जन प्रहरी पर मकान खरीदना बेचना, टू व्हीलर फोर व्हीलर खरीदना बेचना, मकान किराए से देना एवं लेना , जन्म दिवस एवं शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं निशुल्क लगाई जाएगी हमें whatsapp करें विनोद गोठवाल 9827005725


Home    About Us    Privacy Policy    Contact Us    News Publisher
ग्वालटोली तालाब का 1 करोड़ की लागत से होगा सौंदर्यीकरण भूमिपूजन कार्यक्रम 26 मई को
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
25/05/2025
नीमच नगर पालिका परिषद नीमच द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चोपड़ा के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे विकास कार्यों की श्रंखला में 26 म...
पूरा पढ़िए
25/05/2025
नीमच नगर पालिका परिषद नीमच द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चोपड़ा के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे विकास कार्यों की श्रंखला में 26 मई को नीमच शहरवासियों को एक बहुत बड़ी सौगात मिलने जा रही है। कार्यक्रम के अंतर्गत 26 मई को सायंकाल 4.30 बजे अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 9 स्थित ग्वालटोली तालाब के 1 करोड 4 लाख 81 हजार की लागत से होने वाले तालाब सौदर्यीकरण एवं वाटर बॉडी रिजूवीनेशन कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम आमंत्रित अतिथिगणो के करकमलो से रखा गया है। उपरोक्त जानकारी देते हुए नगर पालिका परिषद नीमच के कार्यालय अधीक्षक कन्हैयालाल शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक दिलीपसिंह परिहार, भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती वंदना खंडेलवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष दारासिंह यादव उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद नीमच की अध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चोपड़ा करेंगी। विशेष अतिथि के रूप में मुख्य नगर पालिका अधिकारी जमनालाल पाटीदार, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना-करणसिंह परमाल, लोक निर्माण सभापति मनोहर मोटवानी, पार्षद हरगोविंद दीवान, समस्त सभापतिगण, पार्षदगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। कार्यालय अधीक्षक शर्मा ने समस्त जनप्रतिनिधिगण, पत्रकारगण एवं गणमान्य नागरिकों से कार्यक्रम में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।... Read Less
विधायक व नपाध्यक्ष के हाथों हुआ वार्ड क्र. 35 में डामरीकरण रोड का भूमिपूजन भाजपा जिला अध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष सहित अन्य अतिथि भी रहे उपस्थित
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
25/05/2025
नीमच नगर पालिका परिषद नीमच द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चोपड़ा के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे विकास कार्यों की श्रृंखला में श...
पूरा पढ़िए
25/05/2025
नीमच नगर पालिका परिषद नीमच द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चोपड़ा के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे विकास कार्यों की श्रृंखला में शनिवार, 24 मई को वार्ड क्रमांक 35 स्थित सिद्धि विनायक कॉलोनी में विधायक दिलीपसिंह परिहार एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चोपड़ा ने भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती वंदना खंडेलवाल एवं नगर मंडल अध्यक्ष मोहनसिंह राणावत सहित अन्य अतिथिगणों की उपस्थिति में 19.55 लाख की लागत से बनने वाली डामरीकरण सड़क का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर लोक निर्माण सभापति मनोहर मोटवानी, नपा सभापति नीरज अहीर, वरिष्ठ समाजसेवी प्रहलादराय गर्ग दड़ोली वाले, मंडल महामंत्री विक्की छाबड़ा, श्रीमती ज्योति सिसोदिया व वार्ड पार्षद आलोक सोनी भी मंचासीन थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में वार्ड के निवासियों एवं उपस्थित पार्षदगणों ने मंचासीन अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक श्री परिहार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्रजी मोदी के नेतृत्व में देश विश्व शक्ति के रूप में उभरा है एवं सभी वर्गों का विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विकास हो रहा है एवं मुख्यमंत्री मोहनजी यादव के नेतृत्व में प्रदेश चौमुखी उन्नति कर रहा है। नीमच में स्वाति बहन के नेतृत्व में भाजपा की परिषद विकास के कार्यों को अंजाम दे रही है। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा ने अपने उद्बोधन में कहा कि भाजपा जो कहती है वह करती है, हमने जनता से जो वादे किए थे उन्हें दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ पूरे कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना है। हम सभी पार्षद साथियों के सहयोग से शहर में चोड़ी सड़कों का निर्माण व स्वच्छता अभियान के माध्यम से शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में लगे हैं और हमारा यह क्रम निरंतर जारी रहेगा। कार्यक्रम को भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती वंदना खंडेलवाल, मंडल अध्यक्ष मोहनसिंह राणावत व लोक निर्माण सभापति श्री मनोहर मोटवानी ने भी संबोधित किया। स्वागत भाषण पार्षद आलोक सोनी ने दिया। कार्यक्रम का संचालन राजेश पप्पू मंगल ने किया व आभार मंडल महामंत्री श्री विक्की छाबड़ा में व्यक्त किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष चोपड़ा, नपा पार्षद राकेश किलोरिया, रामचंद्र धनगर दुर्गाशंकर, कमल शर्मा, अरुण प्रजापत, रूपेंद्र लोक्स, योगेश कविश्वर, कमल शर्मा, श्रीमती शारदा पाटनी, वीरेंद्र पाटीदार, शशि कल्याणी, पूर्व पार्षद श्री मदन गर्ग, भीमसिंह सैनी, राजेश अजमेरा, वार्ड क्रमांक 35 के वरिष्ठ वीरेंद्र गोयल, कमल जैन, विकास गोयल, आशीष जिंदल, बजरंगलाल मोदी, संजय मित्तल, रितेश नागलिया, बृजेंद्र शर्मा, तुषार लालका, श्रीमती रितु धानुका, श्रीमती रीता गर्ग, निशा गर्ग, कुंजल गर्ग सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के महिला पुरुष उपस्थित थे। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
जिला प्रशासन द्वारा 27 मई से जिले में चार दिवसीय ईकेवायसी महाअभियान प्रथम महाअभियान में की गई 33 हजार 877 हितग्राहियों की ईकेवायसी
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
25/05/2025
नीमच जिला प्रशासन द्वारा जिले में 27 मई से 30 मई 2025 तक विभिन्‍न प्रकार के ईकेवायसी करने के लिए कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार विशे...
पूरा पढ़िए
25/05/2025
नीमच जिला प्रशासन द्वारा जिले में 27 मई से 30 मई 2025 तक विभिन्‍न प्रकार के ईकेवायसी करने के लिए कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार विशेष महाअभि‍यान आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत समग्र, खाद्य, आधार, आर.ओ.आर., ईकेवायसी एवं फार्मर रजिस्‍ट्री का शतप्रतिशत कार्य किया जावेगा। जिले में प्रशासन द्वारा ईकेवायसी के लिए 14 से 17 मई तक चलाए गये प्रथम ईकेवायसी महाअभियान में कुल 33 हजार 877 हितग्राहियों की ईकेवायसी की गई थी। इनमें जावद उपखण्‍ड क्षेत्र में 11 हजार 166 ईकेवायसी, मनासा क्षेत्र में 11 हजर 886 एवं नीमच उपखण्‍ड क्षेत्र में 10 हजार 825 हितग्राहियों की ईकेवायसी की गई थी। प्रथम ईकेवायसी महाअभियान के बाद भी शेष रहे हितग्राहियों के ईकेवायसी करने के लिए जिले में 27 मई से 30 मई तक चार दिवसीय ईकेवायसी महाअभियान आयोजित किया जा रहा है। कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने इस महाअभियान में राजस्‍व पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सहित सभी विभागों के ग्राम स्‍तरीय अमले को घर-घर संपर्क कर, विशेष शिविर आयोजित कर शेष रहे हितग्राहियों की शतप्रतिशत ईकेवायसी करवाने के निर्देश दिए है। कलेक्‍टर ने जनपद सीईओ एवं सभी सीएमओ को ईकेवायसी महाअभियान की प्रतिदिन निरंतर मॉनीटरिंग व समीक्षा करने के निर्देश दिए है। उन्‍होने एसडीएम को भी अभियान की सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए है। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
प्रभारी मंत्री सुश्री  निर्मला भूरिया का नीमच आगमन हुआ जनप्रतिनिधियों ने किया  स्वागत
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
25/05/2025
नीमच प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा नीमच जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री  निर्मला भूरिया का रविवार को नीमच आगमन हुआ। नीमच आगमन पर हवाई ...
पूरा पढ़िए
25/05/2025
नीमच प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा नीमच जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री  निर्मला भूरिया का रविवार को नीमच आगमन हुआ। नीमच आगमन पर हवाई पट्टी के सामने स्थित विश्राम ग्रह पर, सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक जावद ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान, जिला पंचायत के पूर्व सदस्य पवन पाटीदार, न.पा.पार्षद एवं सभापति श्रीमती वंदना खंडेलवाल, निलेश पाटीदार मदन गुर्जर , लोकैश चांगल, सुखलाल पंवार श्रीमती मीना जायसवाल एवं पार्षदगणों, अन्य जनप्रतिनिधियों ने प्रभारी मंत्री को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत, अभिनंदन किया। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा एवं पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने भी प्रभारी मंत्री जी से भेंट कर उनका स्वागत किया और जिले में शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन जल गंगा संवर्धन अभियान ई केवाईसी अभियान जन सहयोग से जल संवर्धन आदि विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा कर अवगत कराया। इस अवसर पर एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या तहसीलदार श्री संजय मालवीय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।  मन की बात कार्यक्रम:- प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों के साथ रविवार को सर्किट हाउस नीमच पर प्रधानमंत्री श्री  नरेंद्र मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण देखा एवं सुना।... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
अहिल्याबाई होलकर जी की 300 वीं जन्म जयंती वर्ष पर संगोष्‍ठी संपन्‍न
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
25/05/2025
नीमच पुण्यश्लोक देवी अहिल्याबाई होलकर जी की 300 वीं जन्म जयंती वर्ष के अवसर पर 21 मई से 31 मई तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के तहत आज नीमच के कुशा...
पूरा पढ़िए
25/05/2025
नीमच पुण्यश्लोक देवी अहिल्याबाई होलकर जी की 300 वीं जन्म जयंती वर्ष के अवसर पर 21 मई से 31 मई तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के तहत आज नीमच के कुशाभाऊ ठाकरे मंडल के ग्राम जमुनिया कला में संगोष्ठी आयोजित की गई । संगोष्ठी में मुख्य वक्ता मंदसौर नीमच संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री सुधीर जी गुप्ता व क्षेत्रिय विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती वंदना खंडेलवाल, जनपद अध्यक्ष श्रीमती शारदबाई धनगर, जनपद उपाध्यक्ष महेश नागदा, मंडल अध्यक्ष किशोरदास बैरागी, मोहनसिंह राणावत, प्रेमलताबाई खारोल, सावित्री वर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व मातृ शक्ति उपस्थित रही। स्वागत भाषण कार्यक्रम की जिला संयोजक एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अवंतिका जाट ने दिया । आभार महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष मीना जायसवाल ने किया । ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
सामूहिक गंग भोज व जल कलश यात्रा आज
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
25/05/2025
नीमच श्री चंद्रवंशी ग्वाला गवली समाज नीमच छावनी के तत्वाधान में तृतीय सामूहिक गंग भोज कार्यक्रम का आयोजन आज 25 मई को श्री राधा कृष्ण मंदिर चंद्...
पूरा पढ़िए
25/05/2025
नीमच श्री चंद्रवंशी ग्वाला गवली समाज नीमच छावनी के तत्वाधान में तृतीय सामूहिक गंग भोज कार्यक्रम का आयोजन आज 25 मई को श्री राधा कृष्ण मंदिर चंद्रवंशी ग्वाला गवली समाज स्कीम नंबर 9 नीमच छावनी पर राधा कृष्ण मंदिर पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान के साथ आयोजित किया जा रहा हैं।चंद्रवंशी ग्वाला गवली समाज छावनी के अध्यक्ष मोहनलाल सुराहा (गंगाराम हलवाई,) बालकिशन पटेल, शेर सिंह दीवान, अनिल सुराहा , लोकेश दीवान, नकुल सातोकिया गोविंद सुराहा, मुकेश सफा ने संयुक्त रूप से बताया कि सकल पंच द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की पावन श्रृंखला में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 23 से 25 मई तक दशहरा मैदान एवं राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम नीमच पर आयोजित किया गया। जिसमें अंचल की 26 क्रिकेट टीमों के खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। सामुहिक गंगभोज कलशयात्रा आज 25 मई रविवार को सुबह 9 बजे बावड़ी वाले बालाजी मंदिर से से प्रारंभ होगी जो राधा कृष्ण मंदिर चंद्रवंशी ग्वाला गवली समाज स्कीम नंबर 9 नीमच पर पहुंचेगी। दोपहर 3 बजे पिंडदान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, शाम 5 बजे प्रसादी का आयोजन किया जाएगा कार्यक्रम की पावन श्रृंखला में 26 मई सोमवार को कलेव एवं अतिथियों एवं पंचगणों का सम्मान समारोह सुबह 11 बजे राधा कृष्ण मंदिर पर आयोजित किया जाएगा।... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
श्री राम कथा तुलसी विवाह एवं सर्वजातीय निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन का शंखनाद आज से
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
25/05/2025
नीमच शुकदेव मुनि की तपोस्थली के समीप श्री गोपाल कृष्ण गौशाला एवं कल्पवृक्ष धाम अनोपपुरा, कनेरा घाटा क्षेत्र के तत्वाधान में श्री श्री 1008 महामं...
पूरा पढ़िए
25/05/2025
नीमच शुकदेव मुनि की तपोस्थली के समीप श्री गोपाल कृष्ण गौशाला एवं कल्पवृक्ष धाम अनोपपुरा, कनेरा घाटा क्षेत्र के तत्वाधान में श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर परम पूज्य गुरुदेव अनंत विभूषित ईश्वरानंद ब्रह्मचारी ध्यान योगी महर्षि उत्तम स्वामी जी महाराज के मुखारविंद से श्री राम कथा, तुलसी विवाह एवं सर्वजातीय निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन का शंखनाद शनिवार 24 मई से रविवार 1 जून तक प्रतिदिन रात्रि 8:30 बजे नवाहन पारायण पाठ के आयोजन से हुआ। कथा कार्यक्रम के अंतर्गत अभियान की पावन श्रृंखला में कार्यक्रम में अभी तक 9 विवाह योग्य युवक युवतियों के जोड़ों का पंजीयन हो चुका है। अभियान में महिला मंडल की नर्मदा बाई सेन व शीला व्यास विगत डेढ़ माह से निरंतर क्षेत्र में घर-घर द्वार पहुंचकर जनसंपर्क अभियान में नागरिकों से संपर्क कर रही है। । श्री राम कथा का शुभारंभ आज रविवार 25 मई को सुबह 7 बजे 251 गांवों की प्रभात फेरियो का गौशाला में भ्रमण से होगा। गौशाला सह सचिव रामनारायण बीर ने बताया कि कार्यक्रम की पावन श्रृंखला में ज्येष्ठ कृष्ण त्रयोदशी 25 मई रविवार को प्रातः11 बजे गौ माता का पूजन एवं श्री राम कथा का शुभारंभ होगा।कार्यक्रम की पावन श्रृंखला में तुलसी विवाह एवं सर्वजातीय निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन 1 जून को सुबह 7 बजे जोड़ों का आगमन होगा। वर निकासी एवं तोरण सुबह 8 बजे होगा, पाणीग्रहण संस्कार 8:30 बजे और दोपहर 3 बजे विदाई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम हेतु पत्रिका वितरण का कार्य महंत लालनाथ महाराज गौशाला अध्यक्ष पुष्कर कुमार शर्मा, पुर्व उप सरपंच कन्हैया लाल धाकड़, छगन लाल धाकड़, आदर्श गर्ग सहित कई कार्यकर्ता नीमच, मंदसौर, जयपुर में जनप्रतिनिधियों , अधिकारियों को आमंत्रण दिया हैं । इस अवसर पर वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ, नवीन टीन शेड का लोकार्पण,गोपालक एवं भामाशाह सम्मान समारोह, गोमय वसते लक्ष्मी पत्रिका का विमोचन पूज्य संतों के पावन सानिध्य में आयोजित किया जाएगा। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
दुःख में साथ दे वही सच्चा मित्र होता है - चंद्र देव महाराज
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
25/05/2025
नीमच श्री कृष्ण भगवान और सुदामा की मित्रता का संसार में कोई दुसरा उदाहरण नहीं है। द्वारिका पुरी के राजा श्री कृष्ण ने अपने गरीब मित्र सुदामा को...
पूरा पढ़िए
25/05/2025
नीमच श्री कृष्ण भगवान और सुदामा की मित्रता का संसार में कोई दुसरा उदाहरण नहीं है। द्वारिका पुरी के राजा श्री कृष्ण ने अपने गरीब मित्र सुदामा को अपने ही समान द्वारकापुरी जैसी सुदामा पूरी नगरी विश्वकर्मा जी से बनवा कर दी और दुःख के समय सहयोग कर सच्ची मित्रता का परिचय दिया। मित्रता अमीरी -गरीबी, उच्च- नीच, जाति का भेद नहीं देखती है वह सिर्फ वह सिर्फ मित्र की सहायता का ही लक्ष्य रखती है। दुःख के समय सहयोग करें वही सच्चा मित्र होता है।यह बात भागवत आचार्य पंडित चन्द्र देव महाराज (सोनियाणा वाले )ने कही। वे श्री चंद्र वंशी ग्वाला गवली समाज स्कीम नंबर 9 स्थित राधा कृष्ण मंदिर में तृतीय सामूहिक गंग भोज कार्यक्रमों के पावन उपलक्ष्य में मनीराम बिज्जो बाई दीवान की स्मृति मेंआयोजित श्री मद् भागवत कथा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि यदि संसार में सच्चा मित्र नहीं मिले तो मनुष्य को ईश्वर को ही मित्र मान लेना चाहिए क्योंकि दुःख में ईश्वर का आशीर्वाद ही हमारी सहायता करता है क्योंकि हरि अनंत है। हरि कथा अनंत होती है। कर्म का फल सबको भुगतना पड़ता है चाहे वह कितना ही महान व्यक्ति क्यों ना हो। भीष्म पितामह द्वारा एक सांप को तीर में उठाकर कांटों की झाड़ियां में फेंकने के कारण उस सांप को 6 माह तक कष्ट भोगना पड़ा था इसी कर्म का फल भीष्म पितामह को भी तीर कमान की सैया पर 6 माह तक कष्ट भोगना पड़ा था। जबकि उनको इच्छा मृत्यु का वरदान था । हम अपने जीवन को इस प्रकार जिए की प्रेम भाई चारा और धर्म और राष्ट्र के प्रति सद्भाव बना रहे।अपने देश के लिए अपना सर्वोच्च समर्पित कर देना चाहिए देशभक्ति हो तो ऐसी होनी चाहिए। उपलक्ष्य में श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा का आयोजन कर एक पुण्य कर्म का कार्य किया है जो देशवासियों के लिए प्रेरणा का कार्य करेगी। सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए देश के प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय सेना अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं कथा आयोजक सनातन धर्म की रक्षा के लिए भागवत कथा के माध्यम से पुरुषार्थ का कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर भागवताचार्य चंद्र देव महाराज एवं उनके संगीत कलाकारों की टीम का आयोजन समिति द्वारा शाल श्रीफल से सम्मान किया गया।शाम को श्रीमद् भागवत पोथी जी की शोभायात्रा क्षेत्र के प्रमुख मार्गो से ढोल ढ़माकों के साथ निकाली गई जिसमें समाज जनों ने उत्साह के साथ सहभागिता निभाईऔर श्रीमद् भागवत पोथी की मंदिर में पूजा अर्चना की गई। ... कृष्ण सुदामा का प्रसंग पर भाव विहल हुए श्रद्धालु, ... श्री कृष्ण सुदामा का मिलन की कथा सुनकर भाव विहल हुए श्रद्धालु, जब भागवत आचार्य चंद्र देव महाराज ने भागवत कथा के मध्य श्री कृष्ण द्वारा सुदामा के चरण आंसुओं से धुलाने का प्रसंग सुनाया तो श्रद्धालु भाव विह्वल हो गए। श्री कृष्ण सुदामा की झांकी में श्री कृष्ण जया दिवान, रुक्मणी सुरभि दिवान तथा सुदामा का अभिनय किशन सुराहा ने प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया। .... ये थे धार्मिक प्रसंग ... श्रीमद्भागवत कथा में पंडित चंद्र देव महाराज ने तक्षक नाग,राजा परीक्षित, गुरु द्रोणाचार्य,राजसुयज्ञ जरासंध, सहदेव, अनिरुद्ध, बाणासुर,वृन्दापुर,दन्तावृक, ,पांडव, आदि धार्मिक विषयों के वर्तमान परिपेक्ष्य के महत्व पर प्रकाश डाला।श्रीमद् भागवत कथा पोथी पूजन आरती में रमेश दीवान, मुन्नी दीवान, दीवान,मोहन सुराह,किशन सुराह, अनिल सुराहा, परशराम दीवान, पुजारी अविनाश शुक्ला सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे। ... Read Less
आज का राशिफल
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
25/05/2025
मेष:- आज का दिन ऊर्जा और उत्साह से भरपूर रहेगा. सौभाग्य व सर्वार्थ सिद्धि योग के प्रभाव से आप बिजनेस में लंबे समय से चल रही समस्याओं को सुलझा पाएंगे...
पूरा पढ़िए
25/05/2025
मेष:- आज का दिन ऊर्जा और उत्साह से भरपूर रहेगा. सौभाग्य व सर्वार्थ सिद्धि योग के प्रभाव से आप बिजनेस में लंबे समय से चल रही समस्याओं को सुलझा पाएंगे और पुनः लाभ के मार्ग पर आ सकते हैं.आस-पास के लोग परेशान कर सकते हैं। इससे बचें। कोई भी बड़ा कार्य करने से पहले अनुभवी लोगों से सलाह जरूर ले

वृषभ:- जीवनसाथी का आपको भरपूर सहयोग मिलेगा। कहीं से रुका हुआ धन आपके मन को प्रसन्न कर देगा। मानसिक शांति बनाए रखने के लिए योग जरूर करें। प्रेमी के साथ संपर्क बढ़ा सकते हैं। समय बिताने का प्रयास करें। दोस्तों से सतर्क रहने की जरूरत है।

मिथुन:- सेहत का ख्याल रखें, दिन अच्छा बीतेगा। आर्थिक तौर पर आपका दिन काफी मजबूत स्थिति में रहेगा। पैसा कई ओर से आ सकता है। यात्रा का योग बन रहा है। घर परिवार में धार्मिक आयोजन हो सकते हैं। रिश्तों को लेकर आप कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं।

कर्क:- अगर आप काम करके थक चुके हैं तो आराम करने का प्रयास करें। आज का दिन ज्यादातर आराम करने में ही बिताएं। रुके हुए कार्य बन सकते हैं। कहीं से आपको खुशखबरी मिल सकती है। प्रेमी के लिए अतिरिक्त समय निकालने की जरूरत है। प्यार बढ़ेगा।

सिंह:- आपका खुशमिजाज स्वभाव आपके लिए कई अवसर ला सकता है। प्रॉपर्टी से जुड़े मामलों में आपको लाभ मिलेगा। ज्यादातर कार्य आपके पक्ष में होने की संभावना है। दोस्तों से मदद मिल सकती है। जीवनसाथी के साथ रिश्ते मजबूत होंगे।

कन्या:- ऑफिस में वरिष्ठों का मार्गदर्शन मिलेगा। कोई नई प्लानिंग हो सकती है। निवेश करने का प्लान बनेगा। रिश्तेदारों का घर पर आगमन हो सकता है। तनाव लेने से बचें। जीवनसाथी आपसे अपनी भावनाएं शेयर कर सकते हैं। आपका कोई प्रिय व्यक्ति आपसे मदद मांग सकता है।

तुला:- नए रिश्ते बन सकते हैं। निवेश में लाभ होने की संभावना है। परिवारवालों के साथ आपके नजदीकी रिश्ते बनेंगे। भावनात्मक या रोमांटिक संबंधों को गहरा करने के लिए अवसर का लाभ उठाने का प्रयास करें। शांतिपूर्ण दिन बीतेगा। घर परिवार में भी शांति का माहौल बना रहेगा।

वृश्चिक:- आपके चेहरे की मुस्कुराहट बरकरार रहेगी। किसी के बहकावे में आने से बचें। यात्रा कर रहे हैं, तो यात्रा आपकी काफी सुखद होगी। लापरवाही से बचने का प्रयास करें। प्रेमी के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे। खाली समय का उपयोग किताब पढ़ने में बिताएं।

धनु:- आज आपकी ऊर्जा का सही इस्तेमाल होगा। पैसे का सही जगह पर निवेश करने की प्लानिंग बनाएंगे। समझदारी से फैसला लेंगे। साथी आपका मदद के लिए आगे आएगा। भावनात्मक तनाव होने की संभावना है। धैर्य रखें और खुलकर बात करें।

मकर:- आज का दिन आपके लिए खुशी भरा रहने वाला है। किस्मत आपका साथ देगी। रुके हुए कार्यों में सफलता मिलने की संभावना है। रोमांटिक विचार उत्पन्न होंगे। जीवनसाथी के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं। घर पर किसी पुराने मित्र का आगमन हो सकता है।

कुंभ:- शरीर आज आपका काफी ऊर्जवान रहेगा। खेलकूद में भाग ले सकते हैं। आर्थिक रूप से आपका दिन काफी अच्छा रहेगा। अगर आप डेट पर जा रहे हैं, तो मूड को हल्का और खुशनुमा बनाए रखने के लिए विवादास्पद विषयों से दूर रहें। रिश्तों को लेकर सावधान रहने की जरूरत है।

मीन:- आज कोई आपको परेशान कर सकता है। इससे बचें। सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का प्रयास करें। वित्तीय सुधार के लिए प्रयास कर सकते हैं। विवाह का प्रस्ताव आ सकता है। रोमांस का माहौल बना रहेगा। शाम का समय काफी यादगार बीत सकता है।... Read Less
पर्यावरण मित्रों ने स्मृति वन में चलाया स्वच्छता अभियान
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
24/05/2025
नीमच शहर को स्वच्छ सुंदर पर्यावरण युक्त प्रदूषण मुक्त बनाने हेतु संकल्पित संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था नीमच के सदस्य निरन्तर अभियान चल...
पूरा पढ़िए
24/05/2025
नीमच शहर को स्वच्छ सुंदर पर्यावरण युक्त प्रदूषण मुक्त बनाने हेतु संकल्पित संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था नीमच के सदस्य निरन्तर अभियान चला कर शहर को स्वच्छ सुंदर पर्यावरण युक्त बनाने में जुटे हुए हैं अभियान के तहत संस्था सदस्यों ने शनिवार दिनांक 24 मई को प्रातः 7 से 9 बजे तक गांधी नगर स्थित ग्रीन बेल्ट पार्ट एक स्मृति वन परिसर में पुर्व रोपित पेड़ पौधों की सुरक्षा हेतु श्रमदान किया, परिसर से पोलेथिन थैलियां पन्नी गंदा कचरा आदि 2 ट्राली से अधिक एकत्रित कर ढेर लगाए गए, इसके पश्चात संस्था सदस्यों ने प्रातः 9 से 10 बजे तक जैन भवन स्थित मिडिल स्कूल क्रमांक 2 परिसर में नगरपालिका नीमच की जेसीबी की मदद से परिसर की साफ-सफाई कर गंदा कचरा, कांक्रीट, पत्थर, पतझड़ आदि एकत्रित कर ढेर लगाए गए अभियान में संस्था संरक्षक इंजिंनियर नवीन कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष किशोर बागड़ी, कोषाध्यक्ष रमेश मोरे, सुकुमार आगार, पत्र लेखन मंच के अध्यक्ष योगाचार्य पर्यावरण प्रेमी गुणवंत गोयल, नगरपालिका नीमच के जेसीबी चालक बंटी अहीर आदि ने श्रमदान कर सहभागिता निभाई उक्त जानकारी संस्था के सुकुमार आगार ने दी है , ... Read Less
जल है तो कल है, जल के बिना जीवन संभव नहीं, नपा .कि सहभागिता में न्यु इन्दिरा नगर के मांगलिक भवन स्थित कुएं पर चलाया जल गंगा संवर्धन
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
24/05/2025
नीमच स्वच्छता को अपनाना है जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कुएं, बावड़ी, तालाबों ओर नदी नालों को स्वच्छ बनना है के उद्देश्य से नगर...
पूरा पढ़िए
24/05/2025
नीमच स्वच्छता को अपनाना है जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कुएं, बावड़ी, तालाबों ओर नदी नालों को स्वच्छ बनना है के उद्देश्य से नगरपालिका नीमच द्वारा जिला कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देश पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा के मार्ग दर्शन में नगरपालिका एवं संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के साथ ही समाज सेवियों द्वारा 30 मार्च से नीमच शहर में निरन्तर जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है, अभियान के तहत शुक्रवार दिनांक 23 मई को प्रातः 8 से 10 बजे तक ग्वाल टोली तालाब किनारे न्यु इन्दिरा नगर स्थित न्यु मांगलिक भवन परिसर के कुएं की साफ-सफाई की गई कुएं में से फुल पत्ती, पोलेथिन थैलियां एवं गंदा कचरा निकाला गया इसके पश्चात मांगलिक भवन परिसर एवं कुएं के आसपास की कंटीली झाड़ियों की साफ-सफाई कर 1 ट्राली गंदा कचरा एकत्रित कर ट्रिचिंग ग्राउंड भोलियावास भिजवाया गया, अभियान में नगरपालिका के केमिस्ट सुरेश पंवार, संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के संरक्षक इंजिंनियर नवीन कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष किशोर बागड़ी, रमेश मोरे,सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश शर्मा, राजेंद्र सिंह, बाबुलाल गोंड, नपा के संजय शर्मा, शेरू चौहान,किशन धाकड़, दशरथ, चुन्नीलाल,कचरूलाल, कमलेश बैरागी, आदि ने श्रमदान कर सहभागिता निभाई , इस अवसर संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के संरक्षक नवीन अग्रवाल ने नगरपालिका अध्यक्ष से मांग कि गई कि उक्त मांगलिक भवन परिसर के चारों ओर पोंधे रोपित कर परिसर को स्वच्छ सुंदर बनाया जा सकता है इस हेतु हमारी संस्था इस वर्षाकाल में पोंधे रोपित हेतु सहयोग करने को तैयार हैं... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
नीमच में महिलाओं के लिए नि:शुल्‍क सिलाई प्रशिक्षण 27 से प्रांरभ होगा
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
24/05/2025
नीमच ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वार नीमच मे महिलाओं के लिए नि:शुल्‍क्‍ सिलाई प्रशिक्षण 27 मई से प्रारंभ किया जा रहा है इसके लिए पंज...
पूरा पढ़िए
24/05/2025
नीमच ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वार नीमच मे महिलाओं के लिए नि:शुल्‍क्‍ सिलाई प्रशिक्षण 27 मई से प्रारंभ किया जा रहा है इसके लिए पंजीयन प्रारंभ हो गये है। प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण का लाभकेवल नीमच जिले के ग्रामीण अंचल की युवक / युवतियां जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच हो को मिलेगा | इस 31 दिवसीय प्रशिक्षण में आवास, भोजन व नाश्ते की व्यव्स्था निःशुल्क रहेगी। प्रशिक्षण के दौरान इच्छुक प्रशिक्षणार्थीयों के लोन के फार्म भी प्रशिक्षण केंद्र पर ही भरे जाएंगे। बैंकिग संबंधी सभी जानकारीयां एवं समस्याओं का समाधान भी इस प्रशिक्षण के दौरान किया जायेगा | प्रशिक्षणार्थी 4 पासपोर्ट साईज फोटो, एवं 3 सेट में आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, अंकसूची की छायाप्रति के साथ आवेदन भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हवाई पट्टी के सामने, विश्राम भवन के पास, चीताखेडा मेन रोड नीमच में जमा करा ... Read Less
नि:शुल्‍क बकरी पालन प्रशिक्षण 29 मई से होगा प्रारंभ
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
24 /05/2025
ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नीमच द्वारा 29 मई 2025 से बकरी पालन का निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है। पजीयन प्रारंभ ह...
पूरा पढ़िए
24 /05/2025
ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नीमच द्वारा 29 मई 2025 से बकरी पालन का निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है। पजीयन प्रारंभ हो गये है प्रवेश पहले आओ पहले पाओं के आधार पर दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण का लाभ केवल ग्रामीण अंचल की युवक / युवतियां जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच हो को मिलेगा। इस 31 दिवसीय प्रशिक्षण मैं आवास, भोजन व नाश्ते की व्यव्स्था निःशुल्क रहेगी । प्रशिक्षण में पशु चिकित्सालय, कृषि, बागवानी एवं अन्य विभागो से प्रतिदिन अलग-अलग अनुभवी वैज्ञानिकों , अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा एवं वैज्ञानिकों , अधिकारियों द्वारा विभागीय ऋण योजनाओ के बारे में भी जानकारी दी जावेगी | साथ ही साथ प्रशिक्षणार्थीयों के ऋण फार्म भी प्रशिक्षण केंद्र पर भरे जाएंगे। बैंकिग संबंधी सभी जानकारियां एवं समस्याओं का समाधान भी इस प्रशिक्षण में किया जायेगा । प्रशिक्षणार्थी 4 पासपोर्ट साईज फोटो, एवं 3 सेट में आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, अंकसूची की छायाप्रति के साथ आवेदन भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हवाई पट्टी के सामने, विश्राम भवन के पास चीताखेडा मेन रोड नीमच में जमा करा सकते है। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
अश्लील आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
24/05/2025
मंदसौर जिले के भानपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले 8 लेन दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर बीते दिवस एक अश्लील आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर...
पूरा पढ़िए
24/05/2025
मंदसौर जिले के भानपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले 8 लेन दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर बीते दिवस एक अश्लील आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, इस घटनाक्रम को संज्ञान में लेते हुए भानपुरा पुलिस द्वारा एक पुरुष एवं एक अज्ञात महिला पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है, भानपुरा पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 13/ 05/ 2025 समय 20:26 पर जो वीडियो वायरल हो रहा है जिसके कारण आम एवं बीच रोड पर एक मारुति कंपनी की कार क्रमांक एमपी 14 सी सी 4782 से आम रोड पर उतरकर एक महिला पुरुष द्वारा भानपुरा थाना क्षेत्र 8 लाइन पर अश्लील कृत्य किया गया व नग्न अवस्था में होकर खुलेआम संभोग करने उक्त कारीत कृत्य से राहगीरों को शोभ कारीत हुआ, मामले की गंभीरता को लेकर भानपुरा पुलिस द्वारा भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 285, 3 (5) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर उक्त व्यक्ति की तस्दीक करते हुए मनोहर लाल धाकड़ निवासी बनी थाना दलोदा व एक अज्ञात महिला का होना पाया गया जो बीच रोड पर कार खड़ी कर अश्लील कृत्य व राह गिरो शोभ संकट व बाधा किया जाना प्रथम दृष्टिया संगे अपराध किया जाना पाया गया जिस पर उक्त घटनाक्रम में भानपुरा पुलिस का जांच अनुसंधान अभी जारी है।... Read Less
वार्ड क्रमांक 35 में डामरीकरण रोड का भूमिपूजन आज 24 मई को
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
24/05/2025
नीमच नगर पालिका परिषद नीमच द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चोपड़ा के मार्गदर्शन में जारी विकास श्रृंखला के तहत 24 मई, शनिवार को सा...
पूरा पढ़िए
24/05/2025
नीमच नगर पालिका परिषद नीमच द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चोपड़ा के मार्गदर्शन में जारी विकास श्रृंखला के तहत 24 मई, शनिवार को सायंकाल 4.30 बजे वार्ड क्रमांक 35 स्थित सिद्धि विनायक कॉलोनी में 19.55 लाख रुपए की लागत से बनने वाले डामरीकरण रोड का भूमिपूजन कार्यक्रम रखा गया है। उपरोक्त जानकारी देते हुए वार्ड क्रमांक 35 के पार्षद आलोक सोनी ने बताया कि उक्त भूमिपूजन कार्यक्रम सांसद सुधीरजी गुप्ता, विधायक दिलीपसिंहजी परिहार, भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती वंदनाजी खंडेलवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहनसिंहजी राणावत के मुख्य आतिथ्य एवं नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरवजी चोपड़ा की अध्यक्षता तथा नगरपालिका उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना-करणसिंहजी परमाल, लोक निर्माण सभापति मनोहरजी मोटवानी, समस्त सभापतिगण एवं गणमान्य नागरिकों के विशेष आतिथ्य में आयोजित होगा। पार्षद आलोक सोनी ने समस्त सभापतिगण, समस्त पार्षदगण, पत्रकारगण, गणमान्य नागरिकों एवं वार्डवासियों से कार्यक्रम में उपस्थित होने का अनुरोध किया है। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
नीमच के खिलाडियों ने इन्दौर में दिखाया दम नीमच के 49 खिलाडियों ने 9 गोल्ड, 8 सिल्वर और 20 कांस्य मेडल सहित जीते 39 मेडल
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
24/05/2025
नीमच तायक्वोंडो का एक भव्य इवेंट व्हीज़ी विंग्स और टेक्निकल पार्टनर इंदौर ताइक्वांडो ट्रेनिंग सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में सेंट्रल इंडिय...
पूरा पढ़िए
24/05/2025
नीमच तायक्वोंडो का एक भव्य इवेंट व्हीज़ी विंग्स और टेक्निकल पार्टनर इंदौर ताइक्वांडो ट्रेनिंग सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में सेंट्रल इंडिया के सबसे बड़े मॉल फीनिक्स सिटाडेल मॉल, इंदौर में 18 मई को प्रातः 11 बजे से आयोजित किया गया जिसमें मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से आए खिलाडियों सहित नीमच जिला ताइक्वांडो संघ के 49 खिलाड़ियों ने भी भाग लेकर 9 गोल्ड, 8 सिल्वर और 20 कांस्य मेडल सहित कुल 39 मेडल जीतकर अपना दम दिखाया। तायक्वांडो इवेन्ट में अहीर, अमन साहू, रिशभ राजोरा, दक्षा चौहान, भूपेन्द्र सिंह, अशरीन शाह, सूरज कछावा, एमानुल पॉल, लक्ष्मी बाथम, वासु चारण, मोहित बाथम, हिमेश सिंह राठौड़, जय कुमार जैन, एनी फातमा, आयुश जैसवार, विनिता डांगी, मोहिनी रतोला, अनुश्का अहीर, उन्नति बंकोलिया, करण डांगी, अक्षय जैन, करणसिंह राठौर, हर्शित सिंह, हर्शित बाथम, शरद नायक, कृश्णा बानिया, आयुश चौधरी, नैना लोधा, मोहित लोधा, अथर्व सिंह राठौड, सुहान खोकर, अभिशेक बैरागी, वेदिका अहीर, हिमांशी शर्मा, महेश नायक, जीविका नागदा, तन्मय नागदा, निरंजन जोशी, कार्तिककुमार सोन, दीक्षिता नागदा, कृश्णा जोशी, भावेश राजपूत, लालसिंह, आकांश प्रजापत, पंकज, प्रिंस सेन, नरेन्द्र धनगर, विकास गौर, मयंक पंवार सहित कोच भूमिका गोयल और मेनेजर सुहानी मेहता के साथ सम्मिलित हुए थे। उक्त जानकारी देते हुए जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव जयप्रकाश लोधा ने बताया कि नीमच जिला ताइक्वांडो संघ और खेल एवम युवा कल्याण विभाग नीमच के संयुक्त तत्त्वधान मे ग्रीष्मकालीन आत्मरक्षा शिविर लगाया गया है, जिसमें कोई भी प्रतिभागी निशुल्क आत्मरक्षा की कला सीख सकता है। प्रशिक्षण प्रतिदिन प्रातः 6ः00 बजे से 8ः00 बजे तक एवं शाम को 5ः00 बजे से 7ः00 तक रेलवे स्टेशन के पास एससी एसटी एसोसिएशन कार्यालय पर दिया जा रहा है। खिलाडियों की शानदार जीत पर नमो ग्रुप प्रदेश अध्यक्ष रोशन वर्मा, संघ के अध्यक्ष रतन लाल निर्वान खिलाडियों के अभिभावकों ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए उज्वल भविष्य की कामना की। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
बुंद - बुंद जल को बचाएं, पानी व्यर्थ न बहाएं, विश्व जैव विविधता दिवस पर भगवानपुरा तालाब पर चलाया जल गंगा संवर्धन अभियान
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
24/05/2025
नीमच प्राणी जगत को जीवन जीने के लिए प्रकृति ने इस धरा पर हमें जल जंगल और जमीन के साथ ही शुद्ध वातावरण दिया है, प्रकृति ने जो हमें दिया है उसे ...
पूरा पढ़िए
24/05/2025
नीमच प्राणी जगत को जीवन जीने के लिए प्रकृति ने इस धरा पर हमें जल जंगल और जमीन के साथ ही शुद्ध वातावरण दिया है, प्रकृति ने जो हमें दिया है उसे हम सभी को लौटाना है ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी को भी शुद्ध वातावरण मिलें, इसी उद्देश्य को लेकर म.प्र. शासन के आव्हान पर नगरपालिका नीमच द्वारा जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देश पर शहरी विकास परियोजना अधिकारी डुडा चन्द्रसिंह धार्वे, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा के मार्ग दर्शन में नगरपालिका की सहभागिता में संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था एवं समाज सेवीयो द्वारा 30 मार्च से जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कुएं, बावड़ी, ताल तलैया, नदी नालों और तालाबों की साफ-सफाई का अभियान निरन्तर जारी है, अभियान के तहत गुरुवार दिनांक 22 मई को नीमच सिटी भगवान पुरा तालाब पर प्रातः 8 से 10 बजे तक 2 घंटे श्रमदान कर तालाब किनारे से प्लास्टिक पोलेथिन थैलियां पन्नी गन्दे फटे पुराने कपड़े आदि एकत्रित कर ढेर लगाए गए, इसके पश्चात नगरपालिका नीमच की जेसीबी की मदद से तालाब के आसपास की मिट्टी को हटा कर स्वच्छ बनाया गया, इस अवसर पर संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था नीमच के अध्यक्ष किशोर बागड़ी ने बताया कि यह तालाब बहुत ही पुराना है पुर्व में इस तालाब में कई जलीय जीव जंतु मछलियां बतख आदि थे, तालाब किनारे नाथ सम्प्रदाय की समाधियां है तो एक ओर सांवरिया सेठ का मंदिर है,गत वर्ष भी नगरपालिका की सहभागिता में डिप्टी कलेक्टर चन्द्रसिंह धार्वे के नेतृत्व में इस तालाब के आसपास से बड़ी बड़ी कंटीली झाड़ियों की साफ-सफाई की गई थी एवं इस तालाब परिसर के चारों ओर फेसिंग कर फुलदार छायादार चम्पा आदि के पोंधे रोपित कर तालाब परिसर को स्वच्छ सुंदर बनाने का निर्णय लिया था एक वर्ष बीत जाने के बाद भी इसकी कोई सुध नहीं ली गई, उक्त तालाब नीमच मनासा मार्ग के प्रवेश द्वार पर है जो एक सुंदर पर्यटक स्थल के रूप में विकसित हो सकता है, वर्तमान में उक्त तालाब अवैध अतिक्रमण की चपेट में हैं समय रहते इस ओर ध्यान देना चाहिए, ताकि तालाब पुर्व की भांति पानी से भरा हो जिससे कि कई जलीय जीव जंतु मछलियां बतख इस तालाब की सुंदरता बढाए,पक्षु पक्षियों को भी राहत के साथ जैव विविधता को बढ़ावा मिलेगा,2 घंटे चले श्रमदान अभियान में संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के संरक्षक इंजिंनियर नवीन अग्रवाल, अध्यक्ष किशोर बागड़ी, रमेश मोरे, जगदीश शर्मा, केशव सिंह चौहान, मनीष काठेंड, समाज सेवी बाबुलाल गोंड,गोवर्धन लाल पंडरिया,नाथ समाज के भीमनाथ जी, नगरपालिका नीमच के केमिसट सुरेश पंवार, संजय शर्मा स्वास्थ्य विभाग,,किशन धाकड़, कचरुलाल गायरी,चुन्नीलाल, राहुल, दशरथ माली, जेसीबी चालक बंटी अहीर , सुरेश लोक शिक्षण समिति के राजेंद्र सिंह के साथ ही क्षेत्र के रहवासियों ने भी श्रमदान कर सहभागिता निभाई, ... Read Less
लगातार चल रहे नाले-नाली की सफाई का कार्य 15 जून तक पूर्ण करें- श्रीमती चोपड़ा
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
24/05/2025
नीमच शहर में स्वच्छता कार्यों को गति प्रदान करने एवं बारिश पूर्व बड़े नाले नालियों की सफाई का कार्य पूर्ण करने जैसे महत्वपूर्ण विषय को लेकर न...
पूरा पढ़िए
24/05/2025
नीमच शहर में स्वच्छता कार्यों को गति प्रदान करने एवं बारिश पूर्व बड़े नाले नालियों की सफाई का कार्य पूर्ण करने जैसे महत्वपूर्ण विषय को लेकर नगरपालिका परिषद नीमच की अध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चोपड़ा ने शुक्रवार, 23 मई को नगर पालिका कार्यालय स्थित नपाध्यक्ष कक्ष में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री जमनालाल पाटीदार एवं स्वास्थ्य सभापति श्री धर्मेश पुरोहित की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक लेकर नालो एवं नाली की सफाई हेतु 15 मई से 15 जून तक प्रारंभ किए गए महा अभियान के तहत अब तक हुए कार्यों की समीक्षा की। 15 जून पूर्व सभी बड़े नालों -नाली की सफाई का कार्य पूर्ण करने एवं शहर में स्वच्छता कार्य को गति प्रदान करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान स्वास्थ्य सभापति श्री पुरोहित एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री टांक ने बताया कि नालों की सफाई के लिए प्रारंभ किए गए महा अभियान के तहत अब तक स्कीम नंबर 34 स्थित रपट, जवाहर नगर नाला, बालाजी एनक्लेव वाला नाला व रेलवे अंडरब्रिज के नीचे वाले चेंबर की सफाई की जा चुकी है। सोमवार से फव्वारा चौक व बारादरी वाला नाला, घंटाघर वाला नाला तथा 1 जून से 15 जून तक अन्य सभी बड़े नालों की सफाई का कार्य किया जावेगा। बैठक में वर्षा ऋतु में पौधारोपण अभियान प्रारंभ करने के संबंध में भी विचार-विमर्श कर रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा ने स्वच्छता सर्वे का कार्य पूर्ण होने के पश्चात सफाई कार्य की गति धीमी होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सफाई कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नपाध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा ने कहा कि स्वास्थ अधिकारी एवं स्‍वच्‍छता निरीक्षक प्रतिदिन शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करें एवं जो भी कर्मचारी अनुपस्थित पाए जाते हैं उनके विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई करें। नपा अध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा ने स्वास्थ्य अधिकारी एवं स्वच्छता निरीक्षकों को गंदगी फैलाने वालों एवं अमानक पॉलिथीन का उपयोग एवं विक्रय करने वालों पर कार्रवाई के भी निर्देश दिएl बैठक में नपा अध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी पाटीदार एवं बगीचा शाखा प्रभारी श्री महावीर जैन से पौधरोपण अभियान की तैयारी के बारे में चर्चा की। बैठक में कार्यालय अधीक्षक कन्हैयालाल शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश टांक, स्वच्छता निरीक्षक भारतसिंह भारद्वाज, भेरूलाल अहीर, अविनाश घेंघट, शुभम उपाध्याय आदि भी उपस्थित थे। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
राजसात वाहनों की नीलामी के संबंध में दावे आपत्ति आमंत्रित
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
24/05/2025
नीमच एसडीएम जावद श्रीमती प्रीति संघवी ने पुलिस थाना रतनगढ़ में राजसात 9 वाहनों पुलिस थाना सिंगोली में राजसात 8 वाहनों एवं पुलिस थाना जावद में रा...
पूरा पढ़िए
24/05/2025
नीमच एसडीएम जावद श्रीमती प्रीति संघवी ने पुलिस थाना रतनगढ़ में राजसात 9 वाहनों पुलिस थाना सिंगोली में राजसात 8 वाहनों एवं पुलिस थाना जावद में राजसात 54 वाहनों की धारा 25 पुलिस एक्‍ट के तहत नीलामी की कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। इस संबंध में यदि किसी को कोई आपत्ति है, तो अपना दावा आपत्ति एसडीएम न्‍यायालय जावद में 15 दिवस में लिखित में प्रस्‍तुत कर सकता हैं। इस संबंध में विस्‍तृत जानकारी संबंधित पुलिस थाने से प्राप्‍त की जा सकती है। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
अल्कोलाइड कारखाना परिसर के उपर का हवाई क्षेत्र नो ड्रोन झोन घोषित
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
24/05/2025
नीमच जिला मजिस्‍ट्रेट नीमच हिमांशु चंद्रा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163(1)के तहत शासकीय अफीम एवं क्षारोद कारखाना नीमच म.प्र.(GOAW) परिस...
पूरा पढ़िए
24/05/2025
नीमच जिला मजिस्‍ट्रेट नीमच हिमांशु चंद्रा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163(1)के तहत शासकीय अफीम एवं क्षारोद कारखाना नीमच म.प्र.(GOAW) परिसर के उपर के हवाई क्षेत्र को नो ड्रोन झोन घोषित कर प्रतिबंधात्‍मक आादेश जारी किया गया है यह आदेश तत्‍काल प्रभाव से 20 मई से 18 जुलाई 2025 तक दो माह तक प्रभावशील रहेगा।... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
एक जिला एक औषधी उत्‍पाद अश्‍वगंधा पर विकासखण्‍ड स्‍तरीय प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
24/05/2025
नीमच जिला आयुष अधिकारी नीमच डॉ.आशीष बोरना के निर्देशन में एक जिला एक औषधी उत्पाद अश्वगंधा के प्रचार-प्रसार, अभिसरण की विभागीय योजना एवं औषधी प...
पूरा पढ़िए
24/05/2025
नीमच जिला आयुष अधिकारी नीमच डॉ.आशीष बोरना के निर्देशन में एक जिला एक औषधी उत्पाद अश्वगंधा के प्रचार-प्रसार, अभिसरण की विभागीय योजना एवं औषधी पौधों के कृषि संग्रहण, भंडारण, प्राथमिक संस्करण विपणन आदि विषयों पर आधारित एक दिवसीय विकासखण्‍ड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को ग्राम पंचायत भवन दलपतपुरा ग्राम पंचायत भवन नलखेड़ा एवं ग्राम पंचायत भवन धामनिया में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण उद्यानिकी विभाग एवं आयुष विभाग नीमच के संयुक्त समन्वय से संपन्न हुआ। नीमच में उद्यानिकी विभाग के मास्टर ट्रेनर संदीप कुमार प्रजापत , सुनील पाटीदार एवं आयुष विभाग नीमच से डॉ.बादर सिंह वास्केल,डॉ.पंकज कुमार पाटीदार , श्रीमती भावना माली जितेन्द्र खमोरिया, सुरेश बुंदेला, डॉ.विवेक शर्मा, डॉ.मदनलाल पाटीदार , शैलेन्द्र पाटीदार तथा जावद में उद्यानिकी विभाग से कमलेश चौहान,कुमारी आरती शर्मा डॉ.नरसिंह चौहान, डॉ.निकिता बघेल, हरीश दास बैरागी, विनीत सोनी ने प्रशिक्षण प्रदान किया... Read Less
ज्ञानोदय विश्वविद्यालय एवं ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट में मल्टीनेशनल कंपनी आर्केट ने किया प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन
16 विद्यार्थियों का रिसर्च एनालिस्ट की पोस्ट पर 2.6 लाख के पैकेज पर चयन
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
24/05/2025
नीमच ज्ञानोदय विश्वविद्यालय में मल्टीनेशनल कंपनी आर्केट द्वारा केंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ज्ञानोदय विश्वविद्याल...
पूरा पढ़िए
24/05/2025
नीमच ज्ञानोदय विश्वविद्यालय में मल्टीनेशनल कंपनी आर्केट द्वारा केंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ज्ञानोदय विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ.प्रशांत शर्मा ने बताया कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में एम सी ए, एम बी ए, बी सी ए, बी बी ए और बी एसी के 16 विद्यार्थियों का रिसर्च एनालिस्ट की पोस्ट पर 2.60 लाख के पैकेज पर चयन हुआ गत कुछ सप्ताह में 100 से अधिक विद्यार्थि 2.5 से 3.5 लाख के वार्षिक पैकेज पर देश की कई प्रतिष्ठित कंपनियों में अपनी जगह सुनिश्चित करने में सफल हुए है। इस अवसर पर ज्ञानोदय विश्वविद्यालय की चांसलर डॉ.माधुरी चौरसिया ने बताया कि देश की प्रतिष्ठित कंपनियों में विद्यार्थियों को रोजगार दिलवाना हमारी पहली प्राथमिकता है। विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना और रोजगारनामुखी अवसर प्रदान करना है कुलाधिपति ने विद्यार्थियों को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। आर्केट के एच आर ने बताया की आर्केट एक तेजी से बढ़ती हुई IT आउटसोर्सिंग फर्म हैं, जिसमें 2500 से अधिक लोगों की टीम है जो डेटा और तकनीक पर काम करती हैं। हम AI की दुनिया में स्टार्टअप्स को तेज़ी से आगे बढ़ने में मदद करने के लिए महत्वपूर्ण बैकऑफ़िस और तकनीकी आउटसोर्सिंग सेवाएँ प्रदान करते हैं। उक्त जानकारी प्लेसमेंट ऑफिसर सुजाता गर्ग ने दी। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
कथा का श्रवण गंगा के समान है - पंडित रुद्रदेव त्रिपाठी
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
24/05/2025
नीमच जावद वाले पंडित रूद्रदेव त्रिपाठी के मुखारविन्द से नेपाल में पशुपतिनाथ की नगरी काठमांडू में सात दिवसीय श्री शिव पुराण कथा का आयोजन श्री ...
पूरा पढ़िए
24/05/2025
नीमच जावद वाले पंडित रूद्रदेव त्रिपाठी के मुखारविन्द से नेपाल में पशुपतिनाथ की नगरी काठमांडू में सात दिवसीय श्री शिव पुराण कथा का आयोजन श्री हरि सत्संग मंडल जावद द्वारा किया जा रहा है। शुक्रवार 23 मई को प्रथम दिन पंडित रुद्रदेव त्रिपाठी जी के मुखारविंद से शिव पुराण कथा का श्री गणेश किया गया। इस अवसर पर पंडित रूद्रदेव त्रिपाठी जी ने बताया कि श्री शिव पुराण कथा सुनने से मनको शांति मिलती है। कथा का श्रवण करना गंगा के समान है। आज की युवा पीढ़ी सत्संग से दूर जा रही है जिसे हम सब की जिम्मेदारी है कि सत्संग के प्रति उनका लगाव बढ़ाएं । सत्संग में नीमच, मंदसौर, चित्तौड़, कपासन, जावद, उज्जैन के भक्तों द्वारा कथा का श्रवण किया जा रहा है। लेगा। ज्ञात रहे कि लगभग 325 से अधिक सदस्य का एक यात्रा दल जो की नीमच से 20 मई को प्रारंभ हुआ। 7 दिन काठमांडू में शिव पुराण कथा का आनंद पंडित जी के मुखारविंद से भगवान के प्रति जागृत करने का आह्वान सभी से किया गया, उन्होंने कहा कि सभी अपने अपने मन भाव से सेवा अवश्य करें जिससे कि समाज को एक नई दिशा मिलती है जिसके पास समय वह समय दान करें जिसके पास धन है वह धन दान करें हम सब मिलकर इस कथा का आनंद लेवे। इस अवसर पर बंशीलाल धनोतिया, पोरवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल, भोपालसिंह राठौड़, श्री सोलंकी जावद । माधव संघवी, गिरीश उपाध्याय, श्रीमती मधु शर्मा, चन्द्रकान्ता दानगढ श्रीमती मीना धनोतिया रेणु संघवी सहित सैकड़ा धार्मिक बंधु उपस्थित थे। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
जहां दुःख होता है वहां भगवान मिलता है - चंद्र देव महाराज
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
24/05/2025
नीमच जहां अहंकार धन का दिखावा होता है वहां भगवान नहीं रहता है। जहां दुःख होता है वहां भगवान वही मिलता है। भागवत कहती है कि हर दुःख के पीछे सुख छि...
पूरा पढ़िए
24/05/2025
नीमच जहां अहंकार धन का दिखावा होता है वहां भगवान नहीं रहता है। जहां दुःख होता है वहां भगवान वही मिलता है। भागवत कहती है कि हर दुःख के पीछे सुख छिपा रहता है। हर फूल के साथ कांटा होता है इसलिए जीवन में सुख आने कभी भी अहंकार नहीं करना चाहिए। और परमात्मा को धन्यवाद देना चाहिए कि उन्होंने हमें सब कुछ दिया।कुन्ती ने श्री कृष्ण से यही वरदान मांगा था। यह बात भागवताचार्य पंडित चन्द्र देव महाराज ने कही।वे चंद्रवंशी ग्वाला गवली समाज के तत्वाधान में स्कीम नंबर 9 स्टेट राधा कृष्ण मंदिर में तृतीय सामूहिक गंग भोज कार्यक्रम के पावन उपलक्ष्य में स्वर्गीय मनीराम बिज्जो बाई दीवान की पावन स्मृति मेंआयोजित श्री मद् भागवत कथा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भगवान किसी को मारते नहीं, वै तो तारते हैं उसका कल्याण करते हैं । मनुष्य की मृत्यु के बाद उसके साथ पुण्य कर्म ही साथ जाते है इसलिए हमें अच्छे कर्म करना चाहिए। दीन दुखियों की सेवा के लिए किया गया दान ही जीवन में साथ जाता है। इसलिए अहंकार का त्याग कर देना चाहिए। श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा कहती है मृत्यु तो सभी प्राणियों की तय है किसी को दुःख नहीं देना चाहिए।... Read Less
आज का राशिफल
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
24/05/2025
मेष :- आज का दिन आशा से बढ़कर लाभ दिलाने वाला रहेगा। जीवनसाथी से अनबन की संभावना है, झगड़े से बचें। विदेशी निवेश सोच-समझकर करें। कठोर व्यवहार से ...
पूरा पढ़िए
24/05/2025
मेष :- आज का दिन आशा से बढ़कर लाभ दिलाने वाला रहेगा। जीवनसाथी से अनबन की संभावना है, झगड़े से बचें। विदेशी निवेश सोच-समझकर करें। कठोर व्यवहार से व्यापार में परेशानी हो सकती है। सामाजिक स्तर पर अधूरे कार्य परेशानी का कारण बन सकते हैं।

वृषभ:- आज आपकी मुलाकात किसी खास व्यक्ति से होगी जो आपके लिए लाभ का सृजन करेगा। बाहरी स्रोतों से नुकसान की भरपाई होगी। व्यापारिक ग्राहकों से विवाद खत्म होंगे। स्वास्थ्य में सुधार होगा, उत्साह महसूस होगा। परिवार में रिश्तेदारों से मतभेद दूर होंगे। आप अपने पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताएंगे।

मिथुन :- सामान्य रूप से अच्छा रहेगा। वरिष्ठों की मदद से तनाव कम होगा। व्यावसायिक और व्यक्तिगत संतुलन बनाए रखें। पिछले काम का आउटपुट मिलेगा। परिवार के साथ व्यवहार में सुधार जरूरी है। व्यापार में नई योजना की प्लानिंग होगी।

कर्क :- आज आर्थिक मामलों में नरम रह सकता है। पार्टनर के साथ पुरानी यादें ताजा होंगी। बिजनेस लोन अप्रूवल से आर्थिक तनाव कम होगा। ग्राहकों को ऑफर देने से बिक्री बढ़ेगी। अपने दोस्तों का साथ दें। हल्का बुखार परेशानी का कारण बन सकता है।

सिंह:- आज का दिन लाभदायक होगा। आपको आज सतर्कता और सावधानी से काम करना होगा। पार्टनर से मतभेद बढ़ सकते हैं। आर्थिक समस्याओं के कारण भागदौड़ बढ़ेगी। साझेदारी में सोच-समझकर निर्णय लें। बच्चों का स्वास्थ्य चिंता का कारण बनेगा। परिवार में किसी की बातों से विवाद हो सकता है।

कन्या :- दिन लाभदायक रहेगा। व्यापार में लाभ मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। आप संतान की ओर खुशी पाएंगे। पारिवारिक चर्चा से रिश्तों में सुधार आएगा। पदोन्नति की खुशखबरी मिल सकती है। बॉस के कार्यभार से थकान हो सकती है। जोड़ों के दर्द की समस्या हो सकती है। योग-प्राणायाम करें। सामाजिक विवादों से बचें।

तुला:- शारीरिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। दोस्तों के साथ पिकनिक का प्लान बन सकता है। आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा, नई जिम्मेदारी मिल सकती है। ट्रांसफर में रुकावटें आ सकती हैं। प्रेम जीवन सुखद रहेगा। छात्रों को संघर्ष के बाद सफलता मिलेगी।

वृश्चिक :- संतान से सुख मिलेगा। प्रतियोगी छात्रों को नियमित अध्ययन करना चाहिए। आपके स्मार्ट वर्क से सीनियर्स प्रभावित होंगे। नौकरी में बदलाव के संकेत हैं। छोटे-मोटे कामों को नज़रअंदाज़ न करें। प्रॉपर्टी से जुड़ी यात्रा संभव है। विचारों को महत्व दें। बच्चों और पार्टनर के साथ समय बिताएं।

धनु :- माता का स्वास्थ्य खराब हो सकता है। पिता की सलाह मानें, विवाद से बचें। बच्चों के फैसले चिंता का कारण बन सकते हैं। व्यापार में टेंडर छूटने से तनाव। समय पर लोन और टैक्स चुकाएं। सामाजिक गलती पर पछतावा हो सकता है। यात्रा रद्द हो सकती है।

मकर :- रिश्तेदारों से मदद मिलेगी। करियर पर ध्यान दें, मौज-मस्ती के साथ संतुलन बनाए रखें। पदोन्नति और वेतन वृद्धि की संभावना है। माता-पिता के स्वास्थ्य पर ध्यान दें। खर्चों में कटौती करें। निजी रिश्तों पर सोच-समझकर निर्णय लें। विद्यार्थी अपनी रुचि के अनुसार काम करें।

कुंभ:- धन के लेन-देन में सावधानी बरतनी चाहिए। उच्च शिक्षा में सफलता में देरी हो सकती है। तनाव कम करने के लिए जीवनशैली में बदलाव करें। ऑफिस में प्रेजेंटेशन देने का अवसर मिल सकता है। मानसिक उलझन और जिम्मेदारी बढ़ सकती है। सामाजिक योजनाओं में बदलाव करें।

मीन:- आत्मसम्मान बढ़ेगा। अपने पार्टनर के साथ डिनर प्लान करें। प्रतियोगी छात्रों को योग और ध्यान करना चाहिए। ऑफिस में षडयंत्र का पर्दाफाश होगा। कामकाज के तरीकों में आपको स्वतंत्रता मिल सकती है। परिवार के साथ समय बिताएं। गुस्से पर नियंत्रण रखना जरूरी है।... Read Less
10 किलो से अधिक डोडाचूरा के साथ नीमच जिले का रहने वाला एक व्यक्ति गिरफ्तार
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
23/05/2025
चित्तौड़गढ़, पुलिस थाना मंगलवाड द्वारा अवैध मादर्क तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही कर एक व्यक्ति के कब्जे से 10 किलो 860 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त आ...
पूरा पढ़िए
23/05/2025
चित्तौड़गढ़, पुलिस थाना मंगलवाड द्वारा अवैध मादर्क तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही कर एक व्यक्ति के कब्जे से 10 किलो 860 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ कार्यवाही के तहत एएसपी चित्तौड़गढ़ सरितासिंह के निर्देशन में व डीएसपी बडीसादडी देशराज कुलदीप के सुपरविजन में गुरुवार को एसएचओ मंगलवाड भगवानलाल पु.नि. व पुलिस जाप्ता एएसआई जगदीश चन्द्र, कानि. नारायण सिंह, टॅवरसिंह, गजेन्द्र सिंह, प्रेमाराम व भैरूलाल द्वारा थाना क्षेत्र में गश्त की जा रही थी। इसी दौरान निम्बाहेडा मंगलवाड स्टेट हाईवे रोड पर, मेवाड भोजनालय के सामने सरहद लख्मीपुरा में एक व्यक्ति वर्दीधारी पुलिस जाप्ता व बोलेरो को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पकडकर पुलिस को देखकर भागना संदिग्ध होने पर उसके पास बैग की तलाशी ली गई तो बेग में 10 किलो 860 ग्राम अवैध डोडाचूरा मिला, जिसे जब्त कर आरोपी एमपी के नीमच जिले के केनपुरिया थाना नीमच सिटी निवासी 20 वर्षीय अर्जुन पुत्र छगन लाल बंजारा को गिरफ्तार किया गया। अवैध डोडाचूरा जब्ती के मामले में थाना मंगलवाड़ पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।... Read Less
एक जिला एक औषधी उत्‍पाद के तहत प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
23/05/2025
नीमच जिला आयुष अधिकारी नीमच डॉ.आशीष बोरना के निर्देशन में एक जिला एक औषधि उत्पाद अश्वगंधा के प्रचार-प्रसार, अभिसरण की विभागीय योजना एवं औषधी प...
पूरा पढ़िए
23/05/2025
नीमच जिला आयुष अधिकारी नीमच डॉ.आशीष बोरना के निर्देशन में एक जिला एक औषधि उत्पाद अश्वगंधा के प्रचार-प्रसार, अभिसरण की विभागीय योजना एवं औषधी पौधों की कृषि संग्रहण, भंडारण, प्राथमिक संस्करण विपणन आदि विषयों पर आधारित एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरूवार को ग्राम पंचायत भवन भरभडिया (नीमच ब्लॉक) ग्राम पंचायत भवन लोडकिया (मनासा ब्लॉक) एवं ग्राम जनकपुर (जावद ब्लॉक) में आयोजित हुआ। उक्त प्रशिक्षण उद्यानिकी विभाग नीमच एवं आयुष विभाग नीमच के संयुक्त समन्वय से संपन्न हुआ। जिसमें नीमच ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण में उद्यानिकी विभाग नीमच से मास्टर ट्रेनर संदीप कुमार प्रजापत, सुनील पाटीदार एवं आयुष विभाग नीमच से डॉ.नरसिंह चौहान,डॉ.पंकज कुमार पाटीदार,मनासा ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण में उद्यानिकी विभाग से श्रीमती भावना माली, जितेन्द्र खमोरिया, सुरेश बुंदेला के साथ आयुष विभाग से डॉ.विवेक शर्मा, डॉ.मदनलाल पाटीदार एवं जावद ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण में उद्यानिकी विभाग से श्री कमलेश चौहान, कुमारी आरती शर्मा के साथ आयुष विभाग से डॉ.बादर सिंह वास्केल, डॉ.नाथूसिंह मौर्य ने प्रशिक्षण दिया। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
सिविल डिफेंस वालिंटियर्स का प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
23/05/2025
नीमच मनासा में गुरूवार को आपदा प्रबंधन के लिए सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स का द्वितीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में एडीएम श्रीमती ...
पूरा पढ़िए
23/05/2025
नीमच मनासा में गुरूवार को आपदा प्रबंधन के लिए सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स का द्वितीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, एसडीएम श्री पवन बारिया भी उपस्थित थे। प्रशिक्षण में आपदा प्रबंधन के उपकरणों के उपयोग एवं आपदा के समय बचाव एवं राहत उपायों के संबंध में विस्‍तार से बताया गया। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
एडीएम श्रीमती गामड़ ने किया तहसील कार्यालय मनासा का निरीक्षण
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
23/05/2025
नीमच अपर कलेक्‍टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़ द्वारा गुरूवार को तहसील कार्यालय मनासा का निरीक्षण किया। उन्‍होने न्यायालय तहसीलदार मनासा एवं न्या...
पूरा पढ़िए
23/05/2025
नीमच अपर कलेक्‍टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़ द्वारा गुरूवार को तहसील कार्यालय मनासा का निरीक्षण किया। उन्‍होने न्यायालय तहसीलदार मनासा एवं न्यायालय नायब तहसीलदार मनासा में प्रचलित प्रकरणों की समीक्षा की। न्यायालय तहसील मनासा में लंबित सीमांकन प्रकरणों के निराकरण के लिए निर्देशित किया, कि वर्षाकाल आ रहा है एवं समय कम होने के कारण दल गठित कर समय सीमा में सीमांकन प्रकरणों का शतप्रतिशत निराकरण करें। उन्‍होने निर्देश दिए, कि सीमांकन के प्रकरणों के निराकरण हेतु प्रतिदिवस की कार्य योजना बनाकर गठित दल को दैनिक लक्ष्य दें, प्रकरण सुनवाई कर निराकरण करें। आरसीएमएस में दर्ज प्रकरणों की समीक्षा में लंबित मामलों को जल्द निपटाने के निर्देश दिए गए। एडीएम ने बटवारा प्रकरणों में पटवारियों को तत्काल बटवारा फर्द प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। शासन की विभिन्न महती योजनाओं ईकेवाईसी, फार्मर रजिस्ट्री आदि के कार्ययोजना बनाकर लक्ष्य पूर्ति के निर्देश भी दिए गए।... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
दुग्ध उत्पादक, पशुपालकों के के.सी.सी.बनाने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर, कार्य करें- चंद्रा
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
23/05/2025
नीमच जिले के पशुपालकों के के.सी.सी बनाने के लिए पशुपालन विभाग सभी 40 एवीएफओ को लक्ष्य आवंटित कर, केसीसी बनवाना सुनिश्चित करें। इस वर्ष लगभग 55 हजा...
पूरा पढ़िए
23/05/2025
नीमच जिले के पशुपालकों के के.सी.सी बनाने के लिए पशुपालन विभाग सभी 40 एवीएफओ को लक्ष्य आवंटित कर, केसीसी बनवाना सुनिश्चित करें। इस वर्ष लगभग 55 हजार पशुपालकों के केसीसी बनाने का लक्ष्य तय कर, उसे पूरा करने का कार्य अभी से प्रारंभ कर दें। यह निर्देश कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने गुरुवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में एपीसी से संबंद्ध सभी विभागों के जिला अधिकारियों की बैठक में विभागवार समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव सहित कृषि, उद्यानिकी, सहकारिता, पशुपालन, दुग्‍ध संघ सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने दुग्‍ध संघ अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिले में दुग्‍ध उत्पादन बढ़ाने के लिए एक-एक समिति को आदर्श समिति बनाएं। कलेक्टर ने परियोजना अधिकारी आत्मा, उपसंचालक पशुपालन, दुग्‍ध संघ, सहाकारिता सहित कुल पांच अधिकारियों को जिले की एक-एक दुग्‍ध समितियों, कुल पांच  समितियों को दुग्‍ध उत्पादन, संग्रहण के आधार पर आदर्श, दुग्‍ध समिति बनाने पर कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर चंद्रा ने दुग्‍ध संघ के मार्केटिंग अधिकारी को सांची के नवीन दुग्‍ध पार्लर स्थापना के लिए स्थान चिन्हित कर पार्लर स्‍थापित करवाने और स्मार्ट पार्लर स्थापित करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने पूर्व से संचालित सांची दुग्‍ध पार्लरों पर सांची के उत्पादों की बिक्री नहीं करने पर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को पशु चिकित्सा चलित वाहन का अधिकतम उपयोग प्रतिदिन पशु उपचार कार्यों में सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने उद्यानिकी,मत्स्य, कृषि पशुपालन विभाग की विभागीय योजनाओं में चालू वित्तीय वर्ष के लिए लक्ष्य तय कर, प्रस्ताव शासन को भिजवाने के निर्देश भी दिए। बैठक में कृषि, सहकारिता, उद्यान, पशुपालन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की भी विभागवार समीक्षा की गई।... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
वार्ड क्रमांक 9 में चलाया नालों की सफाई अभियान --सभापति ने मौके पर पहुंच कर दिए दिशा निर्देश
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
23/05/2025
नीमच नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति- गौरव चोपड़ा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी जमनालाल पाटीदार के मार्गदर्शन एवं वार्ड पार्षद हरगोविंद दीव...
पूरा पढ़िए
23/05/2025
नीमच नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति- गौरव चोपड़ा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी जमनालाल पाटीदार के मार्गदर्शन एवं वार्ड पार्षद हरगोविंद दीवान की पहल पर वार्ड क्रमांक 9 ग्वालटोली में बरसात के पूर्व नालो की सफाई अभियान युद्ध स्तर पर चलाया गया ।इसी क्रम में गुरुवार को नगर पालिका परिषद के स्वास्थ सभापति धर्मेश पुरोहित एवं वार्ड पार्षद हरगोविंद दीवान, स्वच्छता पर्यवेक्षक अविनाश घेंघट,वार्ड दरोगा निर्मल गोडाल की उपस्थिति में सफाई कर्मचारियों द्वारा युद्ध स्तर पर गाड़ी लोहार बस्ती नई आबादी में काम किया गया। इस अवसर पर लोहार बस्ती के मध्य दोनों नाल जो बरसों से जाम पड़े थे उनको गेंद द्वारा खोला गया जिससे बरसात के दिनों में बस्ती के मध्य एवं आंगनबाड़ी क्षेत्र में पानी नहीं भरेगा लंबे समय से इन नालों को बनाए जाने की मांग की जा रही थी वार्ड पार्षद हरगोविंद दीवान ने लोहार बस्ती में दो नाल बनवाकर उक्त समस्या से क्षेत्र को मुक्त कराया एवं आज नगर पालिका परिषद की पूरी गैंग को बुलाकर साफ सफाई अभियान चलाया गया इस अवसर पर नगरपालिका से भारत भारद्वाज गोपाल नरवले,दीपक गोहर सहित कर्मचारी मौजूद थे। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
भाई का प्रेम हो तो राम भरत जैसा होना चाहिए-- चंद्र देव महाराज
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
23/05/2025
नीमच भाई का भाई के प्रति प्रेम होना चाहिए।भाई स्वयं कितना ही कष्ट उठा ले लेकिन भाई को कभी दुःख नहीं देना चाहिए। भाई से बड़ा कोई मित्र नहीं होता औ...
पूरा पढ़िए
23/05/2025
नीमच भाई का भाई के प्रति प्रेम होना चाहिए।भाई स्वयं कितना ही कष्ट उठा ले लेकिन भाई को कभी दुःख नहीं देना चाहिए। भाई से बड़ा कोई मित्र नहीं होता और भाई से बड़ा कोई दुश्मन नहीं होता, रामायण काल में भरत ने अपने बड़े भाई राम के लिए राजगद्दी का त्याग कर दिया था और धरती पर रहते हुए श्री राम की चरण पादुकाओं को सिंहासन पर रखकर 14 वर्ष तक शासन किया था। भाई का प्रेम हो तो राम भरत जैसा होना चाहिए।यह बात भागवत आचार्य पंडित चंद्र देव महाराज ने कही।वे स्व.मनीराम बिज्जो बाई पावन की स्मृति में आयोजित श्री मद् भागवत कथा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि लक्ष्मण ने अपने बड़े भाई श्री राम की सेवा के लिए अयोध्या का राज त्याग दिया था।।संत ब्राह्मण, गुरु के यहां जब जाए तो उनके चरण वंदन करना चाहिए। शंकर भगवान ने श्री कृष्ण के बाल स्वरुप के दर्शन किए थे। हम जितना भजन करेंगे उतना ही भगवान को करीब प्राप्त करेंगे। माता-पिता की सेवा करने वाला कभी दुःखी नहीं रहता है।माता पिता की आज्ञा का पालन करने वाले के जीवन में दुःख नहीं आते हैं। अपने लिए जीता है वह इंसान होता है जो दूसरों के लिए जीता है वह भगवान होता है। भक्ति भक्ति और भगवान तीनों को जीवन में धारण करें तो जीवन में कभी दुःख नहीं आता है।आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। .... ये थे धार्मिक प्रसंग .... ... श्रीमद्भागवत कथा में पंडित चंद्र देव महाराज ने यमुना नदी, मथुरा, गोकुल,श्री कृष्ण, वासुदेव, यशोदा, देवकन्या ,कंस, बकासुर,अजगर अगासुरवध,मधुमंगल, सुदामा,नंदबाबा, वृन्दावन, गौपालन, बांसुरी, ग्वालपाल, सुर्य , हनुमान, गोप-गोपियां,सुनंदा,ताडकावध, सहस्त्रार्जुन, धृतराष्ट्र,संजय, जामवंत, परशुराम,पुतना राक्षसी वध, कृष्ण बाल माखन लीला,आदि धार्मिक विषयों के वर्तमान परिपेक्ष्य के महत्व पर प्रकाश डाला। श्रीमद् भागवत कथा पोथी पूजन आरती में मुन्नी बाई रमेश चंद्र दिवान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। ..... गिरिराज पर्वत पुजा महोत्सव मनाया, .... श्रीमद् भागवत कथा में पंडित चंद्र देव महाराज ने जब श्री कृष्ण द्वारा गिरिराज पर्वत उंगली पर उठा कर गोकुल वासियों की तेज बरसात में रक्षा करने का प्रंसग सुनाया तो श्रद्धालु भक्त झुम उठे। इस अवसर पर श्रद्धालु भक्तों द्वारा ‌ पूजा अर्चना की गई।... Read Less
आज का राशिफल
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
23/05/2025
मेष:- मेहनत का फल मिलेगा। सामाजिक कार्य करने में रुचि रहेगी। मान-सम्मान मिलेगा।कारोबार मनोनुकूल लाभ देगा। किसी प्रभावशाली व्यक्ति से परिचय बढ...
पूरा पढ़िए
23/05/2025
मेष:- मेहनत का फल मिलेगा। सामाजिक कार्य करने में रुचि रहेगी। मान-सम्मान मिलेगा।कारोबार मनोनुकूल लाभ देगा। किसी प्रभावशाली व्यक्ति से परिचय बढ़ेगा। शारीरिक कष्ट संभव है। अज्ञात भय सताएगा। चिंता तथा तनाव रहेंगे। किसी मनोरंजक यात्रा की योजना बनेगी।

वृषभ :- दूर से सुखद सूचना मिल सकती है। घर में मेहमानों का आगमन होगा। व्यय होगा। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। बड़ा काम करने का मन बनेगा। परिवार का सहयोग मिलेगा। प्रसन्नता रहेगी। बुद्धि का प्रयोग करें। लाभ बढ़ेगा। मित्रों के साथ अच्छा समय बीतेगा।

मिथुन:- नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति पर व्यय होगा। यात्रा मनोरंजक रहेगी। भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। नए मित्र बनेंगे। नया उपक्रम प्रारंभ करने की योजना बन सकती है। व्यवसाय लाभदायक रहेगा। शुभ समय।

कर्क :- पारिवारिक चिंता बनी रहेगी। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। आवश्यक वस्तु गुम हो सकती है। विवाद को बढ़ावा न दें। किसी व्यक्ति के उकसाने में न आएं। कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय भावना में बहकर न करें। बुद्धि का प्रयोग लाभ में वृद्धि करेगा। आय बनी रहेगी। थकान महसूस होगी।

सिंह :- परिवार तथा मित्रों के साथ कोई मनोरंजक यात्रा का आयोजन हो सकता है। रुका हुआ पैसा मिलने का योग है। मित्रों के सहयोग से कार्य पूर्ण होंगे। नया कार्य प्रारंभ करने की योजना बनेगी। नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रशंसा प्राप्त होगी। समय अनुकूल है। आलस्य त्यागकर प्रयास करें।

कन्या :- कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है। योजना फलीभूत होगी। कारोबार में वृद्धि पर विचार हो सकता है। नौकरी में अधिकारीगण प्रसन्न रहेंगे। मातहतों का सहयोग मिलेगा। पारिवारिक चिंता बनी रहेगी। व्यापार में मनोनुकूल लाभ होगा। उत्साह व प्रसन्नता रहेगी। स्वास्थ्‍य उत्तम रहेगा। शुभ समय।

तुला :- किसी धार्मिक स्थल की यात्रा की आयोजना हो सकती है। सत्संग का लाभ मिलेगा। पारिवारिक सहयोग मिलेगा। घर-बाहर सुख-शांति रहेगी। किसी प्रभावशाली व्यक्ति का मार्गदर्शन सहायता प्राप्त होगी। धन प्राप्ति में बाधाएं दूर होंगी। ऐश्वर्य के साधनों पर बड़ा व्यय हो सकता है।

वृश्चिक :- चोट व दुर्घटना से हानि संभव है। लापरवाही न करें। किसी व्यक्ति से व्यर्थ विवाद हो सकता है। मानसिक क्लेश होगा। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। चिंता तथा तनाव रहेंगे। आय में कमी हो सकती है। व्यापार ठीक चलेगा। लोगों से अधिक अपेक्षा न करें।

धनु :- जल्दबाजी से काम बिगड़ेंगे तथा समस्या बढ़ सकती है। विरोध होगा। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। बाहर जाने की योजना बनेगी। किसी वरिष्ठ व्यक्ति का सहयोग कार्य में आसानी देगा। घर-बाहर सुख-शांति बने रहेंगे। नौकरी में चैन रहेगा। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा।

मकर :- भूमि, भवन, दुकान, शोरूम व फैक्टरी इत्यादि की खरीद-फरोख्त हो सकती है। बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। विवाद को बढ़ावा न दें। कुसंगति से बचें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। धन प्राप्ति सुगम होगी। मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी।

कुंभ:- कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बन सकता है। कोई मांगलिक कार्य में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद प्राप्त होगा। मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। परिवार में प्रसन्नता रहेगी। जल्दबाजी से हानि संभव है। शरीर कष्ट से बचें।

l मीन :- दूसरे से अधिक अपेक्षा करेंगे। जल्दबाजी से काम में बाधा उत्पन्न होगी। दौड़धूप अधिक रहेगी। बुरी सूचना मिल सकती है, धैर्य रखें। बनते कामों में देरी होगी। चिंता तथा तनाव रहेंगे। मित्रों के साथ समय अच्छा व्यतीत होगा। नौकरी में कार्यभार रहेगा। आय में निश्चितता रहेगी।... Read Less
भरण पोषण अधिनियम के तहत शम्‍भुलाल नागदा को प्रतिमाह 1500 रूपये भरण पोषण राशि भुगतान करने का आदेश
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
22/05/2025
नीमच एसडीएम मनासा श्री पवन बारिया द्वारा भरण पोषण अधिनियम के तहत एक प्रकरण में आवेदक शम्‍भुलाल नागदा को मकान का कब्‍जा दिलाने और अनावेदक दशरथ ...
पूरा पढ़िए
22/05/2025
नीमच एसडीएम मनासा श्री पवन बारिया द्वारा भरण पोषण अधिनियम के तहत एक प्रकरण में आवेदक शम्‍भुलाल नागदा को मकान का कब्‍जा दिलाने और अनावेदक दशरथ नागदा को प्रति माह 1500 रूपये अपने पिता शंभुलाल नागदा के खाते में जमा करने का आदेश पारित किया गया है। साथ ही श्री मुकेश नागदा को आदेशित किया है, कि वे अपने पिता को अपने साथ रखेंगे और भरण पोषण की पूरी व्‍यवस्‍था करेंगे। ... Read Less
गांधी सागर जल विद्युत गृह पर सुरक्षाकर्मियों की नियुक्ति के लिए संपर्क करें
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
22/05/2025
नीमच जिला सैनिक कल्‍याण अधिकारी ने बताया, कि मध्‍यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी, गांधीसागर, तहसील भानपुरा जिला मंदसौर(म.प्र.) में सुरक्षा हेतु डीज...
पूरा पढ़िए
22/05/2025
नीमच जिला सैनिक कल्‍याण अधिकारी ने बताया, कि मध्‍यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी, गांधीसागर, तहसील भानपुरा जिला मंदसौर(म.प्र.) में सुरक्षा हेतु डीजीआर रेट पर सशस्‍त्र सुरक्षा कर्मियों (गनमेन) की आवश्‍यकता है। सशस्‍त्र(गनमेन), सुरक्षाकर्मी के लिए इच्‍छुक पूर्व सैनिक जिला सैनिक कल्‍याण कार्यक्रम मंदसौर में किसी भी कार्य दिवस में संपर्क करे। इच्‍छुक पूर्व सैनिक सेवानिवृत्ति‍ पुस्तिका, पेंशन भुगतान आदेश(पीपीओ), जिला सैनिक कल्‍याण कार्यालय द्वारा जारी भूतपूर्व सैनिक का पहचान पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैंक पासबुक, नवीनतम पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ(तीन), शस्‍त्र लाइसेंस, नियोक्‍ता से अनापति प्रमाण पत्र (सेवानिवृत्ति उपरांत संस्‍था में पहले कार्यरत थे), समग्र परिवार आईडी की प्रति के साथ जिला सैनिक कल्‍याण कार्यालय मंदसौर में संपर्क कर सकते हैं। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
सभी शासकीय सेवकों की ई-प्रोफाईल को समग्र आईडी से मेपिंग करवाना अनिवार्य
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
22/05/2025
नीमच जिला कोषालय अधिकारी बीएम सुरावत ने बताया, कि मध्‍यप्रदेश शासन द्वारा समस्‍त शासकीय सेवकों के आईएफएमआईएस कर्मचारी कोड को समग्र आईडी से ल...
पूरा पढ़िए
22/05/2025
नीमच जिला कोषालय अधिकारी बीएम सुरावत ने बताया, कि मध्‍यप्रदेश शासन द्वारा समस्‍त शासकीय सेवकों के आईएफएमआईएस कर्मचारी कोड को समग्र आईडी से लिंक करवाने का कार्य मिशन मोड में संचालित किया जा रहा है। इस पहल का मुख्‍य उददेश्‍य वित्‍तीय अनुशासन बनाए रखते हुए संसाधनों के समुचित एवं त्रुटिरहित उपयोग को सुनिश्चित करना है, ताकि आधार, आधारित भुगतान प्रणाली के माध्‍यम से वास्‍तविक एवं पात्र लाभार्थियों को समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जा सके। आयुक्‍त कोष एवं लेखा म.प्र.भोपाल द्वारा कोषालय अधिकारियों को निर्देशित किया है, कि समस्‍त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को सूचित करें, कि यदि उनके कार्यालय के 90 प्रतिशत से ईएसएस में समग्र मैपिंग कम होगा, तो माह मई 2025 का उनका वेतन आहरित नहीं किया जावेगा। अत: माह मई 2025 के वेतन देयक तैयार करने से पूर्व जिन आहरण संवितरण अधिकारियों के कार्यालय के कर्मचारियों का समग्र मैपिंग 90 प्रतिशत से कम है, उन आहरण संवितरण अधिकारी का वेतन देयक पृ‍थक से तैयार किया जावे, ताकि 31 मई की स्थिति में कोषालय स्‍तर से कार्यवाही की जा सके। साथ ही आहरण संवितरण अधिकारियों के वेतन देयक में यह प्रमाण पत्र अंकित किया जावे, कि कार्यालय अंर्तगत कार्यरत कर्मचारियों का समग्र मैपिंग 90 प्रतिशत पूर्ण हो चुकी है, नही होने की स्थिति में आहरण संवितरण अधिकारी का माह मई 2025 का वेतन आहरण नहीं किया जा रहा है। यदि किसी कर्मचारी के समग्र आईडी आईएफएमआईएस में मैपिंग करने में कोई तकनीकी या अन्‍य कारण से कठिनाई उत्‍पन्‍न हो रही हो, तो ऐसे कर्मचारियों की एकजाई सूची तथ्‍यात्‍मक जानकारी एवं प्रमाण के साथ जिला कोषालय में पत्र के माध्‍यम से प्रस्‍तुत करने के निर्देश भी सभी आहरण संवितरण अधिकारियों को दिए गए है। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
नपा ने पर्यावरण मित्रों एवं समाजसेवीयो की सहभागिता से चलाया स्कीम नं 10 में जल गंगा संवर्धन अभियान
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
22/05/2025
नीमच जल है तो जीवन है इसके बिना जीवन संभव नहीं है इसी उद्देश्य को लेकर नगरपालिका परिषद नीमच द्वारा जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्...
पूरा पढ़िए
22/05/2025
नीमच जल है तो जीवन है इसके बिना जीवन संभव नहीं है इसी उद्देश्य को लेकर नगरपालिका परिषद नीमच द्वारा जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देश पर जिला शहरी विकास परियोजना अधिकारी डिप्टी कलेक्टर चन्द्रसिंह धार्वे, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा के मार्ग दर्शन एवं जलकर सभापति श्री मति छाया जायसवाल के नेतृत्व में संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था नीमच एवं समाजसेवियों की सहभागिता से 30 मार्च से जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कुएं, बावड़ी,ताल तलैया एवं नदी नालों की साफ सफाई का अभियान निरन्तर जारी हैl अभियान के तहत बुधवार 21 मई को नीमच सिटी स्कीम नं 10 स्थित अंबेडकर सामुदायिक भवन परिसर में स्थित कुएं के आसपास से प्लास्टिक पोलेथिन थैलियां पन्नी, फटे पुराने कपड़े गंदा कचरा एकत्रित कर कंटीली झाड़ियों की साफ-सफाई की गईl इसके पश्चात कुएं के अंदर से फुल पत्ती, पोलेथिन थैलियां, गंदा कचरा निकाल कर कुएं के जल को अशुद्ध होने से बचाया गया, अभियान के तहत परिसर के चारों ओर साफ-सफाई कर 2 ट्राली गंदा कचरा एकत्रित किया गया, इस अवसर पर संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के संरक्षक इंजिंनियर नवीन कुमार अग्रवाल ने बताया कि अंबेडकर सामुदायिक भवन परिसर में स्थित कुएं में पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध है, यदि इस कुएं से क्षेत्र वासियों को नियमित पानी उपलब्ध कराया जाए तो पानी अशुद्ध न होकर इसका सही सदुपयोग होगा एवं कुएं में गंदगी भी नहीं होगी, वर्तमान में उक्त कुएं के पानी का कोई उपयोग नहीं हो रहा है, नगरपालिका को चाहिए कि क्षेत्र के वासियों को इस कुएं से नियमित पानी दिया जाए तो पानी भी ओर स्वच्छ होगा l अभियान में संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था नीमच के अध्यक्ष किशोर बागड़ी, संरक्षक नवीन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रमेश मोरे, जगदीश शर्मा, मनीष काठेंड, समाज सेवी बाबुलाल गोंड, सुरेश लोक शिक्षण समिति के राजेंद्र सिंह एवं नगरपालिका परिषद नीमच के केमिस्ट सुरेश पंवार, क्षेत्र के दरोगा संजय सिंह बारसे ,शेरू चौहान, संजय शर्मा नवदीप,कचरुलाल गायरी,किशन धाकड़, कालीचरण के साथ ही छोटे छोटे बच्चों आदि ने 2 घंटे श्रमदान कर जल गंगा संवर्धन अभियान में सहभागिता निभाईl ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
सेवा ही कर्म धर्म होता है - चंद्र देव महाराज
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
22/05/2025
नीमच सनातन धर्म की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा होती है। कथा श्रवण करने से जीवन में आनंद आता है मजा नहीं। कथा पंडाल में झाड़ू लगाना पुण्य का काम होता ह...
पूरा पढ़िए
22/05/2025
नीमच सनातन धर्म की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा होती है। कथा श्रवण करने से जीवन में आनंद आता है मजा नहीं। कथा पंडाल में झाड़ू लगाना पुण्य का काम होता है इसे कोई भी कर सकता है। सेवा ही कर्म धर्म होता है। मृत्यु के समय यदि भगवान के दर्शन हो जाए तो आत्मा का कल्याण हो जाता है।यह बात भागवत आचार्य पंडित चन्द्र देव महाराज (सोनियाणा वाले )ने कही।वे श्री चंद्र वंशी ग्वाला गवली समाज के तत्वावधान में स्कीम नंबर 9 स्थित राधा कृष्ण मंदिर में तृतीय सामूहिक गंग भोज कार्यक्रमों की पावन उपलक्ष्य में मनीराम बिजो बाई दिवान की पावन स्मृति में आयोजित श्री मद् भागवत कथा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि यदि हम धर्म की रक्षा करते है तो धर्म हमारी रक्षा करता है। जब पाप अत्याचार का भार धरती पर बढ़ जाता है जब जब धरती पर पाप बढ़ता हैं तो भगवान अवतार लेते हैं। जिसके जीवन में गुरु श्रेष्ठ हो उसके सभी गृह उत्तम हो जाते हैं। जिसको क्रोध आए वह सच्चा गुरु नहीं होता है। धर्म शास्त्रों का अध्ययन करें तो जीवन का कल्याण हो सकता है। संसार में जितने मुंह होते हैं उतनी बातें होती है। हमें अपना काम करना चाहिए दूसरों की बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। तभी हम जीवन में सफल हो सकते हैं। गुरु, स्त्री, ब्राह्मण की हत्या का पाप हजार गुना बढ़ाकर वापस मिलता है। संसार में अज्ञानी ज्यादा है ज्ञानी कम है। अमृत ही सोमरस‌ होता है।लोभ विनाश का कारण होता है। देवताओं की रक्षा के लिए महर्षि दधिचि ने अपनी अस्थियों का दान किया था।मानव शरीर पर किसी का अधिकार नहीं है मनुष्य के शरीर पर पति-पत्नी और परमात्मा का अधिकार है। मनुष्य पर पति-पत्नी और परिवार का ऋण होता है उसे बिना‌ उतारे वह इस धरती से नहीं जा सकता है। भागवत सौभाग्य से श्रवण करने को मिलती है। समय से पहले और भाग्य से अधिक कुछ नहीं मिलता है। भगवान का नाम आदमी सरलता से नहीं ले पाता है जब भी लेता है तो कठिनाई सामने आती है। आरती के बाद पंजेरी माखन मिश्री का प्रसाद वितरण किया गया। .... ये थे धार्मिक प्रसंग .... ... श्रीमद्भागवत कथा में पंडित चंद्र देव महाराज ने सुर्यवंश, चन्द्र वंश, दुषवृति, वृतासुर, राजा बलि, पारिजात वृक्ष, सात्विक, गजेंद्र मोक्ष, वृतासुर वध,वामन अवतार,तामसिक,यमदूत,राजसुज्ञ, दीति,अदिति, नारायण, इन्द्रदेव,शिशुपाल, श्रम वृहस्पति,सोमरस, ध्रुव,अजामिल, गौमाता, वाल्मीकि, कयाधु , हिरण्यकशिपु, हिरणक्श् भक्त प्रह्लाद, सतयुग, त्रेता युग, द्वापर युग, शुकदेव, शुक्राचार्य, समुद्र मंथन 24 अवतार ,देवदानव, गौ माता, कामधेनु, मंदिराचल पर्वत, जटायु, अमृत ,लक्ष्मी, धनवंतरी देव,आदि धार्मिक विषयों के वर्तमान परिपेक्ष्य के महत्व पर प्रकाश डाला।श्रीमद् भागवत कथा पोथी पूजन आरती में कराडिया महाराज ठाकुर हीरुसिंह राणावत, रमेश चंद्र मुन्नी बाई दिवान परिवार के सदस्यों एवं क्षेत्र के श्रद्धालुओं सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। श्री कृष्ण जन्म में झुमें श्रद्धालु जब भागवत कथा के मध्य चंद्र देव महाराज ने श्री कृष्ण जन्म का प्रसंग बताया तो भक्ति पंडाल में श्रद्धालु भक्तों ने आलकी की पालकी जय कन्हैया लाल की.... जय जय श्री कृष्ण की... नंद के घर आंनद भयो ..की जय घोष लगने लगी । श्रद्धालु भक्तों ने पुष्प वर्षा कर कृष्ण का स्वागत किया। 3 माह के नन्हे बालक निकुन्ज पुत्रश्रीमती सोनाली निहाल दिवान को कृष्ण के रूप में श्रृंगारित किया गया। ... Read Less
आज का राशिफल
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
22/05/2025
मेष :- आज का दिन मेष राशि वालों के लिए सकारात्मक रहने वाला है। आज आपके रुके हुए कार्य पूरे हो सकते हैं। नौकरी में पदोन्नति के अवसर बन रहे हैं। परि...
पूरा पढ़िए
22/05/2025
मेष :- आज का दिन मेष राशि वालों के लिए सकारात्मक रहने वाला है। आज आपके रुके हुए कार्य पूरे हो सकते हैं। नौकरी में पदोन्नति के अवसर बन रहे हैं। परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा।

वृषभ :- वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन लाभकारी रहेगा। आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है, लेकिन खर्चों में भी वृद्धि हो सकती है। परिवार के साथ समय बिताना सुखद रहेगा। जीवनसाथी के साथ तालमेल बना रहेगा।

मिथुन :- मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। रचनात्मक कार्यों में समय बिताने का अवसर मिलेगा। विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त होगी। यात्रा की संभावना है, लेकिन स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

कर्क:- कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन मिश्रित रहेगा। मन में कुछ असमंजस हो सकता है। किसी पुराने विवाद का समाधान निकल सकता है।

सिंह :- सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपकी सराहना हो सकती है। समाज में मान-सम्मान प्राप्त होगा। परिवार में किसी शुभ कार्य की योजना बन सकती है।

कन्या:- कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। कार्यों में रुकावट आ सकती है और किसी से विवाद होने की संभावना है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

तुला :- तुला राशि वालों के लिए आज का दिन लाभकारी रहेगा। व्यापार में लाभ की संभावना है। मानसिक शांति बनी रहेगी और जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा।

वृश्चिक :- वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। रुके हुए पैसे मिल सकते हैं। छात्रों को सफलता मिलेगी और यात्रा से लाभ हो सकता है।

धनु :- धनु राशि वालों के लिए आज का दिन सकारात्मक रहेगा। पुराने दोस्तों से मुलाकात हो सकती है। निवेश से लाभ होगा और मेहनत का फल मिलेगा।

मकर:- मकर राशि वालों के लिए आज का दिन भाग्यशाली साबित होगा। कार्यों में सफलता मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। नया व्यापार शुरू करने के लिए दिन अच्छा है। पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं।

कुंभ :- कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन मिश्रित रहेगा। पुराने दोस्तों के साथ विवाद हो सकता है। नए अवसर मिल सकते हैं, लेकिन स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट हो सकती है।

मीन :- मीन राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। रचनात्मक कार्यों में मन लगेगा और नए विचारों से कार्य में गति आएगी। प्रेम संबंधों में मिठास आएगी। छात्रों के लिए दिन शुभ है। ... Read Less
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो चित्तौड़गढ़ सेल की बड़ी कार्यवाही भारी मात्रा में गुजरात पासिंग डंपर से डोडा चूरा पकड़ा
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
21/05/2025
राजस्थान में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर रोक लगाने के अपने सतत प्रयासों के तहत केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सी.बी. एन. ) राजस्थान ने अवैध डोडा ...
पूरा पढ़िए
21/05/2025
राजस्थान में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर रोक लगाने के अपने सतत प्रयासों के तहत केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सी.बी. एन. ) राजस्थान ने अवैध डोडा चूरा जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। यह कार्यवाही नरेश बुन्देला, उप नारकोटिक्स आयुक्त, कोटा (राज.) के मार्गदर्शन में की गई। मादक पदार्थ विरोधी अभियान जारी रखते हुए, केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन), चित्तौड़गढ़ सेल के अधिकारियों ने कोटा - चित्तौड़गढ़ राजमार्ग पर घोसुण्डी गांव के पास, जिला चित्तौड़गढ़ (राजस्थान ) पर दिनांक 20/05/2025 को एक टाटा डम्पर को रोका और टाटा डम्पर के फर्श में एक विशेष छिपे हुए चैंबर में छिपाकर रखे गए 678.750 किलोग्राम वजन के 38 प्लास्टिक बैग अवैध डोडा चूरा बरामद किया। विशेष सूचना मिलने के बाद, कि गुजरात रजिस्ट्रेशन नम्बर का एक टाटा डम्पर कनेरा घाटा क्षेत्र से मारवाड़ की ओर भारी मात्रा में अवैध डोडा चूरा लेकर जाने वाला है, चित्तौड़गढ़ सेल के अधिकारियों की एक टीम गठित कर 20/05./2025 की रवाना की गई। संदिग्ध मार्ग पर कड़ी निगरानी रखी गई तथा सीबीएन अधिकारियों ने वाहन की सफलतापूर्वक पहचान करने के पश्चात टाटा डम्पर को कोटा - चित्तौडगढ़ राजमार्ग पर बस्सी गांव के पास रोकने की कोशिश की । परन्तु चालक ने डम्पर नहीं रोका तथा डम्पर की गति बढ़ाकर सरकारी वाहन एवं प्रिवेंटिव पार्टी को टक्कर मारने का प्रयास किया । इसके पश्चात सीबीएन अधिकारियों ने डम्पर का पीछा किया तथा कोटा - चित्तौड़गढ़ राजर्माग पर घोसुण्डी गांव के पास उसे रोक लिया। डम्पर का चालक चलती वाहन से ही डम्पर से कूदकर भाग गया। सीबीएन अधिकारियों ने डम्पर को रुकवाया। इस कार्यवाही के दौरान एक हवलदार को चोटें आई हैं। डम्पर की तलाशी ली गई और डम्पर के अंदर विशेष रूप से बनाए गए गड्ढे में छिपाकर रखे 678.750 किलोग्राम वजन के कुल 38 प्लास्टिक बैग अवैध डोडा चूरा बरामद किया। कानूनी औपचारिकताओं को पूरी करने के बाद बरामद अवैध डोडा चूरा को टाटा डम्पर के साथ एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया है। आगे की जांच प्रक्रिया जारी है। केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सी.बी.एन) अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ इसी तरह की कठोर कार्यवाही जारी रखेगा ताकि राज्य में नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाया जा सके। ... Read Less
अहिल्‍याबाई होल्‍कर जी की 300 वी जयंती वर्ष पर नारी शक्ति की वाहन रैली संपन्‍न
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
21/05/2025
नीमच वीरता और मुल्‍यों की देवी लोकमाता देवी अहिल्‍याबाई होल्‍कर जी का 300 वा जयंती वर्ष देशभर में पुर्ण गरिमा श्रद्धा और नारी सशक्तिकरण के रूप मे...
पूरा पढ़िए
21/05/2025
नीमच वीरता और मुल्‍यों की देवी लोकमाता देवी अहिल्‍याबाई होल्‍कर जी का 300 वा जयंती वर्ष देशभर में पुर्ण गरिमा श्रद्धा और नारी सशक्तिकरण के रूप में मनाया जा रहा है । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्‍व के निर्देशानुसार विभीन्‍न कार्यक्रम 21 मई से 31 मई 2025 तक आयोजित किये जायेंगे । इसी के तहत नीमच जिला मुख्‍यालय पर गत दिवस विधायक दिलीपसिंह परिहार, भाजपा जिलाध्‍यक्ष श्रीमती वंदना खंडेलवाल, कार्यक्रम संयोजक श्रीमती अवंतिका जाट, सह संयोजक श्रीमती मीना जायसवाल, विधानसभा प्रभारी धनसिंह कैथवास, के नेतृत्‍व में प्रात: 9 बजे लोहपुरूष सरदार वल्‍लभ भाई पटेल चौराहा से भव्‍य गरिमामय वाहन रैली प्रारंभ हुई । देवी अहिल्‍याबाई की जय जयकार करते हुए रैली भारतमाता चौराहे पर संपन्‍न हुई । कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार ने अपने प्रेरक उदबोधन में अहिल्‍याबाई के प्रेरक जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला और कहा कि अहिल्‍याबाई ने सांस्‍कृतिक, पुर्नजागरण के साथ साथ गरीब, दलित, पिछडे और उपेक्षित वर्गों के कल्‍याण के लिए जो पुण्‍य कार्य किए वह हम सब के लिए प्रेरणादायी है । वाहन रैली में स्‍वाति चौपडा, मनीषा धाकड, श्रीमती सुचित्रा परिहार, हेमंत हरित, दारासिंह यादव, हेमलता धाकड, ऋतु नागदा, ममता नागदा, ममता सोनी, रचना गर्ग, कैलाश कुंवर सिसोदिया, अरूणा तलरेजा, कुसुम जोशी, कीरण शर्मा, वंदना दुबे, प्रभा ठाकुर, वैशाली प्रजापति, गायत्री राठौर, सावित्री वर्मा, ममता धाकड, मुसरफ बी, सुमन शर्मा, शारदा पाटनी, विनीता कांठेड, जया सोनी, सुनीता बैंस, उषा सोनी, रेणु पोरस, अशोक जोशी, मोहन करेल, विकास नामदेव, विनीत पाटनी, अजेश जाट, सुरेश नागदा, राजेश बैरागी, लोकेश चांगल, नारायण खंडेलवाल, सहित अनेक बहने व भाई उपस्थित थे । अंत में कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती अवंतिका जाट ने सभी का आभार व्‍यक्‍त किया । ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
एडीएम श्रीमती गामड़ ने तहसील कार्यालय जीरन का किया निरीक्षण
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
21/05/2025
नीमच अपर कलेक्‍टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़ ने बुधवार को तहसील कार्यालय जीरन एवं न्यायालय तहसीलदार जीरन व न्यायालय नायब तहसीलदार जीरन का निरीक्ष...
पूरा पढ़िए
21/05/2025
नीमच अपर कलेक्‍टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़ ने बुधवार को तहसील कार्यालय जीरन एवं न्यायालय तहसीलदार जीरन व न्यायालय नायब तहसीलदार जीरन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्‍होने अभिलेख दस्तावेज, पंजीयों, आदि का अवलोकन किया गया। न्यायालय तहसीलदार जीरन में प्रचलित प्रकरण बटवारा एवं अभिलेख दुरूस्ती से संबंधित प्रकरणों का भी अवलोकन किया। जिसमें बटवारा प्रकरण में 04 पेशीयों तक हल्का पटवारी द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं करने पर हल्का पटवारी कुचडोद तथा हल्का पटवारी बामनिया द्वारा तीन पेशीयों तक रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं करने पर कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये। साथ ही तीन माह से अवधि के प्रकरणों का नियमानुसार अविलंब निराकरण करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार यशपाल मुजाल्दा एवं अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
100 दिवसीय टी.बी.मुक्‍त नीमच अभियान के सफल क्रियान्‍वयन के लिए कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा को मिला राज्‍य स्‍तरीय सम्‍मान
महामहिम राज्‍यपाल पटेल एवं मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव ने किया सम्‍मानित
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
21/05/2025
नीमच जिला प्रशासन द्वारा नीमच जिले में निरोग्‍यम नीमच अभियान के तहत स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं के सफल क्रियान्‍वयन एवं टी.बी.मुक्‍त भारत अभियान के ...
पूरा पढ़िए
21/05/2025
नीमच जिला प्रशासन द्वारा नीमच जिले में निरोग्‍यम नीमच अभियान के तहत स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं के सफल क्रियान्‍वयन एवं टी.बी.मुक्‍त भारत अभियान के तहत 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने पर बुधवार को भोपाल राजभवन में आयोजित राज्‍य स्‍तरीय सम्‍मान समारोह में महामहिम राज्‍यपाल मंगूभाई पटेल एवं मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा जिला कलेक्‍टर नीमच हिमांशु चंद्रा एवं मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद, जिला क्षय अधिकारी नीमच डॉ. मनीष यादव को सम्‍मानित किया। इस मौके पर उप मुख्‍यमंत्री श्री राजेन्‍द्र शुक्‍ल और पद्म भूषण डॉ. शिव कुमार सरीन, निदेशक, इंस्टिट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज, नई दिल्ली भी कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा जिले में 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान 7 दिसम्‍बर 2024 से प्रारंभ कर, उच्‍च जोखिम वाले मरीज, डाईबिटीज के मरीज 60 वर्ष से अधिक के टी.बी. मरीजो की स्‍क्रीनिंग एवं जॉंच के लिए विशेष अभियान चलाया गया था, इस अभियान के तहत जिले की सभी स्‍वास्‍थ्‍य संस्‍थाओं, जेल, स्‍कूल एवं छात्रावासों, मलिन बस्तियों, औद्योगिक क्षेत्रों के मजदूरों, खदानों एवं अन्‍य हाई रिस्‍क क्षेत्र में निर्धारित लक्ष्‍य 134768 के विरूद्ध शतप्रतिशत संभावित टी.बी. मरीजों की स्‍क्रीनिंग कर जॉंच की गई। इनमें से 23347 उच्‍च जोखिम वाले व्‍यक्तियों का एक्‍सरे किया गया और 11488 मरीजों की नॉट टेस्टिंग की गई। जिसमें से 749 टी.बी.मरीज पाये गये, जिन्‍हे नि:शुल्‍क उपचार प्रदान किया गया। साथ ही 332 निक्षय मित्र बनाये गये और टी.बी. मरीजों को 1141 फूड बास्‍केट भी जनसहयोग एवं सीएसआर मद से उपलब्‍ध करवाई गई। इस अभियान के तहत टी.बी.मरीजों की जॉंच के लिए सीएसआर मद से तीन स्‍वास्‍थ्‍य संस्‍थाओं को ट्रू नॉट मशीनें भी प्रदान की गई। इस अभियान के तहत जिले में 2870 निक्षय शिविरों का सफल आयोजन किया गया। मोबाईल वेन से प्रचार प्रसार कर हेण्‍ड होल्‍ड एक्‍सरे मशीन से भी मरीजों की एक्‍सरे की गई और जिले में 9052 लोगों को टी.बी.मुक्‍त नीमच जिला बनाने में योगदान देने की शपथ भी दिलाई गई। स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रमों के क्रियान्‍वयन में सफल रहा है निरोग्‍यम नीमच अभियान जिले में 1.50 लाख से अधिक घरों का स्‍वास्‍थ्‍य एवं ग्रामीण अमले ने किया घर-घर सर्वे मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद ने उक्‍त जानकारी देते हुए बताया, कि जिला प्रशासन द्वारा कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में नीमच जिले में स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम के सफल क्रियान्‍वयन, स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं के प्रति जनजागरूकता एवं घर-घर स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं उपलब्‍ध कराने के उद्देश्‍य से सभी विभागों के समन्‍वय से 3 से 23 फरवरी 2025 तक निरोग्‍यम नीमच अभियान आयोजित किया गया। इसके तहत 100 दिवसीय निक्षय अभियान में संभावित मरीजों की स्क्रीनिंग एवं हैण्‍ड होल्ड एक्स-रे, मिशन इंद्रधनुष अभियान अंतर्गत छूटे बच्चों का सम्‍पूर्ण टीकाकरण, आर.बी.एस.के.के अंतर्गत जन्मजात विकृति वालें बच्‍चों का चिन्हांकन एवं उपचार, संभावित कुष्ठ मरीजों का चिन्हांकन एवं उपचार, कुपोषित बच्‍चों का चिन्हांकन एवं उनकों एन.आर.सी. में रैफर करने, 70 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के बुजुर्गो के आयुष्मान कार्ड बनाने एवं शेष रही गर्भवती महिलाओं की सभी चार एएनसी कर, उन्‍हें सेवाएं प्रदान की गई। निरोग्‍यम नीमच अभियान के दौरान ग्रामीण एवं शहरी क्षैत्र में स्वास्थ्य कार्यकर्ता , आशा कार्यकर्ता , आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं जन अभियान की प्रस्फुटन समिति द्वारा घर घर सर्वे किया तथा चिन्हि‍त 7 स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं के हितग्राहि‍यों का चिन्हांकन किया। अभियान की मानिटरिंग के लिये जिला अधिकारीयों को पंचायत वार नोडल बनाया गया। अभियान की प्रतिदिवस की मानिटरींग कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा द्वारा की गई। अभियान के सफल आयोजन में जिले के जनप्रतिनिधियों एवं सरपंचों ने भी सहयोग किया। निरोग्‍यम नीमच अभियान के तहत नीमच जिले में 70 वर्ष से अधिक आयु के 5279 हितग्राहियों के आयुष्‍मान कार्ड बनाए गए। जिले में 428 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जॉंच कर, उन्‍हें स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं प्रदान की गई। टीकाकरण से शेष रहे 663 बच्‍चों का सम्‍पूर्ण टीकाकरण किया गया। जन्‍मजात विकृति वाले 73 बच्‍चों को चिन्हित कर उन्‍हे उपचार सुविधाए उपलब्‍ध कराई गई। अभियान के तहत 248 सेम एवं मेम श्रेणी के बच्‍चों को चिन्हित कर एनआरसी में भर्ती करवाकर, स्‍वास्‍थ्‍य सेवाए प्रदान की गई। साथ ही 99 अपंजीकृत टी.बी.मरीजों को भी चिन्हित कर उन्‍हें नि:शुल्‍क फूड बास्‍केट व उपचार सुविधाएं प्रदान की गई। निरोग्‍यम नीमच अभियान के तहत जिले में एक लाख 50 हजार 759 घरों का स्‍वास्‍थ्‍य अमले एवं अन्‍य विभागों के मैदानी अमले द्वारा घर-घर जाकर सर्वे किया गया। इस तरह स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रमों के क्रियान्‍यवन के अपने उददेश्‍यो में निरोग्‍यम नीमच अभियान पूरी तरह सफल रहा है। राजभवन में आयोजित सम्मान समारोह में अभियान में उत्कृष्ट योगदान देने वाले जिलों, स्वास्थ्य अधिकारियों, कर्मियों, स्वयंसेवकों और संगठनों को सम्मानित किया गया। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
सभी जिला अधिकारी समाधान में दर्ज शिकायतों को सर्वोच्‍च प्राथमिकता से निराकृत करें-श्रीमती गामड़
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
21/05/2025
नीमच समाधान ऑनलाईन में दर्ज शिकायतों को सभी विभागो के जिला अधिकारी सर्वोच्‍च प्राथमिकता के साथ निराकृत कर, प्रतिवेदन दर्ज करें। साथ ही सीएम ह...
पूरा पढ़िए
21/05/2025
नीमच समाधान ऑनलाईन में दर्ज शिकायतों को सभी विभागो के जिला अधिकारी सर्वोच्‍च प्राथमिकता के साथ निराकृत कर, प्रतिवेदन दर्ज करें। साथ ही सीएम हेल्‍पलाईन में दर्ज 50 दिवस व इससे उपर की शिकायतों को भी संतुष्‍टी के साथ निराकृत करें। यह निर्देश एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में समय-सीमा पत्रों के निराकरण की साप्‍ताहिक समीक्षा बैठक में सीएम हेल्‍पलाईन एवं समाधान ऑनलाईन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की विभागवार समीक्षा करते हुए सभी जिला अधिकारियों को दिए। बैठक में संयुक्‍त कलेक्‍टर डॉ.ममता खेड़े, सभी एसडीएम, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्रीमती रश्‍मी श्रीवास्‍तव, श्री चंद्र सिह धार्वे, सुश्री किरण आंजना एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में एडीएम ने सभी सीएमओ और सीईओ को निर्देश दिए, कि वे सीएम हेल्‍पलाईन में दर्ज शिकायतों की स्‍वयं प्रतिदिन मॉनिटरिंग करें और एक-एक शिकायत को स्‍वयं देखे, उनका संतुष्‍टी के साथ निराकरण दर्ज करें। उन्‍होने सभी एसडीएम को समाधान में दर्ज सीमांकन संबंधी शिकायतों को सर्वोच्‍च प्राथमिकता के साथ निराकृत करने के निर्देश दिए। एडीएम ने सभी सीएमओ और जनपद सीईओ को आपसी समन्‍वय से समग्र ईकेवायसी कार्य को करवाने के लिए टीमे लगाकर शेष समग्र ईवायसी करवाने के निर्देश भी दिए। उन्‍होने जनसुनवाई में प्राप्‍त आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण कर, संब‍ंधित आवेदक को लिखित में सूचित करने के भी निर्देश सभी जिला अधिकारियों को दिए। ... Read Less
एडीएम श्रीमती गामड़ ने की जनसुनवाई 92 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
21/05/2025
नीमच अपर कलेक्‍टर श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए 92 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं और निराकरण...
पूरा पढ़िए
21/05/2025
नीमच अपर कलेक्‍टर श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए 92 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं और निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस मौके पर संयुक्‍त कलेक्‍टर डॉ.ममता खेडे, एसडीएम श्री संजीव साहू, सहित अन्‍य जिला अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में खेड़ा मादलचा के मोहनलाल, अमावली जागीर के बंशीलाल, जमुनिया कलां के ओंकारलाल, रतनगढ़ के शिवकुमार बैरागी, जीरन के नरेन्‍द्र कुमार, सीआरपीएफ रोड़ नीमच के नाथुलाल नागर, साकरियाखेड़ी की नैना, पिपलोन के गोर्वधन लाल, कानका की अंसीबाई, मात्‍याखेड़ी के उंकारलाल, डसानी के घीसालाल, सगराना के कुलदीपसिह, दारू के नन्‍दलाल, भदवा के रामेश्‍वर गुर्जर ने अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत कर समस्‍याएं सुनाई। इसी तरह इमाम बाड़ा मस्जिद के पास नीमच की मुन्‍नीबाई, जीरन के राजू पाटीदार, भाटखेड़ी की अंकुरबाला, पड़दा के उमेश भाटखेड़ी बुजुर्ग की सम्‍पतबाई, तलाउ के रामलाल, खोर के रमेश माली, मालखेड़ा की दुलीबाई, जेतपुरा की प्रेमबाई, मूलचंद मार्ग नीमच के माधवलाल, रगसपुरिया के विक्रम दायमा, विशन्‍या के बंटु राठौर, राजस्‍व कॉलोनी नीमच के शोभागमल, जवाहर नगर नीमच के शंभुलाल, उगरान की संगीता बैरागी आदि ने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत कर समस्‍याएं सुनाई। इस पर अपर कलेक्‍टर श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ ने प्राप्‍त आवेदनों पर त्‍वरित कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। ... Read Less
अवैध रेत एवं पत्थर का परिवहन करते 6 ट्रैक्टर जप्त
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
21/05/2025
नीमच खनिज विभाग नीमच द्वारा अवैध उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए मंगलवार को पत्थर एवं रेत खनि‍ज के अवैध परिवहन की सूचना प्राप...
पूरा पढ़िए
21/05/2025
नीमच खनिज विभाग नीमच द्वारा अवैध उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए मंगलवार को पत्थर एवं रेत खनि‍ज के अवैध परिवहन की सूचना प्राप्त होने पर खनिज विभाग की टीम मनासा पहुंची। रामपुरा रोड़ मनासा पर विभाग द्वारा दो ट्रेक्टर रेत खनिज का अवैध परिवहन करते हुए जप्त कर, मनासा थाने पर अभिरक्षा में रखे गये। इसके पश्चात ग्राम सुवाखेडा में पत्थर (खण्डा एवं फर्शी पत्थर) का अवैध परिवहन करते हुए मौके पर छह ट्रेक्टर जप्त किये गये, जिन्हे नयाँगाव पुलिस चौकी पर सुरक्षार्थ खड़ा किया गया है। जिला खनिज अधिकारी श्री आरिफ खान ने बताया, कि जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर निरन्तर कार्यवाही जारी रहेगी। इस कार्यवाही में सहायक खनि अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह डावर, खनि सर्वेयर श्री सुनील जाधव एवं नगर सैनिक भी शामिल थे। ... Read Less
अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई 950 किलो महुआ लहान एवं 25 लीटर अवैध मदिरा जप्त
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
21/05/2025
नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशन एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी बीएल सिंगाड़ा के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग एवं पुलिस द्वारा संयुक्‍...
पूरा पढ़िए
21/05/2025
नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशन एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी बीएल सिंगाड़ा के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग एवं पुलिस द्वारा संयुक्‍त कार्यवाही कर 950 किलो महुआ लहान एवं 25 लीटर अवैध मदिरा जप्‍त कर, आबकारी एक्‍ट के तहत पांच प्रकरण दर्ज किए गए है। जिला आबकारी अधिकारी एन.पी.सिंह ने बताया, कि आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त नीमच पूर्व, संजय कुमार कवारे के नेतृत्व में   आबकारी उप निरीक्षक पंकज राठौर व दीपक आंजना के साथ पुलिस बल एवं आबकारी दल ने अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय एवं संग्रहण–परिवहन करने वालों के विरुद्ध संयुक्त कार्यवाही करते हुए  मंगलवार को ग्राम अमावली महल, ग्राम बोरखेड़ी एवं तिनक्याखेड़ी के चिन्हित स्थलों और  आसपास तालाब नदी नालों पहाड़ी सुनसान जंगलों आदि संदिग्ध स्थानों पर कार्यवाही करते हुए लगभग 25 लीटर महुआ निर्मित हाथ भट्टी देशी मदिरा एवं 950 किलो महुआ लहान ज़ब्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के 1915 की धारा 34(1) के तहत कुल पांच  प्रकरण दर्ज किये गये है। जप्त मदिरा एवं महुआ लाहन का बाजार मूल्य लगभग एक लाख रुपये है ।         इस कार्यवाही में पुलिस बल के साथ आबकारी विभाग के  आबकारी आरक्षक सर्व विलास दगिया, बलवंत भाटी, हंसराज बिलावल आदि का सराहनीय सहयोग रहा। जिला आबकारी अधिकारी एनपी सिंह  ने बताया, कि अवैध शराब के माफियाओं के विरूद्ध इस प्रकार की कार्यवाही  निरंतर जारी रहेगी।... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
श्री राम कथा तुलसी विवाह एवं सर्वजातीय निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन का शंखनाद 25 से, आमंत्रण पत्रिका वितरण अभियान पीले चावल के साथ प्रारंभ, तैयारी युद्ध स्तर पर जारी
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
21/05/2025
नीमच शुकदेव मुनि की तपोस्थली के समीप श्री गोपाल कृष्ण गौशाला एवं कल्पवृक्ष धाम अनोपपुरा, कनेरा घाटा क्षेत्र के तत्वाधान में श्री श्री 1008 महामंड...
पूरा पढ़िए
21/05/2025
नीमच शुकदेव मुनि की तपोस्थली के समीप श्री गोपाल कृष्ण गौशाला एवं कल्पवृक्ष धाम अनोपपुरा, कनेरा घाटा क्षेत्र के तत्वाधान में श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर परम पूज्य गुरुदेव अनंत विभूषित ईश्वरानंद ब्रह्मचारी ध्यान योगी महर्षि उत्तम स्वामी जी महाराज के मुखारविंद से श्री राम कथा, तुलसी विवाह एवं सर्वजातीय निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन का शंखनाद शनिवार 24 मई से रविवार 1 जून तक प्रतिदिन रात्रि 8:30 बजे नवाहन पारायण पाठ के आयोजन से होगा। कथा का आमंत्रण पत्रिका वितरण अभियान का शुभारंभ हो गया है कार्यक्रम के अंतर्गत अभियान की पावन श्रृंखला में मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं जावद विधानसभा क्षेत्र के विधायक ओमप्रकाश सकलेचा को आमंत्रण पत्रिका सौंप कर कार्यक्रम में पधारने का निमंत्रण दिया गया। कार्यक्रम आयोजन के लिए विभिन्न भक्तों की टोलियां विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर द्वार पहुंचकर आमंत्रण पत्रिका का वितरण कर रही है। अभियान के परिश्रम का ही परिणाम है कि अभी तक 9 विवाह योग्य युवक युवतियों के जोड़ों का पंजीयन हो चुका है। अभियान में महिला मंडल की नर्मदा बाई सेन व शीला व्यास विगत डेढ़ माह से निरंतर क्षेत्र में घर-घर द्वार पहुंचकर जनसंपर्क अभियान में नागरिकों से संपर्क कर रही है। कथा पंडाल स्थल गौशाला में भी कार्यकर्ता साफ-सफाई स्वच्छता अभियान चला रहे हैं। आयोजन की तैयारीयां युद्ध स्तर पर निरंतर जारी है । श्री राम कथा का शुभारंभ रविवार 25 मई को सुबह 7 बजे 251 गांवों की प्रभात फेरियो का गौशाला में भ्रमण से होगा। गौशाला सह सचिव रामनारायण बीर ने बताया कि कार्यक्रम की पावन श्रृंखला में ज्येष्ठ कृष्ण त्रयोदशी 25 मई रविवार को प्रातः11 बजे गौ माता का पूजन एवं श्री राम कथा का शुभारंभ होगा।कार्यक्रम की पावन श्रृंखला में तुलसी विवाह एवं सर्वजातीय निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन 1 जून को सुबह 7 बजे जोड़ों का आगमन होगा। वर निकासी एवं तोरण सुबह 8 बजे होगा, पाणीग्रहण संस्कार 8:30 बजे और दोपहर 3 बजे विदाई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम हेतु पत्रिका वितरण का कार्य महंत लालनाथ महाराज गौशाला अध्यक्ष पुष्कर कुमार शर्मा, पुर्व उप सरपंच कन्हैया लाल धाकड़, छगन लाल धाकड़, आदर्श गर्ग सहित कई कार्यकर्ता नीमच, मंदसौर, जयपुर में जनप्रतिनिधियों , अधिकारियों को आमंत्रण दे रहे हैं । इस अवसर पर वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ, नवीन टीन शेड का लोकार्पण,गोपालक एवं भामाशाह सम्मान समारोह, गोमय वसते लक्ष्मी पत्रिका का विमोचन पूज्य संतों के पावन सानिध्य में आयोजित किया जाएगा। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
शहर का विकास निरंतर जारी रहेगा - श्रीमती चोपड़ा वार्ड क्र. 22 में अतिथिगणों ने किया डामरीकरण रोड का भूमि पूजन
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
21/05/2025
नीमच भाजपा का उद्देश्य विकास कार्यों के माध्यम से जनता की समस्याओं का निदान करना है और हम इसी उद्देश्य से शहर के विकास की इबादत लिख रहे हैं, ले...
पूरा पढ़िए
21/05/2025
नीमच भाजपा का उद्देश्य विकास कार्यों के माध्यम से जनता की समस्याओं का निदान करना है और हम इसी उद्देश्य से शहर के विकास की इबादत लिख रहे हैं, लेकिन कुछ विकास विरोधीयों को शहर का विकास रास नहीं आ रहा है ओर वे इसमें अवरोध उत्पन्न करने की कोशिश कर रहे हैं किंतु हम शहर का विकास निरंतर जारी रखेंगे और विकास मैं बाधा उत्पन्न करने वालों के मंसूबे सफल नहीं होने देंगे! यह बात नगर पालिका परिषद नीमच की अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा ने वार्ड क्र. 22 स्थित भोलाराम कंपाउंड में अन्य अतिथिगणों व वार्ड वासियों की उपस्थिति में 9 लाख 9 हजार की लागत से बनने वाली डामरीकरण सड़क का भूमि पूजन करते हुए कही! इस अवसर पर अतिथि के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री मोहन सिंह राणावत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री सुनील कटारिया, नपा सभापति श्री नीरज अहीर, वार्ड पार्षद श्री अरुण प्रजापति, वार्ड के वरिष्ठ श्री शिव जी महेश्वरी, श्री अवंतीका प्रसाद जी शर्मा , श्री प्रेमजी कोठारी,श्री सत्यनारायण जी तोतला, श्री रामू जी शर्मा, श्याम मंदिर के पुजारी श्री गोपाल कृष्ण जी शर्मा, मंडल महामंत्री श्री विक्की छाबड़ा, पार्षद श्रीमती शारदा पाटनी, श्री आलोक सोनी, श्री रामचंद्र धनगर, श्री दुर्गा शंकर आदि भी मन्चासीन थे! इस अवसर पर नपा अध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा ने नीमच सिटी, बघाना व नीमच केंट सहित शहर के विभिन्न हिस्सों में अब तक हुए करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि विधायक श्री दिलीप सिंह जी परिहार के मार्गदर्शन व पार्षदों के सहयोग से शहर में बगैर भेदभाव के विकास कार्य किए जा रहे हैं और यह क्रम निरंतर जारी रहेगा। कार्यक्रम को मंडल अध्यक्ष श्री मोहन सिंह राणावत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री सुनील कटारिया, नपा सभापति श्री नीरज अहीर, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री शिव माहेश्वरी आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में वार्ड क्रमांक 22 के कुम्हारा गली सड़क के कायाकल्प की भी मांग पार्षद द्वारा की गई,इस पर मंच से नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा ने 27मई को सायं 4.30 बजे भूमि पूजन करने की घोषणा की और ठेकेदार को दोनों कार्य गुणवत्ता पूर्ण करने और बारिश पूर्व कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए! कार्यक्रम का संचालन श्री राजेश पप्पू मंगल ने किया एवं आभार पार्षद श्री अरुण प्रजापति ने व्यक्त किया! कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता श्री संतोष चोपड़ा, श्री भूषण पटवा, श्री अमन दीवान, पूर्व पार्षद श्री सीताराम ग्वाला,श्री अनिल सुराह, श्री जयप्रकाश दीवान, श्री अनिल भट्ट, श्री हीरालाल सैनी श्री महेश तोतला श्री पंकज जैन, श्री सलीम भाई, श्री काबिल भाई ,श्रीमती वंदना महेश्वरी, मीनू शर्मा, संगीता सैनी, पुष्पा सैनी, वैशाली प्रजापति, कविता प्रजापति, अशोक सैनी सहित अनेक वार्डवासी उपस्थित थे! ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
मां की ममता का स्थान संसार में सर्वोच्च होता है - चंद्र देव महाराज
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
20/05/2025
नीमच मां चाहे कितना ही दुःख सहन कर ले लेकिन अपनी संतान को कभी कष्ट नहीं होने देती है। मां स्वयं गिले में सोती है लेकिन संतान को सुखे में सुलाती ह...
पूरा पढ़िए
20/05/2025
नीमच मां चाहे कितना ही दुःख सहन कर ले लेकिन अपनी संतान को कभी कष्ट नहीं होने देती है। मां स्वयं गिले में सोती है लेकिन संतान को सुखे में सुलाती है। मां की ममता का स्थान संसार में सर्वोच्च होता है। बेटा बड़ा होकर के कोई भी अप शब्द कह दे तो भी मां उसका कभी बुरा नहीं चाहती है।संसार में मां से बड़ा कोई नहीं होता है।यह बात भागवत आचार्य पंडित चन्द्र देव महाराज (सोनियाणा वाले )ने कही।वे श्री चंद्र वंशी ग्वाला गवली समाज के तत्वावधान में स्कीम नंबर 9 स्थित राधा कृष्ण मंदिर में तृतीय सामूहिक गंग भोज के पावन उपलक्ष्य में मनीराम बिजो बाई दिवान की पावन स्मृति में आयोजित श्री मद् भागवत कथा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि राधा भक्ति है यदि हम भक्ति को अपनाएंगे तो कृष्ण अपने आप चले आएंगे। हमें अपने साथ जो व्यवहार पसंद नहीं है वह हमें दूसरों के साथ भी नहीं करना चाहिए। 6 वर्ष की अल्पायु में ध्रुव ने कठिन तपस्या कर भगवान की गोद और हजारों वर्षों का राज का वरदान प्राप्त किया था। यदि हम मंदिर में प्रतिदिन भक्ति करने जाएंगे तो लोगों की दृष्टि में आएंगे। तो हम भाग्यशाली है। लोगों की नजर हम पर पड़ती है तो एक दिन भगवान की नजर भी हम पर पड़ेगी तो हमारा कल्याण हो जाएगा। सत्संग और मंदिर में जाने से जो रोकता है वह हमारा शत्रु होता है। धन हमारे पास कभी स्थाई नहीं रहता है। धन कुछ पल के लिए हमारे पास आता है और वापस चला जाता है धन हमारे पास नहीं रहता है जब हम उसके बारे में सोच कर रोते हैं। दूसरों के आनंद के लिए स्वयं को पाप कभी नहीं करना चाहिए। राम नाम के जप के कारण वाल्मीकि ब्रह्म में समा गए थे। सात्विक समर्पण भाव से ही कथा करवाना चाहिए तभी उसका फल मिलता है। दूसरे के दुःख से दुःखी हो जाए ।और दूसरों के सुख से सुखी हो जाए वही सच्चा संत होता है। जिसके विचार देश और समाज की भलाई के लिए हो वह सद्गुरु सच्चा संत होता है। संत एक विचारधारा है एक शैली है। भगवा वस्त्र और जट्टा से कोई भी व्यक्ति संत नहीं होता है। वह अपने संस्कार और गुणों से संत होता है। साधुता कपड़ों में नहीं विचारों में होनी चाहिए। मान अपमान नहीं देखता वही सच्चा साधु होता है। मनुष्य जीवन में व्यक्ति यदि धर्म शास्त्रों के अनुरूप अपने जीवन के कर्तव्यों का निर्वहन करें तो उसे उसके जीवन में कभी दुःख नहीं आते हैं। मनुष्य को मधुर वचनों का संग्रह करना चाहिए लेकिन मनुष्य कटू वचनों का संग्रह कर लेता है यदि परिवार का मुखिया शांत और सहनशील हो तो परिवार सुखी रहता है। जहां सम्मान पूर्वक आमंत्रण दिया जाए वहां चाहे पत्थर भी बरसते हो तो जाना चाहिए लेकिन यदि सम्मान पूर्वक आमंत्रण नहीं दिया जाए वहां चाहे सोना भी मिलता हो तो नहीं जाना चाहिए। जमाई धर्म पुत्र होता है और बहू धर्म की बेटी होती है। यदि बहू सास को मां और सास यदि बहु को बेटी माने तो घर स्वर्ग बन सकता है। मंदिर सत्संग और दुःखी के घर बिना बुलाए जाना चाहिए। गुरु और पिता के घर यदि कोई बीमार हो तो बिना बुलाए भी जा सकते हैं। आधुनिक युग में गुरु स्वार्थी और शिष्य लोभी है तो समझ में किसी का भी भला नहीं हो सकता है।मानव गलतियों का पुतला है। जन्म लेने के बाद जीवन पर्यंत वह हर बार एक नई गलती करता रहता है और उससे शिक्षा लेकर अपने जीवन को सुधारता रहता है। संतों का समागम कथा में मिलता है। जो संत होता है वही कथा सत्संग में आता है।दक्ष प्रजापति को अपने अभिमान के कारण विनाश का सामना करना पड़ा था। हरि की कथा श्रवण करने से मन पवित्र होता है पाप कर्म दूर होते हैं। जो नारी पति का आदर करती है वह पति परमेश्वर के समान होता है। अभिमान के कारण रावण कंस कोरव का भी विनाश हो गया था। सत्ता पद का कभी भी अभिमान नहीं करना चाहिए कि आज है और कल नहीं, सदैव विनम्र रहना चाहिए विनम्र व्यक्ति जीवन के हर क्षेत्र में सफल होता है। जीवन में कभी भी पत्नी का अपमान नहीं होना चाहिए पत्नी के सम्मान की रक्षा पति को सदैव करना चाहिए। जीवन पर्यंत पाप करने वाले अजामिल ने अपने पुत्र का नाम नारायण रखा और नारायण नाम का स्मरण किया तो उसका भी कल्याण हो गया था। राम नाम की शक्ति इतनी होती है कि पापी भी यदि राम नाम का नाम ले तो उसका भी कल्याण हो सकता है।भक्ति तपस्या खुले में ही करना चाहिए ताकि दूसरे भी प्रेरणा ले सके। पाप करने वाले से पाप देखने वाला 10 गुणाअधिक अपराधी होता है। गौमाता की रक्षा के लिए शिवाजी ने 30 मुगल सैनिकों को युद्ध प्राणांत कर दिया था। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। .... ये थे धार्मिक प्रसंग .... ... श्रीमद्भागवत कथा में पंडित चंद्र देव महाराज ने महाराणा प्रताप और छत्रपति शिवाजी,संभाजी राव, अजामिल,नारद मुनि,जड़भरत,बलिप्रथा ,ऋषभदेव, 24अवतार, तुलसीदास, शिव पार्वती प्रसंग ,राम कथा, सुनयना, कैलाश पर्वत, शंकर पार्वती, कार्तिक, गणेश, नंदी, सनातन धर्म, धर्मशास्त्र, आदि धार्मिक विषयों के वर्तमान परिपेक्ष्य के महत्व पर प्रकाश डाला।श्रीमद् भागवत कथा पोथी पूजन आरती में रमेश चंद्र मुन्नी बाई दिवान परिवार के सदस्यों एवं क्षेत्र के श्रद्धालु भक्तों सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।... Read Less
आज का राशिफल
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
21/05/2025
मेष;- मेष राशि के लोगों को करियर के मामले में लाभ की प्राप्ति होने वाली है। वित्तीय दृष्टि और करियर के हिसाब से देना अनुकूल दिखाई दे रहा है। कार्य...
पूरा पढ़िए
21/05/2025
मेष;- मेष राशि के लोगों को करियर के मामले में लाभ की प्राप्ति होने वाली है। वित्तीय दृष्टि और करियर के हिसाब से देना अनुकूल दिखाई दे रहा है। कार्य क्षेत्र में पदोन्नति के योगदान दिखाई दे रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों का पूर्ण रूप से सहयोग प्राप्त होगा। आय के नए स्रोत प्राप्त होंगे। आज का दिन सौभाग्य लेकर आ रहा है।

वृषभ:- वृषभ राशि के लोगों को मेहनत का पूरा फायदा मिलने वाला है। नौकरी करने वालों को शुभ परिणामों की प्राप्ति होगी। कार्यक्षेत्र में मजबूत छवि का निर्माण कर पाएंगे। पार्टनरशिप में किए गए व्यापार का भरपूर फायदा मिलेगा। किसी बड़ी चीज में निवेश कर सकते हैं। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन मजबूत साबित होने वाला है।

मिथुन:- मिथुन राशि के लोगों को आज का दिन मिले-जुले परिणाम देने वाला है। कार्य क्षेत्र में आप प्रतिस्पर्धा का सामना करेंगे। बिजनेस के मामले में कोई निर्णय न लें तो बेहतर होगा अन्यथा नुकसान हो सकता है। धैर्य के साथ कोई भी काम करेंगे तो सब कुछ ठीक होगा। आय के स्त्रोत प्राप्त होने वाले हैं।

कर्क:- कर्क राशि के लोगों को करियर में उन्नति की प्राप्ति होगी। आर्थिक उन्नति के योग बनते दिखाई दे रहे हैं। कार्य क्षेत्र में कार्यभार बढ़ सकता है। इंश्योरेंस या टैक्स संबंधित काम करने के दौरान सावधानी बरतने की जरूरत है। विदेशी व्यवसाय से जुड़े लोगों को लाभ की प्राप्ति होगी। कोई भी निवेश सोच समझकर करने की आवश्यकता है।

सिंह:- सिंह राशि के लोगों को कार्य स्थल पर सतर्कता के साथ कोई भी काम करने की आवश्यकता है। विरोधी आपकी छवि को नुकसान पहुंचा सकते हैं। अप्रत्याशित लाभ के योग निर्मित हो रहे हैं। बिजनेस में अचानक कोई बड़ी डील मिल सकती है। निवेश सोच समझकर करने की आवश्यकता है। इन्हें संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलने वाला है।

कन्या:- कन्या राशि के लोगों के लिए आज का दिन प्रगति लेकर आ रहा है। अधूरे काम पूरे होंगे और नए प्रस्ताव मिल सकते हैं। मीडिया, लेखन और अकादमिक क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों को लाभ होगा। कुछ अप्रत्याशित खर्च आपके सामने आ सकते हैं।

तुला:- तुला राशि के लोगों के लिए आज का दिन आर्थिक रूप से फायदेमंद साबित होने वाला है। पहले किए गए निवेश से भविष्य में आपको फायदा होगा। कार्यस्थल पर अधिकारियों के साथ वैचारिक मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं। व्यापार में नई साझेदारी हो सकती है। कोई भी फाइनेंशियल डील साइन करने से पहले नियम शर्ते अच्छी तरह से जान लें। इन्हें घर परिवार का पूरा समर्थन प्राप्त होगा।

वृश्चिक:- वृश्चिक राशि के लोगों को कार्य और परिवार की जिम्मेदारियों के बीच संतुलन स्थापित करना होगा। ऑफिस के किसी प्रोजेक्ट में अहम भूमिका अदा करेंगे। किसी पुराने क्लाइंट से आपको फायदा प्राप्त हो सकता है। धन का प्रवाह बना रहेगा। फाइनेंशियल प्लानिंग में परिवार मदद करेगा।

धनु:- धनु राशि के लिए आज का दिन श्रेष्ठ साबित होने वाला है। इनकी लीडरशिप क्वालिटी लोगों के बीच इन्हें पहचान दिलाने का काम करेगी। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों को सफलता की प्राप्ति होगी। अचल संपत्ति में निवेश के लिए समय उपयुक्त है। कार्यभार अधिक रहेगा और आपको थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है।

मकर:- मकर राशि के लोगों के लिए आज का दिन व्यस्तता से भरा हुआ साबित होने वाला है। कार्यक्षेत्र में काम का बोझ अधिक हो सकता है। नेतृत्व क्षमता के बल पर सब कुछ अच्छी तरह से कर लेंगे। नया निवेश करने से पहले एक बार विचार विमर्श करना जरूरी है। परिवार से इन्हें आर्थिक मदद की प्राप्ति होगी।

कुंभ:- कुंभ राशि के लोगों को आज का दिन मिश्रित परिणाम देने वाला है। उच्च अधिकारियों के साथ उनके संबंध अच्छे रहेंगे। बिजनेस के मामले में इन लोगों को कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिल सकता है। यात्रा से लाभ के योग बनने वाले हैं। रुका हुआ धन प्राप्त होगा जिससे आप अच्छा महसूस करेंगे।

मीन:- मीन राशि के लोगों के करियर के लिहाज से आज का दिन बहुत अच्छा साबित होने वाला है। नौकरी में प्रमोशन और इंक्रीमेंट मिलने के योग बन रहे हैं। रुके हुए भुगतान की प्राप्ति होगी। आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रहेगी। परिवार का सहयोग आपके आत्मविश्वास में वृद्धि करेगा। साझेदारी में किया गया व्यवसाय लाभ देने वाला है। ... Read Less
तिरंगे के सम्मान में वाल्मीकि समाज उतरा मैदान में
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
20/05/2025
नीमच जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा निर्दोष भारतीयों की निर्मम हत्या को लेकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरे...
पूरा पढ़िए
20/05/2025
नीमच जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा निर्दोष भारतीयों की निर्मम हत्या को लेकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने उन सभी निर्दोष भारतीयों के प्रतिरोध की ज्वाला मिशन ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तानी आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर उनके अवैध बंकर व अड्डे जहां से आतंकवाद पनपता रहा है को नेस्ता नाबूत कर कई आतंकियों को मौत के घाट उतार निर्दोष भारतीयों की निर्मम हत्या करने वाले आतंकियों से बदला लिया जिसमें हमारे देश के कई वीर सैनीको और महिला (मातृशक्तियां) सैनीको का बहुत बड़ा योगदान रहा है जिन्होंने अपने पराक्रम और द्बण साहस के साथ पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों के परखच्चे उड़ा कर पाकिस्तानियों के हौसले को परास्त कर देश का मन बढ़ाया है ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सैनिकों के पराक्रम के सम्मान को नमन करते हुए संपूर्ण भारत देश में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें नीमच शहर के मुख्य मार्गो से निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा का फवारा चौक पर पर श्री प्रताप जी करोसिया मित्र मंडल एवं शहर के वाल्मीकि समाज बंधुओं ने भारत माता की वेशभूषा में जीप पर सवार महिला (मातृशक्ति) ओर विशाल तिरंगा यात्रा में सम्मिलित जनप्रतिनिधियों सांसद, विधायकों, राज्यसभा सांसद, जिला अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष व समाज सेवीयो एवं तिरंगा यात्रा में सम्मिलित सभी साथियों एवं महिला (मातृशक्तियों) पर भव्य रूप से पुष्प वर्षा कर भारत माता की जय, वंदे मातरम जैसे गगन भेदी जय घोष के साथ किया गया भव्य स्वागत ! इस अवसर पर राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा संबंध भारतीय मजदूर संघ जिला अध्यक्ष रोहित नरवाले, वार्ड नं 38 पार्षद शशि कल्याणी समाज सेवी गोपाल नरवाले, रामू राम डगर,करण नकवाल, शशांक सार्स, मोहित नकवाल,विशाल धेंधट, लोकेश खरे, अमित नरवाले, विकास सोदे, सुभाष संगत,राज सोदे, अरविंद बाली, हिमांशु रील, पार्षद दुर्गा शंकर दशाणा,सतीश कल्याणी, यशवंत आदिवाल,अजय जायसवाल,भोला जायसवार, मोहन यादव, चंद्रशेखर जायसवार, दीलीप लालवानी आदि उपस्थित रहे ! ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
जनप्रहरी न्यूज़ के लिए, नीमच कृषि उपज मंडी से बंटी अग्रवाल द्वारा विभिन्न जिंसों के भाव किसान भाइयों के लिए
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
20/05/2025
◆कलौंजी नीमच मंडी भाव
ऊपर में बढ़िया माल 21,200 ₹ बिका
प्रीमियम क़्वालिटी 20700-21000
Avg.Best माल 20500-20700 ₹
AVG.क़्वालिटी ...
पूरा पढ़िए
20/05/2025
◆कलौंजी नीमच मंडी भाव
ऊपर में बढ़िया माल 21,200 ₹ बिका
प्रीमियम क़्वालिटी 20700-21000
Avg.Best माल 20500-20700 ₹
AVG.क़्वालिटी 19900-20500
रेगुलर क़्वालिटी। 19400-19900
चालू माल। 18700-19400
आवक 800 बोरी
बाजार 500 ₹ तेज रहा

◆ईसबगोल नीमच मंडी भाव
ऊपर में बढ़िया स्पेशल पैकेट माल 12,500 ₹ बिका
नया बढ़िया पैकेट माल 12800-13500
नया सेमी पैकेट माल 12400-12800
Avg .Best माल। 11500-12200
Avg . माल। 10000-11500
आवक 400 बोरी
बाजार avg मालो मे 200 ₹ नरम रहा

◆ मैथी नीमच मंडी भाव
मैथा नया ऊपर में 6,000 ₹ बीका
Avg माल 4700-4800
बढ़िया माल 5000-5200
मैथा बढ़िया माल 5600-5900
बोल्ड मैथा बढ़िया माल 6100-7100
आवक 2,000 बोरी
बाजार बढ़िया मालो में चाल ठीक रहा .

◆ धनिया नीमच मंडी भाव
ऊपर में नया धनिया बढ़िया माल 7,600 ₹ बिका
बदामी माल 6700-6900
व्हाइट बदामी माल 6800-7000
ईगल माल 7000-7200
बेस्ट ईगल माल 7200-7300
स्कूटर माल 7400-7700
रंगदार माल 8000-8900
पुराना माल 6400-6900
आवक 1,000 बोरी
बाजार समान रहा

◆अजवाईन नीमच मण्डी भाव
ऊपर में बढ़िया माल 12,500 ₹ बिका
बढ़िया एक्स्ट्रा बोल्ड माल 13500-14500
ग्रीन Best माल 11000-12000
avg ग्रीन Best माल 9500-10500
avg ग्रीन माल 9000-9500
लाला काले माल 8500-9500
देसी माल 9500-10500
आवक 2,000 बोरी
बाजार समान रहा

◆ डालर चना नीमच मण्डी भाव
ऊपर में नया बढ़िया माल माल 8,750 ₹ बिका
बढ़िया माल 9000-9200
Avg. Best माल 8000-8500
Avg.माल 7500-8000
आवक 700 बोरी
बाजार समान रहा

◆ मसुर नीमच मण्डी भाव
ऊपर में बारिक मसूर 6,521 ₹ बिका
ऊपर में मोटा माल ₹ बिका
बारीक़ बढ़िया माल 6500-6550
मोटा बढ़िया माल 6450-6500
Avg. माल 6300-6400
चालू माल 6200-6300
आवक 100 बोरी
बाजार समान रहा

◆ चना नीमच मण्डी भाव
ऊपर में विशाल चना 5,500 ₹ बिका
ऊपर में नया कांटा चना 5,500 ₹ बिका
कलर वाला माल 5525-5550
बढ़िया माल 5425-5525
avg माल 5375-5425
पुराना माल 4725-5125
अवाक 800 बोरी
लेवाली अच्छी
बाजार समान रहा

◆ गेहूं नीमच मंडी भाव
बढ़िया लोकवान क़्वालिटी गेहूँ ऊपर में 3,151 ₹ बिका
सुपर लोकवन बढिया माल_ 2775-3025
बेस्ट लोकवन माल_ 2650-2725
AVG बेस्ट माल 2575-2625
AVG माल 2525-2575
मील क़्वाल्टी_ 2425-2475
टुकड़ी क़्वालिटी बढ़िया टुकड़ी क़्वालिटी ।2575-2675
मालवराज क़्वालिटी :- 2425-2475
आवक 10,000 बोरी
बाजार समान रहा

◆ असगंध नीमच मंडी भाव
ऊपर में बढ़िया माल 34,000 ₹ बिका
स्पेशल माल 27500-32500
खेत बोज 22500-26500
हल्का खेत बोज 17000-21000
टुकड़ी 17500-24000
तार 13500-17000
आवक 1,000 बोरी
बाजार समान रहा

◆प्याज नीमच मंडी भाव
ऊपर में नया बढ़िया एक्स्ट्रा माल 1,075 ₹ बिका
बढ़िया माल_ 1000-1100
मीडियम माल_ 700-900
गोल्टा माल 400-600
गोल्टी माल 200-400
आवक 2,000 बोरी
बाजार समान रहा

◆ सोयाबीन नीमच मंडी भाव
नई सोयाबीन 3800-4370
नया बढ़िया माल 4300-4325
Avg. माल : 4250-4275
चालू माल : 4150-4225
अवाक् 5,500 बोरी
बाजार समान रहा

◆अलसी नीमच मंडी भाव
अलसी ऊपर मे बढ़िया माल 7,200 ₹ बिकी
बढ़िया माल 7125-7200
Avg..माल 7000-7025
चालु माल 6900-6950
आवक 800 बोरी
बाजार सामान खुलकर 50-75 ₹ तेज रहा

◆ मुंगफली नीमच मंडी भाव
चाइना मुंगफली ऊपर मे बढ़िया माल 5,350 ₹ बिकी
चाइना माल नया बढ़िया माल 5000-5300
मिडीयम क्वालिटी 4700-5000
हल्का/ मिट्टी वाला माल 4400-4700
ज्यादा/ मिट्टी वाला माल 4000-4400
आवक 7,000 बोरी
बाजार 100 ₹ नरम रहा

◆ रायड़ा नीमच मंडी भाव
ऊपर में बढ़िया नया माल 6,090 ₹ बिका
बढ़िया माल 6000-6050
AVG माल 5900-5950
चालु माल 5400-5500
आवक 800 बोरी
बाजार बढ़िया माल मे 25-50 ₹ तेज रहा

◆ जौ नीमच मंडी भाव
ऊपर में जौ 2,411 ₹ बिका
बढ़िया माल 2350-2400
Avg. माल 2300-2325
चालू माल 2250-2275
आवक 400 बोरी
बाजार 50 ₹ तेज रहा ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
भाजपा कुशाभाउ ठाकरे मण्डल की कार्यसमिति घोषित
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
20/05/2025
नीमच भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के निर्देशानुसार एवं उज्जैन संभाग संगठन प्रभारी जीतू जीराती, जिला संगठन प्रभारी ...
पूरा पढ़िए
20/05/2025
नीमच भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के निर्देशानुसार एवं उज्जैन संभाग संगठन प्रभारी जीतू जीराती, जिला संगठन प्रभारी क्षितिज भट्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती वंदना खण्डेलवाल एवं कुशाभाउ ठाकरे मण्डल अध्यक्ष किशोरदास बैरागी की सहमति से कुशाभाउ ठाकरे मण्डल की मण्डल समिति घोषित की है, जिसमें उपाध्यक्ष डॉ.नरेन्द्र शर्मा (भंवरासा), शांतिलाल जैन (चीताखेडा), शांतिलाल पप्पू पाटीदार (पालसोडा), कमल नागदा (कानाखेडा), राजेन्द्रसिंह चौहान (भंवरासा), श्रीमती प्रेमलता नवीन खारोल (जमुनिया कलां), महामंत्री विरेन्द्रसिंह राठौड (चम्पी), जगदीश परमार (पिपल्याबाग), मंत्री समरथ देवडा (बामनिया), कन्हैयालाल कुमावत (सोनियाना), श्रीमती लक्ष्मी बापूलाल गुर्जर (आम्बा), श्रीमती कैलाशीबाई संजय खटीक (कराडिया महाराज), दिनेश गुर्जर (चौथखेडा), श्रीमती विद्याबाई कैलाश मेघवाल (विशन्या), कार्यालय मंत्री राजू परमार (चीताखेडा), सह कार्यालय मंत्री ईश्वरसिंह (भाटखेडा), कोषाध्यक्ष महेश चौरडिया (चीताखेडा), सह कोषाध्यक्ष भोपालसिंह तोमर (केरी), मीडिया प्रभारी समरथ सेन (पालसोडा), सह मीडिया प्रभारी अनिल राठौर (पालसोडा), सोशल मीडिया प्रभारी सत्यनारायण सेन (पालसोडा), सह सोशल मीडिया प्रभारी अंकित पाटीदार (ग्वाल तालाब), आईटी प्रभारी योगेश बैरागी (पालसोडा), सह आईटी प्रभारी अलकेश यादव (बरखे... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
मृत्यु शाश्वत सत्य है - चंद्र देव महाराज
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
20/05/2025
नीमच संसार में जो भी जन्मा है। उसकी एक न एक दिन मृत्यु अवश्य होती है। संसार में सदगुरु की शरण में रहते हुए जीते जी पुण्य कर्म करते रहना चाहिए ।मृ...
पूरा पढ़िए
20/05/2025
नीमच संसार में जो भी जन्मा है। उसकी एक न एक दिन मृत्यु अवश्य होती है। संसार में सदगुरु की शरण में रहते हुए जीते जी पुण्य कर्म करते रहना चाहिए ।मृत्यु का कोई भरोसा नहीं मृत्यु कब आ जाए।मृत्यु शाश्वत सत्य होती है।यह बात भागवत आचार्य पंडित चन्द्र देव महाराज (सोनियाना वाले )ने कही।वे श्री चंद्र वंशी ग्वाला गवली समाज के तत्वावधान में राधा कृष्ण मंदिर में तृतीय सामूहिक गंग भोज कार्यक्रमों की पावन उपलक्ष्य में स्व.मनीराम बिजोबाई दिवान की पावन स्मृति में आयोजित श्री मद् भागवत कथा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण दया प्रतीक है। श्री कृष्ण ने उत्तरा के गर्भ में भी शिशु की रक्षा की थी। मनुष्य का जैसा नाम हो वैसा काम भी होना चाहिए।मन को एकाग्र कर ध्यान पूर्वक कथा का श्रवण करें तो जीवन सफल हो सकता है। कलयुग में पाप बहुत बढ़ गया है इससे बचने के लिए भक्ति और तपस्या ही एकमात्र साधन है। कलयुग में संस्कार कम हो रहे हैं इसीलिए गौ माता पर अत्याचार बढ़ रहा है। अधिक धन संग्रह करते हैं तो हमारी गति अलग हो जाती है सद्गति नहीं होती है इसलिए समय-समय पर धन का दान कर धन को पवित्र करते रहना चाहिए। सच्चा पुत्र वही होता है जो पिता के हर कष्ट में अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के लिए सजग रहता है। संसार में रहते हुए व्यक्ति को सदैव विनम्र रहना चाहिए क्योंकि अभिमान पतन का प्रमुख कारण होता है। मन को निर्मल करने के लिए परमात्मा की भक्ति और तपस्या करें तभी जीवन में कल्याण हो सकता है। विचारों का सही आदान-प्रदान नहीं होता है तभी विवाद और युद्ध होते हैं उनसे बचना चाहिए तभी हमारा विकास हो सकता है।शरीर देह मात्र है। मंदिर में साक्षात दंडवत प्रणाम करना चाहिए तभी हमें आशीर्वाद मिल सकता है। 84 लाख योनि के बाद मनुष्य जन्म मिलता है विश्वास के साथ भक्ति और तपस्या करनी चाहिए तभी हमारे जीवन का कल्याण हो सकता है। परमात्मा को प्रतिदिन प्रणाम कर भोग लगाकर ही भोजन प्रसाद ग्रहण करना चाहिए। भक्ति तपस्या जब भी कर तो नियम के साथ करें। रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीता राम का सांसारीक अर्थ यही है कि जब कभी पति धर्म के मार्ग से भटक जाए तो पत्नी का कर्तव्य है कि उसे धर्म के मार्ग पर चलाएं इसीलिए लोग पत्नी को धर्मपत्नी कहते हैं।हरि अनंत हरि कथा अनन्त है। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। ये थे धार्मिक प्रसंग श्रीमद्भागवत कथा में पंडित चंद्र देव महाराज ने अत्रीमुनि, सतीअनुसुइया, लक्ष्मी जी, सरस्वती पूजा, उतानपाद, सनकादि ऋषि नारद, गौमाता, कपिल नारायण मुनि,सुतजी महाराज, द्रोपदी,उतरा, परिक्षित,पांडव, अभिमन्यु, कर्दम ऋषि की 9कन्या , नारद मुनि ,ब्रह्मांड, जय विजय, कश्यप ऋषि, दीति, दधीचि, राजा हरिश्चंद्र, विष्णु, हिरण्यकशिपु, हिरणक्श्,आदि धार्मिक विषयों के वर्तमान परिपेक्ष्य के महत्व पर प्रकाश डाला।श्रीमद् भागवत कथा पोथी पूजन आरती में रमेश चंद्र मुन्नी बाई दिवान परिवार व क्षेत्र के श्रद्धालुओं सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। ... Read Less
थाना प्रभारी की स्कॉर्पियो हुई दुर्घटनाग्रस्त, थाना प्रभारी सहित पत्नी और बच्चे गंभीर घायल, हेड इंजुरी के कारण पत्नी की हालत नाजुक
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
19/05/2025
मध्य प्रदेश के रतलाम जिला अंतर्गत आने वाले सरवन थाना प्रभारी आज शाम किसी सामाजिक आयोजन में भाग लेने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ सरवन से रवाना ही ह...
पूरा पढ़िए
19/05/2025
मध्य प्रदेश के रतलाम जिला अंतर्गत आने वाले सरवन थाना प्रभारी आज शाम किसी सामाजिक आयोजन में भाग लेने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ सरवन से रवाना ही हुए थे कि पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दूरी पर जाने के पश्चात धामनोद चौकी जो कि सैलाना थाना अंतर्गत आती है से नेशनल हाईवे 8 लेन शुरू हो जाता है, की पुलिया चढ़ने के बाद कुछ दूरी पर जाकर जो की रतलाम जिले के डी डी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 8 लेन पर पहुंचने के पश्चात अचानक स्कॉर्पियो वाहन असंतुलित होकर भयंकर दुर्घटनाग्रस्त हो चुका घटना के पश्चात हाईवे की एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची और और घायल थाना प्रभारी अर्जुन सेमलिया जिनकी उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रही है एवं पत्नी की उम्र लगभग 37 वर्ष के करीब होगी वही दो बच्चे गंभीर घायल बताएं जा रहे हैं वह सभी इस दुर्घटना में घायल हो गए हैं लग्जरी कारों के एयर बैग नहीं खुलने का एक मामला फिर प्रकाश में आया इस दुर्घटना के पश्चात स्कॉर्पियो वाहन के एयरबैग नहीं खुले जिसके कारण थाना प्रभारी दंपति परिवार एक बड़ी दुर्घटना का शिकार हुआ लग्जरी वाहनों के एयरबैग नहीं खुलने के कई मामले आ चुके हैं लेकिन इन बड़ी-बड़ी लग्जरी वाहन कंपनियों पर सरकार द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया जाता है आज अर्जुन सेमलिया दंपति परिवार जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष लड़ रहे हैं हम ईश्वर से यही प्रार्थना करेंगे कि प्रभु उनको जल्दी से स्वस्थ करें। दुर्घटना होने के पश्चात उन्हें रतलाम के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां से उन्हें परिवार सहित इंदौर रेफर कर दिया गया है।... Read Less
नीमच की बेटी श्रद्धा बाहेती ने राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल की मेरिट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
19/05/2025
नीमच ज्ञानोदय इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज की एमसीए की छात्रा श्रद्धा बाहेती की उत्कृष्ट उपलब्धि ज्ञानोदय इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल स्...
पूरा पढ़िए
19/05/2025
नीमच ज्ञानोदय इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज की एमसीए की छात्रा श्रद्धा बाहेती की उत्कृष्ट उपलब्धि ज्ञानोदय इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज की MCA की प्रतिभाशाली छात्रा श्रद्धा बाहेती ने एक बार फिर अपनी मेहनत और लगन का प्रदर्शन करते हुए राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल की मेरिट सूची में संपूर्ण मध्य प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवम स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। इस अवसर पर संस्था के निर्देशिका डॉ.माधुरी चौरसिया ने बताया कि यह हमारे शिक्षकों की मेहनत का नतीजा है यह उपलब्धि न केवल श्रद्धा के लिए बल्कि ज्ञानोदय इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज के लिए भी गर्व का विषय है।श्रद्धा की इस उपलब्धि के लिए बधाई , उनकी मेहनत,समर्पण और प्रतिभा ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। हमें उम्मीद है कि श्रद्धा अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करेंगी और अपने परिवार,संस्थान और समाज के लिए गर्व का विषय बनेंगी। संस्था के वाइस चांसलर डॉ प्रशांत शर्मा ने बताया कि ज्ञानोदय संस्थान ने श्रद्धा को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान किया,जिससे उन्हें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिला। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.सुरेंद्र शक्तावत एवं उपप्राचार्य सुरेंद्र पांडे ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई प्रेषित की। ... Read Less
इंदिरा नगर वार्ड क्रमांक 7 व 9 में बड़े नालों व चैंबरों की बरसात पूर्व चलाया गया सफाई अभियान
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
19/05/2025
नीमच नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा,सभापति धर्मेश पुरोहित मुख्यनगर पालिका अधिकारी जमनालाल पाटीदा,स्वास्थ्य अधिकारी द...
पूरा पढ़िए
19/05/2025
नीमच नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा,सभापति धर्मेश पुरोहित मुख्यनगर पालिका अधिकारी जमनालाल पाटीदा,स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश टाक द्वारा चलाए जा रहे हैं साफ सफाई अभियान के तहत बरसात के पूर्व वार्ड क्रमांक 7 और 9 के बीच होकर गुजर रहे नालों की साफ सफाई आज नगर पालिका की विशेष टीम द्वारा अभियान चलाकर की गई। इस कड़ी में इंदिरा नगर विजडम स्कूल के पीछे स्थित चैंबरों की साफ सफाई की गई जो कि दीनदयाल वाटिका तालाब की पाल होते हुए आरा मशीन से स्पेंटा पेट्रोल पंप के पीछे तक जाम पड़े चैंबरों को खुलवाया गया! क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती सुमित्रा-मुकेश पोरवाल,पार्षद हरगोविंद दीवान द्वारा लगातार क्षेत्र में साफ सफाई को लेकर मांग की जा रही थी। समय-समय पर नालों की सफाई अभियान के लिए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों में अपनी आवाज को नगर पालिका परिषद की बैठक में भी उठाया बरसात आने से पूर्व नालों की सफाई होने से क्षेत्र के रहवासियों में अपार हर्ष है। आज नगर पालिका साफ सफाई प्रभारी अविनाश घेंघट द्वारा उनकी टीम को लेकर मौके पर पहुंचे एवं साफ-सफाई अभियान का कार्य प्रारंभ किया गया। इसको लेकर क्षेत्र के रहवासियों में प्रसन्नता है वही जागरूक पार्षदों की सक्रियता के लिए उनका आभार व्यक्त कर रहे हैं। बरसात के पूर्व नालों की सफाई होने से घरों में पानी नहीं घुसेगा । आए दिन घरों में पानी घुसने की शिकायत मिल रही थी जिससे अब जनता को निजात मिलेगी। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय बाल पुरस्‍कार के लिए ऑनलाईन आवेदन करें
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
19/05/2025
नीमच महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय बाल पुरस्‍कार वर्ष 2025 के लिये आवेदन प्राप्‍त करने प्रक्रिया, राष्‍ट्र...
पूरा पढ़िए
19/05/2025
नीमच महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय बाल पुरस्‍कार वर्ष 2025 के लिये आवेदन प्राप्‍त करने प्रक्रिया, राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार पोर्टल(httpd://awards.gov.in) पर प्रारंभ हो चुकी है। यह पुरस्‍कार प्रति वर्ष उन बच्‍चों को दिया जाता है, जो बहादुरी, खेल, सामाजिक सेवा, विज्ञान और प्रोद्योगिकी, पर्यावरण तथा कला और संस्‍कृति के क्षेत्र में राष्‍ट्रीय स्‍तर पर करने वाले बालकों को प्रदान किया जाता है। पांच वर्ष से अधिक और 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के भारत में निवासरत बच्‍चें 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते है। विस्‍तृत जानकारी राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार पोर्टल (httpd://awards.gov.in) से प्राप्‍त की जा सकती है। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
आई.टी.आई.नीमच में 21 मई को युवा संगम कार्यक्रम
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
19/05/2025
नीमच शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍था(डूंगलावदा) में 21 मई को युवा संगम(रोजगार, स्‍वरोजगार, अप्रेन्टिसशिप मेला) कार्यक्रम प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 ...
पूरा पढ़िए
19/05/2025
नीमच शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍था(डूंगलावदा) में 21 मई को युवा संगम(रोजगार, स्‍वरोजगार, अप्रेन्टिसशिप मेला) कार्यक्रम प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। इसमें शिक्षित बेरोजगार युवक, युवतियों के लिए रोजगार प्राप्‍त करने का अवसर उपलब्‍ध है। इच्‍छुक बेरोजगार युवक, युवतिया कार्यक्रम में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठा सकते है। युवा संगम कार्यक्रम में जिले की प्रतिष्ठित एवं जिले से बाहर की कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा युवाओं को रोजगार उपलब्‍ध कराया जाएगा। भर्ती कंपनी द्वारा अपनी शर्तो पर की जाएगी। साक्षात्‍कार के समय कंपनी से समस्‍त जानकारी स्‍वयं प्राप्‍त करें। आवेदन के लिए अपनी सी.वी., रिज्‍यूम की कॉपी साथ लेकर कार्यक्रम उपस्थित हो सकते हैं। ... Read Less
धारदार हथियार से महिला का गला कटा हुआ शव उसके घर में मिला , पुलिस जांच में जुटी
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
19/05/2025
राजस्थान के प्रतापगढ़ जिला अंतर्गत आने वाले छोटी सादड़ी में आज एक बड़ा घटनाक्रम घटित हुआ जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई, राजस्थान के छोटी स...
पूरा पढ़िए
19/05/2025
राजस्थान के प्रतापगढ़ जिला अंतर्गत आने वाले छोटी सादड़ी में आज एक बड़ा घटनाक्रम घटित हुआ जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई, राजस्थान के छोटी सादड़ी पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला जो की सब्जी बेचने का कार्य करती थी, उसका शव उसके घर में दूसरी मंजिल पर हथियार से गला कटा हुआ मिला महिला को आखरी बार बीती रात्रि 10 और 11 बजे के बीच अंतिम बार देखा गया था उसके पश्चात वह अपने घर में चली गई थी, आज सुबह जब नल आने का समय हुआ तब वह दिखाई नहीं दी तो पड़ोसियों ने घर का दरवाजा खटखटाया जो की अंदर से बंद था उसके मोबाइल पर भी फोन लगाया गया लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ बताया जा रहा था। तत्पश्चात पड़ोसियों ने घर के पीछे के हिस्से से जाकर जब कमरे के अंदर देखा तो महिला का शव किसी धारदार हथियार से कटा हुआ जमीन पर पड़ा हुआ मिला पुलिस को सूचना दी गई सूचना पर पुलिस पहुंची और पंचनामा बनाकर महिला का शव पोस्टमार्टम करवाने हेतु शासकीय चिकित्सालय भेजा गया उपरोक्त महिला के कोई बेटा या बेटी नहीं था और वह अकेली ही रहती थी उसके पति की मृत्यु लगभग 4 वर्ष पूर्व हो चुकी है महिला का नाम गुड्डी बाई पति कन्हैयालाल माली उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी मालियों का मोहल्ला छोटी सादड़ी की रहने वाली है। जिस कमरे में महिला का शव मिला है, वह दूसरी मंजिल पर है और दूसरी मंजिल तक पहुंचने के लिए दो दरवाजे थे जिसमें एक सीडीयो वाला दरवाजा था जो कि खुला था लेकिन ऊपर जाते ही जो कमरा था उसका दरवाजा अंदर से बंद था संभव होता है जिसने भी इस हत्याकांड को अंजाम दिया है वह व्यक्ति पीछे के रास्ते से जहां की मंदिर और आसपास मकान बने हुए हैं से घुसकर इस घटनाक्रम को कारीत किया जाना संभावित बताया जा रहा है।उपरोक्त सनसनीखेज घटनाक्रम में छोटी सादड़ी पुलिस का जांच अनुसंधान अभी जारी है।... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
आहरण संवितरण अधिकारियों को आई.एफ.एम.आई.एस.पोर्टल संचालन संबंधी दिया गया प्रशिक्षण
नीमच में सामान्‍य भविष्‍य निधि के अंतिम भुगतान की प्रक्रिया संबंधी प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
19/05/2025
नीमच शासकीय संस्‍थाओं, कार्यालयों में सभी वित्‍तीय संव्‍यवहार आई.एफ.एम.आई.एस. के माध्‍यम से किये जा रहे है। जिला कोषालय नीमच द्वारा आई.एफ.एम.आई.ए...
पूरा पढ़िए
19/05/2025
नीमच शासकीय संस्‍थाओं, कार्यालयों में सभी वित्‍तीय संव्‍यवहार आई.एफ.एम.आई.एस. के माध्‍यम से किये जा रहे है। जिला कोषालय नीमच द्वारा आई.एफ.एम.आई.एस.साफ्टवेयर के संचालन हेतु समय-समय पर प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में वर्तमान में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आई.एफ.एम.आई.एस. में सामान्‍य भविष्‍य निधि के अंतिम भुगतान की प्रक्रिया (ई-जीपीएफ) वेतन देयक एवं समग्र आईडी लिंक किये जाने के संबंध में समस्‍त आहरण एवं संवितरण अधिकारी (डी.डी.ओ.) का ई-दक्ष केंद्र नीमच पर सोमवार को जिला कोषालय कार्यालय नीमच द्वारा प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिला कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रशिक्षण में जिला कोषालय अधिकारी श्री बी.एम.सुरावत एवं जिला कोषालय की टीम द्वारा जिले के समस्‍त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को आईएफएमआईएस के संचालन के संबंध में विस्‍तार से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारी एवं लेखापाल, स्‍थापना शाखा प्रभारी उपस्थित थे। जिला कोषालय अधिकारी श्री सुरावत ने प्रशिक्षण में बताया, कि समस्त डीडीओ अपने वेतन के साथ 90% समग्र लिंकिंग का कार्य पूर्ण हो गया हो, यह प्रमाण पत्र बनाकर जनरेट करें। समग्र मैपिंग के समय नियुक्ति दिनांक, जन्म दिनांक में अगर कोई परेशानी आती हो, उसे स्कैन कर डीडीओ के माध्यमसे बीसीओ को सुधारने के लिए भेजे। बैंक अकाउंट चेंज करने के लिए जिस बैंक से वर्तमान में वेतन मिल रहा है, उसे बैंक से एनओसी लेना, जिससे कि नए बैंक में वेतन जनरेट किया जा सके। सभी डीडीओ डॉक्यूमेंट को स्कैन या जनरेट करने से पहले चेक कर ले, कि वह कहीं से कट तो नहीं रहे उसके बाद ही जिला कोषालय को प्रस्तुत करें।  प्रशिक्षण में बताया गया, कि जीएफ फाइनल पार्ट ऑनलाइन हो गया है, मई महीने में सेवानिवृत हो रहे कर्मचारी अधिकारी 4 महीने बाद हो रहे अधिकारी कर्मचारी उनकी जानकारी अभी से महालेखागार कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करें। सभी डीडीओ अपनी सेवा पुस्तिका में जीएफ एडवांस की एंट्री करना सुनिश्चित करें। जीएफ पार्ट फाइनल समय समय पर एक-दो दिन में चेक करते रहे इस पर कोई आपत्ति तो नहीं आई सेवानिवृत्ति हो रहे अधिकारी कर्मचारी से 6 माह पहले डॉक्यूमेंट ले ले, जिससे कि आगे कार्रवाई की जा सके। जीपीएफ पासबुक रिकॉर्ड में संधारित करके अपने रिकॉर्ड में अवश्य रखें। प्रशिक्षण में ऑनलाईन जी.पी.एफ.पार्ट फाईनल आंहरण के संबंध में विस्‍तार से प्रक्रिया समझाई गई। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
जनप्रहरी न्यूज़ के लिए, नीमच कृषि उपज मंडी से बंटी अग्रवाल द्वारा विभिन्न जिंसों के भाव किसान भाइयों के लिए
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
19/05/2025
◆कलौंजी नीमच मंडी भाव
ऊपर में बढ़िया माल 20,650 ₹ बिका
प्रीमियम क़्वालिटी 20300-20500
Avg.Best माल 20000-20300 ₹
AVG.क़्वालिटी ...
पूरा पढ़िए
19/05/2025
◆कलौंजी नीमच मंडी भाव
ऊपर में बढ़िया माल 20,650 ₹ बिका
प्रीमियम क़्वालिटी 20300-20500
Avg.Best माल 20000-20300 ₹
AVG.क़्वालिटी 19400-20000
रेगुलर क़्वालिटी। 18900-19400
चालू माल। 18200-18900
आवक 1,000 बोरी
बाजार 200 ₹ तेज रहा

◆ईसबगोल नीमच मंडी भाव
ऊपर में बढ़िया स्पेशल पैकेट माल 12,500 ₹ बिका
नया बढ़िया पैकेट माल 12800-13500
नया सेमी पैकेट माल 12400-12800
Avg .Best माल। 11500-12200
Avg . माल। 10000-11500
आवक 400 बोरी
बाजार avg मालो मे 200 ₹ नरम रहा

◆ मैथी नीमच मंडी भाव
मैथा नया ऊपर में 6,300 ₹ बीका
Avg माल 4700-4800
बढ़िया माल 5000-5200
मैथा बढ़िया माल 5600-5900
बोल्ड मैथा बढ़िया माल 6100-7100
आवक 2,200 बोरी
बाजार बढ़िया मालो में चाल ठीक रहा .

◆ धनिया नीमच मंडी भाव
ऊपर में नया धनिया बढ़िया माल 7,290 ₹ बिका
बदामी माल 6700-6900
व्हाइट बदामी माल 6800-7000
ईगल माल 7000-7200
बेस्ट ईगल माल 7200-7300
स्कूटर माल 7400-7700
रंगदार माल 8000-8900
पुराना माल 6400-6900
आवक 1,000 बोरी
बाजार समान रहा

◆अजवाईन नीमच मण्डी भाव
ऊपर में बढ़िया माल 12,500 ₹ बिका
बढ़िया एक्स्ट्रा बोल्ड माल 13500-14500
ग्रीन Best माल 11000-12000
avg ग्रीन Best माल 9500-10500
avg ग्रीन माल 9000-9500
लाला काले माल 8500-9500
देसी माल 9500-10500
आवक 2,000 बोरी
बाजार समान रहा

◆ डालर चना नीमच मण्डी भाव
ऊपर में नया बढ़िया माल माल 9,500 ₹ बिका
बढ़िया माल 9000-9200
Avg. Best माल 8000-8500
Avg.माल 7500-8000
आवक 700 बोरी
बाजार समान रहा

◆ मसुर नीमच मण्डी भाव
ऊपर में बारिक मसूर 6,390 ₹ बिका
ऊपर में मोटा माल ₹ बिका
बारीक़ बढ़िया माल 6500-6550
मोटा बढ़िया माल 6450-6500
Avg. माल 6300-6400
चालू माल 6200-6300
आवक 100 बोरी
बाजार समान रहा

◆ चना नीमच मण्डी भाव
ऊपर में विशाल चना 5,500 ₹ बिका
ऊपर में नया कांटा चना 5,500 ₹ बिका
कलर वाला माल 5525-5550
बढ़िया माल 5425-5525
avg माल 5375-5425
पुराना माल 4725-5125
अवाक 800 बोरी
लेवाली अच्छी
बाजार समान रहा

◆ गेहूं नीमच मंडी भाव
बढ़िया लोकवान क़्वालिटी गेहूँ ऊपर में 2,825 ₹ बिका
सुपर लोकवन बढिया माल_ 2775-3025
बेस्ट लोकवन माल_ 2650-2725
AVG बेस्ट माल 2575-2625
AVG माल 2525-2575
मील क़्वाल्टी_ 2425-2475
टुकड़ी क़्वालिटी बढ़िया टुकड़ी क़्वालिटी ।2575-2675
मालवराज क़्वालिटी :- 2425-2475
आवक 10,000 बोरी
बाजार समान रहा

◆ असगंध नीमच मंडी भाव
ऊपर में बढ़िया माल 33,500 ₹ बिका
स्पेशल माल 27500-32500
खेत बोज 22500-26500
हल्का खेत बोज 17000-21000
टुकड़ी 17500-24000
तार 13500-17000
आवक 1,000 बोरी
बाजार समान रहा

◆प्याज नीमच मंडी भाव
ऊपर में नया बढ़िया एक्स्ट्रा माल 1,060 ₹ बिका
बढ़िया माल_ 1000-1100
मीडियम माल_ 700-900
गोल्टा माल 400-600
गोल्टी माल 200-400
आवक 1,500 बोरी
बाजार समान रहा

◆ सोयाबीन नीमच मंडी भाव
नई सोयाबीन 3800-4360
नया बढ़िया माल 4300-4325
Avg. माल : 4250-4275
चालू माल : 4150-4225
अवाक् 5,500 बोरी
बाजार समान रहा

◆अलसी नीमच मंडी भाव
अलसी ऊपर मे बढ़िया माल 7,350 ₹ बिकी
बढ़िया माल 7200-7300
Avg..माल 7100-7125
चालु माल 6975-7025
आवक 900 बोरी
बाजार सामान खुलकर 50-75 ₹ तेज रहा

◆ मुंगफली नीमच मंडी भाव
चाइना मुंगफली ऊपर मे बढ़िया माल 5,300 ₹ बिकी
चाइना माल नया बढ़िया माल 5000-5300
मिडीयम क्वालिटी 4700-5000
हल्का/ मिट्टी वाला माल 4400-4700
ज्यादा/ मिट्टी वाला माल 4000-4400
आवक 7,000 बोरी
बाजार 100 ₹ नरम रहा

◆ रायड़ा नीमच मंडी भाव
ऊपर में बढ़िया नया माल 6,090 ₹ बिका
बढ़िया माल 6000-6050
AVG माल 5900-5950
चालु माल 5400-5500
आवक 800 बोरी
बाजार बढ़िया माल मे 25-50 ₹ तेज रहा
... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग द्वारा ज्ञानोदय हॉस्पिटल के सहयोग से विशाल मेगा निःशुल्क शिविर ।
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
19/05/2025
नीमच पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष अलीम शेख के निर...
पूरा पढ़िए
19/05/2025
नीमच पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष अलीम शेख के निर्देश अनुसार कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग जिला नीमच द्वारा ज्ञानोदय मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल कनावटी के सहयोग से विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन व्यास बाल मंदिर बधाना में दिनांक 21 मई बुधवार को सुबह 9:00 बजे से 1:00 बजे तक शिविर का आयोजन किया गया है इस शिविर के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जिला कांग्रेस प्रभारी हर्ष विजय गहलोत अध्यक्षता करेंगे पंचायती राज के प्रदेश प्रभारी सुभाष चौधरी और वशिष्ठ अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बृजेश सक्सेना की उपस्थिति में शिविर का आयोजन संपन्न होगा। नीमच जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौरसिया के मार्गदर्शन में कार्यक्रम के आयोजक जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष हिदायत उल्लाह खान,ब्लॉक कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष बाबू मसूरी,पाषर्द श्रीमती वीणा सक्सेना,पार्षद श्रीमती लप्पोआपा,पूर्व पार्षद इस्लाम कुरैशी,पार्षद प्रतिनिधि शराफत हुसैन ने बताया कि शिविर में विभिन्न प्रकार की बीमारियां का इलाज जांचें दवाइयां निःशुल्क प्रदान की जाएगी और गंभीर मरीजों का इलाज भी निःशुल्क ज्ञानोदय मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल कनावटी के सहयोग से किया जाएगा मरीज को लाने ले जाने के लिए विशेष वाहन की व्यवस्था की गई है क्षेत्र की जनता से अनुरोध किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में शिविर का लाभ लें। स्व राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर 11:00 बजे व्यास बाल मंदिर बधाना में कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग जिला नीमच द्वारा अतिथियों व वरिष्ठ कांग्रेस जनों की उपस्थिति में स्व राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई जाएगी। कांग्रेस के सभी जिला पदाधिकारी, ब्लॉक कांग्रेस ,कांग्रेस सेवादल, युथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस,सभी प्रकोष्ठ/विभाग के पदाधिकारी,सभी पार्षद व कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारी से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर राजीव गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित करें। हिदायत उल्लाह खान नीमच ... Read Less
जे एस जी नीमच ग्रेटर जेद्वारा सम्मान समारोह आयोजित
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
19/05/2025
नीमच जे एस जी नीमच ग्रेटर द्वारा नवसृजन मई माह में ग्रेटर ग्रुप के 18 दंपत्ति सदस्यों की विवाह वर्षगांठ है उन सभी उपस्थित दंपत्ति सदस्यों का रवि...
पूरा पढ़िए
19/05/2025
नीमच जे एस जी नीमच ग्रेटर द्वारा नवसृजन मई माह में ग्रेटर ग्रुप के 18 दंपत्ति सदस्यों की विवाह वर्षगांठ है उन सभी उपस्थित दंपत्ति सदस्यों का रविवार दिनांक 18 मई 2025 को कृष्णा मैरिज गार्डन महू रोड़ नीमच पर एक शानदार समारोह में एक साथ एक ही जगह सम्मान समारोह ग्रुप सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति में खुशनुमा पारिवारिक माहौल में बहुत ही आनंद उल्लास ढोल ढ़माको के साथ किया गया । एक एक दंपत्ति सदस्य नाचते गाते हुए ग्रुप सदस्यों के साथ शानदार एंट्री करते हुए स्टेज पर पहुंचे जहां पर उन्होंने अपनी जीवन संगिनी के साथ अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए एक दूसरे को वरमाला पहनाई व एक यादगार फोटोशूट कराते हुए ग्रुप के सदस्यों द्वारा एक आकर्षक फोटोफ्रेम सभी दंपत्ति सदस्यों को भेंट की गई । इस अवसर जे एस जी नीमच ग्रेटर की सदस्य श्रीमति कीर्तिजी सुनीलजी मोड़ी का एम पी रीजन संगिनी कन्वीनर बनने पर व ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष श्री सुशील जी चौधरी का जे एस जी नीमच झोन कॉर्डिनेटर मनोनीत होने पर ग्रुप की और से जे एस जी नीमच ग्रेटर के अध्यक्ष दिलीप चौधरी सुनीता चौधरी राकेश पगारिया सीमा पगारिया ललित मेहता मीता मेहता आदि सदस्यों ने उनका माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया । नवकार मंत्र के गायन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात गणेश वंदना की प्रस्तुति श्रीमति सुनीताजी चौधरी राखीजी कोचेटा द्वारा दी गई । कार्यक्रम का सफल संचालन नीमच की बेटी श्रीमति भाग्यश्री जी गन्ना ( रानू ) उदयपुर व सुनीताजी चौधरी द्वारा किया गया। श्रीमति भाग्यश्री जी द्वारा स्टेज पर सभी दंपत्ति सदस्यों से रोचक बातें व प्रश्न किए जिनका जवाब सभी दंपत्ति सदस्यों ने अपने रोमांटिक अंदाज में पुरानी यादों को सहेजते हुए दिए जिसे वहां उपस्थित सभी सदस्यों ने खूब सराहा व तालियां बजाकर उनका उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम के पश्चात सभी सदस्यों के लिए स्वादिष्ट भोजन रखा गया । अंत में ग्रुप के सचिव राकेश पगारिया द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
जिला प्रशासन ने की जनसहयोग से जल संवर्धन की सार्थक पहल नीमच जिले में 274 जल संरचनाओं का गहरीकरण कार्य प्रारंभ
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
19/05/2025
नीमच जिला प्रशासन द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिल में जन सहयोग से जल संवर्धन का अभियान प्रारंभ किया गया है। कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द...
पूरा पढ़िए
19/05/2025
नीमच जिला प्रशासन द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिल में जन सहयोग से जल संवर्धन का अभियान प्रारंभ किया गया है। कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव के निर्देशन में प्रारंभ किये गये जनसहयोग से जल संवर्धन अभियान के तहत जिले में 243 ग्राम पंचायतों में गहरीकरण के लिए कुल 1655 तालाबों, चेकडेम, स्टाप डेम एवं अन्य जल संरचनाओं को चिन्हित कर, 274 जल संरचनाओं का जन सहयोग से गहरीकरण कर 43668 टेक्टर ट्राली मिटटी निकालकर किसानों ने अपने खेतों में डाली है। इस कार्य में कुल 2677 ग्रामीणों ने अपनी सहभागिता की है। इससे एक ओर जहां तालाबों एवं जल संरचनाओं का गहरीकरण होकर उनकी जल भराव क्षमता 74 लाख 74 हजार 990 घन मीटर से बढ़कर 75 लाख 78 हजार 458 घन मीटर हो गई है। साथ ही किसानों को अपने खेतों के लिये उपजाउ मिटटी भी उपलब्ध हुई है। जिला पंचायत नीमच से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद क्षेत्र जावद में जन सहयोग से जल संवर्धन अभियान के तहत 73 ग्राम पंचायतों में 592 जल संरचनाओं का गहरीकरण के लिए चिन्हांकन किया गया है। इनमें से 96 जल संरचनाओं का गहरीकरण कार्य प्रारंभ कर, अब तक 7086 ट्रेक्टर ट्राली मिट्टी निकाल कर किसानों के खेतों में डाली गई है। इसमें 660 ग्रामीणों ने सहभागिता की है। मनासा क्षेत्र में जनसहयोग से जल संवर्धन अभियान के तहत 102 ग्राम पंचायतों में 636 जल संरचनाओं का गहरीकरण के लिए चिन्हांकन कर, 95 जल संरचनाओं का कार्य प्रारंभ कर, 7696 ट्रेक्टर ट्राली मिट्टी अब तक निकाली जा चुकी है। इस कार्य में 924 ग्रामीणों ने जनभागीदारी की है। इसी तरह जनपद क्षेत्र नीमच ने सभी 68 ग्राम पंचायतों में 427 जल संरचनाओं के गहरीकरण के कार्य चिन्हित किए जाकर, इनमें से 69 जल संरचनाओं का गहरीकरण कार्य प्रारंभकर, अब तक 6886 ट्रेक्टर ट्राली मिट्टी जन सहयोग से निकाल कर किसानों के खेतों में डाली गई है। इसमें 593 ग्रामीणों ने सहभागिता की है। जल संसाधन विभाग के 14 जलाशयों का जनसहयोग से गहरीकरण कार्य प्रारंभ कर, 22 हजार ट्रेक्‍टर ट्राली 44 हजार घन मीटर मिट्टी किसानों ने निकाल कर अपने खेतों में डाली हैं इसमें 500 ग्रामीणों ने जनसहभागिता की हैं। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
उद्यान विभाग की योजनाओं का लाभ लेने ऑनलाइन पंजीयन करवाए
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
19/05/2025
नीमच उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्‍करण विभाग द्वारा कृषकों के हित में विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। वर्ष 2025-26 में किसानों को विभिन्‍न ...
पूरा पढ़िए
19/05/2025
नीमच उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्‍करण विभाग द्वारा कृषकों के हित में विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। वर्ष 2025-26 में किसानों को विभिन्‍न घटकों जैसे-फलोद्यान, संकर सब्जी क्षेत्र विस्तार, मसाला क्षेत्र विस्‍तार, पुष्प क्षेत्र विस्तार, प्‍याज क्षेत्र विस्तार, संरक्षित खेती, शेडनेट हाउस, प्लास्टिक मल्चिंग, जैविक खेती घटक, वर्मी बेड, (HDPF,स्‍थायी स्‍ट्रक्‍चर) बागवानी यंत्रीकरण घटक, छोटा ट्रेक्‍टर फार्म गेट पैक हाउस, प्‍याज, लहसुन भण्‍डार गृह (50 मैट्रिक टन) सूक्ष्‍म सिंचाई संयंत्र. ड्रिप,मिनी, पोर्टेबल स्प्रिंकलर आदि के लिए पंजीयन विभागीय लिंक – https:/mpfasts.mp.gov.in/mphd/#/new-application के माध्‍यम से कर योजना का लाभ प्राप्‍त कर सकते है । पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज-. पासपोर्ट साईज फोटो, बैंक पासबुक, खसरा की नकल, आधार कार्ड की, अ.जा.एवं अ.ज.जा. वर्ग हेतु जाति प्रमाण पत्र की कॉपी, आधार लिंक मोबाइल नंबर। विस्‍तृत जानकारी कार्यालय उपसंचालक उद्यानिकी नीमच से प्राप्‍त की जा सकती है। ... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र बनाने, विशेष शिविर 21 मई को मनासा में
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
19/05/2025
नीमच मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद ने बताया, कि कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में दिव्यांगजनों की समस्या...
पूरा पढ़िए
19/05/2025
नीमच मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद ने बताया, कि कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में दिव्यांगजनों की समस्याओं के निराकरण के लिये विशेष शिविर का आयेाजन वर्ष में दो बार किया जा रहा है। प्रथम चरण के सफल आयोजन के बाद द्वितीय चरण में शिविर का आयोजन जारी है। इसी कडी में 21 मई को सिविल अस्पताल मनासा में दिव्यांगजनों की सहायता हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है। दिव्यांगजनों की दिव्यांगता की जॉच की जाकर उनके दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाए जाऐंगे। इस शिविर में दिव्‍यांगजनों की स्वास्थ्य से जुडी समस्याओं का निराकरण भी किया जावेगा। शिविर में रेल्वे में छूट हेतु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भी पंजीयन किया जावेगा। डॉ.प्रसाद ने बताया, कि उक्त शिविर में रतलाम एवं मंदसौर के चिकित्सक भी उपस्थित रहेंगे और सभी प्रकार की दिव्यांगता से संबन्धित प्रमाण पत्र बनाए जाऐंगे... Read Less
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
... Read Less
विश्व संवाद केन्द्र का आयोजन, पत्रकारिता के गुरु देवर्षि नारद जयंती महोत्सव पर हुई परिचर्चा
Published By Vinod Gothwal @ Jan Prahari Call:9425368443
19/05/2025
नीमच शहर में पत्रकारिता के गुरु देवर्षि नारद जयंती महोत्सव पर विश्व संवाद केन्द्र द्वारा एक परिचर्चा का आयोजन रविवार को स्वर्णकार धर्मशाला नी...
पूरा पढ़िए
19/05/2025
नीमच शहर में पत्रकारिता के गुरु देवर्षि नारद जयंती महोत्सव पर विश्व संवाद केन्द्र द्वारा एक परिचर्चा का आयोजन रविवार को स्वर्णकार धर्मशाला नीमच में किया गया। महोत्सव में देवर्षि नारद लोक चिंतन में सूचना संचार के प्रथम प्रणेता विषय पर परिचर्चा की गई। इस परिचर्चा में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. पंडित मिथलेश नागर (राष्ट्रीय संत), मुस्तफ़ा हुसैन वरिष्ठ पत्रकार, जितेंद्र पुरोहित वरिष्ठ पत्रकार देवास, डॉ. संजय जोशी वरिष्ठ प्रोफेसर एवं जगदीश मालवीय जनसम्पर्क अधिकारी नीमच उपस्थित रहे। स्थानीय स्वर्णकार समाज भवन में आयोजित हुए महोत्सव की शुरुआत महर्षि नारद के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इसके बाद विश्व संवाद केंद्र नीमच मप्र द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। स्वागत सम्मान के बाद अतिथियों ने ने संबोधित किया।
इस दौरान जगदीश मालवीय जनसम्पर्क अधिकारी नीमच ने कहा की पत्रकार सच्ची जानकारी समाज और राष्ट्र हित में सामने लाएं। आज पत्रकार जिस तरह से जमीन स्तर पर जाकर रिपोर्टिंग करते है उसके बाद ही सच्चाई हमारे सामने आ पाती है। पत्रकार लोकतंत्र के सजग प्रहरी है जिनकी वजह से लोकतंत्र मजबूत होता है। उन्होंने कहा कि पत्रकार अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखकर बिना किसी स्वार्थ के समाचार देते है उससे ही हमारा समाज जुड़ता है। देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान समारोह में पुरस्कार पाए पत्रकारों को बधाई देते हुए कहा कि सूचना क्रांति के इस युग में हमें खबरें ऐसे प्रस्तुत करनी चाहिए जिनका समाज पर बुरा प्रभाव न पड़े।
वरिष्ठ पत्रकार मुस्तफा हुसैन ने कहा कि देवर्षि नारद पत्रकारों के आराध्य है। वर्तमान संदर्भों की अगर बात करें तो इस तरह के कार्यक्रम कितने महत्वपूर्ण होते हैं, क्योंकि आज की जो युवा पीढ़ी जो है वह हमारी समृद्ध सनातन परंपरा से पूरी तरह से वाकिफ नहीं है। ऐसे आयोजन हमारे समाज में प्राण फूंकने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि नारद जी ने 25 हजार श्लोक लिखे हैं। इनमें से करीब 2 हजार श्लोक ज्योतिष शास्त्र में है। लेकिन इस संबंध में हर किसी को जानकारी नहीं है, क्योंकि हम उनके बारे में पढ़ते नहीं है। हाल ही में भारत-पाक के बीच में हुए तनाव के दौरान भी पाकिस्तानी मीडिया ने भ्रामक खबरों का प्रसार किया था। उस दौरान भी भारतीय मीडिया ने उनको एक्सपोज कर सत्य खबर देशवासियों के सामने रखी।
डॉ. संजय जोशी वरिष्ठ प्रोफेसर ने कहा की नारद मुनि को ब्रह्मा जी का मानस पुत्र माना जाता है. वे तीनों लोकों में विचरण करते हुए ज्ञान, भक्ति और धर्म का प्रचार करते थे. उनकी वीणा से निकली ध्वनि दिव्य संगीत का प्रतीक है. वे देवताओं, गंधर्वों और असुरों के बीच संवाद स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते थे। देवर्षि नारद एक ऐसा महान व्यक्ति है, जिनका जीवन प्रेरणास्पद है। नारद जी लाइव रीपोर्टिंग करते थे वे दानवो, गंधर्व, देव सभी को समान रूप से सूचना देते है। चारों युग में नारद की प्रासंगिकता आज भी है। अगर आप नारद पुराण का अध्ययन करेंगे तो आपको पता चलेगा कि नारद जी में अहंकार तनिक मात्र भी नहीं था। नारद जी के चरित्र से कही बातों को सीखा जा सकता है। लेकिन वर्तमान में नारद जी के जीवन को सही तरीके से प्रदर्शित नहीं किया जा रहा है। आज उन्हें गॉसिप गार्ड के रूप में पहचान देने का प्रयास किया जा रहा है, जो कि सरासर गलत है।
जितेंद्र पुरोहित वरिष्ठ पत्रकार देवास ने कहा की आज पत्रकारों को देवर्षि नारद जी से सीखना चाहिए कि उन्होंने हर समस्या को कैसे संवाद के माध्यम से हल किया। उन्होंने कहा कि देवऋषि नारद जी ने हमें संवाद का ऐसा विकल्प दिया जिससे हर बड़ी समस्या का हल संभव हो पाया। उन्होंने कहा कि नारद जी हमेशा किसी आधार और तथ्यों के साथ ही सूचना का आदान-प्रदान करते थे ताकि किसी सूचना का समाज पर गलत प्रभाव न पड़े। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को नारद जी की शैली से सीखना चाहिए कि किस शब्द को कब और कैसे प्रयोग करना है।
डॉ. पंडित मिथलेश नागर राष्ट्रीय संत ने कहा की ऋषि नारद को कौन नहीं जानता। इहलोक, देवलोक और असुरलोक….तीनों लोेकों में एक समान विचरने वाले भक्त-प्रवर नारद। नारायण के नाम की टेर लगाते जगह-जगह में जो चल रहा है, उसकी सुध लेते, इस लोक से उस लोक तक भ्रमणशील रहने वाले वीणा की तान छेड़ते नारद। संगीत के पंडित और विष्णु के परम भक्त नारद को आदि पत्रकार यूं ही नहीं कहा जाता। जहां जो गलत है, उसकी पूरी खबर ले समाज के चिंतनशील, सकारात्मक सोच वालों तक पहुंचाना ही तो पत्रकार का धर्म होता है। तो इस नाते पत्रकार की भूमिका अहम हो जाती है कि समाज से चीजों और नकारात्मकता के विरुद्ध संत-शक्ति को जगा कर सत्य की, धर्म की, सकारात्मकता की, सज्जनता की स्थापना करने में पत्रकारिता के योगदान की वजह से ही इसे लोकतंत्र का चौथा खंभा कहा जाता है। देव ऋषि नारद लोक कल्याण के लिए सूचनाओं का आदान-प्रदान करते थे। उनकी बातों में इतनी सच्चाई होती थी कि तत्काल उनकी बातों को मान लिया जाता था। उनकी बातों की सत्यता का परीक्षण नहीं किया जाता था। लेकिन आज की पत्रकारिता में खेमेबाजी है। पत्रकार भले ही देश को बदल नहीं सकते, लेकिन सत्य पर चलकर बदलाव का प्रयास जरूर कर सकते हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पत्रकारगण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सत्येंद्र राठौड़ ने किया। ... Read Less

Vinod Gothwal


S/O Ramchandra Gothwal

Makan n 147, ward No28, teh:neemuch

neemuch , neemuch madhya pradesh 458441 India

App Name :Jan Prahari

website :www.janprahari.co.in

Email :janpraharinnews@gmail.com

call :+91-9425368443