ज की गई हैं। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
एक बगिया मॉ के नाम के तहत अच्‍छे किस्‍म के पौधो का रोपण करवाया जाए-श्री चंद्रा
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
14/07/2025
नीमच कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने सोमवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा स्‍वीकृत, संचालित निर्माण कार्...
पूरा पढ़िए
14/07/2025
नीमच कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने सोमवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा स्‍वीकृत, संचालित निर्माण कार्यो की प्रगति की विस्‍तार से समीक्षा की और सभी निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, जनपद सीईओ आरीफ खान, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी बी.एल.कतिजा सहित उपयंत्री, सहायक यंत्री व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्‍टर ने एक बगिया मॉं के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए, कि पौधारोपण के लिए अच्‍छी किस्‍म के फलदार पौधे उपलब्‍ध करवाए जाए। कलस्‍टर में पौधो का रोपण करवाए। उन्‍होने लक्ष्‍य अनुरूप पौधो का रोपण करवाने के निर्देश भी दिए।
बैठक में पंचायतों के माध्‍यम से निर्माणाधीन कार्यो की प्रगति की समीक्षा में कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि आगामी एक माह में 2000 निर्माण कार्यो को कार्य पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। कलेक्‍टर ने वर्ष 2021-22 के अधूरे निर्माण कार्यो को यथा स्थिति में बंद करवाने तथा शेष निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करवाने और उनका कार्य पूर्णता: प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के तहत आवासों के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि आगामी एक माह में 1800 आवास निर्माण का कार्य पूर्ण किया जाए। राशि जारी करने के बावजूद जिन हितग्राहियों द्वारा आवासों का निर्माण कार्य प्रारंभ व पूर्ण नहीं किया जा रहा है। उन्‍हें कारण बताओं नोटिस जारी कर, कार्य पूर्ण करवाएं।
बैठक में कलेक्‍टर ने कौशल उन्‍नयन प्रशिक्षण बढ़ाने और अधिकाधिक युवाओं के लिए स्‍वरोजगार प्रशिक्षण के लिए विभिन्‍न ट्रेडों में प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ करवाने के निर्देश दिए। उन्‍होने पंख अभियान के तहत बांछड़ा समुदाय के अधिकाधिक युवाओं, महिलाओं को स्‍व सहायता समूह से जोड़ने, उन्‍हें बैंक सखी बनाने और स्‍वरोजगार से जोड़ने हेतु आर्थिक सहायता उपलब्‍ध करवाने के निर्देश भी दिए। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
सेम एवं मेम श्रेणी के बच्‍चों के चिन्‍हाकन कार्य का सभी सुपरवाईजर सत्‍यापन करें- चंद्रा
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
14/07/2025
नीमच जिले में आंगनवाड़ी केंद्रों में पंजीकृत सेम एवं मेम श्रेणी के बच्‍चों के चिन्‍हांकन का कार्य ठीक से हो। सुपरवाईजर एवं परियोजना अधिकारी, स...
पूरा पढ़िए
14/07/2025
नीमच जिले में आंगनवाड़ी केंद्रों में पंजीकृत सेम एवं मेम श्रेणी के बच्‍चों के चिन्‍हांकन का कार्य ठीक से हो। सुपरवाईजर एवं परियोजना अधिकारी, सेम एवं मेम श्रेणी के बच्‍चों के चिंहाकन कार्य का सत्‍यापन करें। डेटा शुद्धीकरण पर विशेष ध्‍यान दें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने सोमवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला पोषण समिति की बैठक में सभी सेक्‍टर सुपरवाईजर एवं सी.डी.पी.ओ.को दिए।
बैठक में जिला पंचायत सी.ई.ओ. अमन वैष्‍णव, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या तथा जिला अधिकारी, सभी सी.डी.पी.ओ.एवं सेक्‍टर सुपरवाईजर उपस्थित थी। बैठक में कलेक्‍टर चंद्रा ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा हितग्राहियों से गृह भेंट का शतप्रतिशत कार्य करने, सभी आंगनवाड़ी केंद्र माह में 25 दिवस से अधिक खुलने, संचालित करने, टेकहोम राशन का 90 से 95 प्रतिशत हितग्राहियों को वितरण सुनिश्चित करने, आंगनवाड़ी में दर्ज बच्‍चों में से 80 प्रतिशत से अधिक बच्‍चों की उपस्थिति नियमित रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।
बैठक में कलेक्‍टर ने सभी सुपरवाईजर को निर्देशित किया, कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक कर, उन्‍हें आंगनवाड़ी केद्रों में बच्‍चों की सभी प्रकार की गतिविधियों का आयोजन, नियमित रूप से पका भोजन वितरण, टीएचआर वितरण, आंगनवाड़ी केद्रों में साफ-सफाई, शतप्रतिशत बच्‍चों की केंद्र में पंजीयन, गर्भवती महिलाओं, धात्री शतप्रतिशत महिलाओं का पंजीयन, आंगनवाड़ी केंद्रों में करवाने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने गर्म पका भोजन वितरण में जीरन सेक्‍टर में 85 प्रतिशत से अधिक उपलब्‍धी पर सराहना करते हुए सेक्‍टर सुपरवाईजर जीरन को प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्‍होने सभी सुपरवाईजर को अपने सेक्‍टर के सभी केंद्रो में 85 प्रतिशत से अधिक लाभार्थियों को गर्म पका भोजन उपलब्‍ध कराने के निर्देश दिए।
कलेक्‍टर चंद्रा ने निर्देश दिए, कि दर्ज सभी बच्‍चों और महिलाओं को आंगनवाड़ी केंद्र में बुलाकर उन्‍हें सेवाए प्रदान की जाए और यदि इसके बावजूद कोई बच्‍चा व महिलाएं आंगनवाड़ी केंद्र नहीं आते है, तो उन्‍हें उनके घर जाकर टीएचआर गर्म पका भोजन, पोषण आहार, आदि सेवाएं उपलब्‍ध कराई जाए। सभी सुरपवाईजर इस कार्य की नियमित मॉनिटरिंग करें और प्रगति लाए। ... Read Less
नवाचार के साथ मनाया पूज्य संत श्री राधेश्याम जी सुखवाल ने अपना जन्मदिन
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
मल्टी में हुए हाई प्रोफाईल अंधे कत्ल का 24 घन्टें में पर्दाफाश,नीमच जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल की टीम ने पूर्व में भी चीताखेड़ा बैंक रॉबरी के आरोपियों को 400 किलोमीटर दूर से पकड़ा था,नीमच पुलिस अधीक्षक बोले 21वी सदी में कैमरे का महत्व समझे
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
13/07/2025
पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा प्रकरण हाई प्रोफाईल होने से थाना प्रभारी नीमच केंट, प्रभारी सायबर सेल को दिये गये निर्देष। पुलिस अधीक्षक अं...
पूरा पढ़िए
13/07/2025
पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा प्रकरण हाई प्रोफाईल होने से थाना प्रभारी नीमच केंट, प्रभारी सायबर सेल को दिये गये निर्देष। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया द्वारा घटना के बाद से ही आरोपी की गिरफ्तारी सुनिष्चित करने स्वंय की गई टीमों की लगातार मानिटरिंग।संयुक्त पुलिस टीम द्वारा महिला के अंधे कत्ल की वारदात को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी अर्जुन मीणा सहित घटना के पश्चात मुख्य आरोपी द्वारा अपने दोस्त को लिफ्ट देकर घर छोड़ने वाला अन्य आरोपी भी गिरफ्तार।
आरोपी अर्जुन मीणा करीब एक से डेढ़ वर्ष पूर्व फरियादी के यहॉ पुताई का कार्य किया जाने के कारण घर की स्थिति से वाकिफ होकर पूर्व परिचित था।
बुजुर्ग पति पत्नी दोनो के अकेले रहने एवं धनाड्य परिवार होने के कारण 06 माह पूर्व भी घर से 32 हजार रूपयें किये थें चोरी।
आरोपी अर्जुन मीणा द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिये कई बार की थी रैकी। आरोपी अर्जुन मीणा द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देने के उद्वेश्य से 5-6 बार प्रयास किया गया परन्तु वारदात को अंजाम नही दे पाया।
घटना दिनांक को आरोपी द्वारा घर का चोरी की वारदात को अंजाम देने एवं महिला के द्वारा विरोध करने पर महिला के गले पर चाकु से वार कर हत्या कर दी गई थी।
संयुक्त पुलिस टीम द्वारा लगातार 24 घन्टें तक सीसीटीवी कैमरों, तकनिकी साक्ष्यों एवं मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपी की पतारसी कर किया गिरफ्तार।
आरोपी अर्जुन मीणा की निशादेही से चोरी की वारदात के दौरान हत्या में प्रयुक्त चाकु एवं चोरी किये गये 1,60,000/- रूपयें किये बरामद। हाई प्रोफाईल प्रकरण होने के कारण पुलिस महानिदेशक महोदय मध्यप्रदेश को पुलिस टीम को पुरस्कृत करने हेतु प्रस्ताव प्रेषित गया है। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया, नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री किरण चौहान के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी नीमच केंट निरीक्षक पुष्पा सिंह चौहान के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दिनांक 11.07.25 की रात्रि बंसल चौराहा स्थित सिंहल मल्टी आर्शीवाद भवन के फ्लेट में हुए महिला के अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर हत्या के प्रकरण में शामिल मुख्य आरोपी सहित अन्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 11.07.25 की रात्रि फरियादी गिरधारीलाल गोयल पिता ताराचंद गोयल उम्र 74 साल निवासी सिंहल मल्टी आर्शीवाद भवन बंसल चौराहा फ्लेट नम्बर 305 तीसरी मंजिल नीमच ने थाना उपस्थित आकर बताया कि मै उक्त पते पर रहता हुँ तथा मेरी गोपी मिष्ठान के पास जाजु बिल्डींग की गली मे शिव प्लास्टीक की दुकान है मै अपनी दुकान रात्रि करीब 08.15 बजें बंद कर अपने घर सिंहल मल्टी आर्शीवाद भवन बंसल चौराहा फ्लेट नम्बर 305 तीसरी मंजिल पर पहुँचा जहाँ दरवाजे पर धक्का देकर अंदर गया तो मेरी पत्नि लीला देवी पति गिरधारीलाल गोयल निवासी सदर घर के बैडरूम मे चित्त अवस्था मे पडी हुई थी तथा उसकी गर्दन में से खुन निकला होकर पुरा बिस्तर पर खुन से सना हुआ था मैने मेरी पत्नि को हिलाकर देखा तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी, फिर मैने मेरे भतीजे मनीष पिता द्वारिका प्रसाद गोयल व अनिल गोयल, सुशील गोयल को फोन से यह घटना बताई बाद मेरे तीनो भतीजे मौके पर मेरे घर पहुँचे फिर हमने देखा तो मेरी पत्नि मर चुकी थी कोई अज्ञात बदमाश मेरी पत्नि के गर्दन के बाँयी तरफ जबडे के नीचे धारदार हथियार से वार करके उसकी हत्या करके चला गया। उक्त सूचना पर से पुलिस थाना नीमच केंट पर अपराध क्रमांक 367/2025 धारा 103 भारतीय न्याय संहिता का अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया। घटना कि गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अंकित जायसवाल द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नवल सिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री किरण चौहान के मार्गदर्शन में अंधे कत्ल प्रकरण की पतारसी एवं आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु थाना प्रभारी नीमच केंट के नेतुत्व में थाना नीमच केंट, सायबर सेल एवं अन्य पुलिस थानें की संयुक्त टीम गठीत कि गई। दौराने अपराध विवेचना पुलिस टीमों द्वारा घटना स्थल एवं उसके आसपास सहित आरोपियों के भागने के मार्गो के सीसीटीवी कैमरों एवं तकनिकी साक्ष्यों का विश्लेषण किया जाकर हत्या करने वाले आरोपी की सीसीटीवी फुटेज प्राप्त की जाकर मुखबीर तंत्र से पतारसी करते मृतिका लीला देवी की हत्या मंे संदिग्ध अर्जुन मीणा निवासी बघाना द्वारा करने की सुचना पर उक्त् संद्विग्ध की तलाश करते पुलिस टीमों द्वारा उसके निवास स्थान पर दबिश देकर मुख्य आरोपी अर्जुन मीणा सहित को गिरफ्तार किया जाकर सदर अपराध के सबंधं में पुछताछ करते आरोपी अर्जुन मीणा द्वारा गिरधारीलाल गोयल के सिंहल मल्टी आर्शीवाद भवन बंसल चौराहा फ्लेट नम्बर 305 तीसरी मंजिल नीमच में चोरी की वारदात को अंजाम देने के दौरान लीला देवी की गर्दन पर चाकु से वार कर हत्या करना स्वीकार किया गया। आरोपी अर्जुन मीणा की निशादेही से हत्या में प्रयुक्त चाकु एवं चोरी किये गये 1,60,000/- रूपयें जप्त किये गये।
गिरफ्तार आरोपी -
1. अर्जुन पिता मुन्नालाल मीणा उम्र 34 वर्ष निवासी नाका नम्बर 04 चांदमल पन्नालाल मोटर गैरेज के पास बघाना
2. लाभचंद उर्फ बंटी पिता कन्हैयालाल कुम्हार उम्र 43 वर्ष निवासी गली नम्बर 04 मकान न. 04 बघाना
सराहनीय कार्य -
इस सराहनीय कार्य में निरीक्षक पुष्पा सिंह चौहान, उप निरीक्षक असलम पठान, प्रधान आरक्षक प्रदीप शिंदे (प्रभारी सायबर सेल), प्रधान आरक्षक श्रीपाल सिंह, प्रधान आरक्षक आजाद सिंह, प्रधान आरक्षक देवीलाल डिगा, प्रआर आदित्य गौड़, आर. सर्वेश यादव, आरक्षक राजेश चौधरी, आरक्षक मनीष माली (थाना रामपुरा), आरक्षक प्रहलाद गुर्जर, आरक्षक राजेश जाट, आरक्षक राहुल सोलंकी, आरक्षक आशुतोष शुक्ला, आरक्षक ओमप्रकाश पारगी (थाना बघाना), आरक्षक दशरथ मालवीय, आरक्षक कुलदीप सिंह, आरक्षक लखन प्रताप सिंह, आरक्षक मधुसूदन का सराहनीय योगदान रहा है।... Read Less
ग्राम कुंतली मे 3 करोड़ रुपए मूल्य की 29 हेक्टयर जमीन से हटाया अतिक्रमण
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
13/07/2025
नीमच जिला प्रशासन द्वारा नीमच जिले में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में शासकीय जमीनों के संरक्षण एवं रास्ता विवादों के निराकरण...
पूरा पढ़िए
13/07/2025
नीमच जिला प्रशासन द्वारा नीमच जिले में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में शासकीय जमीनों के संरक्षण एवं रास्ता विवादों के निराकरण और अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए चलाएं जा रहे विशेष अभियान के तहत ग्राम कुंतली में राजस्व विभाग द्वारा 3 करोड़ रूपये में मूल्य की शासकीय जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है अतिक्रमण मुक्त कराया गया भूमि का रकबा 29 हेक्टयर है| अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जावद श्रीमती प्रीति संघवी के निर्देशानुसार शनिवार 12 जुलाई को ग्राम कुंतली टप्पा रतनगढ तहसील सिंगोली मे राजस्व विभाग की टीम ने लगभग एक करोड रुपए मूल्य की शासकीय जमीन से अतिक्रमण हटा कर शासकीय जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया है।
एसडीएम सुश्री प्रीति संघवी ने बताया कि अनावेदक अब्दुल जब्बार पिता अब्दुल रहमान, मुस्तकीम पिता अब्दुल सलाम, इशाक अली पिता फरयाद खान, अब्दुल सलाम पिता अब्दुल रहमान निवासीगण जाट द्वारा ग्राम कुंतली मे शासकीय भूमि के सर्वे नंबर 617 में से रकबा 4.00 हैक्टयर भूमि पर जुताई कर व जेसीबी से खाई लगाकर रात्रि मे अवैध कब्जा किया गया था, उक्त अवैध कब्जे को प्रभारी तहसीलदार बी.एल. डाबी, जाट पुलिस चौकी प्रभारी श्री गोड़ तथा राजस्व टीम व ग्राम पंचायत श्रीपुरा के सहयोग से मौके पर भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई गई (जिसकी अनुमानित कीमत दो करोड़ रूपये है)
इसी प्रकार राजस्व विभाग की टीम ने ग्राम कुंतली में ही शासकीय भूमि सर्वे कं. 259/1 रकबा 25.00 हैक्टर पहाड़ ( पहाडी जंगल) है जिसके चारो ओर कुछ लोगो द्वारा जेसीबी से खाई लगाकर कब्जे में लेकर अतिक्रमण किया गया था, इस अतिक्रमण को भी राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर जेसीबी से खाई भरकर अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया है(अतिक्रमण मुक्त कराई गई इस 25 हेक्टेयर भूमि की कीमत एक करोड़ रूपये है) यह भूमि ग्राम पंचायत की सुपुर्दगी मे वृक्षरोपण के लिए दी गई है ।
शासकीय जमीनों के संरक्षण का यह अभियान निरंतर जारी है इस अभियान के अब तक जिले में करोड़ों रुपए मूल्य की शासकीय जमीनों को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया है।... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
उज्जैन में रक्षाबंधन के पहले बहनों ने अपने मोहन भैया को बांधी राखी
1.27 करोड लाड़ली बहनों के खातों में 1543.16 करोड रुपए की राशि अंतरित
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
13/07/2025
उज्जैन मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शनिवार को उज्जैन जिले के नलवा में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत 1.27 करोड़ ला...
पूरा पढ़िए
13/07/2025
उज्जैन मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शनिवार को उज्जैन जिले के नलवा में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों को योजना की 26वीं किस्त के बतौर 1543.16 करोड़ रुपए की राशी सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की। साथ ही 56.74 लाख से अधिक सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को ₹340 करोड रुपए से अधिक की राशि का अंतरण और 30 लाख से अधिक बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 46.34 करोड रुपए की अनुदान राशी का अंतरण सिंगल क्लिक के माध्यम से किया गया।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने इस अवसर पर कहा कि आज का कार्यक्रम भावुक और आनंद विभोर करने वाला है। सावन के महीने में रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार मनाया जाता है। यह पर्व भाई - बहन के स्नेह का पर्व है, आनंद और उल्लास का पर्व है। हमारी नारीशक्ति का आशीर्वाद है। प्रदेश की बहनों ने जो प्रेम दिया है वह अभिभूत कर देने वाला है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि रक्षाबंधन में केवल राखी ही नहीं बांधी जाती बल्कि बहनें अपने भाई की कलाई पर स्नेह की डोर बांधती हैं।
लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत आज जो राशि महिलाओं को अंतरित की गई है, वह उनके मोहन भैया का उनके प्रति प्रेम है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 अरब रुपए से अधिक की राशि अब तक बहनों के खातों में अंतरित की जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाएं रूपयों की बचत अपने परिवार और घर के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए करती हैं। बहन का घर मायका और ससुराल दोनों होता है ,तथा वह दोनों को संभाल कर रखती हैं और समृध्द बनाती हैं। शासन द्वारा संपत्ति के रजिस्ट्री में भी महिलाओं को विशेष छूट प्रदान की गई है।
रक्षाबंधन के पहले 250 रुपए की राशि अलग से मिलेगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्षाबंधन के पहले 250 रुपए की राशि अलग से सभी लाड़ली बहनों के खातों में अंतरित की जाएगी। साथ ही आने वाले दिपावली पर्व की भाई दूज से 1500 रुपए महीने की राशि प्रति माह महिलाओं के खातों में अंतरित की जाएगी। आज 30 लाख से अधिक बहनों के खातों में उज्जवला योंजना के अंतर्गत गैस की सब्सिडी प्रदान की गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब व्यक्ति के जीवन को बेहतर बनाने के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है। अभी तक सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए 5 लाख किलोमीटर की सड़कें बनाई जा चुकी हैं। छोटे-छोटे गांवों तक पक्की सड़क बनाई जाएगी। आने वाले समय में गरीब वर्ग के घरों में शिक्षा के सूरज का प्रकाश पहुंचाने का काम किया जा रहा है । निरंतर विकास के कार्य किए जाएंगे।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री गौतमटेटवाल ,विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, विधायक सतीश मालवीय ,विधायक जितेंद्र पंड्या, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव ,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला कुंवर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती शिवानी कुंवर, संजय अग्रवाल, राजेश धाकड़, राजपाल सिंह सिसोदिया, वीरेंद्र आंजना, राजेंद्र भारती, बहादुर सिंह बोरमुंडला, कलेक्टर रौशन कुमार सिंह,पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
बहनों के द्वारा बांधी गई राखीयों से भरे मुख्यमंत्री के दोनों हाथ
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर लाड़ली बहनों को सावन का झूला झुलाया और उन पर पुष्प वर्षा की। इसके पश्चात स्व सहायता समूह के द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा लाठी प्रदर्शन किया गया, जिसकी मुख्यमंत्री डॉ यादव ने प्रशंसा की। इसके पश्चात अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर और माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष माल्यार्पण कर कार्यक्रम का प्रतिवर्ष शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री डॉ यादव के द्वारा कन्याओं का पूजन भी किया गया। उन्होंने मंच के बीचों-बीच पहुंचकर लाड़ली बहनों पर पुष्प वर्षा की और बहनों ने भी अपने मोहन भैया के हाथों में राखी बांधकर तथा धन्यवाद मोहन भैया की तख्तियों को हवा में फहराकर आभार प्रदर्शित किया।
कार्यक्रम में बहनों के द्वारा बांधी गई राखी से मुख्यमंत्री डॉ यादव के दोनों हाथ भर गए। बहनों ने राखी के साथ साथ मुख्यमंत्री को पुष्प भी भेंट किए। इसके पश्चात मुख्यमंत्री को बड़ी राखी प्रतीकात्मक स्वरूप सभी बहनों की ओर से भेंट की गई।
उज्जैन जिले की 3 लाख से अधिक लाड़ली बहनों के खाते में आई राशि
इसके पश्चात मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने मंच से हितग्राहियों को उज्ज्वला योजना और लाड़ली बहना योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत प्रमाण पत्र ‍वितरित किए। उल्लेखनीय है कि उज्जैन जिले की 3 लाख 42 हजार बहनों के खातों में 41 करोड़ 64 लाख 39 हजार 950 रुपए की राशी का अंतरण किया गया ।कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन श्री वीरेंद्र आंजना ने किया... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
नीमच के जनपद सीईओ खान को,मनासा जनपद सीईओ का दायित्व
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
13/07/2025
नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने जनपद पंचायत नीमच के सीईओ आरिफ खान को जनपद पंचायत मनासा के जनपद सीईओ का अतिरिक्त दायित्व सोंपा है। जिला पंचायत ...
पूरा पढ़िए
13/07/2025
नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने जनपद पंचायत नीमच के सीईओ आरिफ खान को जनपद पंचायत मनासा के जनपद सीईओ का अतिरिक्त दायित्व सोंपा है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमन वैष्णव द्वारा इस संबंध में जारी आदेश अनुसार जि.प.नीमच के अतिरिक्त सीईओ एवं जनपद पंचायत मनासा के सीईओ अरविंद डामोर का शासन द्वारा नीमच से सिंगरौली स्थानांतरण कर दिया गया है। जिला पंचायत सीईओ द्वारा डामोर को सिंगरौली जिले के लिए कार्य मुक्त कर दिया गया है। अतः जनपद पंचायत मनासा के सीईओ का अतिरिक्त प्रभार नीमच जनपद के सीईओ आरिफ खान को सोंपा गया है।... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
सोमवार से पूर्ववत संचालित होगी सांदीपनी विद्यालयों की वाहन
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
13/07/2025
नीमच जिला शिक्षा अधिकारी नीमच सुजान मल मांगरिया ने बताया किनीमच जिले में संचालित सभी sandipani vidyalayon के बस संचालकों को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय म...
पूरा पढ़िए
13/07/2025
नीमच जिला शिक्षा अधिकारी नीमच सुजान मल मांगरिया ने बताया किनीमच जिले में संचालित सभी sandipani vidyalayon के बस संचालकों को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शनिवार को बैठक आयोजित की गई जिसमें उन्हें छात्रों के हित मे बसें चलाने के लिए अनुरोध किया गया ।उन्होंने अपनी कुछ मांगों के साथ आगामी 17 तारीख तक पांच दिवस तक के लिए बस चलाने के लिए सहमति दी है उनके द्वारा दिए गए मांग पत्र को वरिष्ठ कार्यालय भोपाल को प्रेषित कर दिया गया है ।वरिष्ठ कार्यालय भोपाल के द्वारा आगामी दो चार दिवस में निर्णय लिए जाने की संभावना है। फिलहाल सोमवार से samayaग्रुप की सभी बसें चल जाएगी... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
सुपोषित मध्यप्रदेश की दिशा में मजबूत कदम: मंत्री सुश्री भूरिया
नीति-सुधारों पर दिए महत्वपूर्ण सुझाव
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
13/07/2025
गुजरात के केवड़िया में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, केन्द्र सरकार द्वारा आयोजित जोनल सम्मेलन में महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्म...
पूरा पढ़िए
13/07/2025
गुजरात के केवड़िया में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, केन्द्र सरकार द्वारा आयोजित जोनल सम्मेलन में महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने राज्य में चल रहे योजनाओं, नवाचारों और ज़मीनी पहल का प्रभावशाली विवरण प्रस्तुत किया। मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा कि मध्यप्रदेश, अपनी जनजातीय बहुलता और भौगोलिक विविधता के बावजूद, महिलाओं और बच्चों के संपूर्ण सशक्तिकरण के लिये निरंतर प्रयासरत है।
डिजिटल पारदर्शिता और नियुक्ति प्रणाली में सुधार
मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की ऑनलाइन नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गई है, जिससे लगभग 19,500 पदों की पारदर्शी तरीके से पूर्ति हो रही है। यह प्रक्रिया हर छह माह में रिक्तियों के अनुसार नियमित रूप से संचालित की जाएगी।
पोषण सुधार और तकनीकी नवाचार
महिला बाल विकास मंत्री सुश्री भूरिया ने बताया कि AIIMS भोपाल के सहयोग से पोषण ट्रैकर डेटा की गुणवत्ता में सुधार किया गया है।कार्यकर्ताओं के लिए नेत्र परीक्षण अभियान भी चलाया जा रहा है जिससे स्मार्टफोन आधारित ऐप संचालन में उन्हें सुविधा मिले।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि झाबुआ जिले में मोटी आई कार्यक्रम और डिण्डौरी जिले में रेवा प्रोजेक्ट जैसे नवाचारों के माध्यम से कुपोषण उन्मूलन में अद्भुत परिणाम मिल रहे हैं।
बालिकाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु प्रशिक्षण
सशक्त वाहिनी कार्यक्रम के तहत अब तक 11,000 से अधिक बालिकाओं को निःशुल्क शारीरिक और शैक्षणिक प्रशिक्षण दिया गया है। कई बालिकाएं आज पुलिस, चिकित्सा एवं अन्य सेवाओं में चयनित होकर सेवा दे रही हैं।
महिला सुरक्षा और सहायता सेवाओं का विस्तार
हेल्पलाइन 181 और 1098 का ERSS-112 से तकनीकी एकीकरण जुलाई 2024 में सफलतापूर्वक किया गया।विगत छह महीनों में 86,000 से अधिक मामलों में 91% से अधिक का समाधान हुआ है।शक्ति निवास के माध्यम से कार्यरत महिलाओं को सुरक्षित आवास की सुविधा दी जा रही है। इंदौर में 100-बेड का नया शक्ति निवास तैयार है, प्रदेश के चार और शहरों में निर्माण जारी है।
महिलाओं की आर्थिक उन्नति के लिये योजनाएं
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत हर माह 1.27 करोड़ महिलाओं को ₹1250 की आर्थिक सहायता दी जा रही है। अब तक ₹38,000 करोड़ से अधिक राशि वितरित की जा चुकी है।
अटल पेंशन योजना से जोड़ने के लिए राज्य स्तर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
बाल संरक्षण की दिशा में ठोस कदम
मिशन वात्सल्य के अंतर्गत चार बड़े जिलों में कंपोजिट शेल्टर होम का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के तहत गरीब परिवारों के बच्चों को ₹4000 प्रति माह की सहायता और आफ्टर केयर बच्चों को ₹5000 की अतिरिक्त सहायता दी जा रही है।
केंद्रीय योजनाओं को मजबूत बनाने के लिये सुझाव:-
मंत्री सुश्री भूरिया ने केन्द्र सरकार के समक्ष योजनाओं को और प्रभावशाली बनाने के लिये सुझाव भी रखे। उन्होंने कहा की दरों को CPI के अनुसार संशोधित करने, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में वृद्धि, 2019-20 से लंबित प्रशिक्षण कार्यक्रमों की बहाली, प्री-स्कूल शिक्षा सामग्री में वृद्धि और जादुई पिटारा जैसी पहल, PMMVY योजना में द्वितीय गर्भावस्था पर भी मातृत्व सहायता, शक्ति सदन एवं सखी केंद्रों के कर्मचारियों के वेतन में संशोधन, स्पॉन्सरशिप योजना में बजट वृद्धि, आफ्टर केयर लाभार्थियों की सहायता राशि में बढ़ोतरी आदि प्रमुख मुद्दे शामिल थे। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
रोटरी क्लब नीमच कैंट का शपथग्रहण समारोह कल
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
13/07/2025
रोटरी अंतराष्ट्रीय मण्डल 3040 के रोटरी क्लब नीमच कैन्ट का सत्र- 2025-26 का शपथ ग्रहण समारोह डिस्ट्रिक्ट 3040 के मंडलाध्यक्ष रोटे.सुशील मलहोत्रा(इंदौर) के म...
पूरा पढ़िए
13/07/2025
रोटरी अंतराष्ट्रीय मण्डल 3040 के रोटरी क्लब नीमच कैन्ट का सत्र- 2025-26 का शपथ ग्रहण समारोह डिस्ट्रिक्ट 3040 के मंडलाध्यक्ष रोटे.सुशील मलहोत्रा(इंदौर) के मुख्य आतिथ्य व विशेष अतिथि पूर्व मंडलाध्यक्ष रोटे.दर्शन सिंह गांधी , रोटे. आशीष गर्ग रीजनल कोर्डिनेटर एवं रोटे. मुकेश बाहेती सहायक मंडलाध्यक्ष की उपस्थिति में 14 जुलाई,सोमवार को स्थानीय रोटरी सामुदायिक भवन में सांय 7 बजे से सम्पन्न होगा,जिसमे शपथ अधिकारी के रूप में मंडलाध्यक्ष 2026-27 रोटे.संस्कार कोठारी(रतलाम) क्लब के नव निर्वाचित अध्यक्ष आशीष दरक,सचिव विशाल जैन,कोषाध्यक्ष मुकेश पाटीदार के साथ सभी बोर्ड सदस्यों को सेवा संकल्प हेतु शपथ दिलाएंगे। उक्त जानकारी क्लब के निर्वतमान अध्यक्ष सन्देश माहेश्वरी द्वारा दी गई!... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
जिले में अब तक औसत 348.1 मि.मी. वर्षा दर्ज
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
13/07/2025
नीमच जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक औसत 348.1 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में औसत 199.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।
अधीक्षक भू अभ...
पूरा पढ़िए
13/07/2025
नीमच जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक औसत 348.1 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में औसत 199.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।
अधीक्षक भू अभिलेख नीमच से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार जिले में एक जून से इस वर्ष अब तक नीमच में 310.5 मि.मी., जावद में 410 मि.मी., सिंगोली में 449 मि.मी. एवं मनासा में 223 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई हैं। जबकि गत वर्ष इस अवधि में नीमच में 193 मि.मी.जावद में 213 मि.मी. एवं मनासा में 193 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।
जिले में 13 जुलाई 2025 को प्रात: 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में औसत 9.25 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में नीमच में 7, जावद में 8, एवं मनासा में 22 मि.मी व वर्षा दर्ज की गई है। सिगोली में कोई वर्षा नही हुई है । ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
हज वेलफेयर सोसायटी का मेधावी छात्र सम्मान समारोह
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
13/07/2025
नीमच ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी की ज़िला यूनिट आज अपना तीसरा मेधावी छात्र सम्मान समारोह, मोटिवेशनल प्रोग्राम, पर्यावरण जागरूकता, एवम वृक्षा...
पूरा पढ़िए
13/07/2025
नीमच ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी की ज़िला यूनिट आज अपना तीसरा मेधावी छात्र सम्मान समारोह, मोटिवेशनल प्रोग्राम, पर्यावरण जागरूकता, एवम वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है, प्रातः 9.30 से टाऊन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा सत्र 2024-25 में बोर्ड की वार्षिक परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करने वाले लगभग 150 विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।
सोसायटी के अध्यक्ष मुबारिक हुसैन ने बताया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रिय विधायक दिलीप सिंह परिहार, विशिष्ट अतिथि जावेद मेव, डॉ. माधुरी चौरसिया चांसलर ज्ञानोदय यूनिवर्सिटी, साबिर खान स्वराज टेकस्टाईल, सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकीत खान, राष्ट्रीय महासचिव सैय्यद रियाज़, एंकर महबूब खान आदि उपस्थित रहेंगे... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
विधायक परिहार ने दारू में किया सार्वजनिक डोम का भूमिपूजन
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
13/07/2025
नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार ने ग्राम दारू में 15 लाख की लागत से निर्मित होने वाले सार्वजनिक डोम का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर परिसर में एक पेड़ म...
पूरा पढ़िए
13/07/2025
नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार ने ग्राम दारू में 15 लाख की लागत से निर्मित होने वाले सार्वजनिक डोम का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर परिसर में एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण भी किया। विधायक परिहार ने कहा कि सामुदायिक भवन का सदुपयोग अच्छे काम के लिए करते हुए सामूहिक रूप से बैठकर गांव में आपसी भाईचारे एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण को बनाए रखना और ग्राम की समस्याओं का समाधान करना, विकास के लिए नई योजनाएं तैयार करना हमारा उद्देश्य होना चाहिए। गांव गांव में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य भाजपा सरकार ने किया है। पशुधन योजना में सरकार द्वारा 25 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है। किसान भाई खेती के साथ साथ फलदार वृक्ष भी लगाएं। गौपालन, भैंसपालन भी करें। देश में कृशि लाभ का धंधा बने, किसानों की आय दोगुना हो इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री एवं कृशि मंत्री शिवराजसिंह चौहान लगे हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार गांव गांव में विकास कार्यों की गंगा बहा रही है। इस अवसर मण्डल अध्यक्ष विश्वास पाटीदार, जनपद अध्यक्ष श्रीमती शारदादेवी धनगर, वरिश्ठ नेता दीपक नागदा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मनीशा धाकड, जनपद सदस्य प्रतापसिंह, सरपंच तख्तसिंह सहित मंडल पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं ग्राम दारू के ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सूरतसिंह शक्तावत ने किया। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
नियमित तपस्या मुक्ति का मार्ग दिखाती है -साध्वी अपूर्व प्रज्ञा श्री जी मसा
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
13/07/2025
नीमच तपस्या करने से निरोगी काया बनती है। तपस्या करने से आत्म शांति का मार्ग मिलता है।तपस्या से आत्मा पवित्र होती है। नियमित तपस्या मुक्ति का म...
पूरा पढ़िए
13/07/2025
नीमच तपस्या करने से निरोगी काया बनती है। तपस्या करने से आत्म शांति का मार्ग मिलता है।तपस्या से आत्मा पवित्र होती है। नियमित तपस्या मुक्ति का मार्ग दिखाती है। तपस्या के बिना आत्मा का कल्याण नहीं होता है। यह बात साध्वी अपूर्व प्रज्ञा श्री जी महाराज साहब ने कहीं ।वे श्री वर्धमान जैन स्थानकवासी श्रावक संघ के तत्वाधान में जैन कॉलोनी वीर पार्क रोड स्थित जैन स्थानक भवन में आयोजित चातुर्मास धर्म प्रवचन श्रृंखला में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि परमात्मा के उपदेशों की आज्ञा का पालन करने से आत्म कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है।जो मनुष्य सामायिक का नियमित पालन करता है उसके जीवन का कल्याण होता है। धर्मशाला के लिए दान देना चाहिए संतों के उपकार को मानना चाहिए गुरु की अमृतवाणी धर्म का मार्ग प्रशस्त करती है। प्रत्येक रविवार को बच्चों को धार्मिक संस्कारों की पाठशाला से जोड़ना चाहिए ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल बन सके। श्रावक के सहयोग के बिना संत कुछ नहीं कर सकते हैं। बच्चों को संतों से आशीर्वाद लेने का संस्कार सीखना चाहिए। जैन दिवाकरीय, स्पष्ट वक़्ता, दृढ़ संयमी, पूज्य गुरुदेव श्री धर्ममुनिजी म. सा. की आज्ञानुवर्तिनी महासाध्वीजी हरियाणा सिंहनी महासाध्वी श्री अपूर्व प्रज्ञाजी म. सा. साध्वी श्री चिंतन प्रज्ञाजी म. सा.साध्वी श्री समर्पण प्रज्ञाजी म. सा. साध्वी श्री जिज्ञासा प्रज्ञाजी म. सा. आदि ठाणा -4 बिना किसी को सूचना किए नीमच सिटी से विहार कर जैन स्थानक जैन कॉलोनी नीमच छावनी पर पधार गये हैं।म. सा. श्री जैन स्थानक की ऊपरी मंजिल पर विराजित हैं। प्रार्थना प्रवचन प्रतिदिन सुबह 8:15 से 9:15 तक जैन स्थानक जैन कॉलोनी नीमच पर होंगे।... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
पाप कर्मों की निर्जरा के बिना मोक्ष नहीं मिलता है- साध्वी सौम्या प्रभा जी
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
13/07/2025
नीमच संसार में व्यक्ति पाप कर्म को छुपाता है और पुण्य को प्रकट करता है। वास्तव में पाप को प्रकट करना चाहिए और पुण्य को छुपाना चाहिए यदि मनुष्य पा...
पूरा पढ़िए
13/07/2025
नीमच संसार में व्यक्ति पाप कर्म को छुपाता है और पुण्य को प्रकट करता है। वास्तव में पाप को प्रकट करना चाहिए और पुण्य को छुपाना चाहिए यदि मनुष्य पाप को प्रकट करता है तो वह पाप उससे दोबारा नहीं होगा और इस प्रकार पाप कर्म रुक जाता है। पुण्य संग्रहित होते हैं जब धार्मिक पुण्य कार्य का धर्म लाभ मिलता है। पाप कर्मों की निर्जरा के बिना मोक्ष नहीं मिलता है।यह बात साध्वी अक्षय दर्शना श्री जी महाराज साहब ने कहीं। वे श्री जैन श्वेतांबर महावीर जिनालय ट्रस्ट एवं चातुर्मास समिति विकास नगर के तत्वाधान में साध्वी सौम्या प्रभा श्री जी महाराज साहब आदि ठाणा 4के चातुर्मास में आयोजित धर्म सभा में बोल रही थे। उन्होंने कहा कि पाप कर्म करने वाला कभी स्वर्ग नहीं जा सकता है ।पाप कर्म करने वाला हमेशा नरक ही जाता है। पुण्य कर्म यदि सच्चे मन और भावना से किया जाए तो मुक्ति मिल जाती है। पाप कर्म को स्वीकार कर पुण्य धर्म अपनाना चाहिए। जिनवाणी श्रवण से डाकू भी संत बनने को तैयार हो जाते हैं ।प्रवचन सुनने से जीवन में बदलाव आता है। मनुष्य जीवन में झूठ निंदा चोरी और गलत आश्रय सप्तव्यसन का उपयोग नहीं करने वाला नियम पालन करें तो जीवन का कल्याण हो जाता है ।संकल्प के बिना पापों की मुक्ति नहीं होती है इसलिए पापों से मुक्ति का संकल्प लेना चाहिए यदि हम मंदिर में विधिपूर्वक प्रवेश और पूजा करते हैं तो उसका धर्म लाभ का पुण्य हमें मिलता है। मंदिर परिसर में यदि हम निंदा करेंगे तो पाप कर्म बढ़ेगा इसलिए हमे निंदा कर्म से बचना चाहिए। मंदिर में पूजा करने वाले को टोकेंगे तो वह मंदिर नहीं आएगा इससे हमारा पाप कर्म बढ़ सकता है इसलिए मंदिर में पूजा करने वाले को कभी टोकना नहीं चाहिए। एकाग्रता पूर्वक जिनवाणी सुनेंगे तो हमारे जीवन का कल्याण हो सकता है एकाग्रता पूर्वक प्रवचन सुने और उसके सही अर्थ को समझे तभी हमारे जीवन का कल्याण हो सकता है। जिनेश्वर कथा सुनते-सुनते पाप नष्ट हो जाते हैं इसलिए जिनवाणी सुनकर अपने पुण्य को बढ़ाना चाहिए और पाप कर्म को नष्ट करना चाहिए रोहिना चोर ने महावीर स्वामी के तीन वाक्य सुने तो उसे स्वर्ग में स्थान मिल गया था और उसे मोक्ष जाने का मार्ग मिल गया था। परिवार व्यापार और घरेलू कार्यों में समय देना चाहिए लेकिन प्रवचन में भी समय पर पहुंचना चाहिए। सद्गती और अच्छे पुण्य कर्मों से ही मोक्ष का मार्ग मिलता है। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
तपस्या दान की प्रथम सीढ़ी होती है-आचार्य प्रशमेशप्रभ
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
13/07/2025
नीमच यदि कोई मनुष्य तपस्या करता है और वह दान नहीं करता है तो वह तपस्या अधूरी रहती है। दान से धन पवित्र होता है। दान करने से पुण्य बढ़ता है। दान का फ...
पूरा पढ़िए
13/07/2025
नीमच यदि कोई मनुष्य तपस्या करता है और वह दान नहीं करता है तो वह तपस्या अधूरी रहती है। दान से धन पवित्र होता है। दान करने से पुण्य बढ़ता है। दान का फल वापस 100 गुना होकर पुण्य फल मिलता है। तपस्या दान की प्रथम सीढ़ी होती है।यह बात आचार्य प्रशमेश प्रभ ने कही। वे श्री जैन श्वेतांबर भीड भंजन मंदिर मंडल ट्रस्ट पुस्तक बाजार नीमच के तत्वाधान में जैन भवन मेंआयोजित चातुर्मास अमृत प्रवचन श्रृंखला की धर्म सभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि दान धर्म करने से पाप कर्मों का क्षय हो जाता है। जीवन में चाहे कितनी कठिनाई है क्यों नहीं आए शुभ कर्म का मार्ग नहीं छोड़ना चाहिए। स्वस्थ जीवन में यदि बीमारी भी आ जाए तो शुभ पूजा कर्म नहीं छोड़ना चाहिए महापुरुषों से प्रेरणा लेकर अपने पुण्य कर्म करते रहना चाहिए। स्वार्थ के त्याग बिना आत्मा का कल्याण नहीं होता है।।आचार्य भगवंत श्री विजय प्रशमेश प्रभ सूरीश्वरजी मसा एवं मुनिराज श्री नीति प्रभ विजयजी मसा आदि ठाणा 2 एवं साध्वी जी श्री श्रुतवर्धना श्रीजी मसा एवं साध्वी जी श्री विरति‌ प्रिया श्रीजी मसा आदि ठाणा 9 का का चातुर्मास में सानिध्य प्राप्त हो रहा है ।आचार्य श्री के प्रवचन जैन भवन में सुबह 9 बजे होंगे , । इस अवसर पर वरिष्ठ श्री संघ पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे। ।श्री भीड़ भंजन श्रीसंघ में चातुर्मास के लिए पधारे आचार्य भगवंत नुतन आराधना भवन पर विराजित पूज्य आचार्य भगवंत एवं साध्वी जी मसा के प्रवचन में समय पर पधारकर दर्शन वंदन का धर्म पुण्य लाभ लेवें ... Read Less
आज का राशिफल
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
13/07/2025
मेष:- मन की चंचलता पर नियंत्रण रखें। कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति अनुकूल रहेगी। जीवनसाथी पर आपसी मेहरबानी रहेगी। जल्दबाजी में धनहानि हो सकती ह...
पूरा पढ़िए
13/07/2025
मेष:- मन की चंचलता पर नियंत्रण रखें। कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति अनुकूल रहेगी। जीवनसाथी पर आपसी मेहरबानी रहेगी। जल्दबाजी में धनहानि हो सकती है। व्यवसाय में वृद्धि होगी। नौकरी में सुकून रहेगा। निवेश लाभप्रद रहेगा। कार्य बनेंगे। घर-बाहर सुख-शांति बनी रहेगी

वृषभ:- स्थायी संपत्ति की खरीद-फरोख्त से बड़ा लाभ हो सकता है। प्रतिद्वंद्विता रहेगी। पार्टनरों का सहयोग समय पर मिलने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरी में मातहतों का सहयोग मिलेगा। व्यवसाय ठीक-ठीक चलेगा। आय में वृद्धि होगी। चोट व रोग से बाधा संभव है। दूसरों के काम में दखलंदाजी न करें।

मिथुन :- घर में खुशियां आएंगी। पार्टी व पिकनिक की योजना बनेगी। मित्रों के साथ समय अच्‍छा व्यतीत होगा। स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। नौकरी में अनुकूलता रहेगी। वाणी पर नियंत्रण रखें। शत्रु सक्रिय रहेंगे। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी।

कर्क :- घर-बाहर शांति रहेगी, खुशियों की सौगात मिलेगी। कार्य में आ रही रुकावट हूर होगी। आय में कमी तथा नौकरी में कार्यभार रहेगा। बेवजह लोगों से कहासुनी हो सकती है। दु:खद समाचार मिलने से नकारात्मकता बढ़ेगी। व्यवसाय से संतुष्टि नहीं रहेगी। पार्टनरों से मतभेद हो सकते हैं। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। जल्दबाज न करें।

सिंह :- प्रयास सफल रहेंगे। किसी बड़े कार्य की समस्याएं दूर होंगी। मित्रों का सहयोग कर पाएंगे। कर्ज में कमी होगी। संतुष्टि रहेगी। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। व्यापार मनोनुकूल चलेगा। अपना प्रभाव बढ़ा पाएंगे। नौकरी में अनुकूलता रहेगी। निवेश शुभ रहेगा। जोखिम व जमानत के कार्य न करें।

कन्या :- दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। व्यवसाय में जल्दबाजी से काम न करें। चोट व दुर्घटना से बचें। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। घर-बाहर स्थिति मनोनुकूल रहेगी। प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। वस्तुएं संभालकर रखें।

तुला :- उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। अप्रत्याशित लाभ के योग हैं। भाग्य का साथ मिलेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं। जुए, सट्टे व लॉटरी के चक्कर में न पड़ें। निवेश शुभ रहेगा। प्रमाद न करें।

वृश्चिक :- अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। व्यवस्था नहीं होने से परेशानी रहेगी। व्यवसाय में कमी होगी। नौकरी में नोकझोंक हो सकती है। पार्टनरों से मतभेद हो सकते हैं। थकान महसूस होगी। अपेक्षित कार्यों में विघ्न आएंगे। चिंता तथा तनाव रहेंगे। आय में निश्चितता रहेगी।

धनु :- अज्ञात भय व चिंता दूर होने से घर में खुशियों की बहार आएगी। यात्रा सफल रहेगी। नेत्र पीड़ा हो सकती है। लेन-देन में सावधानी रखें। बगैर मांगे किसी को सलाह न दें। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल रहेगी। धनार्जन होगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे।

मकर :- नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। सामजिक कार्य करने की इच्छा जागृत होगी। प्रतिष्ठा वृद्धि होगी। सुख के साधन जुटेंगे। नौकरी में वर्चस्व स्थापित होगा। आय के स्रोत बढ़ सकते हैं। व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। निवेश शुभ रहेगा। घर-बाहर सहयोग व प्रसन्नता में वृद्धि होगी।

कुंभ :- पूजा-पाठ व सत्संग में मन लगेगा। आत्मशांति रहेगी। कोर्ट व कचहरी के कार्य अनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। मातहतों का सहयोग मिलेगा। किसी सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है। दूसरे के काम में दखल न दें।

मीन :- क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। विवाद को बढ़ावा न दें। पुराना रोग बाधा का कारण रहेगा। स्वास्थ्य पर खर्च होगा। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें। छोटी सी गलती से समस्या बढ़ सकती है। व्यवसाय ठीक चलेगा। मित्र व संबंधी सहायता करेंगे। आय बनी रहेगी। जोखिम न लें... Read Less
स्वच्छता मित्रों ने जिला पंचायत परिसर में 2 घंटे श्रमदान कर वाटिका को किया गाजर घांस मुक्त
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
12/07/2025
नीमच स्वच्छता विकास अभियान संस्था का साप्ताहिक अभियान शनिवार को जिला पंचायत भवन के सामने हरियाली परिसर में स्थित विकास वाटिका मैं प्रात काल 2 ...
पूरा पढ़िए
12/07/2025
नीमच स्वच्छता विकास अभियान संस्था का साप्ताहिक अभियान शनिवार को जिला पंचायत भवन के सामने हरियाली परिसर में स्थित विकास वाटिका मैं प्रात काल 2 घंटे जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक वीरेंद्र सिंह ठाकुर , स्वच्छता विकास अभियान संस्था के प्रमुख बाबूलाल गौड़, उमाकांत पुरोहित, कैप्टन आर .सी बोरीवाल स्वच्छता एवं पर्यावरण मित्र जगदीश शर्मा की विशेष उपस्थिति में चलाया गया । आयोजित श्रमदान अभियान में जिला पंचायत की ओर से परियोजना अधिकारी विनोद कुमार एक्का, जय कुमार जैन , राकेश सहिते ने पूरी विकास वाटिका परिसर में से खरपतवार कचरा गाजर घास हटाकर नगर पालिका के कचरा वाहन में ट्रेचिंग ग्राउंड में भिजवाया गया । स्वच्छता मित्रों की 2 घंटे श्रमदान की मेहनत से ही विकास वाटिका को खरपतवार और गाजर घांस से मुक्त कर स्वच्छ कर वाटिका की सूरत बदल दी गई। स्वच्छता एवं पर्यावरण मित्र जगदीश शर्मा द्वारा बताया गया कि स्वच्छता विकास अभियान संस्था की टीम आगामी शनिवार को भी जिला पंचायत और कलेक्टर कार्यालय के बीच पंचायत पार्क में प्रातः काल श्रमदान चलाया जाकर पार्क की सफाई की जाएगी । स्वच्छता विकास अभियान संस्था के अध्यक्ष ,इंजीनियर बाबूलाल गौड़ द्वारा नीमच की जनता को आवाहन किया कि, अपने आसपास के बगीचों की सफाई हम स्वयं करें ,संभव हो तो आप स्वच्छता की हमारी संस्था को भी बुला सकते हैं ,हम सब ने यह ठाना है नीमच को स्वच्छ बनाना है नारे का जय घोष भी किया गया,संस्था द्वारा चलाए गए साप्ताहिक श्रमदान अभियान में वार्ड पार्षद भारत सिंह अहीर, एडवोकेट महेंद्र सिंह सिसोदिया, स्वच्छता मित्र किशोर कुमार कर्णिक,रंजन स्वामी, पुलिस विभाग से सेवानिवृत चैन सिंह सिसोदिया, अमृत पाटीदार, सत्यनारायण पाटीदार कनावटी सत्यनारायण अग्रवाल, नगर पालिका के स्वच्छता पर्यवेक्षक ऋषि कलोतिया, स्वास्थ्य कर्मी कार्तिक मुकेश संजय मोहन संजय पवार जिला पंचायत एवं जन अभियान परिषद से राजेंद्र सिंह सिंह राठौड़, सुरेश कुमार दीपक माली आदि ने सहभागिता निभाई।... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
पर्यावरण मित्रों ने आरोग्य संकल्प पर्यावरण वाटिका में चलाया स्वच्छता अभियान
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
12/07/2025
नीमच शहर को स्वच्छ सुंदर पर्यावरण युक्त प्रदूषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था एवं आरोग्य भारती सेवा समिति नीमच द्व...
पूरा पढ़िए
12/07/2025
नीमच शहर को स्वच्छ सुंदर पर्यावरण युक्त प्रदूषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था एवं आरोग्य भारती सेवा समिति नीमच द्वारा शनिवार दिनांक 12 जुलाई को प्रातः 8 से 11 बजे तक रोडवेज बस स्टैंड मुक्ती धाम नीमच सिटी मार्ग स्थित आरोग्य संकल्प पर्यावरण वाटिका में स्वच्छता अभियान चलाया, अभियान के तहत परिसर से प्लास्टिक पोलेथिन थैलियां पन्नी गंदा कचरा आदि एकत्रित कर ढेर लगाए इसके पश्चात परिसर में उगी हुई बेशुमार गाजर घास खरपतवार को नष्ट करने हेतु गाजर घास नाशक दवाई का छिड़काव किया गया, इस अवसर पर संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के संरक्षक इंजिंनियर नवीन कुमार अग्रवाल, आरोग्य भारती के जिला अध्यक्ष अजय भटनागर ने बताया कि शहर को स्वच्छ सुंदर पर्यावरण युक्त बनाने हेतु दोनों संस्था संकल्पित है, बहुत जल्द इस परिसर में नक्षत्र वाटिका विकसित की जायेगी, इस अवसर पर संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के अध्यक्ष किशोर बागड़ी ने बताया कि विगत दिनों पुष्य नक्षत्र में श्री धन्वंतरी पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर परम पूज्य संत श्री श्री 1008 सुरेशानंद जी सरस्वती अम्बामाता आरोग्य धाम श्री धन्वंतरी पीठमॢ निपानिया द्वारा ओषधि युक्त आंवला, रुद्राक्ष, अमलतास के पोंधे रोपित कर नक्षत्र वाटिका की शुरुआत की गई थी, जल्द ही इस आरोग्य वाटिका में विभिन्न प्रजातियों के नक्षत्र के अनुरूप ओषधि पोंधे रोपित किए जायेंगे , अभियान में आरोग्य भारती के जिला अध्यक्ष अजय भटनागर, महामंत्री आशीष सोनी, संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के संरक्षक नवीन अग्रवाल, अध्यक्ष किशोर बागड़ी, सचिव दुलीचंद कनेरिया, निर्मल देव नरेला, केशव सिंह चौहान, के साथ ही नगरपालिका के कर्मचारीयो ने भी 3 घंटे श्रमदान कर सहभागिता निभाई उक्त जानकारी संस्था सचिव दुलीचंद कनेरिया ने दी है, ... Read Less
जिले में अब तक औसत 338.8 मि.मी. वर्षा दर्ज
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
12/07/2025
नीमच जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक औसत 333.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में औसत 199.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।
अधीक्षक भू अभ...
पूरा पढ़िए
12/07/2025
नीमच जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक औसत 333.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में औसत 199.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।
अधीक्षक भू अभिलेख नीमच से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार जिले में एक जून से इस वर्ष अब तक नीमच में 303.5 मि.मी., जावद में 402 मि.मी., सिंगोली में 449 मि.मी. एवं मनासा में 201 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई हैं। जबकि गत वर्ष इस अवधि में नीमच में 193 मि.मी.जावद में 213 मि.मी. एवं मनासा में 193 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।
जिले में 12 जुलाई 2025 को प्रात: 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में औसत 23.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में नीमच में 10, जावद में 72, एवं सिंगोली में 12.10. मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। मनासा में एक मि.मी वर्षा हुई है । ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
जिले के तीन डाक बंगलों में दो-दो अतिरिक्‍त कक्षों के निर्माण के लिए दो-दो करोड़ प्रशासकीय स्‍वीकृति जारी प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया ने मुख्‍यमंत्री डा.यादव का माना आभार
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
12/07/2025
नीमच प्रदेश की महिला एंव बाल विकास मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने बताया कि,लोक निर्माण विभाग म.प्र.शासन द्वारा नीम...
पूरा पढ़िए
12/07/2025
नीमच प्रदेश की महिला एंव बाल विकास मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने बताया कि,लोक निर्माण विभाग म.प्र.शासन द्वारा नीमच जिले में सिंगोली, रतनगढ़ एवं जावद के डाक बंगले में दो-दो अतिरिक्‍त कक्ष निर्माण के लिए प्रत्‍येक के लिए 199 लाख रूपये की प्रशासकीयस्‍वीकति प्रदान की गई है । प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया ने डाक बंगले में दो-दो अतिरिक्‍त ‍कक्षों के निर्माण की प्रशासकीय स्‍वीकृति मिलने पर मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह का आभार व्‍यक्‍त किया है । ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
नीमच जिला प्रशासन द्वारा शासकीय जमीनों के संरक्षण का अभियान
राजस्‍व टीम ने दो गांवों में शासकीय जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्‍त
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
12/07/2025
नीमच कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में नीमच जिले में राजस्‍व विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा शासकीय जमीनों के सरंक्षण एवं अवैध अतिक्र...
पूरा पढ़िए
12/07/2025
नीमच कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में नीमच जिले में राजस्‍व विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा शासकीय जमीनों के सरंक्षण एवं अवैध अतिक्रमण हटाने के अभियान का लिए अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान के तहत शुक्रवार को मनासा के बरलाई में 10 लाख रूपये मूल्‍य की 0.05 हेक्‍टेयर भूमि एवं ग्राम चेनपुरा में 0.11 हेक्‍टेयर भूमि शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्‍त करवाया गया है।
इस संबंध में प्रारंभ जानकारी अनुसार कलेक्टर हिमांशु चंद्रा को जनसुनवाई में अन्नू कुँवर पति गोवर्धन सिंह राजपूत निवासी ग्राम चैनपुरा  द्वारा शिकायत की जा रही थी कि गांव के ही मांगू सिंह पिता भारत सिंह राजपूत द्वारा उसकी जमीन के आगे पक्का निर्माण किया जा रहा है और उसका आने. जाने का रास्ता रोक दिया है।  तहसीलदार नीमच ग्रामीण श्री संतोष कुमार ने बताया कि जांच में पाया गया कि अन्नू कुँवर का रास्ता मुख्य मार्ग से होकर है और चालू है। दोनों पक्ष शासकीय भूमि पर अतिक्रमण को लेकर आपस में विवाद कर रहे थे। न्यायालय तहसीलदार नीमच ग्रामीण में प्रकरण दर्ज करके उभयपक्षों की सुनवाई की गई और शासकीय भूमि पर अतिक्रमण पाए जाने पर दोनों पक्षों के विरुद्ध बेदखली आदेश जारी कर स्वयं से अतिक्रमण हटाने हेतु समय दिया गया ।परंतु अतिक्रमणकारियों ने अपना अतिक्रमण नहीं हटाया। इस पर एसडीएम संजीव साहू के मार्गदर्शन तहसीलदार नीमच ग्रामीण संतोष कुमार ने शुक्रवार को राजस्व विभाग की टीम के साथ ही ग्राम पंचायत  के सहयोग से मौके से अतिक्रमण हटाकर ग्राम के बीच स्थित 0.11 हेक्टेयर बहुमूल्य शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया है ।
इस अभियान के तहत एसडीएम मनासा पवन बारिया के निर्देशन में राजस्‍व विभाग की टीम ने शुक्रवार को ग्राम बरलाई में शासकीय जमीन से अतिक्रमण हटाकर, 10 लाख रुपए मूल्य की शासकीय जमीन को कब्‍जे से मुक्‍त करवाया गया।एसडीएम पवन बारिया ने बताया, कि तहसीलदार रामपुरा मृगेन्‍द्र सिसोदया एवं राजस्‍व विभाग की टीम ने शुक्रवार को ग्राम बरलाई में जे.सी.बी. की सहायता से0.05हैक्‍टेयर शासकीय जमीन पर कुछ ग्रामीणों द्वारा रोड़ी डालकर किया गया, अवैध कब्‍जा, अतिक्रमण हटाया गया हैं। अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन का मूल्य लगभग 10 लाख रुपए है
उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन एवं राजस्व विभाग द्वारा जिले में शासकीय जमीनों के संरक्षण और रास्ता विवादों के निराकरण के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
चरित्र शंका के चलते पति ने पत्नी पर किया तलवार से हमला, उपचार जारी
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
12/07/2025
विनोद गोठवाल(जन प्रहरी मालवा मेवाड़ न्यूज)
मध्य प्रदेश के ग्वालियर अंतर्गत आने वाले शहरी क्षेत्र मैं एक बड़ा घटनाक्रम घटित हुआ झांज रोट पुलिस थ...
पूरा पढ़िए
12/07/2025
विनोद गोठवाल(जन प्रहरी मालवा मेवाड़ न्यूज)
मध्य प्रदेश के ग्वालियर अंतर्गत आने वाले शहरी क्षेत्र मैं एक बड़ा घटनाक्रम घटित हुआ झांज रोट पुलिस थाने में पदस्थ थाना प्रभारी अवधेश कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया की सपना पति अमित जाधव जो कि झांजरोट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गुल पाडिया की रहने वाली महिला पर उसके पति जो की सिकंदर कंपू का रहने वाला है महिला सपना हेलीपैड कॉलोनी में सफाई झाड़ू पोछा का कार्य करती है पर उसके पति अमित जाधव पिता स्वर्गीय बसंत राव जाधव ने तलवार से चरित्र शंका के चलते हमला कर दिया इस हमले में महिला को घुटने पर गंभीर चोट आई है और उसके घुटने के समीप तलवार फस गई है जिसे उपचार के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया है डॉक्टर अभी उसके पैर से तलवार निकालने का प्रयास कर रहे हैं, उक्त मामले में पुलिस का जांच अनुसंधान अभी जारी है। ... Read Less
इंदौर से बुरहानपुर जा रही बस नीम के पेड़ से टकराई,1 दर्जन यात्री घायल
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
12/07/2025
विनोद गोठवाल(जन प्रहरी मालवा मेवाद न्यूज)
मध्य प्रदेश के इंदौर से बुरहानपुर जाने वाली बस नीम के पेड़ से टकराई, सिमरोल थाने में पदस्थ एस आई कनवास...
पूरा पढ़िए
12/07/2025
विनोद गोठवाल(जन प्रहरी मालवा मेवाद न्यूज)
मध्य प्रदेश के इंदौर से बुरहानपुर जाने वाली बस नीम के पेड़ से टकराई, सिमरोल थाने में पदस्थ एस आई कनवासिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर से बुरहानपुर जाने वाली यात्री बस यादव ढाबे के समीप एक पेड़ से जा टकराई इस दुर्घटना में 12 यात्रियों के घायल होने की सूचना हे।हमारे थाने में पदस्थ गोपाल गिरवाल घटनास्थल पर गए हैं, कुछ यात्रियों को महू और कुछ यात्रियों को इंदौर के एम वाय अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है, यात्रियों को मामूली चोटे आई हैं, उक्त दुर्घटना के मामले में सिमरोल पुलिस का जांच अनुसंधान अभी जारी है।... Read Less
विधायक परिहार ने की सीएम डॉ.यादव के लाईव प्रसारण में सहभागिता
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
12/07/2025
नीमच नगरपालिका नीमच द्वारा 11 जुलाई को प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 को लेकर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के लाईव प्रसारण कार्यक्रम में विधायक दि...
पूरा पढ़िए
12/07/2025
नीमच नगरपालिका नीमच द्वारा 11 जुलाई को प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 को लेकर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के लाईव प्रसारण कार्यक्रम में विधायक दिलीपसिंह परिहार ने पहुंच सहभागिता की। ज्ञातव्य है कि बीते दिनों मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रिपरिशद की बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के प्रदेश में क्रियान्वयन करने की स्वीकृति दी गई थी। योजनानुसार प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर, निम्न तथा मध्यम आय वर्ग के पात्र हितग्राही परिवारों को योजना के चार घटकों के माध्यम से लाभान्वित करने के लिए 5 वर्शों की योजना अवधि में 10 लाख आवासों का निर्माण किया जायेगा, जिसमें 50 हजार करोड रूपए खर्च होंगे। लाईव प्रसारण कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती वंदना खंडेलवाल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती दुर्गा बामनिया, सभापति दारा सिंह यादव, सभापति नीरज अहीर, पार्षद किरण शर्मा, पार्षद योगेश कविश्वर, पार्षद आलोक सोनी, पार्षद रामचंद्र धनगर, पार्षद प्रतिनिधि अशोक जोशी भी उपस्थित थे। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
हाई-स्कूल घसुण्डी जागीर में बच्चों को निःशुल्क साईकिल वितरण समारोह सम्पन्न
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
12/07/2025
नीमच विधानसभा के अंतिम छोर के वनांचल (मीणांचल) क्षेत्र के शासकीय हाई स्कूल घसुण्डी जागीर स्कूल में दूर-दराज के गांवों से आने वाले कक्षा- 9 वीं क...
पूरा पढ़िए
12/07/2025
नीमच विधानसभा के अंतिम छोर के वनांचल (मीणांचल) क्षेत्र के शासकीय हाई स्कूल घसुण्डी जागीर स्कूल में दूर-दराज के गांवों से आने वाले कक्षा- 9 वीं के 44 बालक- बालिकाओं को क्षेत्र के विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा निःशुल्क साईकिलें वितरण कि गई। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री परिहार ने कहा की सन् 2003 से पहले कांग्रेस शासनकाल में बच्चों के पढ़ाई हेतू कोई सुविधा नहीं थी। जर्जर भवन थे, स्कूल में बच्चों बैठने हेतु टाट पट्टी भी समय पर नहीं मिलती थी।बच्चों को रात के अंधेरे में पढ़ाई करना पड़ती थी। आज 24 घंटे घरेलू बिजली उपलब्ध है। प्रदेश की भाजपा सरकार ने स्कूलों के अच्छे भवन बनायें, बच्चों की पढ़ाई हेतू पर्याप्त शिक्षकों की व्यवस्था की, स्कूल ड्रेस, पुस्तकें, मध्यान भोजन, छात्रवृत्ति, नि:शुल्क साईकिले, परिक्षा में अच्छे अंकों से पास होंगे तो लैपटॉप एवं स्कूटी भी प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा दी जा रही है। विधायक श्री परिहार ने कहा की इस वनांचल (मीणांचल) क्षेत्र में भाजपा शासनकाल में सड़के, भड़कसनावदा नाले पर पुलियां निर्माण, विद्युत ग्रीड निर्माण, पेयजल व्यवस्था जैसी जनहित की अनेक सौगतें दी गई है। और विधायक श्री परिहार ने कहा की आने वाले समय में इस वनवासी क्षेत्र के गांवों की मूलभूत समस्याओं को दूर किया जाएगा। भाजपा मंडल अध्यक्ष मदन गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस शासन काल में हमको पैदल दूर के गांव में पढ़ने जाना पड़ता था आज मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार स्कूल आने जाने हेतु निःशुल्क साइकिलें दे रही है,इसलिए इन साइकिलों का सही उपयोग करना एवं कठिन परिश्रम और पुरुषार्थ के साथ अध्यापन का कार्य करते हुए पढ़ाई करके अपने माता-पिता का नाम रोशन करना। निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक दिलीप सिंह परिहार, भाजपा मंडल अध्यक्ष मदन गुर्जर, सरपंच अंबालाल रावत, पूर्व जनपद सदस्य डॉ. नंदकिशोर गुर्जर, भाजपा युवा नेता मनोहर रावत, रजनीश शर्मा, शिशुपाल सिंह शक्तावत, रामलाल मीणा एवं भाजपा कार्यकर्ता , स्कूल प्राचार्य स्कूल स्टाफ,बच्चों के पालक माता-पिता उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम का संचालन भाजपा युवा मनोहर रावत ने किया। तथा आभार स्कूल प्राचार्य श्रीमति कल्पना शर्मा ने व्यक्त किया। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
नीमच कृषि उपज मंडी में दो दिवसीय अवकाश
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
12/07/2025
नीमच कृषि उपज मंडी व्यापारी संघ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज दिनांक 12 जुलाई 2025 द्वितीय शनिवार बैंक अवकाश व कल दिनांक 13 जुलाई 2025 रविवार सामान्य...
पूरा पढ़िए
12/07/2025
नीमच कृषि उपज मंडी व्यापारी संघ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज दिनांक 12 जुलाई 2025 द्वितीय शनिवार बैंक अवकाश व कल दिनांक 13 जुलाई 2025 रविवार सामान्य अवकाश के कारण नीमच कृषि उपज मंडी में अवकाश रहेगा... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
हमारे जीवन में दुःख सुख हमारे कर्मों का फल होते हैं-आचार्य प्रशमेशप्रभ
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
12/07/2025
नीमच जब हमारे जीवन में सुख की अपेक्षा हो तो तब हमें दुःखी की ओर दृष्टि करना चाहिए तो हमें सुख का सही भावार्थ समझ में आ जाएगा जब हमें अधिक सुख मिले...
पूरा पढ़िए
12/07/2025
नीमच जब हमारे जीवन में सुख की अपेक्षा हो तो तब हमें दुःखी की ओर दृष्टि करना चाहिए तो हमें सुख का सही भावार्थ समझ में आ जाएगा जब हमें अधिक सुख मिले तो अपने से नीचे वाले सुखी जीवन को देखना चाहिए। संसार में कोई भी वस्तु अनुपयोगी नहीं है यह केवल हमारी दृष्टि के कारण हमें उस वस्तु का उपयोग ज्ञात नहीं हो पाता है। हमारा जो पुण्य कर्म होता है वह हमें मिलता ही है। इसलिए हमें सदैव अच्छे पुण्य कर्म करते रहना चाहिए। भिखारी को झूठी पत्तलों में से भोजन करने में भी आनंद आ जाता है। हमारी जैसी दृष्टि होती है वैसा ही हमें फल मिलता है।हमारे जीवन में सुख-दु:ख हमारे कर्मों का फल होते हैं।यह बात आचार्य प्रशमेश प्रभ ने कही। वे श्री जैन श्वेतांबर भीड भंजन मंदिर मंडल ट्रस्ट पुस्तक बाजार नीमच के तत्वाधान में जैन भवन मेंआयोजित चातुर्मास अमृत प्रवचन श्रृंखला की धर्म सभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि संसार के लोगों का हिसाब किताब चित्रकूट रखते हैं। सजा यमराज देते हैं। लेकिन धरती पर हमारा हिसाब हम स्वयं रखते हैं अपना कर्म हम स्वयं करते हैं। बाजार में निर्मित खाद्य सामग्री का उपयोग नहीं करना चाहिए इसमें पाप कर्म बढ़ता है। हमारे जो भाग्य में होता है वही हमें मिलता है इसलिए हमें पुण्य कर्म करते रहना चाहिए ताकि हमारा भाग्य अच्छा रहे,19 वर्ष पूर्व सूरत गुजरात में भूकंप आया था तो उस समय करोड़पति व्यक्ति भी पानी का गिलास मांग कर पी रहा था। मनुष्य को अपनी सुंदरता पर कभी भी अहंकार नहीं करना चाहिए क्योंकि इस जीवन का कोई भरोसा नहीं है कब इसका आयुष समाप्त हो जाए। संसार की एक भी वस्तु हमें सुख-दुख नहीं देती है सुख-दुख हमें हमारे कर्मों से ही मिलते हैं। पशु घास खाने के बाद भी संतुष्ट रहते हैं और मनुष्य उच्च कोटि का भोजन करने के बाद भी दुःखी रहता है चिंतन का विषय है। मन की कल्पना से सभी सुखी हो जाए ऐसा कभी नहीं होता है। हम हमारी सुविधा अनुसार अच्छा मकान बनाते हैं कि हमें कोई तकलीफ नहीं हो लेकिन फिर भी हमें मकान से कभी-कभी तकलीफ हो जाती है। हम वही व्यापार करते हैं जिसमें नुकसान नहीं हो लेकिन फिर भी कभी-कभी नुकसान हो जाता है इसलिए हर परिस्थिति में धैर्य रखकर जीवन जीना चाहिए तभी हमारा जीवन सुखी हो सकता है। मोक्ष मार्ग पर आगे बढ़ाना है तो उसकी शुरुआत हमें घर से करना चाहिए। एक स्थान से अनंत आत्माएं मोक्ष गई है। प्राचीन काल में राजा और जनता सभी हर क्रिया में धर्म को साथ रखते थे आज हर क्रिया में धर्म अलग हो गया है इसलिए सभी दुखी रहते हैं। माता-पिता भाई बहन पत्नी परिवार से प्रत्येक व्यक्ति का अधिक प्रेम रहता है लेकिन फिर भी वह मित्र की किसी भी बात का बुरा नहीं मानता है और मित्र से अधिक प्रेम से रहता है हमें संसार के सभी लोगों से मैत्री भाव पूर्ण प्रेम पूर्वक व्यवहार करना चाहिए। हमारे जीवन में क्षमा मांगने की प्रवृत्ति होगी तो हमारे जीवन का कल्याण होता रहेगा। यदि पाप करने वाला भी पश्चाताप कर ले तो मोक्ष मार्ग जा सकता है और काम पाप करने वाला नरक में ही जाता है। यदि हमसे पाप हो जाए तो हम भविष्य में उसे प्रकार का आप कभी नहीं करने का संकल्प ले तो हमारे जीवन का कल्याण हो सकता है। जहां अभियान होता है वहां धर्म नहीं रहता है यदि हम धर्म में लिखते रहते हैं तो हर पल सुखी और स्वस्थ रह सकते हैं।... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
विवेक बिना ज्ञान नहीं मिलता है -साध्वी सौम्य प्रभा जी
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
12 /07/2025
नीमच जो सुनता है वह श्रावक होता है। यदि हम विनय पूर्वक साधु संतों के ज्ञान को ग्रहण करें तो वह सीधा आत्मा में उतरता है।विवेक के बिना ज्ञान नहीं...
पूरा पढ़िए
12 /07/2025
नीमच जो सुनता है वह श्रावक होता है। यदि हम विनय पूर्वक साधु संतों के ज्ञान को ग्रहण करें तो वह सीधा आत्मा में उतरता है।विवेक के बिना ज्ञान नहीं मिलता है। आयोजित धर्म सभा में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि भूमि पर बैठकर ही एकाग्रता पूर्वक प्रवचन और जिनवाणी का श्रवण करना चाहिए तभी उसका पुण्य लाभ मिल सकता है।चैत्य वंदन योग मुद्रा में ही करना चाहिए। गुरु की अमृतवाणी सुनते समय गुरु की आंखों की तरफ हमारा ध्यान होना चाहिए तभी हमें प्रवचन का सही भावार्थ समझ आ सकता है। मन बुद्धि और इंद्रियों के साथ ज्ञान को अर्जित करें तो वह ज्ञान हमें पुण्य लाभ प्रदान कर सकता है। जिनवाणी से हमें सम्यक्ज्ञान की प्राप्ति होती है। आचार्य हेमचंद्राचार्य जी महाराज ने प्रवचन सुनने के लिए बुद्धि के 8 गुणों से युक्त होकर सुनना चाहिए प्रकाश डाला था। मतीज्ञान ,श्रुतज्ञान, अवधि ज्ञान, मनपर्यव ज्ञान, केवल ज्ञान आदि पांच प्रकार के ज्ञान होते हैं। आधुनिक युग में कैमरे को मोबाइल से जोड़कर हम हमारे घर पर क्या हो रहा है सब कुछ देख सकते हैं लेकिन प्राचीन काल में ऋषि मुनि को अवधि ज्ञान होता था अवधि ज्ञान के माध्यम से वह संसार के किस कोने में क्या हो रहा है सब कुछ देख लेते थे। ऋषि मुनि सामने वाले का चेहरा देखकर उसके मन में क्या चल रहा है यह भी जान लेते थे। यह ज्ञान बहुत पुण्य के बाद अर्जित होता है इसलिए हमें सदैव पुण्य कर्म करते रहना चाहिए।शुक्रवार दोपहर में 2 से 3 बजे तक श्री पारसनाथ भगवान की अधिष्ठायिका देवी राजराजेश्वरी पद्मावती माता जी की आराधना हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हुई आराधना पश्चात् सबको प्रसादी वितरित की गई। जिसका धर्म लाभ श्रीमती चंदन बाला चौहान ने लिया। ... Read Less
आज का राशिफल
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
12/07/2025
मेष:- यात्रा मनोरंजक हो सकती है। नौकरी में अनुकूलता रहेगी। कार्यभार व अधिकार में वृद्धि हो सकती है। व्यापार-व्यवसाय में नए प्रयोग किए जा सकते ह...
पूरा पढ़िए
12/07/2025
मेष:- यात्रा मनोरंजक हो सकती है। नौकरी में अनुकूलता रहेगी। कार्यभार व अधिकार में वृद्धि हो सकती है। व्यापार-व्यवसाय में नए प्रयोग किए जा सकते हैं। समय की अनुकूलता का लाभ लें। धन प्राप्ति सुगम होगी।

वृषभ:- व्यापार-व्यवसाय में धीमापन रह सकता है। आय में निश्चितता रहेगी। समय शीघ्र सुधरेगा। विवाद को बढ़ावा न दें। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। थकान व कमजोरी रह सकते हैं। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। धनहानि की आशंका है। बेवजह कहासुनी हो सकती है।

मिथुन :- व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल चलेगा। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड से लाभ होगा। मित्रों का सहयोग करने का अवसर प्राप्त हो सकता है। शत्रु सक्रिय रहेंगे। चिंता तथा तनाव रहेंगे। विवाद होगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। यात्रा सफल रहेगी। किसी दूसरे व्यक्ति के काम में हस्तक्षेप न करें।

कर्क :- भूले-बिसरे साथियों व संबंधियों से मुलाकात होगी। कारोबार में अनुकूलता रहेगी। आत्मसम्मान बना रहेगा। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। बुद्धि का प्रयोग लाभ में वृद्धि करेगा। प्रसन्नता बनी रहेगी। प्रमाद न करें। स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें।

सिंह :- नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति हो सकती है। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। यात्रा लाभदायक रहेगी। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड मनोनुकूल लाभ देगा। स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।

कन्या :- कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें। फालतू खर्च होगा। कर्ज लेना पड़ सकता है। आय में कमी होगी। बेकार बातों पर बिलकुल ध्यान न दें।

तुला:- नए अनुबंध होंगे। डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है। कारोबार में वृद्धि होगी। यात्रा मनोनुकूल रहेगी। नया काम मिलेगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। आय में वृद्धि होगी। जल्दबाजी न करें। समय की अनुकूलता रहेगी, लाभ लें।

वृश्चिक:- योजना फलीभूत होगी। तत्काल लाभ नहीं होगा। कार्यस्थल पर सुधार व परिवर्तन हो सकता है। रुके कार्यों में गति आएगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। प्रमाद न करें। निवेश में जल्दबाजी न करें। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं।

धनु :- कारोबार में वृद्धि होगी। आसपास का वातावरण सुखद रहेगा। अध्यात्म में रुझान रहेगा। सत्संग का लाभ प्राप्त होगा। विवाद को बढ़ावा न दें। विवेक का प्रयोग करें। प्रमाद न करें। राजकीय बाधा दूर होकर स्थिति लाभदायक बनेगी। पार्टनरों तथा भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा।

मकर :- आय बनी रहेगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। व्यापार-व्यवसाय की गति धीमी रहेगी। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। चोट व दुर्घटना से बड़ी हानि की आशंका बनती है, सावधानी आवश्यक है। लेन-देन में जल्दबाजी से बचें।

कुंभ :- जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। लेन-देन में सावधानी रखें। धनहानि भी आशंका है। कोर्ट व कचहरी के कार्य अनुकूल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। कारोबार लाभदायक रहेगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा।

मीन :- घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। उत्साह बना रहेगा। चिंता तथा तनाव कम होंगे। भूमि-भवन व मकान-दुकान इत्यादि की खरीद-फरोख्त मनोनुकूल लाभ देगी। बेरोजगारी दूर होगी। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। भाग्य का साथ मिलेगा। चारों तरफ से सफलता मिलेगी।... Read Less
नपा कार्यालय में मुख्यमंत्री जी के प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यक्रम का हुआ लाइव प्रसारण
नीमच शहर के 91 हितग्राहियों को वितरित किए गए हितलाभ स्वीकृति पत्र
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
11/07/2025
नीमच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहनजी यादव व नगरीय विकास मंत्री कैलाशजी विजयवर्गीय के आतिथ्य में शुक्रवार, 11 जुलाई को इंदौर में प्रधानमंत्...
पूरा पढ़िए
11/07/2025
नीमच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहनजी यादव व नगरीय विकास मंत्री कैलाशजी विजयवर्गीय के आतिथ्य में शुक्रवार, 11 जुलाई को इंदौर में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 60000 से अधिक हितग्राहियों को हितलाभ वितरण के तहत आवासो की कुल अनुदान राशि 1513. 53 करोड़ का स्वीकृति पत्र एवं गृहप्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे पीएमएवाई (यू) 1.0 अंतर्गत निर्मित 41000 से अधिक हितग्राहियो का गृहप्रवेश एवं पीएमएवाई (यू ) 2.0 अंतर्गत निर्मित 41000 से अधिक हितग्राहियो के आवासो के गृहप्रवेश का वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री जी के इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण नगर पालिका कार्यालय नीमच स्थित हाल में विधायक दिलीप सिंह परिहार, भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती वंदना खंडेलवाल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चोपड़ा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती दुर्गा बामनिया व भाजपा मंडल अध्यक्ष दारासिंह यादव, सभापति नीरज अहीर, श्रीमती कुसुम अशोक जोशी, पार्षदगण श्रीमती किरण शर्मा, रामचंद्र धनगर, आलोक सोनी, योगेश कविश्वर की उपस्थिति में किया गया। नगर पालिका कार्यालय नीमच में आयोजित कार्यक्रम में नगरीय सीमा नीमच में निवासरत 91 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मकान निर्माण हेतु स्वीकृत राशि 2 करोड़ 27 लाख 50 हजार के स्‍वीकृति पत्र अतिथिगणों के हाथों वितरित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथिगणो ने माँ सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कार्यक्रम को विधायक परिहार, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती खंडेलवाल, नपाध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा व मंडल अध्यक्ष दारासिंह यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी व मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन जी यादव के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासहीनों के अपना घर का सपना पूरा हो रहा है। इस अवसर पर अतिथिगणो ने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए देश-प्रदेश व नीमच शहर में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। स्वागत भाषण सीएमओ श्रीमती बामनिया ने दिया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानमंत्री आवास योजना के 91हितग्राहियो को हितलाभ स्वीकृति पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम में महिला हितग्राही ग्वालटोली निवासी शायरबाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से अपने अनुभव साझा किये। कार्यक्रम का संचालन एनयूएलएम प्रभारी श्री प्रवीण आर्य ने किया। आभार राजेश मंगल (पप्पू) ने व्‍यक्‍त किया। कार्यक्रम में कार्यालय अधीक्षक कन्हैयालाल शर्मा, टेकचंद बुनकर, के.के. व्यास सहित अन्य अधिकारीगण, कर्मचारीगण व बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही उपस्थित थे। ... Read Less
जनप्रहरी न्यूज़ के लिए, नीमच कृषि उपज मंडी से बंटी अग्रवाल द्वारा विभिन्न जिंसों के भाव किसान भाइयों के लिए
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
11/07/2025
◆कलौंजी नीमच मण्डी भाव
ऊपर में बढ़िया माल 21,200 ₹ बिका
प्रीमियम क़्वालिटी 21100-21300
Avg.Best माल 21000-21100
AVG.क़्वालिटी ...
पूरा पढ़िए
11/07/2025
◆कलौंजी नीमच मण्डी भाव
ऊपर में बढ़िया माल 21,200 ₹ बिका
प्रीमियम क़्वालिटी 21100-21300
Avg.Best माल 21000-21100
AVG.क़्वालिटी 20400-21000
रेगुलर क़्वालिटी। 19500-20400
चालू माल। 18000-19000
आवक 350 बोरी
बाजार समान रहा

◆ ईसबगोल नीमच मंडी भाव
ऊपर में बढ़िया स्पेशल पैकेट माल 11,500 ₹ बिका
नया बढ़िया पैकेट माल 12000-13000
नया सेमी पैकेट माल 11000-12000
Avg .Best माल। 10000-11000
Avg माल। 9500-10000
आवक 100 बोरी
बाजार समान रहा

◆मैथी नीमच मंडी भाव
मैथा ऊपर में 5,716 ₹ बीका
Avg माल 4700-4800
बढ़िया माल 5000-5100
मैथा बढ़िया माल 5800-6000
बोल्ड मैथा बढ़िया माल 6500-6800
आवक 1,500 बोरी
बाजार समान रहा

◆ तिल्ली नीमच मंडी भाव
ऊपर में बढ़िया माल 10,000 ₹ बिका
बढ़िया माल 9600-10100
Avg माल 9000-9600
चालू माल 8500-9000
आवक 2,000 बोरी
बाजार चाल नरम रहा

◆ धनिया नीमच मंडी भाव
ऊपर में नया धनिया बढ़िया माल 7,800 ₹ बिका
बदामी माल 6600-6700
व्हाइट बदामी माल 6700-6900
ईगल माल 6900-7100
बेस्ट ईगल माल 7100-7200
स्कूटर माल 7500-7800
रंगदार माल 8100-9000
पुराना माल 6100-6600
आवक 500 बोरी
बाजार 50-75 ₹ तेज रहा

◆अजवाईन नीमच मण्डी भाव
ऊपर में बढ़िया बोल्ड माल 11,300 ₹ बिका
बढ़िया एक्स्ट्रा बोल्ड माल 13500-14500
ग्रीन Best माल 10500-11500
avg ग्रीन Best माल 9000-10000
avg ग्रीन माल 8000-9000
बढ़िया लाला काले माल 6700-8000
avg काले माल 6000-6500
देसी माल 9500-10500
आवक 2,000 बोरी
बाजार avg कनी भूसी मालो मे 200 ₹ नरम रहा
बाजार बढ़िया मालो मे समान रहा

◆ गेहूं नीमच मंडी भाव
बढ़िया लोकवान क़्वालिटी गेहूँ ऊपर में 3,200₹ बिका
सुपर लोकवन बढिया माल_ 2775-3025
बेस्ट लोकवन माल_ 2650-2725
AVG बेस्ट माल 2575-2625
AVG माल 2525-2575
मील क़्वाल्टी_ 2400-2450
टुकड़ी क़्वालिटी
बढ़िया टुकड़ी क़्वालिटी 2575-2675
मालवराज क़्वालिटी :- 2425-2475
आवक 12,000 बोरी
बाजा avg मिल क़्वालिटी 25 ₹ नरम रहा

◆ प्याज नीमच मंडी भाव
ऊपर में नया बढ़िया एक्स्ट्रा माल 1,480 ₹ बिका
बढ़िया माल_ 1100-1300
मीडियम माल_ 800-1000
गोल्टा माल 700-800
गोल्टी माल 500-700
आवक 1,500 बोरी
बाजार 100 ₹ नरम रहा

◆असगंध नीमच मंडी भाव
ऊपर में बढ़िया माल 31,500 ₹ बिका
स्पेशल माल 27500-32500
खेत बोज 21000-24000
हल्का खेत बोज 17000-21000
टुकड़ी 17500-22000
तार 13500-17000
आवक 250 बोरी
बढ़िया समान रहा

◆मुंगफली नीमच मंडी भाव
चाइना मुंगफली ऊपर मे बढ़िया माल 5,500 ₹ बिकी
चाइना माल नया बढ़िया माल 5300-5500
मिडीयम क्वालिटी 5100-5300
हल्का/ मिट्टी वाला माल 4900-5100
ज्यादा/ मिट्टी वाला माल 4700-5100
आवक 4,000 बोरी
बाजार 100 ₹ तेज रहा

◆ अलसी नीमच मंडी भाव
अलसी ऊपर मे बढ़िया माल 7,400₹ बिकी
बढ़िया माल 7200-7250
Avg..माल 7000-7050
चालु माल 6850-6900
आवक 600 बोरी
बाजार 50 ₹ नरम रहा

◆डालर चना नीमच मण्डी भाव
ऊपर में नया बढ़िया माल 8,700 ₹ बिका
बढ़िया माल 8300-8600
Avg. Best माल 7800-8200
Avg.माल 7000-7500
आवक 350 बोरी
बाजार समान रहा

◆ मसुर नीमच मण्डी भाव
ऊपर में बारिक मसूर 6,660 ₹ बिका
ऊपर में मोटा माल 6,500 ₹ बिका
बारीक़ बढ़िया माल 6600-6700
मोटा बढ़िया माल 6400-6500
Avg. माल 6300-6400
चालू माल 6200-6300
आवक 70 बोरी
बाजार 50 ₹ तेज रहा

◆चना नीमच मण्डी भाव
ऊपर में विशाल चना 5,540₹ बिका
ऊपर में नया कांटा चना 5,620 ₹ बिका
कलर वाला माल किराना क्वालिटी 5550-5575
बढ़िया माल 5450-5475
avg माल 5350-5400
पुराना माल 4800-5100
अवाक 700 बोरी
बाजार 50 ₹ नरम रहा

◆ जौ नीमच मंडी भाव
ऊपर में जौ 2,375 ₹ बिका
बढ़िया माल 2300-2350
Avg. माल 2250-2300
चालू माल 2200-2250
आवक 150 बोरी
बाजार समान रहा

◆ रायड़ा नीमच मंडी भाव
ऊपर में बढ़िया नया माल 6,800 ₹ बिका
बढ़िया माल 6700-6750
AVG माल 6550-6600
चालु माल 6300-6400
आवक 800 बोरी
बाजार 100 ₹ तेज रहा

◆ सोयाबीन नीमच मंडी भाव
नई सोयाबीन 3700-4340
नया बढ़िया माल 4300-4325
Avg. माल : 4230-4260
चालू माल : 4100-4150
अवाक् 7,000 बोरी
... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
पशुपालन विभाग द्वारा किराये पर लेने 17 जुलाई तक निविदाएं आंमत्रित
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
11/07/2025
नीमच वित्तिय वर्ष 2025-26 के लिए कार्यालय उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग नीमच हेतु वाहन किराये पर लेने टैक्‍सी कोटे में अति. क्षेत्रिय परिवहन का...
पूरा पढ़िए
11/07/2025
नीमच वित्तिय वर्ष 2025-26 के लिए कार्यालय उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग नीमच हेतु वाहन किराये पर लेने टैक्‍सी कोटे में अति. क्षेत्रिय परिवहन कार्यालय से रजिस्‍टर्ड वाहन बोलेरों अथवा समकक्ष (डीजल)मॉडल वर्ष 2024 का या उसके पश्‍चात का वाहन के लिए सीलबंद निविदाएं फर्मो, व्‍यक्तियों से निर्धारित प्रपत्र में 17 जुलाई 2025 को दोपहर एक बजे तक आंमत्रित की गई है। प्राप्‍त निविदाएं उसी दिन अपरान्‍ह 4 बजे कार्यालय उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग नीमच में उपस्थित निविदाकारों के समक्ष खोली जावेगी। विस्‍तृत जानकारी कार्यालय उपसंचालक पशुपालन नीमच से प्राप्‍त की जा सकती हैं। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
किसानों से सर्वोत्‍तम कृषक पुरस्‍कार के लिए आवेदन आमंत्रित
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
11/07/2025
नीमच म.प्र.किसान कल्‍याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए सर्वोत्‍तम कृषक पुरस्‍कार एवं सर्वोत्‍तम कृषक समूह पुरस्‍कार दिए जाना है।...
पूरा पढ़िए
11/07/2025
नीमच म.प्र.किसान कल्‍याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए सर्वोत्‍तम कृषक पुरस्‍कार एवं सर्वोत्‍तम कृषक समूह पुरस्‍कार दिए जाना है। इसके तहत जिले के सभी 3 विकासखण्‍डों से पांच-पांच सर्वोत्‍तम किसानों को 10 हजार रूपये का पुरस्‍कार प्रदान किया जावेगा। जिला स्‍तरीय पुरस्‍कार हेतु विभिन्‍न इंटरप्राइजेज कृषि उद्यानिकी, पशुपालन, मत्‍स्‍य पालन एवं कृषि अभियांत्रिकी प्रत्‍येक को 25 हजार रूपये का पुरस्‍कार दिया जायेगा। जिला स्‍तरीय सर्वोत्‍तम कृषक पुरस्‍कार के तहत जिले के सर्वश्रेष्‍ठ कृषक समूह विभिन्‍न इंटरप्राइजेज कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्‍स्‍य पालन एवं कृषि अभियांत्रिकी प्रत्‍येक को दिया जावेगा। विकासखण्‍ड स्‍तरीय एवं जिला स्‍तरीय कृषक एवं कृषक समूह पुरस्‍कार के लिए 15 अगस्‍त 2025 तक प्रविष्टिया आमंत्रित की गई है। जिले के किसानों तथा कृषक समूहों से इस पुरस्‍कार के लिए अधिकाधिक आवेदन प्रस्‍तुत करने का आगृह किया है। किसान भाई प्रत्‍येक विकासखण्‍ड के वरिष्‍ठ कृषि विकास अधिकारी, ब्‍लॉक टेक्‍नोलॉजी मेनेजर (बी.टी.एम.) कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्‍त कर पूर्ण रूप से भरे आवेदन बंद लिफाफे में 15 अगस्‍त 2025 तक प्रस्‍तुत कर सकते हैं। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गुरू पूर्णिमा महोत्सव, अनंत श्री विभूषित श्री श्री 1008 श्री स्वामी गर्गाचार्य महाराज का भक्तो ने लिया आशीर्वाद
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
11/07/2025
नीमच मिशन विश्व गुरू जिलाध्यक्ष भूरालाल प्रजापति के तत्वावधान में ग्राम डूंगलावदा में आयोजित गुरू पूर्णिमा महोत्वस हर्षोल्लास के साथ मनाया ...
पूरा पढ़िए
11/07/2025
नीमच मिशन विश्व गुरू जिलाध्यक्ष भूरालाल प्रजापति के तत्वावधान में ग्राम डूंगलावदा में आयोजित गुरू पूर्णिमा महोत्वस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस आयोजन में अयोध्या धाम हनुमान गढ़ी के प्रख्यात महामंडलेश्वर अनंत श्री विभूषित श्री श्री 1008 श्री स्वामी गर्गाचार्य महाराज का सभी भक्तो ने आशीर्वाद प्राप्त किया। जानकारी के अनुसार उक्त आयोजन में सुबह 9 बजे सैकड़ो भक्तो द्वारा स्वामी गर्गचार्य के चरण पूजकर आरती की गई। बाद 11 बजे से स्वामी गर्गचार्य के मुखारबिंद से संगीतमय प्रवचन और गुरूवाणी का वाचन किया गया। स्वामी गर्गचार्य ने कहां कि गुरु पूर्णिमा हिंदू धर्म का एक अत्यंत पवित्र और श्रद्धा से भरपूर पर्व है, जिसे गुरु के प्रति सम्मान और आभार प्रकट करने के लिए मनाया जाता है। यह त्योहार हर वर्ष आषाढ़ मास की पूर्णिमा को आता है। पौराणिक मान्यता है कि इसी दिन वेदव्यास जी का जन्म हुआ था, जिन्होंने वेदों का संकलन और विभाजन कर मानवता को ज्ञान का मार्ग दिखाया। इस महान कार्य के कारण वे “आदि गुरु” के रूप में पूजे जाते हैं, और उनके सम्मान में ही इस दिन को गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाने की परंपरा है। हजारों भक्तों ने ली गुरु दीक्षा प्रवचन के दौरान स्वामी गर्गचार्य ने कहां की संकट के समय गुरु नहीं गुरु मंत्र काम आता है। भरी सभा में जब द्रौपदी का चीरहरण किया जा रहा था, तो उस समय सभी चुप-चाप बैठे हुए थे, लेकिन जब द्रौपदी ने अपने गुरु की ओर देखा तो उन्होंने ऊपर की ओर इशारा किया और द्रौपदी ने भगवान कृष्ण का ध्यान किया तो भगवान ने उसकी लाज रखी। इसी तरह संकट जब भी आए तो अपने गुरु भरोसा रखो, वही आपको विषम परिस्थितियों में बाहर निकालेंगे। मरने के बाद भी चार चीजें हमारे साथ जाती हैं। इस आयोजन में सैकड़ो भक्तो ने स्वामी गर्गचार्य के सानिध्य में गुरू दक्षिणा ली तथा हमेशा गुरू मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। भोजन प्रसादी हुई वितरण डूंगलावदा में आयोजित गुरू पूर्णिमा महात्वस में स्वामी गर्गचार्य के प्रवचन के दौरान महाआरती की गई, तत्पश्चात दोपहर 2 बजे से भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारो श्रृद्धालूओ ने भोजन प्रसादी ग्रहण कर धार्मिक लाभ उठाया। उक्त कार्यक्रम की जानकारी मिशन विश्व गुरू के जिला मीडिया प्रभारी अरूण यादव द्वारा दी गई। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
नीमच जिले की महिला स्वसहायता समूह की महिलाएं बनी सफल उद्यमी, महिला सशक्तिकरण की बनी उदाहरण
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
11/07/2025
नीमच होंसला यदि बुलंद हो, तो कोई भी काम ना मुमकिन नही हैं। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है, नीमच जिले की खोर ग्राम पंचायत की महिलाओं के एक स्व-सहायता समूह ...
पूरा पढ़िए
11/07/2025
नीमच होंसला यदि बुलंद हो, तो कोई भी काम ना मुमकिन नही हैं। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है, नीमच जिले की खोर ग्राम पंचायत की महिलाओं के एक स्व-सहायता समूह ने। जिन्होंने न सिर्फ खुद को स्थापित कर, अपनी नई पहचान बनाई, बल्कि दूसरी महिलाओं के लिए भी उदाहरण प्रस्‍तुत किया हैं। हम बात कर रहे है, नीमच जिले के जावद तहसील के खोर गांव के नारी स्वाभिमान स्वसहायता समूह की, जिसमे गांव की महिलाओं ने कोरोना महामारी के समय एक स्व-सहायता समूह बनाकर महिलाओं के सैनिटरी पैड बनाने का काम शुरू किया। "नारी स्वाभिमान" नाम रखकर महिलाओं के स्वाभिमान को बढ़ाने के लिए पहला कदम बढ़ाया। इस महिला स्व सहायता समूह को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के महिला सशक्तिकरण और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कारण नए पंख लगे, जिससे आज इस समूह की महिलाएं खुले आसमान में ऊंची उड़ान भर रही है।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत इस महिला समूह को 3 लाख रुपए की आर्थिक सहायता के साथ कोरोना के समय पीपीई किट बनाने का पहला काम भी मिला। आज इस समूह की महिलाएं बड़े पैमाने पर माहवारी के समय उपयोग में आने वाले हाइजीनिक, सेफ और बाजार से कम दाम वाले बेहतरीन सैनिटरी पैड बनाकर, अपना और अपने परिवार की आजीविका चला रही है। इस समूह की महिलाएं हर नारी का स्वाभिमान "नारी स्वाभिमान सैनिटरी पैड" के माध्यम से बढ़ा ही रही है साथ ही खुद भी पूरे स्वाभिमान के साथ जीवन यापन कर रही है। इस समूह ने फ़िल्म पैडमैन वाली कहानी को चरितार्थ करके दिखाया है, सैनिटरी पैड बनाकर अब ये समूह देश भर से मिल रहे बड़े बड़े ऑर्डर भी बखूबी पूरे कर रहा है।
नारी स्वाभिमान स्व सहायता समूह की अध्यक्षा श्रीमती मोना खोईवाल ने बताया कि हमने 2020 में गांव की ही 12 महिलाओं ने मिलकर एक महिला स्व सहायता समूह बनाया और कोरोना काल में हमने पीपीई किट बनाने जैसे बहुत सारे काम किया, उसके बाद हमे एनआरएलएम (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन) अंतर्गत 3 लाख रुपये का लोन हुआ था, उससे हमने सैनिटरी पैड का काम शुरू किया। पहले सैनिटरी पैड बनाने की छोटी मशीन खरीदी थी।
उसके बाद हमने गांव गांव जाकर महिलाओं को माहवारी के समय होने वाली समस्याओं के बारे में जागरूक किया व पैड के उपयोग बारे में बताया कि, अभिनेता श्री अक्षय कुमार की फ़िल्म पैडमैन उससे प्रेरित होकर कई महिलाओं को प्रेरित किया। अब हमने बड़ी बड़ी मशीन लगाकर बड़े बड़े ऑर्डर लेकर उसे पूरा रहे है।
खोर गांव की ही रहने वाली और नारी स्वाभिमान स्व सहायता समूह की सदस्य श्रीमती भारती नकवाल ने बताया कि यहां सैनिटरी नेपकिन का काम चल रहा है,जिसका नाम नारी स्वाभिमान हैं। जिसकी संचालिका श्रीमती मोना खोईवाल है, यहां हम लोग 5-6 सालों से काम कर रहे है, फर्स्ट स्टार्टिंग हमने हाथ से बनाना स्टार्ट किया था, फिर धीरे धीरे इसको आगे बढ़ाया तो हमे ऑर्डर मिलने लगे, जिससे हमने बड़ी मशीन का उपयोग किया। सुबह आते ही हम मशीन चलाते इसमें हम पल्प, स्टिकर और अन्य चीजों का इस्तेमाल करते है। फिर मशीन से नेपकिन निकालते हैं, कुछ महिलाएं मशीन चलाती है तो कुछ महिलाएं इनका वजन करती है, कुछ महिलाएं इन्हें पैक करने का काम करती है।
श्रीमती भारती ने बताया, कि महिलाएं पहले कपड़े का इस्तेमाल करती थी तो हमने सोचा कि कपड़े से महिलाओं को बीमारियां होती है, उससे बचाने के लिए हमने ये नेपकिन का काम शुरू किया है। यहां 10-15 महिलाएं आती है और काम करती है, यहां 5 से 8 लाख रूपये तक के ऑर्डर मिल रहे है जिसे 8 से 10 दिन के समय में ऑर्डर पूरा करना पड़ता हैं। इस काम को करने में हमे बहुत अच्छा लगता है और इस काम से महिलाओं की सुरक्षा होती है और महिलाओं को बीमारी से बचाने के लिए बहुत अच्छा काम है ये।... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less

Vinod Gothwal


S/O Ramchandra Gothwal

Makan n 147, ward No28, teh:neemuch

neemuch , neemuch madhya pradesh 458441 India

App Name :Jan Prahari

website :www.janprahari.co.in

Email :janpraharinnews@gmail.com

call :+91-9425368443