जन प्रहरी पर मकान खरीदना बेचना, टू व्हीलर फोर व्हीलर खरीदना बेचना, मकान किराए से देना एवं लेना , जन्म दिवस एवं शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं निशुल्क लगाई जाएगी हमें whatsapp करें विनोद गोठवाल 9827005725


Home    About Us    Privacy Policy    Contact Us    News Publisher
वृद्धाश्रम का निरीक्षण - विधिक जागरूकता शिविर सम्‍पन्‍न
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
08/04/2025
नीमच माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच के अध्‍यक्ष श्री वीरेंद्र सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में, जिला व...
पूरा पढ़िए
08/04/2025
नीमच माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच के अध्‍यक्ष श्री वीरेंद्र सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच के सचिव निर्देशन में मंगलवार को रेडक्रॉस द्वारा संचालित वृद्धाश्रम नीमच का निरीक्षण सह विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।              कार्यक्रम में उपस्थित सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच श्रीमती शोभना मीणा, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री विशाल खड़े एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री अंकिता गुप्ता ने उपस्थित वरिष्ठ जनों को नालसा (वरिष्ठ नागरिकों को विधिक सेवाएं) योजना के बारे में जागरूक करते हुए उनसे संबंधित चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराया । उन्होंने समस्त वृद्ध जनों से उनके दस्तावेजों के संबंध में भी  जानकारी ली। उपस्थित वृद्धजनों को माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम, 2007 के संबंध में जानकारी देकर इसके अंतर्गत आवेदन देने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने वरिष्ठजनों से उनकी भोजन एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी ली।... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
गर्मी को देखते हुए कलेक्‍टर द्वारा शाला संचालक का समय परिवर्तित जिले की सभी शालाओं का संचालन समय प्रात:7 से 12 बजे तक नियत
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
08/04/2025
नीमच कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा द्वारा जिले में वर्तमान में अत्‍यधिक तापमान वृद्धि‍ होने के कारण गर्मी से बचाव एवं विद्यार्थियों की सुरक्षा को...
पूरा पढ़िए
08/04/2025
नीमच कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा द्वारा जिले में वर्तमान में अत्‍यधिक तापमान वृद्धि‍ होने के कारण गर्मी से बचाव एवं विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए नीमच जिले में संचालित सभी शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, आईसीएसई, माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड एवं समस्‍त बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों का कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए शाला संचालन का समय प्रात:7 बजे से दोपहर 12 बजे तक नियत किया गया है। इस संबंध में कलेक्‍टर द्वारा जारी उक्‍त आदेश तत्‍काल प्रभावशील होगा। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
शिक्षण संस्‍थाओं के समीप तंबाकू, एवं धूम्रपान सामग्री विक्रय पर कार्यवाही करें- चंद्रा
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
08/04/2055
नीमच कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा की अध्‍यक्षता में मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में नशामुक्‍त भारत अभियान के तहत जनजागरूकता अभियान चला...
पूरा पढ़िए
08/04/2055
नीमच कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा की अध्‍यक्षता में मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में नशामुक्‍त भारत अभियान के तहत जनजागरूकता अभियान चलाने के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्‍णव, उप संचालक सामाजिक न्‍याय, श्रीमती किरण आंजना, नशामुक्ति‍ केंद्र के सुनील तिवारी एवं जनपद सीईओ तथा जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्‍टर ने युवाओं को नशे के दुष्‍परिणामों से अवगत कराने के लिए व्‍यापक तौर पर जागरूकता गतिविधियॉं आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्‍होने कॉलेजों और स्‍कूलों में विद्यार्थियों को नशे के दुष्‍परिणामों के प्रति जागरूकता के लिए संवाद, चित्रकला, निबंध, वाद-विवाद आदि प्रतियोगिताएं आयोजित करने तथा अन्‍य जागरूकता गतिविधियॉं आयोजित कर, अधिकाधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने सभी नगरीय निकायों के सीएमओ को निर्देश दिए, कि वे विद्यालयों और शिक्षण संस्‍थाओं के समीप तंबाकू, गुटखा व अन्‍य धुम्रपान सामग्री विक्रय करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर चालानी कार्यवाही करें। ... Read Less
अभियान चलाकर 15 मई तक समग्र ई-केवायसी का कार्य पूर्ण करवाएं- चंद्रा कलेक्‍टर ने की समग्र ई-केवायसी कार्य की प्रगति की समीक्षा
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
08/04/2025
नीमच जिले के सभी सीएमओ एवं जनपद सीईओ अभियान चलाकर, 15 मई 2025 तक शतप्रतिशत हितग्राहियों के समग्र ई-केवायसी का कार्य पूर्ण करवाए। जिससे, कि पात्र हित...
पूरा पढ़िए
08/04/2025
नीमच जिले के सभी सीएमओ एवं जनपद सीईओ अभियान चलाकर, 15 मई 2025 तक शतप्रतिशत हितग्राहियों के समग्र ई-केवायसी का कार्य पूर्ण करवाए। जिससे, कि पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का हितलाभ मिलने में कोई असुविधा ना हो। यह निर्देश कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में समग्र ई-केवायसी कार्य की प्रगति की जनपद एवं निकायवार समीक्षा करते हुए सभी सीएमओ एवं जनपद सीईओ को दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्‍णव, तीनों जनपद सीईओ एवं जिले की सभी नगरीय निकायों के सीएमओ उपस्थित थे। बैठक में ई-गर्वनेंस जिला प्रबंधक संदीप पाटीदार ने बताया, कि सभी जनपदों एवं नगरीय निकायों को जिन हितग्राहियों की ई-केवायसी हो गई है और जिनकी ई-केवायसी नहीं हुई है, उनकी सूची उपलब्‍ध करा दी है। जो वार्ड प्रभारी एवं कर्मचारी मोबाईल एप्‍प से ईकेवायसी का कार्य करेंगा, उसे प्रति ई-केवायसी 14 रूपये के मान से प्रोत्‍साहन राशि का भुगतान किया जाएगा। कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि वास्तविक रूप से समग्र ई-केवायसी का कार्य करने वाले कर्मचारी वार्ड प्रभारी को ही प्रोत्‍साहन राशि का भुगतान हो। कलेक्‍टर ने नगरीय निकाय को प्रति वार्ड प्रभारी, प्रतिदिन 50-50 ई-केवायसी करवाने का लक्ष्‍य रखकर, कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में ई-केवायसी के लिए शिविर आयोजित कर, शेष ई-केवायसी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
ज्ञानोदय विश्वविद्यालय में वि ई कमर्शियल द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में आईटीआई और पॉलिटेक्निक के 10 विद्यार्थियों का 2.4 लाख के पैकेज पर चयन हुआ
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
08/04/2025
नीमच ज्ञानोदय विश्वविद्यालय में वि ई कमर्शियल (वोल्वो और आयशर का ज्वाइंट वेंचर) द्वारा केंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ज्ञ...
पूरा पढ़िए
08/04/2025
नीमच ज्ञानोदय विश्वविद्यालय में वि ई कमर्शियल (वोल्वो और आयशर का ज्वाइंट वेंचर) द्वारा केंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ज्ञानोदय विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ.प्रशांत शर्मा ने बताया कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में आईटीआई के 5 एवं पॉलिटेक्निक के 5 विद्यार्थियों का 2.40 लाख के पैकेज पर चयन हुआ पूर्व में भी 43 विद्यार्थियो का 2.5 लाख के वार्षिक पैकेज पर चयन हुआ है। इस अवसर पर ज्ञानोदय विश्वविद्यालय की चांसलर डॉ.माधुरी चौरसिया ने बताया कि देश की प्रतिष्ठित कंपनियों में विद्यार्थियों को रोजगार दिलवाना हमारी पहली प्राथमिकता है। विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना और रोजगारनामुखी अवसर प्रदान करना है कुलाधिपति ने विद्यार्थियों को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। रजिस्ट्रार हेमंत प्रजापति ने बताया कि ज्ञानोदय विश्वविद्यालय विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना व रोजगारोन्मुखी अवसर प्रदान करने के लिए करियर डेवलपमेंट सेल के अंतर्गत सॉफ्ट स्किल्स, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, मार्क इंटरव्यू, रिज्यूमे राइटिंग की तैयारी भी करवाता है। वी कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड (वीईसीवी) के एच आर ने बताया कि वि ई कमर्शियल वोल्वो ग्रुप और ईचर मोटर्स का एक संयुक्त उद्यम है, जिसकी स्थापना 2008 में हुई थी। वे ट्रक और बसों सहित व्यावसायिक वाहनों का निर्माण और वितरण करते हैं, भारत और अन्य विकासशील बाजारों में उनकी मजबूत उपस्थिति है। वि ई विभिन्न व्यावसायिक इकाइयों के माध्यम से संचालित होता है,जिनमें ईचर ट्रक्स और बसें,वोल्वो ट्रक्स इंडिया और इंजीनियरिंग घटक शामिल हैं। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.ललित यादव,आईटीआई प्राचार्य एचएस राठौर,प्लेसमेंट ऑफिसर प्रो.सुजाता गर्ग एवं प्रो.संदीप सोनगरा उपस्थित थे। उक्त जानकारी प्रोफेसर अनूप चौधरी ने दी । ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
पीएम आवास के सर्वे में कोई भी पात्र पंजीकरण से नहीं छूटे- चंद्रा कलेक्‍टर ने समय-सीमा पत्रों के निराकरण की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
08/04/2025
नीमच जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पी.एम.आवास के लिए सर्वे सूची में नाम शामिल करने के लिए डोर टू डोर सर्वे का कार्य किया जा रहा है। शेष ...
पूरा पढ़िए
08/04/2025
नीमच जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पी.एम.आवास के लिए सर्वे सूची में नाम शामिल करने के लिए डोर टू डोर सर्वे का कार्य किया जा रहा है। शेष पात्र हितग्राहियों के नाम सर्वे सूची में जोड़े जा रहे है। सभी नगरीय निकाय एवं जनपद सीईओ यह सुनिश्चित करें, कि किसी भी पात्र हितग्राहियों का नाम पी.एम.आवास की सर्वे सूची में शामिल होने से वंचित ना रहे। वार्ड प्रभारियों, पंचायत सचिवों के माध्‍यम से सभी पात्र हितग्राहियों का नाम सूची में शामिल होने की पुष्‍टी कर ली जाए। यह निर्देश कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में समय-सीमा पत्रों के निराकरण की साप्‍ताहिक समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्‍णव, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, संयुक्‍त कलेक्‍टर राजेश शाह, डॉ.ममता खेड़े, सभी एसडीएम, डिप्‍टी कलेक्‍टर्स एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्‍टर ने नगरपालिका नीमच के सीएमओ को निर्देश दिए कि वे नीमच शहर में नक्‍शे संबंधी जो भी समस्‍याएं है, उनको सूचीबद्ध कर प्रस्‍तुत करें। उन्‍होने जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी तथा एसडीएम को निर्देशित किया, कि संब‍ंधित सीडीपीओ के माध्‍यम से प्रधानमंत्री मातृ वंदना के लंबित सभी आवेदनों का एक सप्‍ताह में निराकरण करवाए।
गेहूं उपार्जन कार्य प्रारंभ नहीं करने पर जाट के प्रबंधक निलंबित
बैठक में कलेक्‍टर चंद्रा ने समर्थन मूल्‍य उपार्जन कार्य की समीक्षा के दौरान उपार्जन केंद्र जाट में अब तक समिति प्रबंधक द्वारा गेहूं की खरीदी प्रारंभ नहीं करने पर, जाट के समिति प्रबंधक को निलंबित करने के निर्देश दिए। उन्‍होने सहायक आयुक्‍त सहकारिता एवं जिला केंद्रीय सहकारी बैंक श्री आर.पी.नागदा को उपार्जन केंद्र जाट पर किसानों से समर्थन मूल्‍य पर गेहूं की खरीदी तत्‍काल प्रारंभ करवाने के निर्देश देते हुए कहा, कि किसी भी केंद्र पर उपार्जन कार्य में किसानों को कोई असुविधा ना हो, इसका विशेष ध्‍यान रखा जाए। कलेक्‍टर ने 15 दिवस से अधिक लंबित जनसुनवाई आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण करवाने के निर्देश भी जिला अधिकारियों को दिए। साथ ही 100 दिवस से अधिक की सीएम हेल्‍पलाईन की शिकायतों को संतुष्‍टी के बंद करवाने के निर्देश दिए। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
पालक संघ के निःशुल्क आयोजित बुक एक्सचेंज मेले का दो दिन तक पुस्तक वितरण का पालकों ने लिया लाभ
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
08/04/2025
शहर के बीचों बीच क्रमांक 2 स्कूल परिसर के परिसर में पालक संघ जिला इकाई नीमच की ओर से कक्षा 1 से 12 वीं तक की पुस्तकों का निःशुल्क आदान-प्रदान करने का ...
पूरा पढ़िए
08/04/2025
शहर के बीचों बीच क्रमांक 2 स्कूल परिसर के परिसर में पालक संघ जिला इकाई नीमच की ओर से कक्षा 1 से 12 वीं तक की पुस्तकों का निःशुल्क आदान-प्रदान करने का पुस्तक दान अभियान 6 अप्रैल 2025 को आयोजित किया गया था जो सुबह 8: 00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक चला । इस आयोजित पुस्तक मेले में निःशुल्क वितरण से शेष बच्ची पुस्तकों का वितरण अगले दिवस 7 अप्रैल 2025 को भी पालक संघ के पदाधिकारियो द्वारा स्कूल पहुंचकर किया गया । शहर में पहली बार छात्र-छात्राओं एवं उनके पालकों के सुविधा के लिए यह आयोजित मेला सफल रहा । आयोजित मेले के संबंध में जानकारी देते हुए पालक संघ जिला इकाई नीमच के जिला सचिव श्रवणशर्मा "राज"द्वारा बताया गया कि 2 दिन तक निःशुल्क पुस्तक वितरण का लाभ शहर के विभिन्न निजी स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने उनके 200 से अधिक बालकों के माध्यम से 2000 से अधिक निःशुल्क पुस्तकें प्राप्त कर लिया गया । पालक संघ के द्वारा अच्छी शिक्षा सस्ती शिक्षा सबको शिक्षा घर-घर शिक्षा और शिक्षा का व्यवसायीकरण कारण बंद हो कि पुनीत भावनाओं को देखते हुए मेले की सफलता पर प्रदेश अध्यक्ष कमल विश्वकर्मा एवं प्रदेश महासचिव प्रबोध पण्ड्या पालक महासंघ मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा जिला इकाई टीम को बधाई देते हुए शुभकामना संदेश प्रेषित किया गया । आयोजित मेले का सफल संचालन में पालक महासंघ मध्यप्रदेश जिला ईकाई ( महिला विंग) की पदाधिकारियो ने दिनांक 6 अप्रैल 2025 को प्रातः 8:00 बजे से रात्रि 8:00 तक एवं आगामी 7 अप्रैल को भी सायं काल 4:00 से रात्रि 8:00 तक निःशुल्क पुस्तक वितरण कार्य किया जिससे पालक संघ का यह आयोजित मेला सफल हो सका । निःशुल्क पुस्तक प्राप्त वितरण का कार्य पालक संघ के जिला अध्यक्ष जगदीश शर्मा के नेतृत्व में सम्पन्न कराने में पालक संघ महिला विंग की जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका कविश्वर सचिव ऊषा मित्तल कानूनी सलाहकार श्वेता शर्मा एडवोकेट आशा सांभर, नेहा गोयल, चंदा सालवी,उमा जैन, भावना कांठेड़, निमित्ता मित्तल जिला मिडिया प्रभारी कपील शुक्ला, जिला सचिव श्रवण शर्मा "राज" सतीश शर्मा, गिरधारी यादव आदि सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। आयोजित मेले में प्रोफेसर डॉ के .के .जैन आयोग मित्र मानवाधिकार मध्यप्रदेश का मार्गदर्शन मिलता रहा। आयोजित मेले में प्राचार्य ओम प्रकाश बंसल , ज्ञानवर्धन श्रीवास्तव,सहित शहर के सामाजिक कार्यकर्ता एवं समाज सेवी नवीन कुमार अग्रवाल,ओमप्रकाश अग्रवाल ,पारस सगरावत आदि का भी मार्गदर्शन एवं सहयोग मिला जिससे ही यह आयोजित मेला सफल हो सका। बुक एक्सचेंज मेले की विशेषता यह थी कि आयोजित इस निःशुल्क मेले में पालक संघ के पदाधिकारी के परिवार के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और पुस्तक दान की पुनीत सेवा में बढ़-चढ़कर सेवाएं निभाई ।... Read Less
लू-तापघात से बचाव की सलाह
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
08/04/2025
नीमच देखने में आ रहा है, कि मौसम परीवर्तन के साथ-साथ तापमान में अत्याधिक वृद्धि के कारण लू तथा तापघात के प्रकरणों में वृद्धि दर्ज होने की संभावन...
पूरा पढ़िए
08/04/2025
नीमच देखने में आ रहा है, कि मौसम परीवर्तन के साथ-साथ तापमान में अत्याधिक वृद्धि के कारण लू तथा तापघात के प्रकरणों में वृद्धि दर्ज होने की संभावना है। मौसम विभाग के पुर्वनुमान अनुसार 15 अप्रैल 2025 के बाद से जिले तथा प्रदेश के अन्य जिलो में तापमान 40 डिग्री दर्ज होने की संभावना है। साथ ही गर्म हवाओं का प्रकोप होने की संभावना है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद ने जिले के नागरिको को सलाह दी है, कि उक्त मौसम में सावधानी बरतने की आवश्यकता है। लू तथा तापघात के लक्षण:- शरीर का तापमान बढ़ना, त्‍वचा का सुखना, मुंह तथा गला सुखना, मतली आना, जी घबराना, चक्कर आना, सिर दर्द, मासपेशियों में ऐंठन होना, बेहोशी आना, ह्दय गति का समान्य होना, सांस लेने में तकलिफ होना आदि है। मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद ने आमजनो को अवगत कराया है, कि तापमान में वृद्धि होने पर अति आवश्यक स्थितियों में घर से बाहर निकलते वक्त शरीर को सूती कपडों के ढ़ककर रखे, खूब पानी पिए या शीतल पेय पदार्थों को सेवन करे, ओ.आर.एस.का उपयोग करे, चाय, कॉफी तम्बाकु, शराब इत्यादि का सेवन न करें। हो सके तो, ताजा तथा घर पर बना खाना ही खाए, बाहर के खाद्य पदार्थों का सेवन न करे। लू तापघात के उपरोक्‍त लक्षण होने पर घर की चिकित्सा न करे, तत्काल किसी चिकित्सक से संपर्क कर उपचार ले। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
टी.बी.मुक्‍त अभियान के तहत टी.बी.रोगियों के लिए 178 पोषण कीट स्‍वच्‍छता कीट प्राप्‍त
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
08/04/2025
नीमच सीएसआर मद से अल्ट्राटेक विक्रम सीमेंट खोर द्वारा 178 टी.बी.रोगियों को पोषण किट एवं स्वच्छता किट प्रदान किए गए हैं। प्रधानमंत्री श्री नरें...
पूरा पढ़िए
08/04/2025
नीमच सीएसआर मद से अल्ट्राटेक विक्रम सीमेंट खोर द्वारा 178 टी.बी.रोगियों को पोषण किट एवं स्वच्छता किट प्रदान किए गए हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री डॉ.दिनेश प्रसाद के निर्देशन में नीमच जिले में चलाए जा रहे टी.बी.मुक्त भारत अभियान में टी.बी.रोगियों को उपचार के साथ उचित पोषण प्रदान करने के उद्देश्य से अल्ट्राटेक विक्रम सीमेंट द्वारा जावद क्षेत्र के 178 टीबी रोगियों को वितरण के लिए निशुल्क पोषण एवं स्वच्छता किट प्रदान किए गए हैं। कंपनी द्वारा सभी टीबी रोगियों को उनके छ माही उपचार अवधि तक प्रतिमाह सभी रोगियों को पोषण आहार एवं स्वच्छता किट के साथ साथ रोगियों के परिजनों को संक्रमण से बचने हेतु अल्ट्राटेक विक्रम सीमेंट द्वारा सभी रोगियों को एक-एक थाली कटोरी सहित गिलास एवं चम्मच भी प्रदान की गई है। उक्त सहयोग के लिए प्रमुख खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजेश कुमार मीणा ने अल्ट्राटेक विक्रम सीमेंट प्रबंधन को धन्यवाद दिया हैं। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
जिला पंचायत सीईओ एवं अपर कलेक्‍टर ने की जनसुनवाई - 91 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
08/04/2025
नीमच जिला पंचायत सी.ई.ओ. अमन वैष्‍णव एवं अपर कलेक्‍टर श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए 91 आव...
पूरा पढ़िए
08/04/2025
नीमच जिला पंचायत सी.ई.ओ. अमन वैष्‍णव एवं अपर कलेक्‍टर श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए 91 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं और उनका निराकरण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री राजेश शाह, डॉ.ममता खेड़े, एसडीएम श्री संजीव शाहू, सभी डिप्‍टी कलेक्‍टर्स एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में कनावटी की कमलाबाई, कराड़ि‍या महाराज के चेनराम, पावागोई छोटी जिला झाबुआ के मुकेश, सिंघाडा उत्‍पादक सहकारी समिति मर्यादित बैसला के गोपाल, नई आबादी झांतला के माधुलाल, मनासा के सुनील राव, पड़दा की राजकुमारी, सोनियाना के किशोर, सावन के श्‍यामलाल, रतनगढ़ की रेखा दास, अठाना के प्रेमचंद, सेमली चंद्रावत के राजेन्‍द्र सिह, स्‍टेशन रोड़ नीमच के शंकरलाल, खेड़ी के भगतराम ने अपना आवेदन प्रस्‍तुत कर, अपनी समस्‍याएं सुनाई। इसी तरह राजस्‍व कॉलोनी के शोभागमल, पावड़ा कलां के चांदमल, गिरदौड़ा के किशनलाल, दाता के ईश्‍वरलाल, मनासा के तुलसीदास बैरागी, तुरकिया के श्‍यामलाल, उपरेड़ा के प्रकाशचंद्र, कुमारिया विरान राज पैलेस होटल के सामने नीमच की सुगनाबाई, गिरदौड़ा की सरोजबाई, रायसिहंपुरा के श्‍यामलाल, कचौली की रानी, हरनावदा के मोहनसिह, कुमारिया विरान नीमच के दीपक सिह राठौर, अम्‍बेड़कर कॉलोनी नीमच के रूकसार सादिक, घोटा पिपलिया के बगदीराम ने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत कर, अपनी समस्‍याएं सुनाई। इस पर संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का त्‍वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
ज्ञानोदय इंटरनेशनल के 3 छात्र नेशनल फुटबॉल कैंप में राष्ट्र स्तरीय शालेय फुटबॉल वर्ग-14 एवं 19 टीम हेतु चयनित
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
08/04/2025
नीमच म.प्र. के फुटबॉल का गढ़ कहे जाने वाले शहर नीमच के ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने अथक मेहनत और फुटबॉल खेल के प्रति समर्पण के बाद S.G.F.I. (स...
पूरा पढ़िए
08/04/2025
नीमच म.प्र. के फुटबॉल का गढ़ कहे जाने वाले शहर नीमच के ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने अथक मेहनत और फुटबॉल खेल के प्रति समर्पण के बाद S.G.F.I. (स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) 68 वी U-14 एवं U-19 में फुटबॉल बालक वर्ग में म.प्र फुटबॉल टीम में अपनी जगह बनाई । ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल के फुटबॉल कोचं मयंक सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि ज्ञानोदय स्कूल के कक्षा 8 वी के छात्र कानबा ने बालक वर्ग U-14 एवं कक्षा 12 वी के छात्र कौशल अहीर एवं मो. रेहान अब्बासी ने S.G.F.I. 68 वी राज्य स्तरीय शालेय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मैडल प्राप्त किया एवं राष्ट्र स्तरीय टीम में अपनी जगह पक्की करी । सैनी ने बताया कि कौशल अहीर पिता राजेश अहीर एवं मो. रेहान अब्बासी पिता रफीक अब्बासी लगातार दूसरी बार राष्ट्र स्तर के लिए म.प्र फुटबॉल में चयन हुए हैं । कौशल अहीर पिछले साल में U-19 में जम्मू-कश्मीर में एवं मो. रेहान ने U-17 में अण्डमान एवं निकोबार में प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था एवं देश में चौथी पोजिशन हासिल की थी । इस साल अपने उत्कृष्ठ प्रदर्शन के चलते कौशल एवं रेहान कल से होने वाले राष्ट्र स्तर नेशनल कैंप में दिनांक 09-04-2025 से 12-04-2025 एवं कानबा 18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक (राष्ट्र स्तर नेशनल केम्प) में हिस्सा लेंगे और फिर कौशल अहीर एवं रेहान अब्बासी 68 वी राष्ट्र शालेय प्रतियोगिता में दिनांक 15 अप्रैल से 21 अप्रैल तक मणिपुर (इम्फाल) में एवं कानबा U-14 68 वी राष्ट्र शालय प्रतियोगिता में दिनांक 25 अप्रैल से 29 अप्रैल तक कोल्हापुर महाराष्ट्र में मध्यप्रदेश फुटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे । इस अवसर पर जिला क्रीडा अधिकारी श्रीमती सवित्री मालवीय जी, संस्था प्राचार्य प्रदीप कुमार पांडे एवं विद्यालय की निदेशिका डॉ. गरिमा चौरसिया ने खिलाडियों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
रामोत्सव के उपलक्ष्य में विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति दुर्गावाहिनी ने किया शस्त्र एवं कन्या पूजन
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
08/04/2025
निंबाहेड़ा रामोत्सव के उपलक्ष्य में विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति दुर्गावाहिनी ने जिला उपाध्यक्ष भगवती देवी शर्मा के नेतृत्व में कन्या एवं ...
पूरा पढ़िए
08/04/2025
निंबाहेड़ा रामोत्सव के उपलक्ष्य में विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति दुर्गावाहिनी ने जिला उपाध्यक्ष भगवती देवी शर्मा के नेतृत्व में कन्या एवं शस्त्र पूजन किया। स्थानीय कालिका माता मंदिर में रामोत्सव के पावन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम ललिता गाजरे के मुख्य आतिथ्य,रेखा रानी तिवारी के विशिष्ठ आतिथ्य में आयोजित किया गया। नगर सहसंयोजिका लक्ष्मी दीदी ने आचार्य पद्धति से शस्त्र एवं कन्या पूजन कार्यक्रम प्रारंभ किया। रामोत्सव के अवसर पर आयोजिय शस्त्र एवं कन्या पूजन कार्यक्रम में जिला संयोजिका अंजना धाकड़,जिला सह संयोजिका निर्मला शर्मा,नगर संयोजिका ऋतु भट्ट,सह संयोजिका रत्न वर्मा,नगर उपाध्यक्ष सुनीता सैनी,सत्संग प्रमुख राधा वैष्णव,दुर्गा वाहिनी नगर संयोजिका लक्की नागदा,सहसंयोजिका श्रेया दीदी,एकता मराठा,लक्ष्मी कोठारी,माधुरी अग्रवाल, हेमलता लड्ढा,वैशाली गज्जर सहित बड़ी संख्या में विश्व हिन्दू परिषद् मातृ शक्ति,दुर्गा वाहिनी कार्यकर्ता और शस्त्र कौशल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बालिकाएं और उनकी माताएं उपस्थित रहीं। रामोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के समापन पर जिला सह संयोजिका अंजना धाकड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
साध्वी गुणरंजना श्री जी मसा पद्मावती धाम शक्ति नगर में विराजित
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
08/04/2025
नीमच परम पुज्य खरतरगच्छाधीपति आचार्य श्री जिनमणिप्रभ सूरीश्वर जी महाराज साहब की आज्ञानुवर्ती मालवा मेवाड़ ज्योति, मेवाड़ मालवा रत्न शिरोमण...
पूरा पढ़िए
08/04/2025
नीमच परम पुज्य खरतरगच्छाधीपति आचार्य श्री जिनमणिप्रभ सूरीश्वर जी महाराज साहब की आज्ञानुवर्ती मालवा मेवाड़ ज्योति, मेवाड़ मालवा रत्न शिरोमणि स्पष्टवक्ता परम पूज्य साध्वी श्री गुणरंजना श्री जी म. सा. श्री पार्श्व पद्मावती धाम शक्ति नगर नीमच पर विराज रहे है एवं अभी वहां पर स्थिरता रहेगी। सभी श्रीसंघ के सदस्य दर्शन वंदन का धर्म लाभ लेवे। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
भगवान महावीर जन्म कल्याणक पर जैन सोशल ग्रुप के बैनर तले सकल जैन समाज करेगा दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
08/04/2025
नीमच जिले के अंतर्गत मनासा विकासखंड आगामी 10 अप्रैल को महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर नगर का सकल जैन समाज दो दिवसीय विभिन्न भक्तिपूर्ण एवं धार्...
पूरा पढ़िए
08/04/2025
नीमच जिले के अंतर्गत मनासा विकासखंड आगामी 10 अप्रैल को महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर नगर का सकल जैन समाज दो दिवसीय विभिन्न भक्तिपूर्ण एवं धार्मिक कार्यक्रम जैन सोशल ग्रुप के बैनर तले आयोजित करेगा। जैन सोशल ग्रुप मनासा के अध्यक्ष मनोज गांधी एवं सचिव गणेश जैन ने बताया कि भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव सकल जैन समाज प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पारम्परिक हर्षोल्लास के साथ मनाएगा। 9 अप्रैल विश्व नवकार दिवस पर प्रातः 8 बजे नगर के चिंतामणी पार्श्वनाथ श्वेताम्बर मन्दिर के उपाश्रय में सामुहिक नवकार महामंत्र के जाप का कार्यक्रम रखा गया है। शाम 4 बजे से वर्धमान धर्मशाला में जैन व्यंजन मेला,रांगोली प्रतियोगिता,जैन ध्वज निर्माण प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे गए है। 10 अप्रैल को प्रातः 8 बजे से दिगम्बर जैन मंदिर से रथयात्रा प्रारम्भ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरेगी। जिसमें नवकार मंत्र आराधक सकल जैन समाज एक साथ महावीर के जयकारों के साथ श्रावक-श्राविकाएँ हिस्सा लेंगें। 11 बजे से वर्धमान धर्मशाला में स्वामीवात्सल्य होगा। अहिंसा प्रेमी श्रमण भगवान महावीर के जन्मकल्याणक दिवस पर हिंसा न होने देने के लिए जैन सोशल ग्रुप ने SDM महोदय,CMO महोदय एवं थाना प्रभारी को पत्र लिखकर नगर के कत्लखानों को बंद कर महोसत्व में प्रसाशनिक सहयोग का आग्रह किया है। जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक श्रीसंघ अध्यक्ष प्रकाश हिंगड़,दिगम्बर जैन समाज अध्यक्ष शिखर चंद जैन,स्थानकवासी जैन समाज अध्यक्ष अनूप बम्ब एवं जैन सोशल ग्रुप ने नगर के सकल जैन अनुयायियों से सभी कार्यक्रमों में उत्साह पूर्वक भाग लेने की अपील की है। ... Read Less
पंख अभियान के तहत चपलाना में स्‍वरोजगार शिविर सम्‍पन्‍न
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
07/04/2025
नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार सोमवार को मनासा जनपद की ग्राम पंचायत चपलाना में पंख अभियान के तहत रोजगार  शिविर आयोजित किया गय...
पूरा पढ़िए
07/04/2025
नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार सोमवार को मनासा जनपद की ग्राम पंचायत चपलाना में पंख अभियान के तहत रोजगार  शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में समुदाय विशेष  (बांछड़ा समुदाय) की महिलाओं और पुरुषों को शासन द्वारा संचालित विभिन्‍न स्‍वरोजगार योजनाओं की जानकारी देकर, उनका लाभ लेने की प्रक्रिया बताई गई। शिविर में पात्र हितग्राहियों का चयन कर, उन्हें संबंधित योजनाओं के दस्तावेजों की जानकारी देकर योजना से लाभांवित किया और उनके स्‍वरोजगार योजनाओं में संबंधित विभाग द्वारा प्रकरण तैयार किए गए। शिविर में उप संचालक उद्यान श्री अतरसिह कन्‍नौजी सहित जिला एवं विकासखण्‍ड स्‍तरीय अधिकारी, कर्मचारी एवं हितग्राही महिलाएं उपस्थित थी। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
जिले के सभी जानकार जड़ी बुटियों की जानकारी का खजाना है, इस खजाने से जानकारी हांसिल कर, मन अभिभूत हुआ- मंत्री सुश्री भूरिया
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
07/04/25
नीमच महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया के मुख्य आतिथ्य में सोमवार को जिला प्रशासन, आयुष विभाग और जन अभियान परिषद के समन्वय से डु...
पूरा पढ़िए
07/04/25
नीमच महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया के मुख्य आतिथ्य में सोमवार को जिला प्रशासन, आयुष विभाग और जन अभियान परिषद के समन्वय से डुंगर बाबा नी जड़ी बूटियों नु जोवनार की जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। मंत्री सुश्री भूरिया ने भगवान धनवंतरी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। 
              अपने उदबोधन में महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा, कि जिले के सभी विकासखण्डों से जानकार एकत्र हुए है जिसमें आज जड़ी बुटियों के संबंध में बहुत जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के 6 माह के अथक प्रयासों से आज सभी जानकारो से मिलने का सुखद अनुभव प्राप्त हुआ है। हमारे अंचल में जड़ी बुटियों का परम्परागत ज्ञान विलुप्त ना हो जाए और आने वाली पीढ़ियों तक अविरल और निरन्तर रूप से बना रहे, इसी उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया गया है।  उन्होने कहा, कि जिलेभर से आए सभी जानकार जड़ी बुटियों की जानकारी का खजाना है, इस खजाने से जानकारी प्राप्त कर मन अभिभूत हुआ है।
             मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा, कि इन जड़ी बुटियों को सही मात्रा में लेने से शरीर पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। कोरोना के समय में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में आयुष पद्धतियों को अपनाने पर जोर दिया गया और इसी उद्देश्य से देशभर में आयुर्वेद का विस्तार बढ़ा। इसी कड़ी में जिला प्रशासन का यह कदम प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि ज्ञान बांटने से बढ़ता है और इसी  से परम्परागत ज्ञान को लिपिबद्ध करने से ज्ञानमयी धरोहर को संरक्षित किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि जड़ी  बुटियों की उपलब्धता बनाये रखने के लिए आगामी समय में बगीचा विकसित किया जाएगा जिसमें जलवायु अनुसार जड़ी बुटियों को उगाया जा सकेगा। 
          इस मौके पर जनप्रतिनिधि भानु भूरिया ने कहा, कि आपके समक्ष उपस्थित होकर विभिन्न नई पद्धतियों के बारें में जानकारी प्राप्त हुई। हमारे जिले को साक्षरता में पिछड़ा माना जाता है किन्तु आज यह अनुभव हुआ कि जिला किताबी ज्ञान की बजाय प्राकृतिक ज्ञान से भरपूर है जिसे संजोना और प्रसारित करना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि जड़ी बूटियों को निश्चित स्थान पर उगाने के प्रयास किए जाने चाहिए।
            प्रदेश अध्यक्ष अजजा मोर्चा कलसिंह भाबर ने स्वयं अपने जड़ी बूटियों के ज्ञान को सबके बीच सांझा किया। उन्होंने कहा कि जिले में कई सदियों से मनुष्य के साथ साथ पशुओं के उपचार के लिए भी इन जड़ी बूटियों का उपयोग किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि प्रकृति के माध्यम से प्राप्त इस  ज्ञान को संरक्षित करना है जिससे पूरे देश में यह प्रसारित होता रहे। 
              जिला आयुष अधिकारी डॉ प्रमिला चौहान ने कहा, कि सितम्बर माह में कलेक्टर सुश्री नेहा मीना के मार्गदर्शन से आयुष विभाग में नवाचार की रणनीति बनाई गई जिसमें जड़ी बूटी को विलुप्ति से बचाने के लिए प्रयास किये गये। आयुष विभाग और जन अभियान परिषद के संयुक्त प्रयासों से सचिवो के माध्यम से  सर्वे कराकर 157 जानकारों की फाइनल लिस्ट बनाई गई। प्रथम चरण में विकासखण्ड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। द्वितीय चरण में जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजन किया गया।
जानकारों का अनुभव- कार्यशाला में पेटलावद से आए श्री विनोद ने बताया कि उनके पिताजी डिप्टी रेंजर थे और जंगल में जा कर उनको जड़ी बूटियों का ज्ञान प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि पथरी के इलाज के लिए जंगली गेखरू का प्रयोग करते है और अब तक लगभग  2 से 3 लाख पथरी  मरीजों को ठीक कर चुके है इसी के साथ उन्होंने पाइल्स के उपचार के लिए मार्सेली के बीज पिस कर पेस्ट बना कर उपचार बताया । उन्होंने कहा, कि अपने बच्चों को भी ज्ञान सिखाया और प्रदेश के बाहर भी उपचार करते हैं। श्री खुमान डामोर ने बताया कि कोरोना में गुडऔर तुलसी का काड़ा का उपयोग किया गया। साथ ही सफेद धातु के उपचार के लिए नीम के फल (निंबोली), गठान के उपचार के लिए एलोवरा का उपयोग और शराब का नशे की आदत को छुड़ाने के लिए शीशम की छाल का उपयोग किया जाता है। इसके अतिरिक्त अन्य जानकारो ने भी अपने अनुभव और ज्ञान के बारें में विस्तार से बताया। 
प्रदर्शनी का अवलोकन- कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा आयुष विभाग एवं समस्त विकासखण्डों पर आयोजित कार्यशाला के माध्यम से पधारे जानकारो द्वारा विभिन्न जड़ी बूटियों की प्रदशर्नी का  अवलोकन किया। प्रदशर्नी के अवलोकन के दौरान ही कलेक्टर की इस पहल और सदियों से चले आ रहे ज्ञान के संरक्षण के लिए बुजुर्गो द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया । 
जानकारों का सम्मान- कार्यक्रम में जिले भर से आये जानकारों का सम्मान कर मंत्री सुश्री भूरिया द्वारा विशेष योगदान के लिए प्रमाण पत्र दिये गये। आगामी कार्ययोजना- डूंगरबाबा नी जड़ी बूटियो नु जोवनार के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला के उपरान्त समस्त जानकारियो को सुव्यवस्थित लिपिबद्ध कर दस्तावेजीकरण किया जाएगा। जिसके तहत सम्पूर्ण जानकारी जैसे विद्या कहा से सीखी, गुरु का प्रमुख व्यक्ति का नाम आस्था का केंद्र की जानकारी, मरीज की बीमारी की पहचान कैसे, इलाज की प्रक्रिया, जड़ी बूटी का नाम और मात्रा, जड़ी बूटी की उपलब्धता , इलाज की समयावधि , इलाज की पहुंच, जड़ी बूटी के उत्पादन की प्रक्रिया, विशेष रूप से किए गए उपचार की जानकारी का व्यवस्थित संकलन किया जाएगा... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
मध्‍यस्‍थता न्‍यायिक प्रक्रिया को सरल, त्‍वरित एवं कम खर्चिला बनाती है-प्रधान न्‍यायाधीश जावद तहसील न्यायालय में नवनिर्मित मध्यस्थता केंद्र का वर्चुअल शुभारंभ
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
07/04/2025
नीमच मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अ...
पूरा पढ़िए
07/04/2025
नीमच मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच, वीरेंद्र सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में तहसील न्यायालय जावद में नवनिर्मित मध्यस्थता केंद्र भवन का वर्चुअल शुभारंभ संपन्न हुआ। इस अवसर पर माननीय मुख्य न्यायाधिपति, मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय एवं मुख्य संरक्षक, मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण सुरेश कुमार कैत, माननीय न्यायाधिपति, कार्यपालक अध्यक्ष, मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण संजीव सचदेवा, एवं माननीय न्यायाधिपति, उच्च न्यायालय खंडपीठ इंदौर एवं पोर्टफोलियो जज नीमच गजेंद्र सिंह, वर्चुअल मौजूद रहे। उनके कर-कमलों से वर्चुअल रूप से तहसील मध्यस्थता केन्द्र का अनावरण किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, तहसील विधिक सेवा समिति जावद विनोद कुमार पाटीदार, तहसील अभिभाषक संघ जावद के अध्यक्ष विजय जोशी, न्यायाधीश संदीप जैन, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि कुमार बोरासी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच श्रीमती शोभना मीणा, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती पुष्पा तिलगाम एवं रवि वर्मा उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र सिंह राजपूत ने अपने उदबोधन में कहा, कि मध्‍यस्‍थता प्रणाली न्यायिक प्रक्रिया को सरल, त्वरित एवं कम खर्चीला बनाती है। इससे पक्षकारों के बीच आपसी समझ और सुलह की भावना विकसित होती है, जिससे दीर्घकालिक विवादों का समाधान सहज रूप से संभव हो पाता है। नवनिर्मित केंद्र के माध्यम से अब जावद तहसील क्षेत्र में भी मध्यस्थता के प्रभावी क्रियान्वयन को साकार रूप मिलेगा। कार्यक्रम में तहसील अभिभाषक संघ जावद के पदाधिकारीगण एवं अधिवक्तागण उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा उपस्थित अधिवक्ताओं के साथ विधिक विषयों एवं मध्यस्थता की कार्यप्रणाली पर विस्तार से चर्चा की गई।... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
जन प्रहरी न्यूज़ के लिए नीमच कृषि उपज मंडी से बंटी अग्रवाल द्वारा विभिन्न जिंसों के भाव किसान भाइयों के लिए
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
07/04/2025
• डालर चना नीमच मण्डी भाव
ऊपर में नया बढ़िया माल माल 9,500 ₹ बिका ...
पूरा पढ़िए
07/04/2025
• डालर चना नीमच मण्डी भाव
ऊपर में नया बढ़िया माल माल 9,500 ₹ बिका
बढ़िया माल 8800-9200
Avg. Best माल 8000-8500
Avg.माल 7500-8000
आवक 300 बोरी
बाजार समान रहा

• चना नीमच मण्डी भाव
ऊपर में विशाल चना 5,700 ₹ बिका
ऊपर में नया कांटा चना 5,801 ₹ बिका
कलर वाला माल 5575-5675
बढ़िया माल 5425-5575
avg माल 5325-5375
पुराना माल 4975-5475
चना अवाक 3,000 बोरी
बाजार समान रहा

• मसुर नीमच मण्डी भाव
ऊपर में बारिक मसूर 6,360 ₹ बिका
ऊपर में मोटा माल 6,350 ₹ बिका
बारीक़ बढ़िया माल 6200-6300
मोटा बढ़िया माल 6200-6250
Avg. माल 6100-6150
चालू माल 6000-6100
आवक 80 बोरी
बाजार समान रहा

•असगंध नीमच मंडी भाव
ऊपर में बढ़िया माल 31,000 ₹ बिका
स्पेशल माल 28000-33000
खेत बोज 23000-27000
हल्का खेत बोज 18000-22000
टुकड़ी 18000-24500
तार 14000-17500
आवक 1,000 बोरी
बाजार समान रहा

• सोयाबीन नीमच मंडी भाव
नई सोयाबीन 3800-4350
नया बढ़िया माल 4315-4340
Avg. माल : 4250-4280
चालू माल : 4150-4200
अवाक् 4,000 बोरी
बाजार समान रहा

• मुंगफली नीमच मंडी भाव
नई चाइना मुंगफली ऊपर मे बढ़िया माल 5,350 ₹ बिकी
नई जी-2 मुंगफली ऊपर मे बढ़िया माल 4,700 ₹ बिकी
जी-2 माल
नया बढ़िया जी-2 माल 4800-5000
जी-2 AVG माल 4400-4800
जी-2 हल्का माल 4000-4400
चाइना माल
नया बढ़िया माल 4800-5300
मिडीयम क्वालिटी 4300-4800
हल्का/ मिट्टी वाला माल 3800-4300
ज्यादा/ मिट्टी वाला माल 3500-3800
जी-2 आवक 200 बोरी
चाइना आवक 5,000 बोरी
Iबाजार avg मालो में 100 ₹ तेज रहा

• अलसी नीमच मंडी भाव
अलसी ऊपर मे बढ़िया माल 6,500 ₹ बिकी
बढ़िया माल। 6400-6450
Avg..माल 6300-6325
चालु माल 6200-6225
आवक 900 बोरी
बाजार 50-75 ₹ तेज रहा

• प्याज नीमच मंडी भाव
ऊपर में नया बढ़िया एक्स्ट्रा माल 1,350 ₹ बिका
बढ़िया माल_ 1100-1300
मीडियम माल_ 900-1100
गोल्टा माल 700-900
गोल्टी माल 500-600
नया आवक 4,000 बोरी
बाजार समान रहा

• कलौंजी नीमच मण्डी भाव
ऊपर में बढ़िया माल 18,900 ₹ बिका
प्रीमियम क़्वालिटी 18500-18900
Avg.Best माल 18200-18500
AVG.क़्वालिटी 18000-18200
रेगुलर क़्वालिटी। 17000-18000
चालू माल। 16000-17000
आवक 700 बोरी
बाजार 500-600 ₹ नरम रहा

• ईसबगोल नीमच मंडी भाव
ऊपर में बढ़िया स्पेशल पैकेट माल 13,400 बिका
नया बढ़िया पैकेट माल 13500-14000
नया सेमी पैकेट माल 12500-13500
Avg .Best माल। 11500-12500
Avg . माल। 10500-11500
आवक 400 बोरी
बाजार 200 ₹ नरम रहा

•धनिया नीमच मंडी भाव
ऊपर में नया धनिया बढ़िया माल 9,500 ₹ बिका
नया सूखा बदामी माल 6500-6800
नया सूखा व्हाइट बदामी माल 6900-7100
नया सूखा ईगल माल 7100-7300
नया सूखा बेस्ट ईगल माल 7300-7400
नया सूखा स्कूटर माल 7500-7800
नया सूखा रंगदार माल 8100-9000
पुराना माल 6500-7000
आवक 4,000 बोरी
बाजार समान रहा

• मैथी नीमच मंडी भाव
मैथा नया ऊपर में 6,500 ₹ बीका
Avg माल 4650-4750
बढ़िया माल 5000-5200
मैथा बढ़िया माल 5600-5900
बोल्ड मैथा बढ़िया माल 6100-7100
नया आवक 7,500 बोरी
बाजार 100-150 ₹ तेज रहा
... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
गर्मी में लू से बचाव और गर्मी से बचने के लिए सरल सुझाव लू एवं तापघात से बचाव की सलाह
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
07/04/2025
नीमच जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  डॉ.दिनेश प्रसाद ने जानकारी दी, कि माह मार्च से माह जुलाई तक तापमान में बढ़ोत्तरी परिलक्षित हो...
पूरा पढ़िए
07/04/2025
नीमच जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  डॉ.दिनेश प्रसाद ने जानकारी दी, कि माह मार्च से माह जुलाई तक तापमान में बढ़ोत्तरी परिलक्षित होती है। वर्तमान में ग्लोबल वार्मिंग के कारण जलवायु परिवर्तन से तापमान में हो रही वृद्धि के कारण हमारे स्वास्थ्य पर मौसम का दुष्प्रभाव परिलक्षित होता है। अधिक तापमान के कारण होने वाले स्वास्थ्य पर दुष्प्रभावों की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण के लिए समयानुसार उपाय किये जाए, ताकि मानव स्वास्थ्य को होने वाली हानि से बचाया जा सकें।
लू :- हीट स्ट्रोक शरीर की वह अवस्था है जिसमें गर्मी के कारण शरीर का तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस (104.0 डिग्री फारेनहाइट) के पास पहुँच जाता है और मन में उलझन की स्थिति रहती है। यह स्थिति एकाएक आ सकती है या धीरे-धीरे। इस समस्या की जटिल अवस्था होने पर किडनी काम करना बन्द कर सकती है। लू लगने पर अगर तुरंत उपचार न मिले, तो मृत्यु भी हो सकती है। इसलिये पर्याप्त मात्रा में पानी अवश्य पिये, छोटे बच्चों की कपड़े से ढककर छाया वाले स्थान पर रखें। गर्मियों में पसीना अधिक आने के कारण शरीर की त्वचा पर भी असर होता है। पसीना शरीर पर आता रहता है और जमता रहता है जिसके कारण त्वचा पर कई बार खुजली  होने लगती है और गर्मी से एलर्जी हो जाती है और त्वचा लाल हो जाती है। कई बार ज्यादा खुजली  के कारण त्वचा बहुत लाल हो जाती है। शरीर की त्वचा पर घुमन सी होती है जिसके कारण इसे कांटेदार गर्मी भी कहा जाता है। हीट रैशेज के लक्षणः छोटे गुलाबी या लाल रंग की त्वचा या फिर छोटे छोटे दाने निकलना। जलन, खुजली या त्वचा पर चुभन सी महसूस होना ऐसा तब होता है जब शरीर का पसीना आसानी से वाष्पित नहीं हो पाता।
क्या उपाय करें:- ठंडे पानी और कूलर की सहायता से शरीर का तापमान नियंत्रित करें। ढीले सूती कपड़े पहने। प्रभाव को कम करने के लिए विशेष प्रकार के सनस्क्रीन लोशन का प्रयोग करें। जितना संभव हो सके त्वचा को साफ और शुष्क बना कर रखें इससे संक्रमण की संभावना कम होती है। गर्मी में घर से बहार निकलते वक्त छाते का प्रयोग अवश्य करें घर से बाहर पानी या ठंडा शरबत पी कर ही बाहर निकले जैसे आम पन्ना और शिकंजी ज्यादा फायदेमंद है। घर से बाहर जाते समय पीने का पानी साथ में लेकर जाए। अगर तेज धूप में थे तो एकदम से ठंडा पानी नहीं पीना चाहिए।
निर्जलीकरण:- गर्मी के कारण शरीर में पानी की कमी हो जाती है। ऐसा तब होता है जब कोई काफी समय से काम में व्यस्त है या ज्यादा शरीरिक कार्य करता है और यदि काफी समय से पानी नहीं पीया जाए इससे गर्मी में डीहाइड्रेशन की समस्या उत्पन्न हो जाती है। शरीर को निर्जलीकरण से बचने के लिए नियमित रूप से थोड़े थोड़े समय बाद पानी पीना आवश्यक है, अगर किसी का गला बार बार सूख रहा है तो ये संकेत है कि उसका शरीर में पर्याप्त पानी नहीं है। यदि किसी दिन बहुत ज्यादा गर्मी है उस दिन ज्यादा व्यायाम से बचें क्योंकि इससे शरीर का पानी जल्दी सूखता है। सुबह जल्दी और देर शाम जब ठंडक हो तभी व्यायाम किया जाना चाहिए। निर्जलीकरण, ज्यादा पसीना आ जाना, कमजोर या थका हुआ महसूस करना, शरीर का तापमान बढ़ना, त्वचा का रंग पीला पड़ना या चेहरा पीला पड़ना, मितली, उल्टी जैसा महसूस करना, बेहोशी आना।
क्या उपाय करें:- अगर घर से बाहर है और निर्जलीकरण के संकेत मिलें तो किसी छाया वाले और शांत जगह पर आराम करें। इलेक्ट्रॉल, ओ.आर.एस.,फलों का रस आदि पेय पदार्थों का निरंतर सेवन करते रहे। कॉर्बोनेटेड और कैफीन युक्त पेय से बचें। ... Read Less
ज्ञानोदय इंटरनेशनल में बैगलेस-डे का आयोजन
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
07/04/2025
नीमच ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल में प्री प्राइमरी बच्चों के लिए बैगलेस डे का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने अभूतपूर्व मौज-मस्ती कर दिन गुजरा। स...
पूरा पढ़िए
07/04/2025
नीमच ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल में प्री प्राइमरी बच्चों के लिए बैगलेस डे का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने अभूतपूर्व मौज-मस्ती कर दिन गुजरा। सत्र 2025 के लिए शनिवार को पहली बैगलेस डे गतिविधि की गई। इसमें छात्रों को सक्रिय रूप से सीखने में शामिल किया गया है। प्री प्राइमरी के बच्चों ने गणित के खेल खेले, नृत्य सीखा, देशभक्ति के गीत गाए अनेक गतिविधियाँ करवाई गई जैसे अलग अलग विषय इंग्लिश, हिंदी, मैथ्स, विज्ञान से सम्बन्धित तथा बच्चो को एनीमेशन मूवी दिखाई व मूवी डे मनाया गया तथा साथ हि उन्हे टिकेट लेना सिखाया व मध्यांतर में पॉपकॉर्न भी वितरीत किये गए । बच्चों ने बहुत उत्साह और हर्षोल्लास के साथ सभी गतिविधियों में भाग लिया। प्राचार्य प्रदीप कुमार पांडे ने कहा की बैगलेस डे का मतलब है कि बच्चे बिना स्कूल बैग के स्कूल आएं, जिससे उन्हें व्यावहारिक ज्ञान और कौशल विकसित करने के लिए समय मिल सके । विद्यालय की निदेशिका डॉ. गरिमा चौरसिया ने कहा की बैगलेस- डे बच्चों के लिए एक आकर्षक और मजेदार शैक्षिक अनुभव प्रदान करता है, जिससे उन्हें महत्वपूर्ण जीवन कौशल विकसित करने और अपनी क्षमता को पहचानने में मदद मिलती है । इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद रहे।... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
ग्रीष्‍मकाल में किसी भी गॉंव में कोई पेयजल समस्‍या ना रहें – मारू
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
07/04/2025
नीमच सभी नगरीय निकाय एवं लो.स्‍वा.यां.विभाग सुनिश्‍चित करें, कि आगामी ग्रीष्‍मकाल में किसी भी ग्राम में पेयजल की कोई समस्‍या ना हो। अभी से समस...
पूरा पढ़िए
07/04/2025
नीमच सभी नगरीय निकाय एवं लो.स्‍वा.यां.विभाग सुनिश्‍चित करें, कि आगामी ग्रीष्‍मकाल में किसी भी ग्राम में पेयजल की कोई समस्‍या ना हो। अभी से समस्‍या मूलक एवं समस्‍या संभावित गॉंवों में पर्याप्‍त पेयजल आपूर्ति की व्‍यवस्‍था की जाए। जल निगम के कार्यो की वजह से जिन गांवों की पेयजल योजनाए क्षतिग्रस्‍त होकर बंद हो गई है। उन सभी गॉंवों की पेयजल योजनाओं की मरम्‍मत करवाकर जल प्रदाय प्रारंभ करवाएं। यह बात कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने सोमवार को मनासा में ग्रीष्‍मकाल में सम्‍भावित पेयजल समाधान के समाधान संबंधी समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला पंचायत सी.ई.ओं. अमन वैष्‍णव, एस.डी.एम.मनासा श्री पवन बारिया, जनपद सी.ई.ओ. अरविंद डामोर सहित सभी विभागों के विकासखण्‍ड स्‍तरीय अधिकारी, मनासा क्षेत्र की नगरीय निकायों के सीएमओ एवं क्षेत्र के सरपंच, सचिव भी उपस्थित थे। बैठक में लोक स्‍वा.यां विभाग के सहायक यंत्री ने बताया कि, पेयजल समस्‍या से सम्‍बधित सूचनाओें के आदान-प्रदान के लिए दूरभाष नम्‍बर 07423-230192 पर जिला स्‍तरीय कंट्रोल रूम स्‍थापित किया गया है। प्राप्‍त शिकायतों का 24 घंटे में निराकरण करवाकर हेण्‍डपंप चालू करवाए जा रहे हैं। बैठक में लो न िी ा त .स्‍वा.यां.विभाग के सहायक यंत्री ने ग्रीष्‍मकाल में सम्‍भावित पेयजल समस्‍या से निपटाने के लिए तैयार कार्य योजना की जानकारी देते हुए बताया, कि जिले में 380 बसाहटों में नवीन नलकूप खनन के कार्य प्रस्‍तावित है। साथ ही जल स्‍तर की कमी वाले नलकूपों पर 234 सिंगल फेज पंप स्‍थापित करने का प्रस्‍ताव है। जिले में 539 हैंडपंपों में पाइपलाईन बढ़ाई जाएगी। चालू वित्तीय वर्ष में 730 सिंगल फेज पंप स्‍थापित किए गये हैं। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
नीमच में 19 व 20 अप्रेल को जिला स्‍तरीय पुस्‍तक मेला आयोजित
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
07/04/2025 नीमच म.प्र.शासन स्‍कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 प्रारंभ होने से समस्‍त शासकीय, अशासकीय विद्यालयों में पठन-पठान प्... पूरा पढ़िए
07/04/2025 नीमच म.प्र.शासन स्‍कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 प्रारंभ होने से समस्‍त शासकीय, अशासकीय विद्यालयों में पठन-पठान प्रारंभ किया गया है। निजी विद्यालयों हेतु स्‍कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी राजपत्र, मध्‍यप्रदेश निजी विद्यालय (फीस तथा अन्‍य संबंधित विषयों का विनियमन) नियम-2018 एवं नियम-2020 प्रभावशील है। नियम- 2020 की धारा 6 में प्रावधान है कि निजी विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्र या अभिभावकों को पुस्‍तकें, युनिफार्म, टाई, जुते, कॉपी आदि केवल चयनित विक्रेताओं से क्रय करने के लिए औपचारिक अथवा अनोपचारिक किसी भी रूप में बाध्‍य नहीं किया जायेगा। इसी क्रम में अशासकीय विद्यालयों में अध्‍ययनरत, छात्र, छात्राओं की सुविधा के लिए जिला स्‍तर पर 19 एवं 20 अप्रेल 2025 को ( दो दिवसीय) पुस्‍तक मेले का आयोजन सीएसव्‍ही अग्रोहा भवन नीमच में प्रात: 10 बजे से सांय 5 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें अशासकीय स्‍कूल के विद्यार्थियों के लिए पाठ्यपुस्‍तक एवं समस्‍त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए कापियां, यूनीफार्म एवं अन्‍य स्‍टेशनरी सामग्री विशेष छूट पर उपलब्‍ध होगी। जिला शिक्षा अधिकारी नीमच ने अपील की है, कि अधिक से अधिक विद्यार्थी एवं अभिभावक निर्धारित 2 दिवसीय पुस्‍तक मेले में उपस्थित होकर विशेष छूट का लाभ उठाए। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
07/04/2025 भारतीय शेयर मार्केट में सेंसेक्स में 2600 अंक की गिरावट, भारतीय शेयर बाजार में बड़ी उथल-पुथल मची हुई है, ट्रंप के टैरिफ से शेयर बाजार 4000 अंक नीचे गिरा न... पूरा पढ़िए
07/04/2025 भारतीय शेयर मार्केट में सेंसेक्स में 2600 अंक की गिरावट, भारतीय शेयर बाजार में बड़ी उथल-पुथल मची हुई है, ट्रंप के टैरिफ से शेयर बाजार 4000 अंक नीचे गिरा निफ्टी में 800 अंक की गिरावट फ्री ट्रेडिंग में 4000 अंक गिरा शेयर बाजार... Read Less
मध्य प्रदेश कांग्रेस जिला अध्यक्षों पर संकट के बादल गहराए
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
07/04/2025 मध्य प्रदेश कांग्रेस में वर्तमान जिला अध्यक्षों पर संकट के बादल गहराए हुए हैं, खराब प्रदर्शन और निष्क्रियता के चलते कांग्रेस आला कमान मध्य प्रदे... पूरा पढ़िए
07/04/2025 मध्य प्रदेश कांग्रेस में वर्तमान जिला अध्यक्षों पर संकट के बादल गहराए हुए हैं, खराब प्रदर्शन और निष्क्रियता के चलते कांग्रेस आला कमान मध्य प्रदेश में 50 से ज्यादा कांग्रेस जिला अध्यक्षों की छुट्टी कर सकता है, चाहे लोकसभा चुनाव हो, चाहे विधानसभा चुनाव, नगर पालिका चुनाव हो या जिला पंचायत जनपद सभी चुनाव में कांग्रेस का खराब प्रदर्शन रहा है, पूरे देश भर में कांग्रेस एक तरह से विलुप्त हो चुकी है, हाल ही में दिल्ली 10 जन पथ पर मध्य प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों को राहुल गांधी और कांग्रेस आला कमान द्वारा बुलाकर मीटिंग ली गई इसी मीटिंग में विलुप्त हो चुकी कांग्रेस एक बार फिर उभरने के लिए मध्य प्रदेश में अपने जिला अध्यक्षों को जो कि खराब प्रदर्शन कर रहे हैं निष्क्रिय हैं को बदलने की कवायद तेज हो चुकी है, अब देखना यह है कि मध्य प्रदेश में किस जिला अध्यक्ष की कुर्सी जाती है और कौन इसे बचाने में सफल रहता है।... Read Less
बड़े बालाजी मंदिर से आज निकलेगी ध्वज यात्रा, श्री गोधाम बालाजी पर समापन यात्रा के साथ होगा हनुमान जन्मोत्सव का आगाज होंगे 6 दिवसीय आयोजन
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
06/04/2025
नीमच विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा संचालित श्री गोधाम बालाजी मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव भव्यता से मनाया जाएगा। इस दौरान 6 दिवसीय आयोजन होंगे। हन...
पूरा पढ़िए
06/04/2025
नीमच विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा संचालित श्री गोधाम बालाजी मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव भव्यता से मनाया जाएगा। इस दौरान 6 दिवसीय आयोजन होंगे। हनुमान जन्मोत्सव की शुरुआत 7 अप्रेल को ध्वज यात्रा से होगी। ध्वज यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होकर निकलेगी। विहिप जिलाध्यक्ष शैलेंद्र गर्ग ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव को भव्यता प्रदान करने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 6 दिवसीय आयोजन में पहले दिन 7 अप्रेल को भव्य ध्वज यात्रा निकाली जाएगी। 8 अप्रेल से 3 दिवसीय माधव चरित्र गुणगान होगा। 11 अप्रेल को बालाजी का अभिषेक किया जाएगा। इसके बाद अष्टोत्तर शत् श्री रामरक्षा स्त्रोत यज्ञ एवं संकट मोचक जन्मोत्सव 12 अप्रेल को सतकुंडीय यज्ञ होगा। इसी दिन सांध्यवेला में ढोल-ढमाकों और भव्य आतिशबाजी के साथ महाआरती की जाएगी। महाआरती बाद छप्पन भोग, 71 किलो मिल्क केक प्रसाद वितरित किया जाएगा। इस बीच पूर्णिमा उत्सव के तहत संगीतमय सुंदरकांड की स्वर लहरी भी वातावरण को हनुमानमय बनाएगी। गर्ग ने बताया कि बैठक में 7 अप्रेल को नया बाजार स्थित बड़े बालाजी मंदिर से शाम 4 बजे ढोल-ताशे, डीजे, बैंडबाजे, घोड़ा गाड़ी के साथ पारम्परिक वेशभूषा में जयघोष करती जनमैदिनी के साथ ध्वज यात्रा नगर के प्रमुख मार्ग से होकर गुजरेगी। ध्वज यात्रा नयाबाजार, घंटाघर, सराफा बाजार होती हुई श्री गोधाम बालाजी पहुंचेगी। यात्रा का प्रमुख आकर्षण उज्जैन की ढोल-ताशा पार्टी, धार्मिक स्वांगधारी बाल-गोपाल की झांकी और डीजे के साथ पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य के साथ ध्वज लहराती टोली रहेगी। इस दौरान मार्ग में जगह-जगह यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। शाम को बालाजी की आरती के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। आयोजन समिति ने अधिक से अधिक संख्या में हनुमान भक्तों से ध्वज यात्रा में शामिल होने का आह्वान किया है। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
रघुकुल का राजचिन्ह कोविदार, के पोंधे सहित रामनवमी पर पर्यावरण मित्रों ने किए 9 पोंधे रोपित
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
06/04/2025
नीमच आओ मिलकर पेड़ लगाए धरती को फिर स्वर्ग बनाए के उद्देश्य से संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था नीमच के सदस्यो ने रविवार दिनांक 6 अप्र...
पूरा पढ़िए
06/04/2025
नीमच आओ मिलकर पेड़ लगाए धरती को फिर स्वर्ग बनाए के उद्देश्य से संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था नीमच के सदस्यो ने रविवार दिनांक 6 अप्रैल को चैत्र नवरात्र के महापर्व रामनवमी पर हवाई अड्डा झांझरवाडा मार्ग स्थित विश्व संकल्प पर्यावरण वाटिका गोशाला परिसर में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने एवं आमजन में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से वाटिका परिसर में विभिन्न प्रजातियों के फलदार छायादार , फुलदार ओषधि युक्त कोविदार ( कचनार) बरगद,पीपल,नीम ,अमलतास,आम, गुलमोहर,, अमरुद,सहजन, के पोंधे रोपित कर पेड़ बनाने का संकल्प लिया, संस्था अध्यक्ष किशोर बागड़ी ने बताया कि रामनवमी के पर्व पर रघुकुल का राजचिन्ह कोविदार कचनार की प्रजाति का वृक्ष होता है जो श्री राम और उनके युग में अयोध्या एवं प्रयाग के आसपास प्रचुरता से उपलब्ध था, अयोध्या के राजचिन्ह के रूप में इस वृक्ष का संदर्भ वाल्मीकि रामायण के अयोध्याकांड में मिलता है, इस अवसर पर संस्था संरक्षक इंजिंनियर नवीन कुमार अग्रवाल ने बताया कि संस्था का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना ताकि आमजन को शुद्ध वायु आक्सीजन प्राप्त हो साथ इस धरा पर विचरण करने वाले पक्षु पक्षियों, जीव जंतुओं को पर्याप्त मात्रा में भोजन प्राप्त हो, वर्तमान परिप्रेक्ष्य में पर्यावरण की कमी से , जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग , बढ़ता तापमान से हम सभी प्राकृतिक वातावरण में बदलाव देख रहे हैं जो भविष्य में खतरनाक साबित होगा,हम सभी को मिलकर जल जंगल और जमीन को सुरक्षित रखने हेतु इस धरा को संवारना होगा, प्लास्टिक पोलेथिन थैलियों का बहिष्कार करना होगा इसकी शुरुआत आप अपने घर से ही करें, प्लास्टिक पोलेथिन थैलियों से धरती की उर्वरकता नष्ट हो रही है, नदी तालाबों समुद्र के जीव जंतु विलुप्त हो रहे हैं इससे जैव विविधता भी नष्ट हो रही है,हम सभी को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि आने वाली पीढ़ी को शुद्ध वातावरण मिलें इस हेतु अधिक से अधिक पोंधे रोपित कर पेड़ बनाने का संकल्प लें, अभियान के तहत संस्था सदस्यों ने वाटिका परिसर में रोपित 1400 से अधिक पोधो को ड्रिप सिस्टम से सिंचित किया एवं विभिन्न प्रजातियों के 9 पोंधे रोपित किए गए इस अवसर पर संस्था संरक्षक इंजिंनियर नवीन कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष किशोर बागड़ी, सचिव दुलीचंद कनेरिया, उपाध्यक्ष राजकुमार सिन्हा, किशनलाल ओझा, आदि ने श्रमदान कर सहभागिता निभाई उक्त जानकारी संस्था उपाध्यक्ष राजकुमार सिन्हा ने दी है, ... Read Less
नन्ही मनस्वी ने जन्मदिन पर पेश की मिसाल, मूकप्राणियों की चिंता - प्रेरणा समाजोत्थान समिति के माध्यम से रखवाई पेयजल टंकियां
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
06/04/2025
नीमच आज के जमाने में बच्चे जन्मदिन मनाने के लिए होटल रेस्तरां में पार्टियां देना शान समझते हैं लेकिन ऐसे भी बच्चे हैं जो अपने जन्मदिन को सार्थक ...
पूरा पढ़िए
06/04/2025
नीमच आज के जमाने में बच्चे जन्मदिन मनाने के लिए होटल रेस्तरां में पार्टियां देना शान समझते हैं लेकिन ऐसे भी बच्चे हैं जो अपने जन्मदिन को सार्थक कर समाज मे मिसाल पेश कर रहे हैं। प्रेरणा समाजोत्थान समिति की अनुकरणीय गतिविधियों से प्रेरित हो विकास नगर निवासी मनस्वी पिता अजयसिंह पंवार ने अपने जन्मदिन पर कुछ अलग करने की ठानी। समिति से संपर्क कर अपनी इच्छा जाहिर की। प्रेरणा समाजोत्थान समिति द्वारा मनस्वी के परिवार के सहयोग से पानी की टंकियां खरीदी। फिर मनस्वी को साथ लेकर कारवां चल दिया उन स्थानों पर जहां गर्मी के दिनों में बहुतायत में निरीह पशु आकर बैठते हैं। गौ सेवक पार्थ जोशी के समन्वय से विकास नगर, निरोगधाम हॉस्पिटल, पुराना हाट मैदान, इंदिरा नगर-भगवानपुरा मार्ग, न्यू इंदिरा नगर बालाजी मंदिर सहित लगभग एक दर्जन चिन्हित स्थानों पर पानी की टंकियां रखकर भरवाई गई। समिति प्रमुख डॉ प्रेरणा ठाकरे, डॉ महिपालसिंह चौहान के साथ युवा टीम ने इन चिन्हित स्थानों के आसपास रहने वाले नागरिकों को एकत्रित कर मूक प्राणियों की प्यास बुझाने के लिए प्रतिदिन टंकियों में पानी भरने के लिए प्रेरित किया। नागरिकों ने सहर्ष जिम्मेदारी ली। इस अभियान में हर्ष खाटरा, अनन्या गुप्ता, कृष्णा मौर्य, आदित्य पाराशर, अक्षत चौरसिया, दिव्यांशु सागर, प्रणव परिहार, कनिका शर्मा, महक पटेल, प्रगति चौधरी, संस्कृति जैन, चंचल सोंप आदि ने परिश्रम किया तथा बच्चों और युवा पीढ़ी को मनस्वी से प्रेरणा लेकर अपने जन्मदिन को ऐसी सार्थक पहल की अपील की। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
कलेक्टर एवं एसपी ने रामपुरा में  मुख्यमंत्री जी के 9 अप्रैल  को प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा मंच स्थल, सभा, पार्किंग एवं हेलीपैड स्थल का किया निरीक्षण
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
06/04/2025
नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल ने शनिवार को अधिकारियों के साथ रामपुरा का भ्रमण कर, 9 अप्रैल 2025 को मुख्यमंत्र...
पूरा पढ़िए
06/04/2025
नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल ने शनिवार को अधिकारियों के साथ रामपुरा का भ्रमण कर, 9 अप्रैल 2025 को मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर एवं एस.पी.ने रामपुरा के मेला ग्राउंड का अवलोकन कर, मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम के लिए माध्यम द्वारा किए जा रहे, मंच निर्माण, सभा स्थल, ग्रीन रूम निर्माण, प्रदर्शनी स्थल की व्यवस्थाओं को देखा और लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी रामपुरा एवं संबंधित अधिकारियों को बेरीकेटिंग्‍स करवाने, सभा स्थल पर साफ-सफाई एवं पेयजल तथा सुविधा घर एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएा करने के भी निर्देश दिए।  कलेक्टर एवं एस.पी.ने रामपुरा के कॉलेज के पीछे स्थित मैदान पर प्रस्तावित हेलीपैड निर्माण स्थल का निरीक्षण कर, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को हेलीपैड निर्माण स्थल पर वीआईपी पार्किंग बैरिकेटिंग्‍स करवाने के निर्देश दिए।  कलेक्टर एवं एस.पी.ने रामपुरा रोड़ से खेतपाल्या रोड़ आईटीआई कॉलेज परिसर एवं पेट्रोल पंप के समीप स्थित खाली जगह पर पार्किंग के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं, मैदान  समतलीकरण  करने के निर्देश भी दिए।  इस निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया, एसडीएम पवन बारिया, आरआई विक्रमसिंह, तहसीलदार रामपुरा राजेश सोनी, थाना प्रभारी आरसी डांगी सहित लोक निर्माण, विद्युत मंडल नगर पंचायत  व अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
वन अधिकारी कर्मचारियों द्वारा केदारेश्वर नाले की साफ सफाई
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
06/04/2025
नीमच जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत शनिवार को वनमण्डलाधिकारी नीमच एस के ऑटोदे, एवं उप वनमण्डलाधिकारी दशहर अखंड के मार्गदर्शन में केदारेश्वर न...
पूरा पढ़िए
06/04/2025
नीमच जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत शनिवार को वनमण्डलाधिकारी नीमच एस के ऑटोदे, एवं उप वनमण्डलाधिकारी दशहर अखंड के मार्गदर्शन में केदारेश्वर नाले की साफ सफाई कार्यक्रम वन परिक्षेत्र रामपुरा द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्य में वन परिक्षेत्र अधिकारी रामपुरा भानुप्रताप सिंह सोलंकी एवं वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा केदारेश्वर नाले की सफाई की गई ।जल गंगा संवर्धन अभियान के माध्यम से जल संचयन के प्रति जन जागरूकता, जल स्रोतों का पुनर्जीवन, वर्षा जल संचयन ,जल संरक्षण के लिए सामुदायिक सहभागिता के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में सभी ने उत्साह पूर्वक सहयोग किया और केदारेश्वर नाले की साफ सफाई की।... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
खनिज विभाग द्वारा काली मिट्टी का उत्खनन करते दो जे.सी.बी.जप्त
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
06/04/2025
नीमच कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा के निर्देशन में खनिज विभाग द्वारा अवैध उत्खनन एवं परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही जारी है। शनिवार को प्रातः 12:30 बजे क...
पूरा पढ़िए
06/04/2025
नीमच कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा के निर्देशन में खनिज विभाग द्वारा अवैध उत्खनन एवं परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही जारी है। शनिवार को प्रातः 12:30 बजे के लगभग सूचना प्राप्त हुई की ग्राम बोरखेडी में जे.सी.बी.मशीनो द्वारा काली मिटटी का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। सूचना पर सहायक खनि अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह डावर, सर्वेयर श्री सुनील जाधव मय अमले के तत्काल मौके पर पहुंचे और मौके पर दो जे.सी.बी.मशीनो जिनके ईजंन नंबर H00068529 एवं इंजन नंबर H00228081 है। इनके द्वारा ग्राम बोरखेडी में मेसर्स अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड को स्वीकृत क्षेत्र से काली मिटट्टी का अवैध रूप से उत्खनन किया जाना पाया गया। मौके पर कुछ ट्रेक्टर भी थे, लेकिन खनिज विभाग की टीम को आता देखकर वे भागने में सफल हो गये किन्तु मौके से दोनो जे.सी.बी. जप्त कर, खनिज अमले द्वारा पुलिस चौकी नयागाँव की पुलिस अभिरक्षा में दिया गया। जिला खनिज अधिकारी, आरिफ खान ने बताया, कि मेसर्स अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के प्रबंधको द्वारा यह कहा जाता रहा है कि उनके सुरक्षा कमिर्यो द्वारा अवैध मिटटी उत्खनन को रोकने का प्रयास किया जाता है किन्तु आज दिनांक तक ना तो उनके द्वारा मिटटी उत्खनन के संबंध में कोई कार्यवाही की गई और नाही इस संबंध में मौके पर उत्खनन की सूचना दी गई। खनिज विभाग द्वारा अपने सूत्रों से मौके पर कार्यवाही कर दो जे.सी.बी.जप्त की गई। प्रकरण में जांच की कार्यवाही प्रचलित है। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
एडीएम श्रीमती गामड़ ने जावद में मुख्‍यमंत्री जी के कार्यक्रम तैयारियों का जायजा लिया
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
06/04/2025
नीमच प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव के मुख्‍य आतिथ्‍य में 9 अप्रेल 2025 को जावद में सीएम राईज स्‍कूल का लोकार्पण कार्यक्रम प्रस्‍तावित है। अ...
पूरा पढ़िए
06/04/2025
नीमच प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव के मुख्‍य आतिथ्‍य में 9 अप्रेल 2025 को जावद में सीएम राईज स्‍कूल का लोकार्पण कार्यक्रम प्रस्‍तावित है। अपर कलेक्‍टर श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ ने अधिकारियों के साथ जावद सीएम राईज स्‍कूल का निरीक्षण कर, मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव के प्रस्‍तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं एंव प्रबंधक सुनिश्चित करने के निर्देश संब‍ंधित अधिकारियों को दिए। अपर कलेक्‍टर ने सीएम राईज स्‍कूल के लोकार्पण की तैयारियों, कार्यक्रम स्‍थल एवं पार्किंग व्‍यवस्‍था, मंच व्‍यवस्‍था एवं हेलीपेड निर्माण कार्य का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम सुश्री प्रीति संघवी, तहसीलदार सुश्री मयूरी जोक सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थि‍त थे। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
जिस परिवार में शांत स्वभाव के लोग रहते हैं वहां लक्ष्मी का निवास होता है- साध्वी अमिदर्शा श्री जी मसा
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
06/04/2025
नीमच जिस घर में परिवारजन आपस में प्रेम सद्भाव से रहते हो, जहां कभी विवाद नहीं होता हो, उस घर में सुख समृद्धि, शांति और लक्ष्मी भी वहां निवास करती ह...
पूरा पढ़िए
06/04/2025
नीमच जिस घर में परिवारजन आपस में प्रेम सद्भाव से रहते हो, जहां कभी विवाद नहीं होता हो, उस घर में सुख समृद्धि, शांति और लक्ष्मी भी वहां निवास करती है।।यह बात साध्वी अमीदर्शा श्री जी मसा ने कही।वे श्री जैन श्वेतांबर भीडभंजन पार्श्वनाथ मंदिर ट्रस्ट नीमच के तत्वावधान में आयोजित अमृत प्रवचन श्रृंखला में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि यदि घर में पलंग पर लाल कपड़ा या चादर बिछाते हैं तो उसे घर में झगड़ा होता है इसलिए लाल कपड़े का उपयोग नहीं करना चाहिए और सफेद चादर का ही उपयोग करना चाहिए। नवकार मंत्र के निरंतर जाप से हीमोग्लोबिन की कमी भी दूर होती है और शरीर स्वस्थ रहता है। यदि हम निरंतर नियमित अपने सांसारिक कार्यक्रमों के दौरान पाप कर्म से बचाव करते हैं सावधानी रखने हैं तो हमारे अंतरात्मा निर्मल और जागृत होती है और हमारा पुण्य कर्म बढ़ता है और पुण्य निगम बनने से ही आत्मा का कल्याण होता है। हम चाहे करोड़ों रुपए के बंगले बना ले लेकिन हमारी शाश्वत मृत्यु का समय तय होता है। वह कब आएगी यह किसी को पता नहीं होता है इसलिए सदैव निरंतर पुण्य कर्म करते रहना चाहिए ताकि कभी मृत्यु आ भी जाए तो वह पुण्य कर्म हमारी मृत्यु को सद्गति प्रदान करने में सहायक हो सकते है। -धर्म सभा में लब्धि पूर्णा श्री जी महाराज साहब ने कहा कि सिद्ध चक्र की आराधना की साधना का केंद्र होता है। कुंभल राणा को अनुभव हुआ था कि उन्हें योग्यता से अधिक मिल रहा है इसलिए उन्हें अच्छी शांति नहीं मिलेगी लेकिन आधुनिक युग में व्यक्ति योग्यता से अधिक प्राप्त करने की इच्छा के कारण पाप कर्म की ओर अग्रसर हो जाता है इसलिए हमें हर वस्तु पर संयम रखना चाहिए । मैयना सुंदरी ने कहा कि उन्होंने पंच की साक्षी व पिता की उपस्थिति में एक बार जिसको पति स्वीकार कर लिया अब उसमें जीवन पर्यंत परिवर्तन नहीं हो सकता है क्योंकि सती स्त्री कभी दूसरे पुरुष की इच्छा नहीं नवपद ओली जी तपस्या पर अभिषेक वअमृत प्रवचन आज श्री जैन श्वेताम्बर भीडभंजन पार्श्वनाथ मंदिर ट्रस्ट नीमच के तत्वावधान में साध्वी अमीदर्शा श्री जी महाराज साहब के पावन सानिध्य में पुस्तक बाजार स्थित श्री भीडभंजन पार्श्वनाथ मंदिर परिसर में अभिषेक आज रविवार सुबह 6:30 बजे तथा प्रतिदिन नवपद ओली जी तपस्या की आराधना के विषय परअमृत धर्म सभा प्रवचन श्रृंखलाआयोजित हो रही है सभी समय पर उपस्थित होकर धर्म तत्व ज्ञान गंगा का पुण्य लाभ ग्रहण करें। ... Read Less
आज का राशिफल
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
06/04/2025
◆ मेष:- आज पार्टनर से मतभेद समाप्त होगा। नौकरी में अधिकारी का सहयोग तथा विश्वास मिलेगा। पारिवारिक व्यस्तता रहेगी। आकस्मिक व्यय से तनाव रहेगा। ...
पूरा पढ़िए
06/04/2025
◆ मेष:- आज पार्टनर से मतभेद समाप्त होगा। नौकरी में अधिकारी का सहयोग तथा विश्वास मिलेगा। पारिवारिक व्यस्तता रहेगी। आकस्मिक व्यय से तनाव रहेगा। अपेक्षाकृत कार्यों में विलंब होगा। विवेक से कार्य करें। स्थानीय धर्मस्थल की परिवार के साथ यात्रा होगी।

◆ वृषभ:- आज यात्रा सफल रहेगी। विवाद न करें। लेन-देन में सावधानी रखें। कानूनी बाधा दूर होगी। देव दर्शन होंगे। राज्य से लाभ होने की संभावना। मातृपक्ष की चिंता। वाहन-मशीनरी का प्रयोग सावधानी से करें। धनागम की संभावना। मित्र मिलेंगे। विवाद न करें।

◆ मिथुन:- लेनदारी वसूल होगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। शत्रु भय रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में ग्राहकी अच्छी रहेगी। नौकरी में कार्य व्यवहार, ईमानदारी की प्रशंसा होगी। मशक्कत करने से लाभ होगा। चिंता होगी। शत्रु पराजित होंगे।

◆ कर्क:- आय में वृद्धि होगी। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। पुराने मित्र व संबंधी मिलेंगे। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। विरोध की संभावना, धनहानि, गृहस्थी में कलह, रोग से घिरने की संभावना, कुछ कार्यसिद्धि की संभावना। चिंताएं जन्म लेंगी। स्त्री पीड़ा, कुछ लाभ की आशा करें।

◆ सिंह:- लेन-देन में सावधानी रखें। पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। शत्रु पर विजय, हर्ष के समाचार मिलने की संभावना। कुसंग से हानि। धनागम सुखद रहेगा। प्रेमिका मिलेगी। कुछ आय होगी। माता को कष्ट रहेगा।

◆ कन्या:- कारोबारी नए अनुबंध होंगे। नई योजना बनेगी। मान-सम्मान मिलेगा। वाणी पर नियंत्रण रखें। स्त्री कष्ट संभव। कलह से बचें। कार्य में सफलता, शत्रु पराजित होंगे। विवेक से कार्य बनेंगे। पेट रोग से पीड़ित होने की संभावना। वस्त्राभूषण की प्राप्ति के योग।

◆ तुला:- भय, पीड़ा व भ्रम की स्थिति बन सकती है। व्यर्थ भागदौड़ होगी। भय-पीड़ा, मानसिक कष्ट की संभावना। लाभ तथा पराक्रम ठीक रहेगा। दु:समाचार प्राप्त होंगे। हानि तथा भय की संभावना, पराक्रम से सफलता, कलहकारी वातावरण बनेगा। भयकारक दिन रहेगा।

◆ वृश्चिक:- आज स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। भागदौड़ रहेगी। भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। धनागम सुस्त रहेगा। कार्य के प्रति अनमनापन रहेगा। दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है। कुछ लाभ की संभावना। चिंताएं कुछ कम होंगी।

◆ धनु:- बेचैनी रहेगी। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। राजकीय बाधा दूर होगी। नेत्र पीड़ा की संभावना। धनलाभ एवं बुद्धि लाभ होगा। शत्रु से परेशान होंगे। अपमान होने की संभावना। कष्ट की संभावना। धनहानि। कष्ट-पीड़ा। शारीरिक पीड़ा होगी।

◆ मकर:- प्रेम-प्रसंग में जोखिम न लें। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। झंझटों में न पड़ें। आगे बढ़ने के मार्ग मिलने की संभावना। शत्रु पराजित होंगे। लाभ होगा। स्वास्थ्य ठीक होगा। अनजाना भय सताएगा। राज्य से लाभ। शत्रु शांत होंगे।

◆कुंभ:- रोजगार में वृद्धि होगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। परिवार की चिंता रहेगी। लाभ होगा। अस्वस्थता का अनुभव करेंगे। चिंता से मुक्ति नहीं मिलेगी। शत्रु दबे रहेंगे। कलह-अपमान से बचें। संभावित यात्रा होगी। सावधानी बरतना होगी।

◆ मीन:- जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। घर-बाहर अशांति रह सकती है। प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा के योग बनेंगे। कुछ कष्ट होने की संभावना। लाभ के योग बनेंगे। स्त्री वर्ग को कष्ट। कुसंग से कष्ट। कलहकारक दिन रहेगा। अपनी तरफ से बात को बढ़ावा न दें। ... Read Less
अब सेक्स वर्कर की गिरफ्तारी नहीं हो सकेगी पी एच क्यू ने जारी किए आदेश
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
05/04/2025
मध्य प्रदेश के भोपाल से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां भोपाल पी एच क्यू ने आदेश जारी कर मध्य प्रदेश के सभी एसपी को अवगत कराया है कि अब महिला सेक्स ...
पूरा पढ़िए
05/04/2025
मध्य प्रदेश के भोपाल से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां भोपाल पी एच क्यू ने आदेश जारी कर मध्य प्रदेश के सभी एसपी को अवगत कराया है कि अब महिला सेक्स वर्कर को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है। होटल एवं ढाबों में महिला सेक्स वर्कर के पकड़े जाने पर उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकेगी। यह आदेश महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत दिए गए।... Read Less
घोडी दाने पर दांव लगा जुआं खेलते हुए 22 व्यक्ति गिरफ्तार, जुआ खेलने वाले नीमच जिले के भी शामिल
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
04/04/2025
चित्तौड़गढ़, पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि निम्बाहेड़ा शहर में जुआ सटटा की धरपकड़ कार्यवाही हेतू एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सि...
पूरा पढ़िए
04/04/2025
चित्तौड़गढ़, पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि निम्बाहेड़ा शहर में जुआ सटटा की धरपकड़ कार्यवाही हेतू एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह के निर्देशन एंव डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के सुपर विजन में गुरुवार को थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहैडा राम सुमेर मीणा पुलिस निरीक्षक व पुलिस जाप्ता एएसआई नवलराम, देवेन्द्र सिंह व सूरज कुमार, हैड कानि. हरविन्दर सिंह, कानि. रामकेश, सुभाष, शिशपाल, ज्ञानप्रकाश, जगदीश, वीरेन्द्र, हेमन्त कुमार, रणजीत, महिला कानि. राजबाला, इन्द्रा कुमार, स्नेहलता व माधुरी द्वारा लोकल एवम स्पेशल एक्ट की कार्यवाही हेतु थाना कोतवाली निम्बाहेडा से रवाना हुए। इसी दौरान सूचना मिली कि कुछ लोग बडा कसाई मौहल्ला निम्बाहेडा निवासी सद्वीक भाई पुत्र मुनीर खान के मकान के पास घोडी दाना पर दाव लगा जुआ सटटा खेल रहे है। जिस पर रामसुमेर पु नि थानाधिकारी मय जाप्ता द्वारा तुरन्त पहुच कर जुआ सटटा खेलने वाले कुल 22 व्यक्तियो को गिरफतार कर जुआ राशि 65720 रूपये व 6 घोडी दाना को जब्त किया जाकर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।
गिरफतार आरोपी:-
01 अंसार हुसैन पुत्र समसुद्दीन नियारगर उम्र 50 साल निवासी भवर माता रोड उदय निवास के पास छोटी सादड़ी थाना छोटी सादड़ी जिला प्रतापगढ़ राज
02 आसिफ पठान पुत्र वहीद खान पठान उम्र 40 साल निवासी बड़ा कसाई मोहल्ला निम्बाहेड़ा थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा
03 आरिफ खान पुत्र असलम खान उम्र 40 साल निवासी सियाखेड़ी थाना धोलापानी जिला प्रतापगढ़,
04 फिरोज कुरैशी पुत्र छुट्टन खान कुरैशी उम्र 44 साल निवासी नूर महल स्कूल के पास बड़ा कसाई मोहल्ला निम्बाहेड़ा, थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा,
05 आजाद खान पुत्र अकरम खान पठान उम्र 55 वर्ष निवासी राती रूंडी अम्बावली, थाना धोलापानी, जिला प्रतापगढ़,
06 कैलाश चंद पुत्र बाबूलाल कुमावत उम्र 42 वर्ष निवासी नयागांव, थाना जावद, जिला नीमच, मप्र,
07 अकरम खान पुत्र हसन खान पठान, उम्र 45 वर्ष निवासी नूर कॉलोनी, निम्बाहेड़ा, थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा,
08 शाकिर हुसैन पुत्र बाबू खान रंगरेज उम्र 30 वर्ष निवासी तारापुर, थाना जावद, जिला नीमच, मप्र,
09 फकीर मोहम्मद पुत्र अब्दुल सत्तार पठान उम्र 53 वर्ष निवासी बापू बस्ती, निम्बाहेड़ा, थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा, जिला चित्तौड़गढ़,
10 विकास पुत्र बाबूलाल योगी उम्र 34 वर्ष निवासी नयागांव, थाना जावद, जिला नीमच एमपी,
11 असलम पठान पुत्र मन्नू खान उम्र 37 वर्ष निवासी बड़ा कसाई मोहल्ला निंबाहेड़ा थाना कोतवाली निंबाहेड़ा जिला चित्तौड़गढ़,
12 योगेश कुमार पुत्र हीरालाल जाति सोनी उम्र 31 वर्ष निवासी बिनोता थाना सदर निंबाहेड़ा जिला चित्तौड़गढ़,
13 नंदू नेगी पुत्र हिम्मत सिंह राजपूत उम्र 45 वर्ष निवासी महूरोड ब्रिज के नीचे, रतलाम, हाल किराये का मकान सागर तेली राजोरा गली निंबाहेड़ा थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा,
14 समीर खान पुत्र अकील खान पठान उम्र 20 वर्ष निवासी नूर महल रोड हाई सेकेंडरी स्कूल के पास निम्बाहेड़ा थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा,
15 रामेश्वर लाल पुत्र भेरू लाल जाति सुथार उम्र 59 वर्ष निवासी गादोला थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा,
16 भवर लाल रेगर पुत्र रतन लाल जाति रेगर उम्र 35 वर्ष निवासी बरड़ा थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा जिला चित्तौड़गढ़,
17 परवेज़ शाह पुत्र रज्जाक शाह उम्र 35 वर्ष निवासी ओकाब मौहल्ला निम्बाहेड़ा पुलिस चौकी के पीछे पुलिस थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा,
18 चन्द्र प्रकाश पुत्र गणपत जी दर्जी उम्र 28 वर्ष निवासी बिनोता थाना सदर निम्बाहेड़ा,
19 देवीलाल पिता उकार लाल भील उम्र 28 वर्ष निवासी करथाना थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा जिला चित्तौड़गढ़,
20 कैलाश चंद पुत्र अमृत राम गायरी उम्र 32 वर्ष निवासी गादोला थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा जिला चित्तौड़गढ़,
21 दिनेश पुत्र बंशीलाल जाति मेघवाल उम्र 43 वर्ष निवासी मोड़क माताजी थाना जावद जिला नीमच म.प्र.
22 गुलाम हुसैन पुत्र फकीर मोहम्मद पठान उम्र 42 वर्ष निवासी कच्ची बस्ती निम्बाहेड़ा थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा जिला चित्तौड़गढ़... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
तारापुर के सरपंच के विरूद्ध अविश्‍वास प्रस्‍ताव पारित
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
04/04/2025
नीमच नीमच जिले की जावद जनपद की ग्राम पंचायत तारापुर के सरपंच के विरूद्ध 21 मार्च 2025 को प्रस्तुत अविश्वास प्रस्ताव पर शुक्रवार को ग्राम पचांयत ता...
पूरा पढ़िए
04/04/2025
नीमच नीमच जिले की जावद जनपद की ग्राम पंचायत तारापुर के सरपंच के विरूद्ध 21 मार्च 2025 को प्रस्तुत अविश्वास प्रस्ताव पर शुक्रवार को ग्राम पचांयत तारापुर में सम्मेलन आयोजित किया गया। तहसीलदार जावद सुश्री मयूरी जोक ने बताया कि इस सम्‍मेलन में कुल 16 सदस्य, पंचों ने भाग लिया। मतदान पश्चात उपस्थित सदस्यों के समक्ष मतगणना की गई। मतगणना अनुसार अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष मे 12 मत प्राप्त हुवे तथा अविश्वास प्रस्ताव के विपक्ष मे चार मत प्राप्त हुवे हैं। कोई भी मत निरस्त नही हुआ है। तहसीलदार जावद ने बताया, कि म.प्र. पंचायतराज अधिनियम 1993 की धारा 21 के नियम (1) के तहत उपस्थित तथा मतदान करने वाले सदस्यों तीन चोथाई से अन्यून एवं ग्राम पंचायत का गठन करने वाले पंचों, सदस्यों की कुल संख्या के दो तिहाई से अधिक 12 मत प्राप्त होने से ग्राम पंचायत तारापुर के सरपंच श्री विवेक सुरागी के विरूद्ध नियमानुसार अविश्वास प्रस्ताव पारित किया गया हैं।... Read Less
महिलाओं के लिए नि: शुल्‍क सिलाई प्रशिक्षण 5 अप्रेल से ब्‍यूटी पार्लर प्रशिक्षण 9 अप्रेल से प्रारम्‍भ होगा
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
04/04/2025
नीमच ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, नीमच द्रारा महिलाओं के लिए नि:शुल्‍क सिलाई प्रशिक्षण 5 अप्रेल से एवं ब्‍यूटी पार्लर का नि:शुल्क प्रश...
पूरा पढ़िए
04/04/2025
नीमच ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, नीमच द्रारा महिलाओं के लिए नि:शुल्‍क सिलाई प्रशिक्षण 5 अप्रेल से एवं ब्‍यूटी पार्लर का नि:शुल्क प्रशिक्षण 9 अप्रेल से प्रारंभ किया जा रहा है। इन प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए पंजीयन प्रारंभ हों गया है। ईच्‍छुक युवक-युवतिया पंजीयन के लिए मोबाईल न. 9111053516 पर संपर्क कर सकते है। प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण का लाभ ग्रामीण अंचल की युवतियां जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच हो,ले सकती है। इस 30 दिवसीय प्रशिक्षण में आवास, भोजन व नाश्ते की व्यव्स्था नि:शुल्क रहेगी। प्रशिक्षण के दौरान इच्छुक प्रशिक्षणार्थीयों के ऋण उपलब्‍ध कराने के फार्म भी प्रशिक्षण केंद्र पर ही भरवाएं जाएंगे। प्रशिक्षणार्थी 3 पासपोर्ट साईज फोटो एवं 3 सेट में आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, अंकसूची की छायाप्रति के साथ आवेदन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हवाई पट्टी के सामने, विश्राम भवन के पास ,चीताखेडा रोड़ नीमच में जमा करा सकते है। इसके लिए प्रात: 10:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक सम्‍पर्क कर जानकारी प्राप्‍त की जा सकती है। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
जल संचयन कार्यो की स्वीकृति के लिए शिविर आयोजित
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
04/04/2025
नीमच जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की मनरेगा योजना से संबंधित कार्यों की स्वीकृति के लिए जिला पंचायत सीईओ अमन व...
पूरा पढ़िए
04/04/2025
नीमच जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की मनरेगा योजना से संबंधित कार्यों की स्वीकृति के लिए जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्‍णव के निर्देशन में जिले के 18 सेक्टर मुख्यालयों पर संबंधित सेक्टर के उपयंत्री एवं ग्राम पंचायत के सरपंच सचिवों द्वारा कार्यों को स्वीकृत करने की कार्यवाही की गई। इसमें मनरेगा से हितग्राहीमूलक योजनाओं अंतर्गत खेत तालाब निर्माण एवं सामुदायिक कार्य अंतर्गत अमृत सरोवर व सामान्य तालाब निर्माण और मरम्मत हेतु चेक डैम, स्टॉप डैम व तालाब के प्राक्लन तैयार कर, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को प्रस्तुत किए गए हैं। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
आज नपा कर्मचारी संघ के स्‍टॉल पर मेंगो रबड़ी प्रसाद का वितरण
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
04/04/2058
नीमच नगर पालिका कर्मचारी महासंघ नीमच द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नवरात्रि की अष्‍टमी पर भादवामाताजी के दरबार में जाने वाले श्रद्धालुओ...
पूरा पढ़िए
04/04/2058
नीमच नगर पालिका कर्मचारी महासंघ नीमच द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नवरात्रि की अष्‍टमी पर भादवामाताजी के दरबार में जाने वाले श्रद्धालुओं की सेवार्थ शनिवार 5 अप्रेल को सायंकाल 7 बजे से मनासा रोड जेतपुरा फंटा के आगे सेंट फ्रांसिस स्‍कूल के यहां स्‍टॉल लगाकर मेंगो रबड़ी का प्रसाद वितरण किया जाएगा। उपरोक्‍त जानकारी नगरपालिका कर्मचारी महासंघ के जिलाध्‍यक्ष कन्‍हैयालाल शर्मा एवं नपा कर्मचारी महासंघ नीमच के अध्‍यक्ष राजेश पप्‍पू मंगल ने दी। ... Read Less
बुक एक्सचेंज मेले की तैयारी हेतु पालक संघ की बैठक संपन्न
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
04/04/2025
नीमच पालक महासंघ मध्य प्रदेश जिला इकाई नीमच के तत्वाधान में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 नीमच कैंट के परिसर में प्रातः 8:00 बज...
पूरा पढ़िए
04/04/2025
नीमच पालक महासंघ मध्य प्रदेश जिला इकाई नीमच के तत्वाधान में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 नीमच कैंट के परिसर में प्रातः 8:00 बजे से छात्र-छात्राओं एवं उनके पालकगणों के हितार्थ बुक एक्सचेंज मेले की तैयारी के लिए 3 अप्रैल 2025 गुरुवार को पालक महासंघ पदाधिकारी की आवश्यक बैठक गांधी वाटिका में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से बुक एक्सचेंज में लेकर तैयारी की जाने की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में लिये गए निर्णय के अनुसार सर्वप्रथम इस मेले में कक्षा 1 से 12वीं तक की ही बुक्स जमा होगी जिनका टोकन जारी किया जाएगा। इस टोकन के आधार पर पालकगण अथवा छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा की बुक्स उपलब्ध होने पर प्रदान की जा सकेगी। मेले में केवल एनसीईआरटी एवं सीबीएसई की पाठ्यपुस्तकें ही प्राप्त कर वितरित की जाएगी। प्राइवेट पब्लिशर की बुक्स कोर्स में शामिल होने पर ही जमा की जा सकेगी ।मेले में आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को निशुल्क वितरण करने हेतु दानदाताओं द्वारा दी जाने वाली सामग्री कॉपियां, स्कूल बैग, स्टेशनरी आदि भी जमा की जा सकेगी जिसका वितरण मेले की समाप्ति पश्चात जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को दिनांक 7 अप्रैल 2025 के पश्चात अन्नपूर्णा सेवा न्यास की सहभागिता से वितरण करने की व्यवस्था की जाएगी। बैठक में पालक संघ के जिला अध्यक्ष जगदीश शर्मा सचिव श्रवण शर्मा राज, मीडिया प्रभारी कपिल शुक्ला, संजय नागदा महिला विंग की अध्यक्ष प्रियंका कविश्वर सचिव ऊषा मित्तल ,आशा सांभर ,भावना काठेड़ श्वेता शर्मा (एडवोकेट) नेहा गोयल समाज सेवी बालकृष्ण सोलंकी गुणवंत गोयल आदि उपस्थित रहे। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
ग्राम बर्डिया के तालाब का गहरीकरण कार्य प्रारंभ जनसहयोग से निकाली जा रही है 5 हजार ट्रेक्‍टर ट्राली मिट्टी
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
04/04/2025
नीमच जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कलेक्टर हिमांशु चंद्रा एवं जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव के मार्गदर्शन में जनपद मनासा की ग्राम पंचायत बनड़...
पूरा पढ़िए
04/04/2025
नीमच जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कलेक्टर हिमांशु चंद्रा एवं जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव के मार्गदर्शन में जनपद मनासा की ग्राम पंचायत बनड़ा के ग्रामीणों द्वारा ग्राम बर्डिया के तालाब का गहरीकरण कर, मिट्टी निकालने का कार्य प्रारंभ किया गया हैं। उपयंत्री राजेश व्यास, सरपंच श्रीमती सुनीता बाई गुर्जर , सचिव रामलाल मालवीय एवं ग्राम के 7- 8 कृषकों द्वारा तालाब से जेसीबी एवं ट्रैक्‍टर ट्राली की मदद से लगभग 5000 ट्राली मिट्टी जनभागीदारी से निकालने के लिए लेआउट (मार्किंग) दिया गया है। इस तालाब गहरीकरण कार्य से ग्रामीणों, कृषकों को अपने खेत के लिए उपजाऊ मिट्टी मिल रही है। साथ ही तालाब की जल संग्रहण क्षमता भी 15000 घन मीटर बढ़ने की संभावना हैं। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
आरोग्‍य तीर्थ के रूप में सुप्रसिद्ध मोड़ी माता जी का मंदिर
मां के दरबार में मिलती है असाध्‍य रोगों से जल्‍दी ही मुक्ति
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
04/04/2025
नीमच नीमच जिला मुख्‍यायल से लगभग 16 कि.मी. दूर स्थित जावद तहसील के ग्राम पंचायत मोड़ी में स्थित प्राचीन खेड़ा माताजी का मंदिर, जिसे मोड़ी माताजी ...
पूरा पढ़िए
04/04/2025
नीमच नीमच जिला मुख्‍यायल से लगभग 16 कि.मी. दूर स्थित जावद तहसील के ग्राम पंचायत मोड़ी में स्थित प्राचीन खेड़ा माताजी का मंदिर, जिसे मोड़ी माताजी मंदिर भी कहा जाता हैं। आरोग्‍य तीर्थ के रूप में सुप्रसिद्ध है, यहां प्रतिवर्ष बड़ी संख्‍या में श्रृद्धालु आते है और स्‍वास्‍थ्‍य लाभ प्राप्‍त करते हैं। मान्‍यता है, कि मोड़ी माताजी मंदिर में दर्शन कर, भभूत का सेवन करने से लकवा रोग सहित अन्‍य असाध्‍य रोगो से जल्‍दी मुक्ति मिल जाती हैं। नवरात्रि में तो, इस मंदिर पर मां के दर्शन के लिए श्रृद्धालुओं का तांता लगा रहता हैं। नीमच जिले के निपानिया शक्ति पीठ के संत महा मण्‍डेश्‍वर श्री सुरेशानन्‍द शास्‍त्री जी बताते है, कि मोड़ी माताजी मंदिर के समीप एक सुंदर बावड़ी स्थित हैं। इस प्राचीन बावड़ी का जनसहयोग से जीर्णोद्धार किया गया हैं। इस बावड़ी का स्‍वरूप ही बदल गया हैं। इस बावड़ी के जीर्णोद्धार के दौरान जो पत्‍थर निकले है, वे परमार कालीन है। अत: मोड़ी माताजी के मंदिर को भी परमार काल के सम्‍यतुल्‍य माना जा सकता हैं। माता जी की मूर्ति भी अनादि काल से यहां स्‍थापित बताई जा रही है। महामण्‍डेश्‍वर श्री सुरेशानन्‍द जी शास्‍त्री ने बताया, कि तत्‍कालीन जनपद सदस्‍य श्री राजेन्‍द्र प्रसाद नागदा ने मंदिर समिति के सदस्‍यगणों एवं क्षेत्रवासियों का सहयोग प्राप्‍त कर, मंदिर के निर्माण एवं बावड़ी के जीर्णोद्धार कार्य में विशेष रूची ली, परिणाम स्‍वरूप आज मोड़ी माताजी मंदिर का स्‍वरूप ही बदल गया है और यहॉ आने वाले श्रृद्धालुओं की संख्‍या भी काफी बढ़ गई हैं। नवरात्रि में हजारों श्रृद्धालु यहां दर्शन कर, रात्रि में ठहरते हैं। मंदिर के परिसर में श्रृद्धालुओं की सुविधा के लिए काफी विकास कार्य हुए है। मंदिर की व्‍यवस्‍थाएं एवं प्रबंध तहसीलदार जावद की निगरानी में प्रबंधन समिति द्वारा किया जा रहा हैं। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
मण्‍डी के गोदामों, भूखण्‍डों की निलामी प्रक्रिया पुन: प्रारंभ होने पर खुश है, व्‍यापारी
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
04/04/2025
नीमच कृषि उपज मण्‍डी नवीन प्रांगण चंगेरा में भूखण्‍डों की स्‍थगित निलामी प्रक्रिया को पुन: प्रारंभ करने पर प्‍याज, मुंगफली एवं लहसुन के व्‍या...
पूरा पढ़िए
04/04/2025
नीमच कृषि उपज मण्‍डी नवीन प्रांगण चंगेरा में भूखण्‍डों की स्‍थगित निलामी प्रक्रिया को पुन: प्रारंभ करने पर प्‍याज, मुंगफली एवं लहसुन के व्‍यापारियों ने कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा से भेटकर, उन्‍हें धन्‍यवाद दिया और आभार जताया। भूखण्‍डों की नीलामी प्रकिया पुन: प्रारंभ होने पर प्‍याज, लहसून, व्‍यापारी खुश है। नीमच के श्री प्रितेश्‍वर ट्रेडिंग कंपनी प्‍याज के थोक व्‍यापारी श्री मनीष अग्रवाल, नानेश ट्रेडर्स के प्रदीप जैन एवं थोक व्‍यापारी जितेन्‍द्र सुरेखा ट्रेडिंग कंपनी के व्‍यापारियों ने गुरूवार को कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा से भेटकर, गोदामों, भूखण्‍डों की निलामी प्रक्रिया पुन: प्रारंभ करने और यथावत स्थिति में 20 अप्रेल 2025 को निलामी प्रक्रिया करने संबंधी विज्ञप्ति जारी करने पर व्‍यापारी हित में लिए गए इस निर्णय के लिए कलेक्‍टर चंद्रा को धन्‍यवाद देते हुए ,उनका आभार व्‍यक्‍त किया है। ... Read Less
केंद्रीय विद्यालय नीमच में विज्ञान संकाय प्रारंभ होने पर विद्यार्थियों और अभिभावकों में हर्ष सेंट्रल स्‍कूल नीमच को मिली विज्ञान संकाय की सुविधा
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
04/04/2025
नीमच केंद्रीय विद्यालय नीमच में इस शिक्षा सत्र से विज्ञान संकाय प्रारंभ हो गया है। विद्यालय में विज्ञान संकाय प्रारंभ हो जाने पर अभिभावकों न...
पूरा पढ़िए
04/04/2025
नीमच केंद्रीय विद्यालय नीमच में इस शिक्षा सत्र से विज्ञान संकाय प्रारंभ हो गया है। विद्यालय में विज्ञान संकाय प्रारंभ हो जाने पर अभिभावकों ने गुरूवार को कलेक्टर हिमांशु चंद्रा से भेंट कर उनका स्वागत कर धन्‍यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सी.के.शर्मा सहित केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों के अभिभावक उपस्थित थे। इस अवसर पर कलेक्टर चंद्रा ने सभी अभिभावकों एवं इस सत्र में विज्ञान संकाय में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को अग्रिम शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे उन्हें विज्ञान के क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। गौरतलब है कि पिछले दिनों विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में कलेक्टर के समक्ष पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सी.के.शर्मा एवं अभिभावकों द्वारा विद्यालय में विज्ञान संकाय की आवश्यकता बताई जा कर विज्ञान संकाय प्रारंभ करवाने का अनुरोध किया गया था। इस पर कलेक्टर नीमच द्वारा केंद्रीय विद्यालय समिति एवं बोर्ड को केंद्रीय विद्यालय नीमच में विज्ञान संकाय की अध्‍यापन सुविधा उपलब्‍ध करवाने के संबंध में पत्राचार किया गया था, परिणाम स्‍वरूप इस शिक्षा सत्र से विद्यालय में विज्ञान संकाय प्रारंभ होकर विद्यार्थियों के प्रवेश की प्रकिया प्रारंभ हो गई है। इससे अभिभावकों एवं विद्यार्थियों मे हर्ष हैं। उल्लेखनीय है कि कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा, केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भी हैं। उनके नेतृत्व में विद्यालय निरंतर प्रगति कर रहा है और विज्ञान संकाय खुलने से विद्यालय की तरक्की को ओर अधिक गति मिलेगी। इस उपलब्धि से अभिभावकों एवं छात्रों में हर्ष है। उन्होंने कलेक्टर नीमच एवं पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सी.के. शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
9 अप्रैल बुधवार को- ग्वालटोली में सजेगा श्याम दरबार, होगा भव्य कीर्तन
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
04/04/2025
नीमच श्री श्याम दरबार आयोजन समिति ग्वालटोली द्वारा बाबा श्री श्याम का चतुर्थ कीर्तन का भव्य आयोजन गऊ पाल चौराहा ग्वालटोली पर किया जाएगा...
पूरा पढ़िए
04/04/2025
नीमच श्री श्याम दरबार आयोजन समिति ग्वालटोली द्वारा बाबा श्री श्याम का चतुर्थ कीर्तन का भव्य आयोजन गऊ पाल चौराहा ग्वालटोली पर किया जाएगा। जिसकी तैयारियां आयोजन समिति द्वारा भव्य रूप से की जा रही है। यह चतुर्थ भव्य कीर्तन महोत्सव 9 अप्रैल,बुधवार को श्री मदन द्वादशी महापर्व के अवसर पर फाग महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर शीश के दानी बाबा श्री खाटू नरेश का आलौकिक दरबार श्री खाटू श्याम मित्र मंडल नीमच द्वारा सजाया जाएगा। भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक अंजलि आचार्य, चिराग आचार्य उदयपुर, आशीष शर्मा, राहुल शर्मा कोटा, कमला चंद्रवंशी प्रतापगढ़, ईश्वर शर्मा राजस्थान द्वारा मधुर संगीत के साथ भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। आयोजन के अंतर्गत बाबा श्याम का मनमोहक दरबार सजेगा। अखंड ज्योत जलेगी। इतृ एवं पुष्प की वर्षा होगी। साथ ही छप्पन भोग की प्रसादी का भोग बाबा को लगाया जाएगा। ... Read Less
मण्‍डी के गोदामों, भूखण्‍डों की निलामी प्रक्रिया पुन: प्रारंभ करने पर व्‍यापारियों ने कलेक्‍टर को दिया धन्‍यवाद- जताया आभार
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
04/04/2025
नीमच कृषि उपज मण्‍डी नवीन प्रांगण चंगेरा में भूखण्‍डों की स्‍थगित निलामी प्रक्रिया को पुन: प्रारंभ करने पर प्‍याज, मुंगफली एवं लहसुन के व्‍याप...
पूरा पढ़िए
04/04/2025
नीमच कृषि उपज मण्‍डी नवीन प्रांगण चंगेरा में भूखण्‍डों की स्‍थगित निलामी प्रक्रिया को पुन: प्रारंभ करने पर प्‍याज, मुंगफली एवं लहसुन के व्‍यापारियों ने कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा से भेटकर, उन्‍हें धन्‍यवाद दिया और आभार जताया। प्रितेश्‍वर ट्रेडिंग कंपनी प्‍याज के थोक व्‍यापारी मनीष अग्रवाल, नानेश ट्रेडर्स के प्रदीप जैन एवं थोक व्‍यापारी जितेन्‍द्र सुरेका ट्रेडिंग कंपनी के व्‍यापारियों ने गुरूवार को कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा से भेटकर, गोदामों, भूखण्‍डों की निलामी प्रक्रिया पुन: प्रारंभ करने और यथावत स्थिति में 20 अप्रेल 2025 को निलामी प्रक्रिया करने संबंधी विज्ञप्ति जारी करने पर व्‍यापारी हित में लिए गए इस निर्णय के लिए कलेक्‍टर एवं मण्‍डी प्रशासन को धन्‍यवाद देते हुए आभार व्‍यक्‍त किया है। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव के 9 अप्रेल को संभावित रामपुरा एवं जावद के कार्यक्रम की तैयारियां प्रारम्‍भ कलेक्‍टर ने तैयारियों की समीक्षा कर जिला अधिकारियों को सौपें दायित्‍व
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
04/04/2025
नीमच प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव का 9 अप्रेल 2025 को नीमच जिले के रामपुरा एवं जावद में कार्यक्रम प्रस्‍तावित है। मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन याद...
पूरा पढ़िए
04/04/2025
नीमच प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव का 9 अप्रेल 2025 को नीमच जिले के रामपुरा एवं जावद में कार्यक्रम प्रस्‍तावित है। मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव रामपुरा में विभिन्‍न परियोजनाओं और विकास एवं निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कर, सभा को संबोधित करेंगे और विभिन्‍न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ पत्र वितरित करेगें। जावद में मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव सीएम राईज स्‍कूल का लोकार्पण एवं नवीन उद्योगो का भूमिपूजन करने के साथ ही हितग्राहियों को हितलाभ वितरित करेंगे। कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा की अध्‍यक्षता में गुरूवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में मुख्‍यमंत्री जी के प्रस्‍तावित कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में जिला अधिकारियों को विभिन्‍न दायित्‍व सौपे गये। बैठक में कलेक्‍टर ने सभी जिला अधिकारियों को मुख्‍यमंत्री जी के प्रस्‍तावित कार्यक्रमों को लेकर सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्‍टर चंद्रा ने कार्यक्रम के लिए स्‍थल, सभा स्‍थल चयन, हितग्राहियों को कार्यक्रम स्‍थल पर लाने, उन्‍हे सु-व्‍यवस्थित ढंग से बैठने की व्‍यवस्‍था, परिवहन, मंच व्‍यवस्‍थाएं, कार्यक्रम स्‍थल पर पेयजल एवं साफ-सफाई व्‍यवस्‍था,एवं वाहनों की पार्किग व्‍यवस्‍था सहित प्रदर्शनी आयोजन के साथ ही अन्‍य सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाओं संबंधी दायित्‍व अधिकारियों को सौपे तथा इन दायित्‍वों का समय-सीमा में तत्‍परतापूर्वक निर्वहन करने के निर्देश भी दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्‍णव, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक नवलसिह सिसोदिया व सभी एसडीएम एवं विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
मालवा की वैश्णादेवी महामाया भादवाता में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जिराती, विधायक परिहार एवं मारू ने किया भजन संध्या का शुभारंभ
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
04/04/2025
नीमच नवरात्रि के पावन अवसर पर मालवा की वैश्णादेवी महामाया भादवामाता के दरबार में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, नीमच विध...
पूरा पढ़िए
04/04/2025
नीमच नवरात्रि के पावन अवसर पर मालवा की वैश्णादेवी महामाया भादवामाता के दरबार में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार एवं मनासा विधायक अनिरूद्ध मारू मंगलवार शाम पहुंचे और शीश नवाकर भादवामाता का आशीर्वाद लिया और नवरात्रि मेले में ग्राम पंचायत भादवामाता द्वारा आयोजित भजन संध्या का शुभारंभ किया। श्री जिराती, श्री मारू एवं श्री परिहार ने भजन संध्या में माता के भजनों की प्रस्तुति भी दी, जिसे सुनकर उपस्थित श्रोता भी भाव विभोर हो गए। इस अवसर पर बडी संख्या में ग्रामीणजन एवं दूरदराज के क्षेत्रों से आए श्रद्धालु एवं उनके परिजन उपस्थित थे। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
नवसृजन की पहली सृजनात्मकता गौशाला में गायों को हराचारा व गुड़ खिलाया
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
04/04/2025
नीमच जैन सोश्यल ग्रुप नीमच ग्रेटर द्वारा नवसृजन का आगाज नवीन सत्र 2025 - 27 की शानदार शुरुआत जीवदया के कार्यक्रम लेवड़ा गौशाला में गायों को हराचारा ...
पूरा पढ़िए
04/04/2025
नीमच जैन सोश्यल ग्रुप नीमच ग्रेटर द्वारा नवसृजन का आगाज नवीन सत्र 2025 - 27 की शानदार शुरुआत जीवदया के कार्यक्रम लेवड़ा गौशाला में गायों को हराचारा व गुड़ खिलाकर की गई । संगिनी ग्रेटर की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती ताराजी शीतलजी वया के जन्मदिवस पर उनके सौजन्य से गायों को हराचारा व गुड़ खिलाया गया। इस अवसर पर जे एस जी नीमच ग्रेटर के संस्थापक अध्यक्ष श्री सुरेश जी चेलावत नवीन अध्यक्ष दिलीप चौधरी रीजन के पूर्व उपाध्यक्ष प्रकाश चौरड़िया सुशील चौधरी राकेश पगारिया ललित मेहता शीतल वया शेखर बंब राजेश मेहता अवंतीलाल चौधरी अशोक नांदेचा राज कोचेटा सुनील चोरडिया सुशील कोठारी मनोहरलाल जैन रोशनलाल जैन राजेश गांधी अजीत चौरडिया सुनील नाहर अरुण चौरडिया श्रीमती रानी राणा तारा वया सुनीता चौधरी सुनीता आंचलिया कृष्णा चेलावत अनीता ख़ाबिया मीता मेहता सीमा पगारिया रेणु चौधरी गुणमाला नांदेचा अनीता जैन चन्दनबाला जैन निर्मला नांदेचा राखी कोचेटा आदि ग्रेटर ग्रुप के सम्माननीय सदस्य उपस्थित थे। इसके बाद ग्रुप के सभी सम्माननीय सदस्यों की उपस्थिति में श्रीमती ताराजी वया के जन्मदिवस पर उनका स्वागत ग्रुप के सदस्यों द्वारा माला पहना कर किया गया।... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
गरीबों का देसी फ्रिज, मटकें पहुंचने लगे हैं बाजारों में
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
04/04/2025
नीमच गर्मी की शुरुआत होते ही बाजार में फ्रिज की मांग बढ़ जाती है। लेकिन आम नागरिकों के लिए फ्रिज खरीदना संभव नहीं होता। ऐसे में गरीबों का देसी फ...
पूरा पढ़िए
04/04/2025
नीमच गर्मी की शुरुआत होते ही बाजार में फ्रिज की मांग बढ़ जाती है। लेकिन आम नागरिकों के लिए फ्रिज खरीदना संभव नहीं होता। ऐसे में गरीबों का देसी फ्रिज कहे जाने वाले मिट्टी के मटकों की बिक्री में जबरदस्त वृद्धि देखी जा रही है। बाजार में विभिन्न प्रकार के मिट्टी के मटके उपलब्ध हैं और इन्हें खरीदने के लिए लोगों को देखा जा सकता है। मटकी विक्रेता नरेंद्र कुमार प्रजापति ने बताया पिछले कुछ दिनों से तेज गर्मी पड़ रही है।जिससे ठंडा पानी पीने की जरूरत बढ़ गई है। इसी कारण मिट्टी के मटकों की मांग तेजी से बढ़ रही है। हालांकि इस साल मिट्टी की बढ़ती कीमतों के कारण मटकों के दामों में 10% की वृद्धि हुई है। जिसके कारण मटके 150 रुपए से लेकर 100 से 60 रुपये तक बिक रहे हैं। गर्मियों के चलते बाजारों में मटकों की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ जुटने लगी है। बढ़ती गर्मी के बीच ठंडे पानी के लिए मिट्टी के मटके अब भी लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं।... Read Less
आज का राशिफल
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
04/04/2025
◆ मेष:- भागदौड़ अधिक रहेगी। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। मेहनत अधिक होगी। लाभ में कमी रह सकती है। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। व्य...
पूरा पढ़िए
04/04/2025
◆ मेष:- भागदौड़ अधिक रहेगी। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। मेहनत अधिक होगी। लाभ में कमी रह सकती है। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। व्यवसाय-व्यापार मनोनुकूल चलेगा। आय बनी रहेगी।

◆ वृषभ :- सामाजिक कार्य करने का मन लगेगा। मान-सम्मान मिलेगा। मेहनत का फल मिलेगा। कारोबार में वृद्धि के योग हैं। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। शत्रु तथा ईर्ष्यालु व्यक्तियों से सावधानी आवश्यक है। समय की अनुकूलता है। रोमांस में सफलता मिलेगी।

◆मिथुन:- पुरानी संगी-साथियों से मुलाकात होगी। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। फालतू खर्च होगा। स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है। आत्मसम्मान बना रहेगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। भाइयों का सहयोग मिलेगा। कारोबार से लाभ होगा। नौकरी में कार्यभार रहेगा। जल्दबाजी न करें।

◆कर्क :- बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। भेंट व उपहार की प्राप्ति संभव है। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड से मनोनुकूल लाभ होगा। नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी। कोई बड़ा काम होने से प्रसन्नता रहेगी। जल्दबाजी न करें। उत्साह रहेगा।

◆ सिंह :- दुष्टजनों से सावधानी आवश्यक है। फालतू खर्च पर नियंत्रण नहीं रहेगा। हल्की मजाक करने से बचें। अपेक्षित काम में विलंब होगा। बेकार की बातों पर ध्यान न दें। अपने काम से काम रखें। लाभ के अवसर मिलेंगे। विवेक का प्रयोग करें। आय में वृद्धि होगी।

◆कन्या:- यात्रा लाभदायक रहेगी। संतान पक्ष से बुरी खबर मिल सकती है। डूबी हुई रकम प्राप्त होगी। रोमांस में सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय से मनोनुकूल लाभ होगा। नौकरी में प्रशंसा मिलेगी। जल्दबाजी से काम बिगड़ सकते हैं। नए उपक्रम प्रारंभ करने संबंधी योजना बनेगी।

◆ तुला :- सामाजिक कार्य करने में मन लगेगा। योजना फलीभूत होगी। कार्यस्थल पर परिवर्तन हो सकता है। कारोबार मनोनुकूल लाभ देगा। नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं। शेयर मार्केट, म्युचुअल फंड से लाभ होगा। आय में वृद्धि होगी। मान-सम्मान मिलेगा। स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें।

◆ वृश्चिक :- चोट व रोग से कष्ट हो सकता है। बेचैनी रहेगी। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। पूजा-पाठ में मन लगेगा। सत्संग का लाभ मिलेगा। राजकीय बाधा दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। परिवार तथा मित्रों का सहयोग मिलेगा। प्रसन्नता बनी रहेगी।

◆ धनु :- चोट व दुर्घटना से बड़ी हानि हो सकती है। पुराना रोग उभर सकता है। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। किसी व्यक्ति विशेष से कहासुनी हो सकती है। स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है। दौड़धूप रहेगी। नकारात्मकता हावी रहेगी। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें।

◆ मकर :- यात्रा लाभदायक रहेगी। राजकीय सहयोग मिलेगा। सरकारी कामों में सहूलियत होगी। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। घर में सुख-शांति रहेंगे। कारोबारी अनुबंध हो सकते हैं। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। पार्टनरों से सहयोग मिलेगा। झंझटों में न पड़ें।

◆ कुंभ:- ऐश्वर्य के साधनों पर खर्च होगा। नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी। मातहतों का सहयोग प्राप्त होगा। स्थायी संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। शारीरिक कष्ट संभव है। भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। विवेक से कार्य करें।

◆ मीन:- पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बनेगा। आनंद के साथ समय व्यतीत होगा। मनपसंद व्यंजनों का लाभ मिलेगा। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। व्यापार मनोनुकूल लाभ देगा। नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी। किसी व्यक्ति से बहस हो सकती है। ... Read Less
मध्य प्रदेश के खंडवा ग्रामीण क्षेत्र में बड़ा हादसा कुआं सफाई करने के लिए उतरे 6 लोगों में से 4 की मृत्यु
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
03/04/2025
मध्य प्रदेश के खंडवा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां एक कुआं जिसकी सफाई करने के लिए संभवत: 6 लोग कुएं में उतरे थे लेकिन वह अत्यधिक दलदल में फंस ग...
पूरा पढ़िए
03/04/2025
मध्य प्रदेश के खंडवा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां एक कुआं जिसकी सफाई करने के लिए संभवत: 6 लोग कुएं में उतरे थे लेकिन वह अत्यधिक दलदल में फंस गए सर्वप्रथम ग्रामीण लोगों ने उन्हें निकालने का प्रयास किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई उसके बाद प्रशासन को सूचना दी गई जहां प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया मीडिया में चल रही खबर के अनुसार अभी तक 4 लोगों के शव कुएं से बाहर निकाल लिए गए हैं संभावना जताई जा रही है कि और भी कुछ लोग कुएं में फंसे हुए हैं हर वर्ष गणगौर पूजा के दौरान कुवै की सफाई की जाती है इस बार भी सफाई करने के लिए लोग अंदर उतरे थे और अत्यधिक दलदल होने के कारण वह उसमें फंस गए तभी यह हादसा घटित हुआ। हमने खंडवा ग्रामीण डीएसपी एवं थाना प्रभारी विक्रम धार्वे से संपर्क किया लेकिन वह संभवत: बचाव कार्य में लगे हुए होंगे इसलिए उनसे चर्चा नहीं हो पाई।... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
संतरागाछी-अजमेर के मध्‍य ग्रीष्‍मकालीन स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
03/04/2025
रतलाम, ग्रीष्‍मकालीन छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की मांग को ध्‍यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के चंदेरिया स्‍टेशन पर ठहर...
पूरा पढ़िए
03/04/2025
रतलाम, ग्रीष्‍मकालीन छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की मांग को ध्‍यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के चंदेरिया स्‍टेशन पर ठहराव के साथ संतरागाछी से अजमेर के मध्‍य गाड़ी संख्‍या 08611/08612 संतरागाछी अजमेर संतरागाछी स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन दोनों दिशाओं में तीन-तीन फेरे किया जाएगा। गाड़ी संख्‍या 08611 संतरागाछी अजमेर स्‍पेशल 07 से 21 अप्रैल, 2025 तक संतरागाछी से प्रति सोमवार को 19.55 बजे चलकर रतलाम मंडल के चंदेरिया (11.05/11.30,बुधवार) होते हुए बुधवार को 15.00 बजे अजमेर रेलवे स्‍टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 08612 अजमेर संतरागाछी स्‍पेशल, 10 से 24 अप्रैल, 2025 तक अजमेर से प्रति गुरूवार को 23.40 बजे चलकर रतलाम मंडल के चंदेरिया(02.45/03.25, शुक्रवार) होते हुए शनिवार को 14.30 बजे संतरागाछी रेलवे स्‍टेशन पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में खड़गपुर, टाटा, चाण्डिल, मूरी, रांची, लोहरदगा, टोरी, लातेहार, बरवाडीह, डाल्‍टनगंज, गढवारोड, रेणुकूट, चोपन, सिंगरौली, बरगवॉं, सरई ग्राम, ब्‍योहारी, खन्‍ना बंजारी, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना मालखेड़ी, अशोक नगर, गुना, रुठियाई, अटरू, बारां, सोगरिया, बूंदी, मांडलगढ़, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर एवं नसिराबाद स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन दो थर्ड एसी, बारह स्‍लीपर, चार समान्‍य श्रेणी एवं दो एसएलआर कोच के साथ चलेगी। ट्रेनों के ठहराव, आगमन/प्रस्‍थान समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। उपरोक्त जानकारी खेमराज मीना जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल द्वारा रेलवे के शासकीय प्रेस नोट के माध्यम से दी गई।... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
हैड कानि. पुलिस 4000 रू रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
03/04/2025
जयपुर दिनांक 03.04.2025।एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी चौकी धौलपुर इकाई द्वारा. आज कार्रवाई करते हुए आरोपी कृष्ण मुरारी हैड कानि. 11 पुलिस थाना सैपऊ ...
पूरा पढ़िए
03/04/2025
जयपुर दिनांक 03.04.2025।एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी चौकी धौलपुर इकाई द्वारा. आज कार्रवाई करते हुए आरोपी कृष्ण मुरारी हैड कानि. 11 पुलिस थाना सैपऊ जिला धौलपुर 4000 रू की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी चौकी धौलपुर को एक शिकायत इस आशय कि मिली कि परिवादी व परिवादी के पिताजी व बडे भाई के विरूद्ध पुलिस थाना सैपऊ में दर्ज मुकदमें में मदद करने एवं भविष्य में परेशान नही करने की एवज में 5000/- रूपये मांग करके परेशान करना एवं परिवादी के निवेदन करने पर 4000/- रूपये रिश्वत लेन पर सहमत होना, जिस पर एसीबी भरतपुर रेंज के उपमहानिरीक्षक राजेश सिंह के सुपरविजन में एसीबी चौकी धौलपुर के सुरेन्द्र सिंह पुलिस उप अधीक्षक के नेतृत्व में ट्रैप कार्यवाही करते हुए आरोपी कृष्ण मुरारी हैड कॉनि. 11 पुलिस थाना सैपऊ जिला धौलपुर को 4000 रू की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। ए.सी.बी टीम की भनक लगने पर आरोपी ने रिश्वती राशि 4000/- रू को मौके पर कहीं फेंक दिया जिसकी बरामदगी के प्रयास जारी है। एसीबी की अति. महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आरोपी से पूछताछ व कार्रवाई जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।... Read Less
खिलाडियों ने रैली व चित्रकला से दिया जल संरक्षण का संदेश
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
03/04/2025
नीमच जल गंगा संर्वधन अभियान अंतर्गत म.प्र.जन अभियान परिषद ताईकवाण्‍डों एसोसिएशन एवं नवांकुर संस्था नीमच ने संयुक्‍त रूप से नीमच शहर के रेल्‍वे...
पूरा पढ़िए
03/04/2025
नीमच जल गंगा संर्वधन अभियान अंतर्गत म.प्र.जन अभियान परिषद ताईकवाण्‍डों एसोसिएशन एवं नवांकुर संस्था नीमच ने संयुक्‍त रूप से नीमच शहर के रेल्‍वेकॉलोनी नीमच में चित्रकला प्रतियोगिता एवं जल संरक्षण के नारों के साथ रैली आयोजित कर, जल संरक्षण का संदेश दिया। साथ ही जल संरक्षण पर संवाद आयोजित किया गया। खिलाडियों ने चित्रकला के माध्यम से जल संरक्षण के विभिन्न पहलुओं को दर्शाया और समाज को जल बचाने का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में रेल्‍वे के हेल्‍थ इंस्‍पेक्‍टर एएस वर्मा, ताईकवाण्‍डों एसोसिएशन के सचिव जयप्रकाश लोधा, जनअभियान परिषद के पवन कुमरावत, नवांकुर संस्था अध्यक्ष एवं सदस्‍य सामुदायिक नेतृत्‍व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के विद्यार्थी एवं खिलाडियों ने भाग लिया। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
जनसहयोग से बरखेड़ी तालाब का किया जा रहा है गहरीकरण
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
03/04/2025
नीमच प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में संचालित जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा एवं जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्‍णव के मार्गदर्...
पूरा पढ़िए
03/04/2025
नीमच प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में संचालित जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा एवं जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्‍णव के मार्गदर्शन में नीमच जिले में जल संरचनाओं के निर्माण एवं गहरीकरण के कार्य किए जा रहे है। इसी क्रम में जनपद पंचायत मनासा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरखेड़ा के ग्राम बरखेड़ी में स्थित बड़ा तालाब का ग्राम पंचायत एवं ग्रामीणों द्वारा जनसहयोग गहरीकरण कर मिट्टी निकालने का कार्य किया जा रहा है। तालाब गहरीकरण के इस कार्य से ग्रामीणों, किसानों को अपने खेतों में डालने के लिए उपजाऊ मिट्टी उपलब्‍ध हो रही है। वहीं ग्राम के तालाब का गहरीकरण होने से जल भराव क्षमता में वृद्धि हो रही है, जिससे जल स्‍तर भी बढ़ेगा। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
एसएनसीयू में गंभीर नवजात शिशु स्वस्थ हुआ- प्रोटोकॉल आधारित सेवा से शिशु की जान बचाई गई हनुमंतिया के किरण घनश्‍याम के घर लौट आई खुशियॉं
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
03/04/2025
नीमच सिविल सर्जन डॉ.महेन्‍द्र पाटील ने बताया, कि किरण– घनश्‍याम जटिया निवासी हनुमंतिया तहसील जावद की 17 दिसम्‍बर 2024  को  समय पूर्व डिलेवरी हुई। श...
पूरा पढ़िए
03/04/2025
नीमच सिविल सर्जन डॉ.महेन्‍द्र पाटील ने बताया, कि किरण– घनश्‍याम जटिया निवासी हनुमंतिया तहसील जावद की 17 दिसम्‍बर 2024  को  समय पूर्व डिलेवरी हुई। शिशु को  अत्यधिक कम वजन, मात्र 0.680 कि.ग्रा.वजन, शॉक एवं सांस लेने की समस्या से गंभीर हालत में एसएनसीयू नीमच में भर्ती किया गया। भर्ती के समय उसका वजन 0.680 कि.ग्रा. ग्राम था। बच्चे को सिविल सर्जन डॉ.महेन्‍द्र पा‍टील के मार्गदर्शन में एसएनसीयू के चिकित्‍सक एवं स्‍टाफ द्वारा एफबीएनसी गाइडलाइंस अनुसार उपचार शुरू किया गया और लगातार 106 दिन तक एसएनसीयू में रखकर उपचार किया। एसएनसीयू के स्‍टाफ एवं शिशु की मां किरण की लगन व मेहनत से शिशु का वजन 1.364 किलोग्राम होकर उसे सफलतापूर्वक 2 अप्रेल 2025 को डिस्‍चार्ज कर दिया गया। एसएनसीयू में बच्चे को भर्ती के तीसरे दिन से फीड शुरू की गई एवं 8वे दिन से बच्चे को प्रति दिन कंगारू मदर केयर दी गई, जो कि लगभग 30 दिन चली। दसवें दिन के बाद से बच्चें को प्रतिदिन फीडिंग एवं कंगारू मदर केयर प्रदान की जाती रही। करीब 106 दिन तक शिशु एसएनसीयू में भर्ती रहा। पिछले दिनों लगातार वजन में वृद्धि हुई, मां दूध पिलाने में सक्षम हुई, शिशु पूरी तरह स्टेबल होने के उपरान्त 2 अप्रेल 2025 को डिस्चार्ज किया गया हैं। शिशु की मां किरण एवं परिजनों ने एसएनसीयू के समस्त डॉक्टर एवं नर्सिंग ऑफिसर का आभार व्यक्त किया है।... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
किसान गेहूं उपार्जन के लिए 9 अप्रेल तक पंजीयन करवाए किसान पंजीयन की अंतिम तिथि अब 9 अप्रेल
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
03/04/2025
नीमच म.प्र.शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्‍ता संरक्षण विभाग भोपाल के निर्देशानुसार रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्‍य गेहूं उपार्जन हे...
पूरा पढ़िए
03/04/2025
नीमच म.प्र.शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्‍ता संरक्षण विभाग भोपाल के निर्देशानुसार रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्‍य गेहूं उपार्जन हेतु किसान पंजीयन की अवधि 31 मार्च 2025 तक निर्धारित की गई थी। जिले के सभी किसान बंधुओं को सूचित किया गया है, कि रबी उपार्जन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्‍य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसान पंजीयन की अवधि 9 अप्रेल 2025 तक बढ़ाई गई है। किसान बंधु अपने-अपने नजदीकी पंजीयन केंद्रों तथा कॉमन सर्विस सेंटर, एम.पी. ऑनलाईन कियोस्‍क पर अधिक से अधिक पंजीयन करवाए। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
आस्‍था और विश्‍वास का अदभुत नजारा देखने को मिलता है, मॉं आंवरी माता जी के दरबार में
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
03/04/2025
नीमच नीमच जिले के ग्राम चीताखेड़ा के समीप छोटे से गांव माताजी का खेड़ा में नवरात्रि में आस्‍था और विश्‍वास का अदभुत नजारा देखने को मिलता है। न...
पूरा पढ़िए
03/04/2025
नीमच नीमच जिले के ग्राम चीताखेड़ा के समीप छोटे से गांव माताजी का खेड़ा में नवरात्रि में आस्‍था और विश्‍वास का अदभुत नजारा देखने को मिलता है। नवरात्रि में आवरी माता जी के मंदिर में म.प्र. एवं राजस्‍थान के विभिन्‍न जिलों से हजारों श्रृद्धालु यहॉ दर्शन करने आते है। म.प्र. एवं राजस्‍थान की सीमा पर स्थित मॉ आवरी माताजी का यह दरबार क्षेत्रवासियों के लिए आस्‍था और विश्‍वास का केंद्र है। मंदिर में पुजारी कारूलाल मीणा बताते है, कि उनकी पांच पीढ़ी से इस मंदिर में पूजा अर्चना की जा रही हैं। मान्‍यता हैं, कि लगभग तीन सौ वर्ष पूर्व आवरी माता मंदिर परिसर में स्थित वट वृक्ष के नीचे मॉं की मूर्ति प्रकट हुई थी। जिसे बाद में मंदिर बनाकर यहॉं प्राण प्रतिष्‍ठा की गई है। मान्‍यता है, कि माताजी के इस दरबार में प्रतिदिन सैकड़ों लकवाग्रस्‍त मरीज दर्शन करने आते है, और यहां दर्शन, पूजा अर्चना कर भभूत का सेवन करने से रोग मुक्‍त हो जाते है। यहां चैत्र नवरात्रि में मेला लगता है। मंदिर प्रबंध समिति द्वारा म‍ंदिर परिसर में श्रृद्धालुओं की सुविधा के लिए विभिन्‍न कार्य करवाये गये है। इस मंदिर के प्रति क्षेत्र के लोगों में अपार आस्‍था और विश्‍वास का भाव है, जो श्रृद्धालुओं को यहां दर्शन के लिए खीच लाता है। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
जनप्रहरी न्यूज़ के लिए, नीमच कृषि उपज मंडी से बंटी अग्रवाल द्वारा विभिन्न जिंसों के भाव किसान भाइयों के लिए
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
03/04/2025
◆ डालर चना नीमच मण्डी भाव
ऊपर में नया बढ़िया माल माल 9,200 ₹ बिका ...
पूरा पढ़िए
03/04/2025
◆ डालर चना नीमच मण्डी भाव
ऊपर में नया बढ़िया माल माल 9,200 ₹ बिका
बढ़िया माल 8800-9000
Avg. Best माल 8000-8500
Avg.माल 7500-8000
नया आवक 500 बोरी
बाजार समान रहा

◆ मसुर नीमच मण्डी भाव
ऊपर में बारिक मसूर 6,250₹ बिका
ऊपर में मोटा माल 6,300₹ बिका
बारीक़ बढ़िया माल 6200-6300
मोटा बढ़िया माल 6200-6300
Avg. माल 6100-6200
चालू माल 6000-6100
आवक 80 बोरी
बाजार समान रहा

◆ कलौंजी नीमच मण्डी भाव
ऊपर में बढ़िया माल 18,500₹ बिका
प्रीमियम क़्वालिटी 18300-18600
Avg.Best माल 18000-18300
AVG.क़्वालिटी 17700-18000
रेगुलर क़्वालिटी। 17100-17700
चालू माल। 15600-16700
आवक 425 बोरी
बाजार समान रहा

◆ ईसबगोल नीमच मंडी भाव
ऊपर में बढ़िया स्पेशल पैकेट माल 13,900 ₹ बिका
नया बढ़िया पैकेट माल 13500-14000
नया सेमी पैकेट माल 12500-13500
Avg .Best माल। 11500-12500
Avg . माल। 10500-11500
आवक 400 बोरी
बाजार चाल ठीक रहा

◆ मैथी नीमच मंडी भाव
मैथा नया ऊपर में 6,551₹ बीका
Avg माल 4550-4650
बढ़िया बारिक माल 4900-5100
मैथा बढ़िया माल 5500-5800
बोल्ड मैथा बढ़िया माल 6000-7000
नया आवक 4,000 बोरी
बाजार समान रहा

◆ धनिया नीमच मंडी भाव
ऊपर में नया धनिया बढ़िया माल 8,500 ₹ बिका
नया गिला कम सील माल 6500-7000
नया सूखा बदामी माल 7150-7300
नया सूखा ईगल माल 7550-7700
नया सूखा स्कूटर माल 7850-8200
नया सूखा रंगदार माल 8150-9050
पुराना माल 6450-7150
नया आवक 2,500 बोरी
बाजार स्कूटर-रंगदार मालो में 200 ₹ तेज रहा
बाजार बादामी-ईगल मालो में 50-100 ₹ तेज रहा

◆मुंगफली नीमच मंडी भाव
नई चाइना मुंगफली ऊपर मे बढ़िया माल 5,225₹ बिकी
नई जी-2 मुंगफली ऊपर मे बढ़िया माल 5,100₹ बिकी
जी-2 माल : नया बढ़िया जी-2 माल 4700-5000
जी-2 AVG माल 4300-4700
जी-2 हल्का माल 4000-4300
नया बढ़िया माल 5100-5400
मिडीयम क्वालिटी 4800-5100
हल्का/ मिट्टी वाला माल 4600-4800
ज्यादा/ मिट्टी वाला माल 4100-4600
जी-2 आवक 00 बोरी
चाइना आवक 4,000 बोरी
बाजार 100 ₹ तेज रहा
◆ अलसी नीमच मंडी भाव
अलसी ऊपर मे बढ़िया माल 6,480₹ बिका
बढ़िया माल 6400-6450
Avg..माल 6300-6325
चालु माल 6225-6250
आवक 700 बोरी
बाजार समान रहा

◆असगंध नीमच मंडी भाव
ऊपर में बढ़िया माल 32,500 ₹ बिका
स्पेशल माल 28000-33000
खेत बोज 23000-27000
हल्का खेत बोज 18000-22000
टुकड़ी 18000-24500
तार 14000-17500
आवक 600 बोरी
बाजार समान रहा

◆ रायड़ा नीमच मंडी भाव
ऊपर में बढ़िया नया माल 6200 ₹ बिका
बढ़िया माल 6100-6150
AVG माल 6050-6100
चालु माल 5600-5700
आवक 800 बोरी
बाज़ार समान रहा
◆ सोयाबीन नीमच मंडी भाव
नई सोयाबीन 4000-4590
नया बढ़िया माल 4430-4460
Avg. माल : 4400-4425
चालू माल : 4250-4300
अवाक् 7,000 बोरी
बाजार समान रहा

◆प्याज नीमच मंडी भाव
ऊपर में नया बढ़िया एक्स्ट्रा माल 1,400 ₹ बिका
बढ़िया माल_ 1100-1300
मीडियम माल_ 900-1100
गोल्टा माल 700-900
गोल्टी माल 500-600
नया आवक 4,000 बोरी
बाजार समान रहा

◆अजवाईन नीमच मण्डी भाव
ऊपर में बढ़िया माल 15,700 ₹ बिका
नया बढ़िया माल 13500-14500
नया avg Best माल 12500-13000
नया मोटा लाल माल 10500-11500
पुराना माल 9500-10500
नया आवक 450 बोरी
पुराना आवक 250 बोरी
कनी भूसी की आवक 100 बोरी
बाजार समान रहा
◆चना नीमच मण्डी भाव
ऊपर में विशाल चना 5,750₹ बिका
ऊपर में नया कांटा चना 5,750₹ बिका
कलर वाला माल 5625-5725
बढ़िया माल 5475-5625
avg माल 5375-5425
पुराना माल 5025-5525
चना अवाक 1,500 बोरी
बाजार 150 ₹ तेज रहा

◆ गेहूं नीमच मंडी भाव
बढ़िया लोकवान क़्वालिटी गेहूँ ऊपर में 3,075 ₹ बिका
सुपर लोकवन बढिया माल_ 2900-3000
बेस्ट लोकवन माल_ 2750-2850
AVG बेस्ट माल 2550-2650
AVG माल 2500-2550
मील क़्वाल्टी_ 2400-2450
टुकड़ी क़्वालिटी बढ़िया टुकड़ी क़्वालिटी 2700-2800
मालवराज क़्वालिटी :- 2350-2450
आवक 30,000 बोरी
लेवाली अच्छी
बाजार समान रहा

◆ जौ नीमच मंडी भाव
ऊपर में जौ 2,365 ₹ बिका
बढ़िया माल 2300-2365
Avg. माल 2250-2300
चालू माल 2200-2250
आवक 700 बोरी
... Read Less
गेहूं उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन 09 अप्रैल तक होगा
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
03/04/2025
जिला आपूर्ति नियंत्रक अधिकारी ने जानकारी दी कि रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसान पंजीयन की अवधि 09 अप्रैल तक बढ़ाई...
पूरा पढ़िए
03/04/2025
जिला आपूर्ति नियंत्रक अधिकारी ने जानकारी दी कि रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसान पंजीयन की अवधि 09 अप्रैल तक बढ़ाई जाती है।... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
राजस्व अभिलेखो में दुरस्ती के मामलो के शीघ्र निराकरण हेतु जनसुनवाई में पहुंचे अधिवक्ता अजीत कॉंठेड़
कलेक्टर हिमांशु चंद्रा से किया आग्रह
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
03/04/2025
जावद अधिवक्ता अजीत कांठेड ने जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर हिमांशु चंद्रा का ध्यान श् भूराजस्व संहिता की धारा 115 के तहतश् विचाराधीन प्रकरणो में ग...
पूरा पढ़िए
03/04/2025
जावद अधिवक्ता अजीत कांठेड ने जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर हिमांशु चंद्रा का ध्यान श् भूराजस्व संहिता की धारा 115 के तहतश् विचाराधीन प्रकरणो में गंभीर विलम्ब कारित करने तथा बेवजह अनिराकृत निरस्त करने की विद्यमान स्थिती की ओर आकृष्ठ किया। भूराजस्व संहिता में राजस्व अभिलेखो मे कारित त्रुटियो को दुरुस्त करने की अधिकारिता भूराजस्व संहिता की धारा 115 में अनुविभागीय अधिकारी को सौपी गई है। अनुविभागीय अधिकारी को तहसीलदार से ऐसे आवेदनो पर जांच पश्चात निराकरण की अधिकारिता दी गई है। तथा यदि त्रुटि 5 वर्ष पुरानी है तो कलेक्टर से अनुमति लेकर निराकरण करना है। यह प्रावधान बहुत सरल रखा गया है। तथा बिना किसी अधिकार या हित के संबंध में विनिश्चय किये राजस्व रेकार्ड को दुरूस्त करना व रखना है। मुलतः राजस्व रेकार्ड अद्यतन शुद्ध रखना राजस्व पदाधिकारी का प्राथमिक दायित्व निर्धारित है। ऐसे मामलो मे आवेदन प्राप्त होने पर जांच हेतु संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार को भेज दिया जाता हैं तहसीलदार रीडर व पटवारी महीनो तक जांच प्रतिवेदन नही भेजते है। पक्षकारो से अपेक्षा पुरी नही होने पर प्रतिकुल प्रतिवेदन भेज देते है । प्रतिवेदन की सही / गलत स्थिती पर विचार किये बिना अनुविभागीय अधिकारी पक्षकारों को सुनवाई का अवसर दिये बगैर निरस्त कर रहे है। जिन प्रकरणो में 5 वर्ष अधिक समय पुर्व की त्रुटि है। अनुमति हेतु प्रेषित प्रकरण महीनो लंबित है। उनमे श्गुण दोषश् पर टिप्पणी कर प्रकरण को लौटाया जा रहा है। जब कि मामले में गुण दोष पर अंतिम निराकरण अनुविभागीय अधिकारी की अधिकारिता है। आश्चर्य है कि छोटे छोटे मामले पांच पांच वर्ष से लंबित है। ओर त्रुटिया दुरूस्त करने के बजाय निरस्त किया जा रहा है। राजस्व न्यायालयो ने ऐसी प्रक्रिया सुनिश्चित कर ली है। कि साधारण मामलो मे साधारण पक्षकार न्याय से वंचित रह रहे है। अनेक प्रकरणो से संबंधित वस्तु स्थिति से कलेक्टर महोदय को अवगत कराया। श्री हिमांशु चंद्रा ने इसे गंभीरता से लिया व इसकी समीक्षा कर तुरंत ऐसे मामलो मे पक्षकारों को राहत मिले इस हेतु कदम उठाने का आश्वासन दिया। अधिवक्ता श्री कांठेड ने कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा का इस ओर भी ध्यान आकृष्ट किया कि राजस्व न्यायालय अपने निर्णय आदेश। निर्णय आदेश दिनांक को ही आन लाईन चढाये ताकि पक्षकारो को त्वरित आदेश का ज्ञान हो सके। तथा आदेशो की नकले भी लोक सेवा केंद्र से शीघ्र मिल सके। इन दिनो अधिकांश आदेश महीनो तक पटल पर दर्शित नही हो पाते है। तथा पक्षकारगण न्यायालय में चक्कर लगाते रहते है। कलेक्टर श्री चंद्रा ने जनसुनवाई के दौरान ही राजस्व पदाधिकारियो को निर्देश दिये। ... Read Less
चौकन्ना बालाजी मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव 12 को- रंजन स्वामी
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
03/04/2025
नीमच श्री चौकन्ना बालाजी मंदिर पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री हनुमान जन्मोत्सव शनिवार 12 अप्रेल 2025 को बड़ी धुमधाम के साथ मनाया जायेगा। श्री ...
पूरा पढ़िए
03/04/2025
नीमच श्री चौकन्ना बालाजी मंदिर पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री हनुमान जन्मोत्सव शनिवार 12 अप्रेल 2025 को बड़ी धुमधाम के साथ मनाया जायेगा। श्री चौकन्ना बालाजी महंत एवं समिति अध्यक्ष योगीराज रंजन स्वामी ने बताया मंदिर परिसर में आकर्षक रंगबिरगी बल्ब के साथ विद्युत साज सज्जा की जा रही है शनिवार को मंदिर में बालाजी के अखण्ड पाठ, भजन कीर्तन एवं सुन्दरकाण्ड पाठ एवं महाआरती होगी। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त बालाजी के दर्शन लाभ ग्रहण करेंगे।... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
मोबाइल त्याग के बिना आत्मा का कल्याण नहीं हो सकता है -साध्वी अमिदर्शा श्री जी महाराज साहब
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
03/04/2025
नीमच जन्म के 1 साल बाद से ही बच्चा मोबाइल के संपर्क में आ रहा है बच्चा बिना मोबाइल के देखे भोजन ग्रहण नहीं करता है ।भारतीय प्राचीन संस्कृति में क...
पूरा पढ़िए
03/04/2025
नीमच जन्म के 1 साल बाद से ही बच्चा मोबाइल के संपर्क में आ रहा है बच्चा बिना मोबाइल के देखे भोजन ग्रहण नहीं करता है ।भारतीय प्राचीन संस्कृति में कभी भी मोबाइल का महत्व नहीं था लेकिन आज की युवा पीढ़ी मोबाइल के प्रभाव में आकर अपनी दिशा और दशा दोनों खराब कर रही है चिंतन का विषय है। हम जब भी प्रतिक्रमण या सामायिक की साधना करें तो मोबाइल को 1 घंटे तक स्विच ऑफ रखें। मोबाइल के त्याग बिना आत्मा का कल्याण नहीं हो सकता है। मोबाइल का उपयोग सिर्फ कक्षा ग्यारहवीं के बाद विद्यार्थियों को करने देना चाहिए लेकिन माता-पिता छोटे बच्चों को ही मोबाइल से जोड़ देते हैं। नहीं तो मोबाइल विकास का नहीं विनाश का माध्यम बन जाएगा।यह बात साध्वी अमीदर्शा श्री जी मसा ने कही।वे श्री जैन श्वेतांबर भीडभंजन पार्श्वनाथ मंदिर ट्रस्ट नीमच के तत्वावधान में आयोजित अमृत प्रवचन श्रृंखला में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि आयम्बिल ओली जी की तपस्या करते समय मोबाइल का त्याग करना चाहिए और मोबाइल को दूर रखना चाहिए तभी तपस्या सार्थक सिद्ध हो सकती है। यदि हम कोई मांगलिक या सामाजिक कार्यक्रम करें तो भोजन ग्रहण करने वालों की संख्या हजारों में होती है। लेकिन यदि हम तपस्या के नियमित उपवास का आयोजन करें तो यह संख्या घट कर 30 प्रतिशत हो जाती है हमें चिंतन करना होगा कि हम तपस्या से इतनी दूर क्यों है और जिस भोजन से हमें बीमारियां बढ़ती है उसे भोजन के इतने पास क्यों है हमें हमारे यदि स्वस्थ जीवन जीना है तो तपस्या की ओर निरंतर अग्रसर बढ़ना होगा तभी हम स्वस्थ जीवन जी सकते हैं यदि हम भोजन संस्कृति की ओर आगे बढ़ते हैं तो हम रोगों को निमंत्रण देते हैं और यदि हम तपस्या संस्कृति की ओर अग्रसर होते हैं तो निरोगी जीवन प्राप्त करने की ओर अग्रसर होते हैं। धर्म संस्कार के बिना मानव का जीवन शून्य है चाहे वह कितनी ही डिग्रियां क्यों न प्राप्त कर ले उसका कल्याण नहीं हो सकता है। मनुष्य को यदि अपनी आत्म कल्याण करना है तो ओली जी की आराधना की तपस्या करनी चाहिए। तपस्या करने में कठिनाई आए तो परमात्मा की साधना करें और परिणाम परमात्मा के ऊपर छोड़ दे यदि सच्चा विश्वास है तो कठिन तपस्या भी सरलता से पूरी हो सकती है। बाबा रामदेव कहते हैं कि हम प्रतिदिन योग कर स्वस्थ रह सकते हैं लेकिन हमारी विचारधारा पवित्र होना भी आवश्यक है यदि हम ओली जी की तपस्या की आराधना करते हैं तो हमारे विचार भी पवित्र होते हैं आयम्बिल ओली जी का जो भोजन है वह बहुत पवित्र होता है वह रोगों को दूर करने वाला होता है। परमात्मा की भक्ति तपस्या से नहीं जुड़ेंगे तब तक हमारा कल्याण नहीं हो सकता है। हमारी दृष्टि में भी परिवर्तन करना होगा दृष्टि भी पवित्र रखना चाहिए। हमें नीति पूर्वक ही धन कमाना चाहिए क्योंकि अनीति पूर्वक कमाया हुआ धन एक प्रतिशत भी हमारे काम नहीं आएगा। घरों में अनाज के गोदाम भरे हैं फिर भी हम धन के लालच में पाप कर्म कर रहे हैं चिंतन का विषय है। मनुष्य को मृत्यु के बाद कफन ढाई मीटर और 7 फीट भूमि की आवश्यकता होती है लेकिन फिर भी मनुष्य धन के लालच में दिन-रात पाप कर्म करते हुए आगे बढ़ रहा है चिंतन का विषय है। मृत्यु के बाद मनुष्य के साथ सिर्फ उसके पुण्य कर्म जाते हैं धन संपत्ति वैभव सब यहीं रह जाता है इसलिए हमें दूसरों की भलाई और पुण्य के लिए पुरुषार्थ का पुण्य कर्म करना चाहिए तभी हमारी आत्मा का कल्याण हो सकता है। -धर्म सभा में लब्धि पूर्णा श्री जी महाराज साहब ने कहा कि संसार में रहते हुए मनुष्य को यदि अपनी आत्मा का कल्याण करना है तो तपस्या कर पाप कर्म करने वाली पांचो इंद्रियों पर नियंत्रण करना होगा।धर्म सभा में लब्धि पूर्णा, मृदु पूर्णा, प्राप्ति पूर्णा, केवल पूर्णा श्री जी जिनांर्ग पूर्णा श्री जी आदि ठाना का सानिध्य भी मिला। ..... Read Less
आज का राशिफल
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
03/04/2025
◆ मेष:- निवेश के सुखद परिणाम आएंगे। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। किसी बड़ी बाधा के दूर होने से प्रसन्नता रहेगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। ...
पूरा पढ़िए
03/04/2025
◆ मेष:- निवेश के सुखद परिणाम आएंगे। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। किसी बड़ी बाधा के दूर होने से प्रसन्नता रहेगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। भाग्य का साथ मिलेगा। पुराना रोग उभर सकता है। विवाद से क्लेश संभव है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें।

◆ वृषभ :- अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। कर्ज लेना पड़ सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखें। दूसरों से अपेक्षा पूर्ण नहीं होने से खिन्नता रहेगी। कार्य में विलंब होगा। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। पारिवारिक चिंता बनी रहेगी। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। व्यवसाय ठीक चलेगा। आय बनी रहेगी। व्यस्तता रहेगी।

◆ मिथुन:- पुराने शत्रु परेशान कर सकते हैं। थकान व कमजोरी रह सकती है। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। भाग्य का साथ रहेगा। व्यापार में वृद्धि के योग हैं। निवेश शुभ रहेगा। आय होगी। प्रमाद न करें।

◆ कर्क :- नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। कारोबार में वृद्धि होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। नए व्यापारिक अनुबंध होंगे। धनार्जन होगा। लंबे समय से रुके कार्यों में गति आएगी। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। शत्रु परास्त होंगे। स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें।

◆ सिंह :- कुसंगति से हानि होगी। पूजा-पाठ में मन लगेगा। कोर्ट व कचहरी के कार्य अनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। परिवार के साथ समय अच्‍छा व्यतीत होगा। आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। कारोबार अच्छा चलेगा। नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्नता रहेंगे। भाइयों का सहयोग मिलेगा। प्रसन्नता बनी रहेगी।

◆ कन्या:- वाहन व मशीनरी आदि के प्रयोग में सावधानी रखें, विशेषकर स्त्रियां रसोई में ध्यान रखें। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। किसी व्यक्ति से बेवजह विवाद हो सकता है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। धनलाभ के अवसर प्राप्त होंगे। आय में निश्चितता होगी। ऐश्वर्य पर व्यय होगा।

◆ तुला:- शत्रु परास्त होंगे। कोर्ट व कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। सुख के साधन जुटेंगे। कारोबार में वृद्धि होगी। निवेशादि शुभ रहेंगे। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। स्त्री पक्ष से लाभ होगा। अज्ञात भय रहेगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी।

◆ वृश्चिक :- लेन-देन में जल्दबाजी न करें। किसी अपरिचित पर अतिविश्वास न करें। आय में वृद्धि होगी। भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी। कोई बड़ा लाभ हो सकता है। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। भाग्य बेहद अनुकूल है, लाभ लें। चोट व रोग से बचें। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी।

◆ धनु:- किसी गलती का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। जल्दबाजी व लापरवाही न करें। अज्ञात भय सताएगा। पुराना रोग उभर सकता है। भागदौड़ रहेगी। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। प्रसन्नता रहेगी।

◆ मकर :- सेहत का ध्यान रखें, पुराना रोग उभर सकता है। किसी बड़ी समस्या से सामना हो सकता है। लेन-देन में विशेष सावधानी रखें। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। दु:खद समाचार मिल सकता है। किसी व्यक्ति से बेवजह विवाद हो सकता है। व्यर्थ भागदौड़ होगी। कार्य में विलंब होगा। चिंता तथा तनाव रहेंगे। आय में निश्चितता रहेगी।

◆ कुंभ :- प्रयास सफल रहेंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। पराक्रम बढ़ेगा। आय में वृद्धि होगी। पराक्रम बढ़ेगा। किसी बड़े काम को करने में रुझान रहेगा। कारोबार में वृद्धि होगी। नौकरी में प्रशंसा प्राप्त होगी। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड से लाभ होगा। चोट व रोग से बचें। सुख के साधन जुटेंगे। घर में तनाव रह सकता है।

◆ मीन :- शुभ समाचार प्राप्त होंगे। घर में मेहमानों का आगमन होगा। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। विवेक से कार्य करें। विरोधी सक्रिय रहेंगे। मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। नौकरी में चैन रहेगा। आय में वृद्धि होगी। मित्रों के साथ समय मनोरंजक व्यतीत होगा। प्रमाद न करें... Read Less
नीमच में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
02/04/2025
नीमच म.प्र.जन अभियान परिषद नवांकुर संस्‍था द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्वालटोली के मां सरस्वती विद्यापीठ स्कूल में बच्चों के लिए चि...
पूरा पढ़िए
02/04/2025
नीमच म.प्र.जन अभियान परिषद नवांकुर संस्‍था द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्वालटोली के मां सरस्वती विद्यापीठ स्कूल में बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जल संरक्षण के प्रति जन जागरूकता के उद्देश्‍य से आयोजित इस प्रतियोगिता में विद्यालय के 25 विद्यार्थियों ने भाग लिया और चित्रों के माध्‍यम से जल संरक्षण का संदेश दिया। प्रतियेागिता में प्रथम छात्रा गुड़िया पिता बंसीलाल, द्वितीय नारायणी लोहार पिता बाबूलाल लोहार,  तृतीय स्थान अरुण बंजारा पिता बबलू बंजारा,  चतुर्थ आंचल शर्मा पिता राजवंशी शर्मा रही। जिन्‍हे प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरूस्‍कृत किया गया। निबंध प्रतियोगिता में 78 विद्यार्थियों ने लिया भाग:- इसी तरह हेल्पिंग हैंड्स सोशल वेलफेयर सोसाइटी नीमच  द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत बुधवार को सेक्टर क्रमांक 03 में स्थित  विद्यालयों में निबंध  प्रतियोगिता एवं नारे लेखन कर जल सरंक्षण का संदेश दिया।  इसमें करीब 78 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। ... Read Less

Vinod Gothwal


S/O Ramchandra Gothwal

Makan n 147, ward No28, teh:neemuch

neemuch , neemuch madhya pradesh 458441 India

App Name :Jan Prahari

website :www.janprahari.co.in

Email :janpraharinnews@gmail.com

call :+91-9425368443