Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
24/05/2025
नीमच
तायक्वोंडो का एक भव्य इवेंट व्हीज़ी विंग्स और टेक्निकल पार्टनर इंदौर ताइक्वांडो ट्रेनिंग सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में सेंट्रल इंडिय...
पूरा पढ़िए
24/05/2025
नीमच
तायक्वोंडो का एक भव्य इवेंट व्हीज़ी विंग्स और टेक्निकल पार्टनर इंदौर ताइक्वांडो ट्रेनिंग सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में सेंट्रल इंडिया के सबसे बड़े मॉल फीनिक्स सिटाडेल मॉल, इंदौर में 18 मई को प्रातः 11 बजे से आयोजित किया गया जिसमें मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से आए खिलाडियों सहित नीमच जिला ताइक्वांडो संघ के 49 खिलाड़ियों ने भी भाग लेकर 9 गोल्ड, 8 सिल्वर और 20 कांस्य मेडल सहित कुल 39 मेडल जीतकर अपना दम दिखाया।
तायक्वांडो इवेन्ट में अहीर, अमन साहू, रिशभ राजोरा, दक्षा चौहान, भूपेन्द्र सिंह, अशरीन शाह, सूरज कछावा, एमानुल पॉल, लक्ष्मी बाथम, वासु चारण, मोहित बाथम, हिमेश सिंह राठौड़, जय कुमार जैन, एनी फातमा, आयुश जैसवार, विनिता डांगी, मोहिनी रतोला, अनुश्का अहीर, उन्नति बंकोलिया, करण डांगी, अक्षय जैन, करणसिंह राठौर, हर्शित सिंह, हर्शित बाथम, शरद नायक, कृश्णा बानिया, आयुश चौधरी, नैना लोधा, मोहित लोधा, अथर्व सिंह राठौड, सुहान खोकर, अभिशेक बैरागी, वेदिका अहीर, हिमांशी शर्मा, महेश नायक, जीविका नागदा, तन्मय नागदा, निरंजन जोशी, कार्तिककुमार सोन, दीक्षिता नागदा, कृश्णा जोशी, भावेश राजपूत, लालसिंह, आकांश प्रजापत, पंकज, प्रिंस सेन, नरेन्द्र धनगर, विकास गौर, मयंक पंवार सहित कोच भूमिका गोयल और मेनेजर सुहानी मेहता के साथ सम्मिलित हुए थे।
उक्त जानकारी देते हुए जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव जयप्रकाश लोधा ने बताया कि नीमच जिला ताइक्वांडो संघ और खेल एवम युवा कल्याण विभाग नीमच के संयुक्त तत्त्वधान मे ग्रीष्मकालीन आत्मरक्षा शिविर लगाया गया है, जिसमें कोई भी प्रतिभागी निशुल्क आत्मरक्षा की कला सीख सकता है। प्रशिक्षण प्रतिदिन प्रातः 6ः00 बजे से 8ः00 बजे तक एवं शाम को 5ः00 बजे से 7ः00 तक रेलवे स्टेशन के पास एससी एसटी एसोसिएशन कार्यालय पर दिया जा रहा है।
खिलाडियों की शानदार जीत पर नमो ग्रुप प्रदेश अध्यक्ष रोशन वर्मा, संघ के अध्यक्ष रतन लाल निर्वान खिलाडियों के अभिभावकों ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए उज्वल भविष्य की कामना की।
...
Read Less
|